सोना खोने का मतलब क्या होता है sona khona shubh ya ashubh क्या होता है । इसके बारे मे हम आपको बताएंगे।दोस्तों सोने के बारे मे तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। और हर कोई सोने को संभाल कर रखता है। आजकल स्त्री के लिए सोना सबसे कीमत हो चुका है। हालांकि पुरूष सोने को काफी कम ही धारण करते हैं। लेकिन स्त्री आभूषणों के तौर पर सोने को धारण करती है। और शादी विवाह यदि है , तो वहां पर तो सोने के उपर लाखों खर्च हो जाते हैं।वैसे तो सोने को कोई खोना नहीं चाहता है , लेकिन आमतौर पर कई बार न चाहते हुए भी सोना खो जाता है। यदि आपके साथ भी ऐसा हो चुका है , तो यहां पर हम सोना खोने के मतलब के बारे मे बता रहे हैं। जिससे कि आपको इसके बारे मे ठीक तरह से पता चल सके ।
Table of Contents
सोना खोने को नहीं माना जाता है शुभ sona khona shubh ya ashubh
दोस्तों आपको बतादें कि सोना खोने को कभी भी शुभ नहीं माना जाता है। सोना यदि आपके यहां पर खो गया है , तो यह एक तरह से अपशकुन होता है। आप इस बात को जान लें । सोना खोने के कई सारे मतलब हो सकते हैं। इसके बारे मे हम आपको यहां पर विस्तार से बता रहे हैं।
सोना खोने का मतलब लक्ष्मी के रूठने का संकेत sona khona shubh ya ashubh
आमतौर पर ऐसे तो सोना खोता नहीं है। लेकिन गलती से यदि सोना खो जाता है , तो यह संकेत देता है कि आपके यहां पर लक्ष्मी रूठ गई है। आपके साथ कुछ अच्छा नहीं होने वाला है। आप इस बात को समझलें । लक्ष्मी रूठने का मतलब यही है , कि आपके घर मे धन हानि होने लगेगी । वह किसी भी तरह से हो सकती है। जैसे कि पैसा आना रूक सकता है या आपका उधार दिया पैसा नहीं आएगा आदि ।
पति पत्नी के जीवन मे परेशानी का आना
यदि आपकी पत्नी का सोना खो गया है , तो इसका मतलब यह है कि आप पति पत्नी के जीवन के अंदर परेशानी आने का संकेत हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । आप दोनों के रिश्तों के अंदर खटास आ सकती है। इसके लिए आपको उचित उपाय करने की जरूरत हो सकती है।
घर मे नगेटिव उर्जा होने का संकेत sona khona shubh ya ashubh
यदि आपके घर मे लगातार नुकसान हो रहा है। और सोना भी खो चुका है। सोने का कोई आभूषण सही स्थान पर रखने पर भी नहीं मिल रहा है , तो यह एक तरह से बहुत ही बुरा संकेत होता है। यह संभव हो सकता है , कि आपके घर के अंदर नगेटिव उर्जा है। और वह आपका नुकसान करवा रही है। आप इस बात को समझ लें । इसके लिए आपको चाहिए कि आप किसी को अपने घर के बारे मे दिखाएं । इस तरह की एक रियल घटना है। एक शहर के अंदर पोपाबाई नाम की महिला रहती थी । उसके घर के अंदर एक ब्रह्रमराक्षस था । उसे इसके बारे मे पता नहीं था । ब्रह्रराक्षस उसके घर के अंदर कुछ फायदा करता था , तो कुछ नुकसान भी कर देता था । एक दिन उस महिला के सोने का एक आभूषण खो गया , तो वह किसी पंडित के पास गई पंडित ने बताया कि उसके घर के अंदर ब्रह्रराक्षस मौजूद है , जोकि यह सब कर रहा है। तो उसका उपाय करना जरूरी है। इसलिए यदि आपके घर के अंदर किसी तरह की बुरी उर्जा है , तो आपका सोना खो सकता है।
सोना खोने का मतलब परिवार मे कलह होना
यदि आपके घर के अंदर सोना खो जाता है। या फिर कहीं और भी आपका सोना खो जाता है। तो यह एक संकेत यह भी देता है , कि आपके घर के अंदर कलह हो सकती है। आप इस बात को समझ लें । और कलह होने की वजह से आपका परिवार परेशान हो सकता है। आपको सावधानी बरतनी होगी , ताकि कलह को होने से रोका जा सके ।
बृहस्पति ग्रह कमजोर होने का संकेत
दोस्तों बृहस्पति ग्रह को आमतौर पर सोने और धन संपति से जोड़ कर देखा जाता है। यदि आपके यहां पर से सोना खो गया है , तो यह एक तरह से इस बात का भी संकेत हो सकता है , कि आपका बृहस्पति ग्रह काफी अधिक कमजोर हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । ऐसी स्थिति के अंदर आपको बृहस्पति ग्रह को संबल बनाने के बारे मे प्रयास करना होगा । इसके लिए आप कई सारे उपाय कर सकते हैं। जिसकी मदद से आपके जीवन की समस्याएं दूर हो सकती हैं।
यदि आपका यह ग्रह कमजोर है , तो आपको ‘ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः’ इस मंत्र का जाप 3, 5 या 16 माला अवश्य करनी चाहिए । ऐसा करने से ब्रह्रस्पति ग्रह की कमजोरी दूर करने मे काफी हद तक मदद मिलती है , इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
जीवन मे उच्च पद पाने मे समस्या होगी
यदि आपके यहां पर सोना खो गया है , और आपका ब्रह्रस्पति ग्रह काफी अधिक कमाजोर है। तो इसका एक अर्थ यह भी होगा कि आपको जीवन के अंदर उच्च पद को प्राप्त करने मे काफी अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । आप इस बात को अच्छी तरह से समझ लें । उच्च पद का मतलब यह होता है , कि आपको सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी या फिर बिजनेस के अंदर आगे बढ़ने मे काफी अधिक परेशानी हो सकती है। आपकी तरक्की रूक सकती है। इसके लिए आपको उपाय करने की जरूरत है।
सोना खाने का मतलब शिक्षा मे रूकावट
आपको बतादें कि सोना यदि ब्रह्रस्पति ग्रह के कमजोर होने की वजह से खोया है , तो इसका एक नुकसान यह भी हो सकता है , कि शिक्षा के अंदर रूकावट हो सकती है। आप किसी वजह से शिक्षा को पूरी करने मे सक्षम नहीं हो पाएंगे । शिक्षा को पूरा करने के लिए आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आपको उचित उपाय करने की जरूरत होगी ।
वरना तो आपके जीवन के अंदर परेशानियों के अलावा और कुछ भी नहीं आएगा । आप इस बात को समझ लें ।
पेट से जुड़े रोग होने का डर
यदि आप मे ब्रह्रस्पति के कमजोर होने के लक्षण दिख रहे हैं।तो फिर आपको सावधान हो जाने की जरूरत होगी । क्योंकि इसकी वजह से आपको पेट की परेशानी अक्सर बनी रह सकती है। और आपको पेट से जुड़े रोग होने के चांस काफी अधिक बढ़ जाते हैं।
सोने का खोने का मतलब आपकी सुख समृद्धि मे परेशानी
दोस्तों यदि आपके घर मे सोना खो जाता है , तो यह इस बात का भी संकेत देता है , कि आपके घर से सुख समृद्धि जाने वाली हो सकती है। क्योंकि सोने को खोने का मतलब आपका ब्रह्रस्पति कमजोर हो सकता है। और इसकी वजह से आपके घर का सुख और चैन जा सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । तो इसके लिए आप उचित उपाय कर सकते हैं।
गले का सोना गुम हो जाए तो इसका मतलब
यदि आपके गले का हार या फिर गले के अंदर पहने वाला जाने वाला कोई भी आभूषण गुम हो जाता है ।तो यह काफी बुरा संकेत होता है। इसका मतलब यह है कि आपके वैभव के अंदर कमी आने वाली है। वैभव का मतलब होता है , आपके शान और शौकत के अंदर कमी आने वाली है। आप इस बात को समझ सकते हैं। और किसी इंसान के शान शौकत के अंदर तभी कमी होती है , जब उसके पास धन की कमी हो जाए ।
पैरों मे पहनने की बिछाया का गुम होना
दोस्तों यदि आपके पैरों मे पहनने कि बिछाया गुुम हो जाती है , जोकि सोने की थी , तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसका मतलब यह होता है , कि आपके जीवन के अंदर परेशानी आने वाली है। और आपको पेट से जुड़े रोग होने के चांस काफी अधिक बढ़ जाते हैं।
सोने का कंगन खोने का मतलब
दोस्तों यदि आपके हाथ मे पहनने वाला सोने का कंगन खो जाता है , तो यह एक तरह से बुरा संकेत होता है। इसका मतलब यह है , कि आपके मान सम्मान के अंदर कमी आ सकती है। सोने के कंगन को मान सम्मान के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है। आपके मान सम्मान मे किसी समस्या की वजह से कमी आ सकती है। हो सकता है , कि आप कुछ ऐसा गलत करदें जोकि असौभनिय है , तो इसकी वजह से आपके मान सम्मान के अंदर कमी आने के चांस काफी बढ़ जाते हैं।
कान का सोने का झुमका खोना
यदि आपके पास कान का झुमका था । और वह किसी वजह से खो गया है , तो यह एक तरह से बुरा संकेत होता है। तो कान से जुड़ा बुरा यह हो सकता है , कि आपको किसी भी तरह का अशुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। अशुभ समाचार के अंदर कई सारे कार्य हो सकते हैं। जैसे कि किसी की मौत होना या फिर किसी ना किसी शुभ कार्य के अंदर परेशानी होने के बारे मे संकेत देता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए।
नाक का सोना खोने का मतलब
दोस्तों यदि आपके नाक का सोना यदि खो जाता है , तो इसको भी अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। इसका मतलब यह है कि आपको अपयश मिलने वाला है। मतलब आपको बुराई मिलने वाली है। अपयश तब मिलता है , जब हम किसी तरह का गलत काम कर देते हैं। तो इसको कहा जाता है कि बदनामी होने वाली है। जरूरी नहीं है , कि बदनामी आपके बुरे काम की वजह से ही हो । यदि आपके परिवार के अंदर कोई बुरा काम करता है , तो उसकी वजह से भी आपकी बदनामी हो सकती है।
यदि आपकी सोने की अंगूठी खो जाती है तो इसका अर्थ
यदि आपके सोने की अंगूठी खो जाता है , तो इसका मतलब यह है , कि आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। आप बीमार पड़ सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसलिए अपने स्वास्थ्य के बारे मे आपको अच्छी तरह से ध्यान रखने की जरूरत हो सकती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
हालांकि यह जरूरी नहीं होता है , कि आप 100 फीसदी बीमार ही होंगे । यह बस मान्यताएं हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
मांग का टीका गयाब होना
यदि आपका मांग का सोने का टीका गायब हो गया है , तो यह भी एक तरह से बुरा संकेत होता है। इसका मतलब यह होता है , कि आपके घर के अंदर पैसों की तंगी होने वाली है। आप इस बात को समझ सकते हैं। पैसों की तंगी से बचने के लिए आपके धन का सही तरह से उपयोग आपको करना चाहिए ।
यदि आपकी पायल गुम हो जाती है , तो इसका मतलब
दोस्तों यदि आपकी सोने की पायल है , और वह गुम हो जाती है , तो यह भी एक तरह से अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। इसका अर्थ यह है कि आपके सुहाग के जीवन के अंदर किसी ना किसी तरह की परेशानी आ सकती है। जैसे कि सुहाग पर बीमारी का असर होना या अन्य कोई बुरी खबर मिल सकती है।
खोये हुए सोने का मिलना अच्छा संकेत नहीं माना जाता है
जिस प्रकार से आपका सोना खोना बुरा संकेत होता है। उसी प्रकार से खोया हुआ सोना यदि आपको मिलता है , तो इसको भी बुरा संकेत के तौर पर देखा जाता है। यदि आपको रस्ते मे कहीं पर भी खोया हुआ सोना मिलता है , तो आपको उसको घर लेकर नहीं जाना चाहिए । यदि आप ऐसा करते हैं , तो यह अशुभ होता है। और ब्रह्रस्पति ग्रह आपको अशुभ प्रभाव दे सकता है। और इसकी वजह से आपके घर के अंदर आर्थिक परेशानी आ सकती हैं।
यदि आपको कहीं पर खोया हुआ सोना मिलता है , तो फिर आपको उसको लेकर किसी मंदिर के अंदर जाकर चढ़ा देना चाहिए । तभी आपको फायदा होगा । नहीं तो आपको नुकसान होने का डर होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
इस तरह से दोस्तों सोने का खोना अशुभ संकेत होता है। वैसे भी आपके सोने को खोने से धन हानि होती है , तो उसकी वजह से अशुभ संकेत तो हो ही जाता है।
- 1500 प्रकार के होते हैं आम जानकार दंग रह जाएंगे
- घरेलू तरीकों पर समय नष्ट ना करें जाने छिपकली भगाने का रियल तरीका
- खरगोश का मीट खाने के 22 फायदे कोई आपको नहीं बताएगा ।
- ट्रेन में बिना टिकट जुर्माना कितना भरना होगा जाने रियल अनुभव से
- ट्राइडेंट कंपनी क्या बनाती है trident company के बारे मे जानकारी
This post was last modified on July 30, 2023