sour urja ka mahatva likhe , सौर उर्जा का महत्व सौर ऊर्जा को हम सबसे अधिक बैहतरीन चीज मे से एक मानते हैं। अब जिस कम्प्यूटर पर मैं लिख रहा हूं वह सौर उर्जा से ही चल रहा है। तो दोस्तों सौर उर्जा सबसे बेस्ट उर्जा है और इसके लिए आपको कोई भी बिजली बिल नहीं देना पड़ता है। खैर हमारे घरों के अंदर जो बिजली आती है वह काफी महंगी होती जा रही है।
सन 2020 की बात है। जब मैं एक कंपनी के अंदर काम करता था तो वहां पर एक व्यक्ति आता था। उसने बताया कि उसके घर का बिजली बिल 7000 हजार दो महिने का आता है। और वह सिर्फ बल्ब और पंखा चलाता है। और शहर मे रहने के नाम पर ही उसे बिल चुकाना पड़ रहा है। उसके बाद मैंने उसे यह सलाह दी कि वह अपने घर पर बस 200 वॉट के दो सोलर पैनल लगा लें। बस उसके बाद देखे उसका बिजली बिल कम हो जाएगा । और उसके बाद ऐसा ही हुआ । अब वह बिजली बहुत कम यूज करता है। और अब उसका बिजली बिल मात्र 800 रूपये तक हो गया है। क्योंकि वह दिन रात सोलर का ही यूज करता है।
जैसा कि आपको पता ही है कि भारत की जनसंख्या 137 करोड़ के आस पास हो चुकी है और इतनी बड़ी जनसंख्या को बिजली देना काफी कठिन होता जा रहा है। भारत के अंदर आज भी बिजली को बनाने के लिए कोयले का इस्तेमाल किया जाता है। और यदि कोयला खत्म हो गया तो उसके बाद अधिकतर गांवों को को अंधेरे मे ही रहना होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। और बिजली दिन ब दिन काफी महंगी होने का कारण भी यही है कि मांग की तुलना मे पूर्ति कम हो रही है। और कोयले की कीमत के अंदर भी काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
और भारत के अंदर तो कोयले के प्रार्यप्त भंडार होने के बाद भी कोयला सरकार विदेशों से मंगवा रही है।हमारा देश बिजली को उत्पन्न करने एवं उसकी खपत करने में विश्व में पांचवे स्थान पर हैं।
ऐसा नहीं है कि भारत के सभी गांवों के अंदर बिजली पहुंच रही है। आज भी बहुत सारे गांव ऐसे हैं जोकि बिना बिजली के ही हैं। आपको इसके बारे मे भी पता होना चाहिए । खैर कई ऐसे भी गांव हैं जहां पर बिजली तो है लेकिन बस तय समय तक ही बिजली आती है। पर जो गांव शहर के आस पास बसे हुए हैं उनके यहां पर अच्छी बिजली आती है जैसे कि हमारा गांव है। यहां पर बिजली कटती तो है ही लेकिन उतनी अधिक नहीं कटती है। लगभग पूरे दिन ही रहती है।पर वैसे देखा जाए तो अब सौर उर्जा का विकास तेजी से हो रहा है। लोग काफी तेजी से सौलर पैनल को खरीद रहे हैं और खेतों और शहरों के अंदर इनको अपनें घर की छतों पर लगाया जा रहा है। खैर इसका फायदा भी उनको मिल रहा है बार बार लाइट के जाने आने से उनको किसी तरह की समस्या नहीं होती है।
इस प्रकार से सोलर पैनल जो हैं वे बड़ी बड़ी कंपनी से लेकर छोटी छोटी झोंपड़ियों के अंदर भी लगाये जा रहे हैं जोकि अपने आप मे एक अच्छी बात है।
और इससे भी बड़ी बात तो यह है कि सौलर पैनल को खरीदने के लिए आपको अब घर घर जाने की कोई भी जरूरत नहीं है। आपके पास के शहर के अंदर भी सौलर पैनल बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे ।जोकि आस पास के लोगों के लिए बहुत ही अच्छी बात है।
Table of Contents
सौर उर्जा का महत्व सौर उर्जा क्या है What is solar energy
दोस्तों सौर उर्जा का मतलब होता है सूर्य से प्राप्त होने वाली उर्जा को सौर उर्जा कहा जाता है। इसके अंदर सूर्य से प्राप्त होने वाली किरणों को एक सैल पर गिराया जाता है जिसको सौलर पैनल कह सकते हैं। और उसकी मदद से बिजली पैदा होती है। उस बिजली को एक बैट्री के अंदर स्टोर कर लिया जाता है। और उसके बाद एक इन्वर्टर की मदद से उस उर्जा का उपयोग किया जाता है । तो इस तरह से आप समझ सकते हैं कि सौर उर्जा काफी फायदेमंद होती है और काफी बेहतर तरीके से भी काम करती है।
सूर्य की ऊर्जा को विद्युत उर्जा में बदलने को ही मुख्य रूप से सौर उर्जा के रूप में जाना जाता है।सम्पूर्ण भारतीय भूभाग पर 5000 लाख करोड़ किलोवाट घंटा प्रति वर्ग मी० के बराबर सौर ऊर्जा आती है जो कि विश्व की संपूर्ण विद्युत खपत से काफी अधिक है। और पूरे वर्ष मे 250 दिन ऐसे होते हैं जब सूर्य पूरे दिन ही धूप देता रहता है तो इस तरह से आप समझ सकते हैं कि भारत के अंदर सौर उर्जा सिस्टम कितना उपयोगी साबित हो सकता है।
वैसे आपको पता ही है कि भारत जैसे देश के अंदर कितनी अधिक गर्मी पड़ती है। और काफी तेज धूप होती है तो इस धूप के अंदर सोलर काफी अच्छे तरीके से काम करती है। वैसे भी राजस्थान जैसे इलाकों के अंदर सोलर उर्जा एक नंबर है। वहां पर यह काफी बेहतर तरीके से काम करती है।
मैंने देखा है कि राजस्थान के कई इलाकों के अंदर अब सोलर सिस्टम का प्रयोग काफी तेजी से बढ़ रहा है। क्योंकि बिजली काफी महंगी हो चुकी है तो सोलर उर्जा उनके लिए एक बड़ा वरदान साबित हो रही है।
और आपको पता ही है कि घरेलू बिजली 8 से 9 रूपये यूनिट हो चुकी है। और यदि आप दो महिने के अंदर 300 यूनिट बिजली यूज कर लेते हैं तो 2400 रूपये से अधिक का बिल आपके पास आएगा ।
यदि आप बिल को भी कम करना चाहते हैं तो सोलर पैनल आपके लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । क्योंकि यह आपकी बिजली को बचाने का काम करता है। और आपके बिजली बिल को कम कर देता है। तो आप एक बार अपने घर के अंदर सौलर पैनल को लगाकर अवश्य ही देखें । आपको इसका फायदा नजर आने लग जाएगा ।
आइए अब हम बात करते हैं sour urja ka mahatva के बारे मे यदि आपको यह पसंद आता है तो हमें बताएं । आपको हम सौर उर्जा के महत्व के बारे मे विस्तार से बताने वाले हैं।
sour urja ka mahatva likhe सौर उर्जा का महत्व पानी गर्म करने मे
दोस्तों जब शर्दी का मौसम होता है तो ठंडे पानी से कौन नहाना चाहेगा । क्योंकि हम सभी को डर रहता है कि यदि ठंडे पानी से नहाएंगे तो फिर समस्या हो जाएगी । खास तौर पर ठंड लग सकती है इस वजह से पानी को गर्म करना पड़ सकता है। वैसे यदि आप गांव के अंदर रहते हैं तो आपके पास पानी को गर्म करने के अनेक तरीके मौजूद हो सकते हैं। लेकिन यदि आप शहर मे रहते हैं तो लकड़ियों का जलाना संभव नहीं होगा और बिजली कितनी महंगी हो चुकी है। इसके बारे मे आप जानते ही हैं।
खैर आप गैस का उपयोग वैसे भी नहीं कर सकते हैं क्योंकि गैस काफी महंगा हो चुका है। अब आती है बात सौलर की तो सौलर दो प्रकार से पानी को गर्म कर सकता है। पहला तो सौलर वॉटर हीटर आता है। यह काफी महंगा हो सकता है। लेकिन इसकी मदद से आप पानी को गर्म कर सकते हैं।
दूसरा तरीका रॉड भी होती है। यदि आपके घर के अंदर 2केवी का सोलर पॉवर प्लांट है तो आप रॉड को पानी के अंदर डालकर भी पानी गर्म कर सकते हैं। यह सब सिस्टम उन जगहों पर काफी अच्छा होता है जहां पर कम लोगों को गर्म पानी से नहाना होता है। लेकिन सौर उर्जा का महत्व पानी को गर्म करने मे भी है। यह पानी को गर्म करती हैं और उसके बाद आप आसानी से इस पानी का उपयोग कर सकते हैं।
सौर उर्जा का महत्व सबसे सस्ती बिजली
दोस्तों वैसे तो आपको पता ही है कि आजकल बिजली के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन सौर उर्जा बहुत ही सस्ती बिजली है। आप इस बात पर यकीन नहीं करेंगे । लेकिन यह वास्तव मे सस्ती बिजली है।और इतनी सस्ती बिजली आपको कोई भी नहीं देगा । इसके बारे मे भी आपको पता होना चाहिए । जैसे कि आप एक सौ वॉट की प्लेट के 4000 हजार रूपये देकर बिना किसी लाग लपेट के 20 साल तक पंखा चला सकते हैं। बस एक प्लेट से । मतलब यही है कि आप हर साल बस 100 रूपये के अंदर पंखा चला सकते हैं पूरे दिन बिना किसी अतिरिक्त पैसा दिये । तो आप समझ सकते हैं कि यह कितनी सस्ती बिजली है।
इतनी सस्ती बिजली बस आपको सूर्य ही दे सकता है। इसके अलावा कोई भी दूसरा तरीका नहीं है इतनी सस्ती बिजली को हाशिल करने का । तो सौर उर्जा का बड़ा महत्व यह है कि आपको सस्ती बिजली दे सकता है।
जबकि यदि आप शहर मे रहते हैं तो आपका हर दो महिने का बिजली बिल कम से कम 1500 रूपये से कम नहीं आता है। और 12 महिने मे आपको 9 हजार से भी अधिक खर्च करने पड़ते हैं जिसकी बचत हो सकती है। तो सौर उर्जा आपके लिए काफी फायदेमंद है।
सौर उर्जा का महत्व ई बाइक और ई कार के अंदर
दोस्तों आजकल जिस गति से पैट्रोल की कीमत बढ़ रही है। उससे तो यही लगता है कि आने वाले दिनों के अंदर कार और बाइक चलाना काफी कठिन हो जाएगा । लेकिन सौर उर्जा इसके अंदर एक तरह से वरदान साबित हो सकती है। क्योंकि आप सौर उर्जा की मदद से ई बाइक और कार की बैट्री को चार्ज कर सकते हैं। इस तरह से इसके अंदर आपका बहुत ही कम खर्च आता है। एक तरह से देखा जाए तो यह आपके खर्च को कम करने के लिए काफी फायदेमंद है। यदि आपके पास ई बाइक है और आपके यहां पर बिजली नहीं आती है तो आप सब एक सौलर पैनल की मदद से भी अपनी ई बाइक की बैट्री को चार्ज कर सकते हैं। और उसके बाद उसका यूज कर सकते हैं जोकि आपके लिए काफी सस्ता होगा ।और आजकल ऐसी कारें भी चल रही हैं जोकि बैट्री से चलती हैं। जिनका खर्च काफी कम आता है।
सौर उर्जा फैक्ट्री की एनर्जी कोस्ट को कम करती है
दोस्तों सौर उर्जा किसी भी फैक्ट्री की एनर्जी की कोस्ट को कम कर सकती है। इसका मतलब यह है कि आमतौर पर एक फैक्ट्री बहुत अधिक बिजली को खर्च करती है।और इसके लिए बिजली कंपनी को उसे काफी अधिक पैसा चुकाना पड़ता है। लेकिन आजकल कई सारी फैक्ट्री अपने यहां पर बड़े स्तर पर सौलर पैनल लगवा रही हैं। जिससे कि वे काफी अधिक बिजली की बचत कर सकती हैं । एक तरह से देखा जाए तो यह उनके लिए काफी फायदे की बात है।
हालांकि बड़ी बड़ी मशीने सोलर सिस्टम से नहीं चलाई जा सकती हैं लेकिन फैक्ट्री के अंदर रोशनी करने के लिए और पंखे वैगरह चलाने के लिए सौलर सिस्टम का यूज किया जा सकता है जोकि सालाना लाखों की बचत करता है।
इसी बड़ी बचत के चलते आपने देखा होगा कि कई सारी फैक्ट्री अपने यहां पर सौलर प्लेट लगवा रही हैं ताकि वे अपने खर्चे को कम कर सकें। इस तरह से देखा जाए तो सिर्फ घरेलू क्षेत्र के अंदर ही नहीं वरन इंडस्ट्रीयल एरिया के अंदर भी सौर उर्जा का काफी अधिक महत्व बढ़ गया है।
और आपको पता ही है कि बिजली कंपनियां कितनी मनमानी करती हैं। यदि आपके यहां से कनेक्सन सही करना है तो उसके चक्कर मे भी आपको काफी समय बरबाद करना पड़ता है। इसी समस्या के चलते मैंने घर मे सोलर पैनल लगवालिया । अब मुझे कोई चिंता नहीं है बिजली आये या ना आए । इस तरह से सोलर सिस्टम काफी फायदेमंद होता है। आप समझ सकते हैं।
सौर उर्जा का महत्व लाइटिंग मे
दोस्तों सौर उर्जा का महत्व घर की लाइटिंग मे भी है। आजकल कई लोग अपने घर के अंदर सौर उर्जा का लाइटिंग सिस्टम यूज कर रहे हैं।यदि आपके पास एक गार्डन है तो आप वहां पर छोटी छोटी सौर उर्जा लाईट लगा सकते हैं जोकि आपके लिए कई तरह से फायदेमंद होगी । एक तो वे दिन के अंदर अपने आप ही चार्ज हो जाएंगी और दूसरी वे रात को जग जाएंगी । लाइट हो या ना हो । रोशनी हो जाएगी । बस आपको एक बार कुछ पैसा खर्च करना पड़ेगा उसके बाद यह अपने आप ही चार्ज हो जाएंगी । तो इस तरह से दोस्तों यह आपके लिए काफी बिजली को बचाने का काम करती हैं।
इसके अलावा आजकल बड़ी बड़ी कंपनी भी अपने ग्राउंड के अंदर इस तरह की लाईटिंग का यूज करती हैं। इनके उपर एक प्लेट रहती है जो दिन के अंदर सूर्य की रोशनी से बैट्री को चार्ज करती है और रात के अंदर बैट्री की मदद से लाइट जल जाती है।
इस तरह से देखा जाए तो यह काफी सस्ता पड़ता है। और यदि आप चाहें तो बड़ी प्लेटों से कई सारे बल्ब को भी जला सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह का इन्वर्टर यूज करने की जरूरत नहीं है।
बस आप एक छोटा सा सौलर कंट्रोलर यूज कर सकते हैं। कुल मिलाकर बात यह है कि यदि आपके घर की बॉवडरी बड़ी है तो यह आपके लिए काम कर सकती है। इसके अलावा आप घर के अंदर भी सौलर लाईटिंग का यूज कर सकते हैं।
यह आपके बिजली बिल को बचाने का काम करता है। आप एक बार ट्राई करकें देखें यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
सौर उर्जा की लाईटिंग आजकल गलियों के अंदर भी की जाने लगी है। गलियों के अंदर इस प्रकार का सिस्टम लगाया जाता है कि वहां पर सारी लाईट जलती हैं और इसके लिए सौलर सिस्टम का यूज किया जाता है। इस तरह से आप समझ सकते हैं कि सौर उर्जा लाईटिंग के अंदर कितना बेहतर काम कर रही है।
सौर उर्जा का महत्व खाना बनाने मे
दोस्तों खाना बनाने के लिए भी आप सौर उर्जा का उपयोग कर सकते हैं। आजकल इस तरह के सौर कुकर आ चुके हैं जोकि खाना बनाने के लिए काम करते हैं। यदि आप भी इस तरह के कुकर का प्रयोग करते हैं तो आपको इसके बारे मे पता ही होगा । लेकिन यदि आप इसका प्रयोग नहीं करते हैं तो हम आपको बतादें कि इस तरह के सौर कुकर आपको मार्केट के अंदर बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे ।इनकी मदद से आप अपने घर मे खाना बना सकते हैं। और यह आपके घर की बिजली और गैस को बचाते हैं।यदि तेज धूप वाले इलाकों के अंदर यह काफी बेहतर तरीके से काम करते हैं।
यदि आपने अपने घर के अंदर 2केवी का सौलर पैनल लगा रखा है तो आप उसकी मदद से भी अपने घर के अंदर खाना बना सकते हैं। और आपको किसी भी तरह की गैस की खपत करने की कोई भी जरूरत नहीं होगी । कुल मिलाकर यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा ।
वैसे इसकी बड़ी समस्या यह है कि यह काफी महंगा आता है। और इसकी कम से कम 7000 रूपये प्राइस है। इतनी प्राइस पर लोग कम ही खरीदना पसंद करते हैं। खास कर भारत जैसे देश के अंदर और यह सर्दियों के अंदर उतना अधिक बेहतर तरीके से काम नहीं कर पाता है।
सौर उर्जा का महत्व स्वरोजगार के रूप मे
दोस्तों सौर उर्जा ने आपको स्वरोजगार भी दिया है। आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। सबसे पहली बात तो सौलर सिस्टम आने के बाद कई तरह के लोग इस क्षेत्र के अंदर उतर चुके हैं और अच्छा पैसा काम रहे हैं। और सबको यह पता है कि सौलर सिस्टम आने वाले दिनों के अंदर बहुत अधिक फुलेगा और फलेगा । ऐसी स्थिति के अंदर इसकी मदद से अधिक से अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है जोकि अपने आप मे एक बहुत ही अच्छी बात हो सकती है।
दूसरा यदि आप एक आम इंसान हैं और आपके पास काफी अधिक जमीन है तो आप उसके उपर 10 से 2 केवी तक का सौलर पैनल लगवा सकते हैं और उसके बाद उससे जो बिजली पैदा होगी आप उस बिजली को निगम को दे सकते हैं। और इसका फायदा यह होगा कि निगम आपने जो बिजली दी है उसका पैसा आपको देगी । एक तरह से इसको बिजली बेचना कहते हैं। और यदि आप इस सब की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके अंदर भी आपके लिए एक तरह से रोजगार का एक अच्छा अवसर मौजूद है कई लोग ऐसे हैं जोकि अपने यहां से बिजली को बेच रहे हैं और अच्छा पैसा कमा रहे हैं तो इस बिजनेस को भी आप ट्राई करके देख सकते हैं। हो सकता है कि यह आपके लिए काफी बेहतर तरीके से काम कर जाए ।
यदि आप एक बार पॉवर प्लांट को इंस्टॉल कर लेते हैं तो उसके बाद आप निगम के साथ एग्रीमैंनट कर सकते हैं और फिर आपकी कमाई चालू हो जाएगी ।
सौर उर्जा वॉटर पंप को चलाने मे
दोस्तों सौर उर्जा का महत्व कृषि के अंदर भी काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। कुछ साल पहले हमारे या पर किसी के पास भी सौलर वाला कुआ नहीं हुआ करता था। लेकिन अब समय आ चुका है। आप देखेंगे कि कई लोग अपने खेत के अंदर सोलर प्लेट लगा चुके हैं और वॉटर पंप की मदद से खेती कर रहे हैं। इसे तो मैं बहुत ही बड़ा वरदान मानता हूं ।इसका कारण यह है कि पहले किसानों को अपने खेत मे कुंआ पर लाइट को लगाने के लिए बिजली कंपनी के आगे चक्कर लगाने पड़ते थे । अब किसानों को बिजली कंपनी के चक्कर काटने की कोई जरूरत नहीं है। आप जानते ही हैं कि बिजली कंपनियां किस तरह से करती हैं। एक तरह से देखा जाए तो यह बिजली कंपनियों पर एक लगाम है। आज किसान बस पैसा खर्च करके एक दिन के अंदर ही अपने खेत के अंदर टयुबवैल लगवा सकता है जोकि अपने आप मे एक बेहतर बात है। तो आप समझ सकते हैं कि यह किस तरह से फायदेमंद है।
वैसे भी आपको पता है कि इतनी महंगी बिजली होने के बाद भी इसकी आपूर्ति नहीं हो पा रही है तो इसके लिए सोलर सिस्टम काफी फायदेमंद है। और आप बिना किसी समस्या के खेती कर सकते हैं। और आपको किसी तरह के बिल भरने की टेंशन नहीं होगी । बस आपको एक बार पैसा खर्च करना है फिर सब कुछ सही हो जाएगा ।
मैं खुद अपने खेत के अंदर वॉटर पंप के बारे मे विचार कर रहा हूं । यह सबसे अच्छा और सस्ता बिजनेस है जिसको कोई भी बहुत ही आसानी से कर सकता है। और आपके लिए एक सस्ता सौदा भी है।
सौर उर्जा का महत्व घरेलू उपकरणों मे या घरेलू क्षेत्र मे
दोस्तों सौर उर्जा का सबसे अच्छा उपयोग हम घरेलू उपकरणों को चलाकर कर सकते हैं। और घरेलू क्षेत्र के अंदर यह काफी अधिक महत्व की है। यदि आप बार बार लाइट के जाने और आने से काफी अधिक परेशान हो चुके हैं तो हम आपको यही सजेशन देना चाहेंगे कि आप अपने घर के अंदर सौलर पैनल लगाएं और उसके बाद काम करें । लाइट बार बार जाने और आने का झंझट ही खत्म हो जाएगा । दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बतादें कि आपकी तरह पहले मैं भी काफी अधिक परेशान होता था क्योंकि जब ही गर्मी के अंदर आराम करने का समय होता था तो लाइट आकर परेशान करने लग जाती थी । और अक्सर यह नहीं आती थी। और यदि कोई फाल्ट आ जाता तो फिर कई दिनों तक ही नहीं आती थी। उसके बाद मैंने अपने घर के अंदर सौलर पैनल लगवालिया ।
अब लाइट के बार बार आने या जाने से किसी भी तरह का कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। भले ही लाइट कितनी ही बार जाए या आए । तो यदि आपके यहां पर लाइट बार बार जाति आति रहती है । तो फिर आपको सोलर पैनल लगवा लेना चाहिए । आप इसकी मदद से कूलर और पंखे सब कुछ चला सकते हैं। जोकि अपने आप मे एक अच्छी बात ही है।
और आप यदि अधिक पैसा एक बार मे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो अपने घर के लिए 1केवी का इर्न्वटर लेकर आ सकते हैं और एक 100 वॉट की प्लेट लेकर आ सकते हैं। बस उसके बाद अपने घर के पंखे इससे चला सकते हैं।ऐसा नहीं है कि इससे आपको कुछ नुकसान होगा ? ऐसा करने से आपको फायदा ही होगा और आप जो भी उपकरण चलाएंगे उनका बिजली बिल कम होता चला जाएगा ।
सौर उर्जा छोटे बिजनेस के अंदर
दोस्तों बड़े बिजनेस के अंदर तो सौर उर्जा का महत्व है ही लेकिन यह छोटे बिजनेस के अंदर भी काफी उपयोगी होती है। जहां पर केवल कुछ कम्प्यूटरों से ही काम होता है तो सौर पैनल की मदद से उन कम्प्यूटरों को रन किया जा सकता है । और एक तरह से ऑपरेटिंग कोस्ट को कम किया जा सकता है। आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।
जैसे कि आप एक ईमित्र का काम करते हैं और आपके पास दो कम्प्यूटर हैं। और आप अलग से लाइट का बिल नहीं देना चाहते हैं या फिर बिजली के बिल को कम करना चाहते हैं तो फिर आप अपने यहां पर एक सौलर पैनल को लगवा सकते हैं। जिससे दिन के दौरान कम्प्यूटर और दूसरे उपकरण सौलर की मदद से चलते रहेंगे और आपको बिजली बिल कम पे करना पड़ेगा इस तरह से सौलर पैनल आपके लिए वैसे भी काफी फायदेमंद होते हैं तो इसके बारे मे आप अच्छी तरह से समझ ही गए होंगे ।
इसी तरीके से मैं भी एक छोटा बिजनेस करता हूं । और इस बिजनेस के अंदर हम दो लोग कम्प्यूटर को ऑपरेट करते हैं। और यह दोनो की कम्प्यूटर सोलर पैनल से ही चलते हैं तो इस तरह के कई छोटे बिजनेस की ऑपरेटिंग कोस्ट को कम करने मे भी सोलर पैनल काफी फायदेमंद हो सकता है।
सौर उर्जा का महत्व पर्यावरण को स्वच्छ करने मे
दोस्तों कोयले से जो उर्जा बनती है। उसकी वजह से पर्यावरण को काफी अधिक नुकसान पहुंचता है। क्योंकि हजारो टन कोयला जलाया जाता है। और इससे वातावरण दूषित होता है लेकिन सौर उर्जा के साथ ऐसा नहीं है। आमतौर पर सौर उर्जा एक नैचुरल चीज होती है। जोकि किसी भी तरह से पर्यावरण को दूषित करने का काम नहीं करती है। और आपके लिए फायदेमंद है। यह नैचरल फ्रेंडली होती है। यदि आप इसका आप प्रयोग करते हैं तो हम अपने पर्यावरण को दूषित होने से बचा सकते हैं।
और पर्यावरण के दूषित होने का अंजाम आप अपने आस पास देख ही रहे हैं कि वर्षा समय पर नहीं हो रही है और अधिक गर्मी पड़ रही है। यदि इसी प्रकार से पर्यावरण दूषित होता रहा तो एक समय ऐसा आ जाएगा कि इस धरती पर बसे कई शहर जल मग्न हो जाएंगे । उसके बाद वे सिर्फ समुद्र के अंदर खोजने पर मिलेंगे ।
पर्यावरण को स्वच्छ रखने की दिशा मे हममेसे कोई भी काम नहीं करता है। और अधिकतर लोग तो सिर्फ बाते ही करते हैं। बातों के अलावा वे कुछ भी नहीं करते हैं। लेकिन हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा तभी कुछ संभव हो सकता है। और सरकारे मे भी इस दिशा के अंदर कुछ अधिक नहीं कर सकती हैं।
आर्थिक विकास को गति देता है।
दोस्तों सौर उर्जा का महत्व सिर्फ इतना ही नहीं है। इससे अर्थव्यवस्था को भी गति देता है और आर्थिक विकास करता है। एक तरह से देखा जाए तो गरीब दूर करने मे यह बड़ा मददगार हो सकता है। आप समझ सकते हैं। आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास जमीन है लेकिन खेत के अंदर टयूबवैल नहीं है।खैर आज भारत के अंदर अनेक तरह की सौलर कंपनी काम कर रही हैं जिनके अंदर लाखों लोग रोजगार कर रहे हैं। जिससे कि कंपनी का देश की अर्थव्यवस्था के विकास मे अच्छा होग दान हो रहा है।द सोलर फ़ाउंडेशन की सबसे हालिया नेशनल सोलर जॉब्स सेंसस रिपोर्ट के अनुसार , सौर ऊर्जा समग्र अमेरिकी अर्थव्यवस्था की तुलना में 17 गुना तेजी से रोजगार जोड़ती है। 2019 तक, देश भर में लगभग 250,000 सौर ऊर्जा कर्मचारी थे।
इस तरह से सौलर सिस्टम काफी फायदेमंद होता है। देश की जीडिपी के अंदर इसका भी अपना योगदान है। आज सौलर सिस्टम जिस तेजी से बढ़ रहा है उसे देखकर तो यही लगता है कि आने वाले दिनों के अंदर यह और भी तेजी से बढ़ेगा जोकि अपने आप मे एक अच्छी बात हो सकती है।
गरीबी को दूर करने मे मदद कर सकता है सौर उर्जा
दोस्तों सरकार वैसे तो गरीबी को दूर करने के लिए अनेक तरह की योजनाएं बना रही है। लेकिन उसके बाद भी गरीबी दूर नहीं हो रही है। लेकिन सौर उर्जा गरीब को दूर करने मे काफी हद तक मददगार हो सकती है। यदि आप रेतिले इलाकों के अंदर जाएंगे तो वहां पर किसी तरह है कि बिजली की व्यवस्था नहीं है। आप समझ सकते हैं तो फिर खेती भी नहीं हो सकती है। लेकिन सौर उर्जा इसके अंदर वरदान साबित हो सकती है। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनके पास खेत तो है लेकिन बिजली नहीं होती है। ऐसी स्थिति के अंदर वे अपनी जमीन के अंदर सौलर सिस्टम लगवा सकते हैं।
और उसके बाद खेती कर सकते हैं। जिससे कि आस पास के लोगों को बड़ी संख्या के अंदर रोजगार मिलेगा और गरीबी अपने आप ही दूर होगी । यदि मैं अपने आस पास ही देखूं तो पता चलता है कि बहुत सारे लोग अपने खेतों के अंदर सौलर सिस्टम लगवा चुके हैं और सोलर के बल बूते पर वे खेती कर रहे हैं।
एक तरह से देखा जाए तो यह गरीबी दूर करने की दिशा मे एक कदम है। आजकल आप देख रहे हैं कि हर खेत के अंदर सोलर आधारित पंप लगवाया जा रहा है। और उसके बाद खेती की जा रही है।
यदि आपके पास जमीन है और कोई काम नहीं है तो फिर आप भी अपने खेत के अंदर सोलर पंप लगवा सकते हैं और उसके बाद खेती कर सकते हैं।कुल मिलाकर सोलर सिस्टम काफी फायदेमंद साबित हो रहा है।
ग्रिड पर बिजली निर्भरता को कम करता है
दोस्तों यदि आप अपने घर के अंदर या फिर खेत के अंदर सोलर सिस्टम को लगवाते हैं तो यह ग्रिड के उपर निर्भरता को कम कर देता है। और उसके बाद आपको किसी भी तरह की चिंता नहीं होगी कि लाइट समय पर आ रही है या नहीं आ रही है ? आपको पता ही है कि भारत के अंदर केवल कुछ जगहों को छोड़कर लाइट बहुत कम आती है। यह कहा जाता है कि सरकार को भी बिजली कंपनियों को पैसा देना होता है। जिससे सरकार का खजना भी खाली होता है। आप समझ सकते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर सौर उर्जा काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।
आमतौर पर जो लोग छोटा मोटा बिजनेस करते हैं उनके लिए लाइट का समय पर नहीं आने की वजह से काफी अधिक परेशानी होती है। और वे भी अपना काम ठीक से नहीं कर पाते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आपको ग्रिड पर निर्भरता को कम करना होगा ।इसके लिए आप अपने घर के अंदर सोलर सिस्टम को इंस्टॉल कर सकते हैं जोकि ग्रिड पर निर्भरता को कम कर देगा जोकि अपने आप मे एक अच्छी बात होगी ।
फ्री के अंदर उपलब्ध है सौर उर्जा
दोस्तों सौर उर्जा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह फ्री के अंदर उपलब्ध है। इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोस्ट नहीं देना होता है। आपको इसके लिए एक पैसा भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है। आप समझ सकते हैं। तो जो चीज फ्री के अंदर और सभी जगह उपलब्ध है वह आपके लिए फायदेमंद ही होती है। इसके विपरित कोयले से बनने वाली बिजली हर जगह पर उपलब्ध नहीं है। और सीमित मात्रा के अंदर उपलब्ध है। भविष्य के अंदर यदि कोयला समाप्त हो जाता है तो बड़े पॉवर प्लांट भी बंद हो जाएंगे । लेकिन सौर उर्जा सूय से मिलती है। और सूर्य तब तक रहेगा जब तक मानव सभ्यता है। ऐसा नहीं है कि सूर्य ठंडा नहीं हो रहा है। सूर्य भी ठंडा हो रहा है। लेकिन अभी इसको पूरी तरह से ठंडा होने मे वक्त लगेगा । यदि यह पूरी तरह से ठंडा हो जाता है तो उसके बाद धरती भी नष्ट हो जाएगी । लेकिन सूर्य को पूरी तरह से ठंडा होने मे मिलियन साल लग जाएंगी ।
छोटी मोटी दुकानों के लिए सौर उर्जा वरदान है
दोस्तों आपने देखा होगा कि रस्ते के किनारे अनेक लोग स्टॉल लगाकर सामान बेचते हैं और वे इतना खर्च नहीं कर सकते हैं कि वहां पर लाइट लगवा सकें। या फिर कुछ स्टॉल ऐसे होते हैं जोकि अलग अलग जगह पर सामान के बेचते हैं। इस तरह के लोगों के लिए सौर उर्जा किसी भी तरह के वरदान से कम नहीं होती है। इसका कारण यह है कि वे गर्मी के मौसम मे अपने यहां पर बस एक प्लेट लगा सकते हैं और फिर पंख चला कर फ्री की हवा खा सकते हैं अनेक लोग जो रस्ते के पास स्टॉल लगाते हैं वे आज यह कर भी रहे हैं। और इसके लिए बस 5000 रूपये खर्च करने पड़ते हैं।
फिर गर्मी के मौसम मे पूरे दिन पंखा चलाते रहते हैं जोकि अपने आप मे काफी फायदे की बात होती है आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।
वैसे भी भारत के अंदर तेज गर्मी पड़ती है और इस गर्मी से राहत देने के लिए सौर उर्जा का उपयेाग किया जा सकता है। इसमे बस आपको कम पैसा खर्च करना पड़ता है।
उपकरणों के लिए आसानी से स्थान मिल जाता है
दोस्तों सौर उर्जा के मामले मे एक बड़ा महत्व यह भी है कि इसके उपकरणों को स्थापित करने के लिए जगह हर घर के अंदर आसानी से मिल जाती है। यदि आपके पास एक मकान है तो आप उस मकान के उपर सौलर पैनल को लगा सकते हैं।और यदि आपके पास बहुत सारे मकान हैं तो फिर उनके उपर भी जगह होती है तो वहां पर भी आप आसानी से कई सारी प्लेट को लगा सकते हैं और फिर यूज कर सकते हैं।
इसके अलावा बैट्री और इन्वर्टर भी उतना अधिक जगह नहीं घेरते हैं। तो आप उनको अपने घर के किसी कोने के अंदर लगा सकते हैं। कुल मिलाकर यह आपके लिए काफी अच्छा सौदा हो सकता है। आप समझ ही गए होंगे ।
सौर उर्जा के नुकसान
दोस्तों अब तक हमने सौर उर्जा के महत्व के बारे मे जाना । अब हम आपको सौर उर्जा के नुकसान के बारे मे बताने वाले हैं। हम आपको यह बताने वाले हैं कि सौर उर्जा से आपको क्या क्या नुकसान है या सौर उर्जा किस तरह से नुकसानदायी हो सकते हैं। इस क्षेत्र मे क्या क्या नुकसान हैं ?
पूरे घर का लोड़ चलाने के लिए काफी अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है
दोस्तों यदि आप अपने घर के अंदर पंखे और टीवी आदि कम वॉट के उपकरण चला रहे हैं तब तक तो ठीक है। लेकिन यदि आप घर के अंदर भारी उपकरण फ्रीज वैगरह चला रहे हैं तो आपको अधिक प्लेटों की आवश्यकता होगी और इसके अंदर आपके कम से कम एक लाख रूपये तक खर्च हो जाएंगे । इस तरह से देखा जाए तो यह काफी महंगी पड़ती है। और आपको पता ही है कि भारत के अंदर अधिकतर लोग काफी गरीब होते हैं जोकि इतना पैसा एक साथ खर्च नहीं कर सकते हैं ।इस तरह से गरीब लोगों के लिए सौर उर्जा की मदद से पूरा लोड चलाना काफी कठिन होता है।
बैट्री की कीमत काफी अधिक होती है
दोस्तों दूसरा सौर उर्जा का जो सबसे बड़ा नुकसान है वह यह है कि इसके अंदर बैट्री की जरूरत होती है। और आपको पता ही है कि बैट्री कितनी महंगी आती हैं। यदि आप एक 60 एच की बैट्री चाहते हैं तो इसके लिए आपको 6000 रूपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं जोकि अपने आप मे काफी अच्छी बात नहीं है। और आपको इससे भी अधिक महंगी बैट्री का उपयोग करना पड़ता है। तो एक तरह से देखाजाए तो सौलर सिस्टम के अंदर यदि एक बार कोई बैट्री खराक हो जाती है तो फिर उसकी रिप्लेसमेंट कोस्ट काफी अधिक होती है।
यदि आप यह सोच रहे हैं कि आप बिना बैट्री के लोड को चला सकते हैं तो यह संभव नहीं है। आपको बैट्री का तो प्रयोग करना ही होगा । आप चाहें तो हल्की बैट्री को ले सकते हैं। भारी बैट्री को लेने की कोई आवश्यकता नहीं है।
सर्दी के मौसम मे उतनी अधिक प्रभावी नहीं ?
दोस्तों यदि सर्दी का मौसम चल रहा है तो उसम समय काफी कम धूप निकलती है। ऐसी स्थिति के अंदर सौलर सिस्टम उतना अधिक प्रभावी नहीं होता है। आप समझ ही गए होंगे ।
सर्दी के अंदर उतनी अधिक लाइट प्लेटों से जनरेट नहीं हो पाती है। तो इस तरह से यह सर्दी के अंदर उतना अधिक उपयोगी नहीं होता है। आप समझ ही गए होंगे कि मैं क्या कहना चाहता हूं ।और यदि आप यह सोच रहे हैं कि सोलर का यूज करने के बाद लाइट की जरूरत नहीं हैं तो आप गलत सोच रहे हैं सोलर का यूज करने के बाद भी आपको लाइट की जरूरत होगी । क्योंकि कई बार धूप नहीं निकले की वजह से सौलर बैट्री डिस हो जाएगी । तो आपको ग्रिड सप्लाई पर ही निर्भर रहना होगा । एक तरह से यह आपके बिल को जरूर ही कम कर देगी ।
इन्वर्टर का अतिरिक्त खर्चा
दोस्तों यदि आप सोलर सिस्टम लगवा रहे हैं तो आपको एक इन्वर्टर भी लगाना पड़ेगा । क्योंकि आपके घर के अंदर जो उपकरण होते हैं वे डिसी के नहीं होते हैं और सोलर डिसी को जनरेट करता है। इन्वर्टर सोलर उर्जा को एसी के अंदर कन्वर्ट करने का काम करता और यदि आप अपने घर के अंदर यदि 2 केवी का इन्वर्टर लगवाते हैं तो इसके आपको कम से कम 18000 रूपये तो चुकाने पड़ सकते हैं। लेकिन आपको अपने घर के अंदर कम से कम 6500 का इन्वर्टर तो रखवाना ही पड़ेगा । इस तरह से आपको यह पैसा भी खर्च करने पड़ते हैं।
जबकि आम पॉवर सप्लाई के अंदर इस तरह का कोई भी पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। जितना बिल आता है उसे भरवाना ही पड़ता है जोकि देखने मे एक सरल काम लगता है। गरीबी के अंदर जीने वाले लोगों के लिए यह सब करना संभव नहीं है।
रात के अंदर बिजली नहीं मिलती है
दोस्तों यदि हम सौलर सिस्टम के एक बड़े नुकसान की बात करें तो इसके अंदर आपको रात मे किसी भी तरह की बिजली नहीं मिलती है। हां आपके पास यदि अच्छी बैट्री है तो आप बिजली को बैट्री के अंदर दिन मे स्टोर कर सकते हैं और उसके बाद रात मे उस बिजली का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन यदि आपके पास एक अच्छी बैट्री नहीं है तो आप बिजली को स्टोर नहीं कर पाएंगे । और बिजली ऐसे ही चली जाएगी और रात के अंदर आपको बिजली का उपयोग करने के लिए ग्रिड पर ही निर्भर रहना होगा । जोकि एक तरह से आपके बिजली बिल को ही बढ़ाएगा ।
और यदि आप एक भारी बैट्री का उपयोग करते हैं तो फिर आपको उसे खरीदने के लिए काफी अधिक पैसा देना होगा । इस तरह से यह आपके लिए नुकसान का सौदा हो सकता है। हालांकि यदि आप अपने बिजली बिल को कम करने के लिए इसे लगा रहे हैं तो फिर लगा सकते हैं। इसको लगाने के बाद आपका बिजली बिल जरूरी ही कम होगा ।
‘
पतंजलि आंवला जूस के फायदे amla juice patanjali benefits in hindi
क्या भगवान सच में होते हैं kya bhagwan sach mein hote hain
पतंजलि अश्वगंधा कैप्सूल के फायदे और नुकसान व लेने का तरीका
भूत प्रेत भगाने की जड़ी बूटी और भूत प्रेत को भगाने का मंत्र
महाशिवरात्रि क्यों मनाया जाता है शिव पूजा के फायदे
This post was last modified on April 25, 2022