Speed post क्या होती है ,स्पीड पोस्ट की पूरी जानकारी

speed post  का नाम तो आपने सुना ही होगा । और कभी कभार इसका यूज भी किया होगा । दोस्तों जैसा कि नाम से पता चलता है। स्पीड पोस्ट का मतलब होता है। जल्दी से आपके डाक को गंतव्य स्थान पर पहुंचा देना । दोस्तों इन 4 सालों के अंदर मैंने स्पीड पोस्ट का प्रयोग नहीं किया । लेकिन आज से 4 साल पहले कई ‌‌‌बार इस सेवा का प्रयोग किया है। जहां तक मेरा मानना है। या मैंने देखा है यदि किसी डाक को आप साधारण डाक से भेजते हैं और उसके अंदर 15 दिन लगता है तो स्पीड पोस्ट उसी डाक को आधे दिन के अंदर भेज सकता है। कई बार जब आपको कोई कागज भेजने की जल्दी होती है तो स्पीड पोस्ट का तरीका बेस्ट होता है।

‌‌‌अक्सर सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्र कई बार किसी फोर्म के अंदर लेट कर देते हैं तो उसके बाद उन्हें वह फोर्म सही समय पर भेजने के लिए स्पीड पोस्ट करना पड़ता है। दोस्तों बदलते युग के साथ डाक सेवाओं के अंदर भी तेजी आई है। लेकिन अभी भी यह उतना तेज नहीं हुआ है कि समय की बराबरी कर सके ।‌‌‌लेकिन कुछ जो सुधार हुआ है। वही अच्छा है कम से कम जनता को इसकी अच्छी सुविधा तो मिलेगी ।

‌‌‌लेकिन भले ही डाक विभाग ने बदलाव किये हों  लेकिन अभी भी इसके अंदर बहुत अधिक सुधार की आवश्यकता है। कई बार गांवों के अंदर डाक समय पर पहुंच जाती है लेकिन वहां के लोकल डाकिये देरी कर देते हैं। हमारे गांव के अंदर अब तो वह डाकिया रटाईयर हो चुका है। लेकिन कई बार अपने घर के अंदर ही डाक भूल जाता ‌‌‌था। और कुछ मेरे दोस्त तो यह भी शिकायत करते हैं कि उनका एग्जाम लेटर समय निकलने के बाद पहुंचा । खैर जो भी हो यह हर गांव के अंदर हो जाता है। कर्मचारी अभी भी अपने काम के प्रति जिम्मेदार कम हैं।

‌‌‌पहले देरी चल जाती थी। क्योंकि इसके अलावा दूसरा कोई साधन नहीं था लेकिन अब देरी नहीं चल पाती है। इसी वजह से भारतिए डाक काफी पिछड़ा हुआ है। और जो काम डाक विभाग को करना चाहिए था वो कूरियर कम्पनी कर रही हैं । इससे अच्छा मुनाफा कमा रही हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह कम्पनी अपने ‌‌‌काम के प्रति ईमानदार हैं। यदि आप कोई भी ऑनलाइन चीज मंगाते हैं और आपके घर पर वह नहीं पहुंचती है तो उनको जवाब देना होता है ।

Speed post kya hoti hai

Speed post inda gov ‌‌‌की postal service ‌‌‌है। जिसकी मदद से आप किसी भी सामान वैगरह को सही समय पर ओैर जल्दी गंतव्य स्थान पर पहुंचा सकते हैं। एक तरह से यह कूरियर सर्विस के समान ही होती है। ‌‌‌यदि आपको कम समय के अंदर कोई भी सामान पहुंचाना है तो आप स्पीड पोस्ट का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अतिरिक्त चार्ज देना होता है। जैसे यदि आप एक आम पत्र को पहुंचाते हैं तो आप 10 रूपये के अंदर उसे भेज सकते हैं। लेकिन स्पीड पोस्ट के कम से कम 25 रूपये देने होते हैं। ‌‌‌हालांकि इसका चार्ज वजन पर लगता है। ‌‌‌सबसे पहले स्पीड पोस्ट की शुरूआत सन 1986 ई के अंदर हुई थी। आप स्पीड पोस्ट की मदद से कही पर भी सामान भेज सकते हैं। यहां तक की आप विदेश के अंदर भी सामान भेज सकते हैं। ‌‌‌इसके अलावा इसकी एक खास बात यह भी है कि आपको यह मनी बैक गांरटी देती है। यदि आपका सामान तय समय के अंदर दिये गए एड्रस पर नहीं पहुंचता है तो आप कम्लेंट कर सकते हैं। आपके सामान का खोने का कोई डर नहीं होता है। वैसे अब डाक सिस्टम भी ऑनलाइन हो चुका है। ‌‌‌हर भेजे जाने वाले स्पीड पोस्ट का रिकोर्ड होता है। और आपको ट्रेकिंग नंबर भी दिया जाता है। जिसकी मदद से आप अपनी स्पीड पोस्ट को ट्रेक कर सकते हैं।

Indian speed post Features

‌‌‌बहुत से हमारे भाइयों और बहनों को स्पीड पोस्ट तो भेजना आता है। लेकिन उनको यह नहीं पता होता है कि स्पीड पोस्ट के साथ क्या फेक्लटीज आपको मिलती हैं। इस लेख के अंदर हम आपको कुछ फेक्लटीज के बारे मे बताने वाले हैं जो स्पीड पोस्ट के साथ आपको मिलती हैं।

24 hours booking facility

भारत के अंदर कुछ ऐसे डाक घर हैं जोकि 24 घंटे काम करते हैं। यह डाक घर अधिकतर इंडस्ट्री ऐरिया के अंदर हैं। यदि आप इन ऐरिया के अंदर रहते हैं तो आप 24 hours booking facility का लाभ ले सकते हैं। मतलब आप दिन रात कभी भी स्पीड पोस्ट कर सकते हैं ।

Delivery information on SMS

दोस्तों आप जब स्पीड पोस्ट करते हैं तो फिर आपको अपना मोबाइल नंबर भी वहां पर रजिस्टर करवाना पड़ता है। और जब आपका स्पीड पोस्ट गंतव्य स्थान पर पहुंच जाता है तो आपके मोबाइल पर भी एसएमएस की मदद से सूचना आ जाती है। यह स्पीड पोस्ट का एक नया फैचर है जो अब जोड़ा गया है।

Book Now Pay Later

स्पीड पोस्ट के अंदर यह सिस्टम भी उपलब्ध है कि आप पहले बुक कर सकते हैं और उसके बाद भी पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि पहले फ्री के अंदर बुक करने की सुविधा नहीं थी आपको पहले पमेंट करना होता था। ‌‌‌हालांकि यह सुविधा आम जनता के लिए नहीं है। लेकिन यदि कोई बिजनेस कर्ता है तो उसके लिए यह सुविधा काफी फायदेमंद है। इसके लिए आपको पोस्ट अधिकारी के पास जाना होगा और एक अनुबंध करना होगा यह अनुबंध 1 वर्ष के लिए लागू किया जाएगा । बीएनपीएल बिल पोस्टिंग कार्यालय द्वारा मासिक आधार  पर तैयार किया जाएगा। कस्टमर बिल तैयार होने के 30 दिन के भीतर भुकतान कर सकता है। ‌‌‌यदि नियत तिथि तक कस्टमर बिल का भुकतान करने मे असमर्थ रहता है तो फिर बिल जारी करने की तिथि से वर्ष 10%  जुर्माना लगाया जाएगा ।

Volume based discounts

इसके अलावा यदि आप रेगूलर स्पीड पोस्ट का प्रयोग करते हैं तो आपको इस पर डिस्काउंट भी मिलता है। डिस्काउंट की तालिक नीचे दी गई है। आप उसके अंदर देख सकते हैं।

Cash on Delivery

अब स्पीड पोस्ट के अंदर भी Cash on Delivery सिस्टम मौजूद है। यदि आप कोई सामान आप स्पीड पोस्ट की मदद से मंगवाते हैं तो आप उस सामान को प्राप्त करने के बाद पे कर सकते हैं। यह बहुत ही अच्छा सिस्टम है।

  • ‌‌‌केश ऑन डिलिवरी 50,000 से अधिक रूपये के सामान के लिए नहीं हो सकेगी ।
  • COD का लाभ उठाने के लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता होगी ।
  • कस्टमर से ली गई राशी ई-भुगतान के माध्यम से भेजी जाएगी ।

speed post kg limit

दोस्तों जहां तक मुझे इस बारे मे जानकारी है। स्पीड पोस्ट आप अधिकतम 35 किलो के सामान को कर सकते हैं। यदि आपका सामान 35 किलो से अधिक है तो आप स्पीड पोस्ट नहीं कर सकते हैं। इंडियो पोस्ट वेबसाइट पर यही दिया हुआ हैं। हालांकि यह रूल बदलते रहते हैं। यदि आपको ताजा अपडेट ‌‌‌जानना है तो अपने पोस्ट ऑफिस के अंदर संपर्क कर सकते हैं।

Open a Speed Post Account

डाकघर आपको  स्पीड पोस्ट सुविधाओं का नियमित उपयोग करने के लिए एक कॉर्पोरेट ग्राहकों और नियमित उपयोगकर्ताओं के लिए यह अकाउंट बेस्ट है। यदि आप निरंतर स्पीड पोस्ट जैसी सुविधाओं का प्रयोग करते हैं तो आपको कॉर्पोरेट अकाउंट खोल लेना चाहिए ।

‌‌‌इंडिया speed post के अंदर लिया जाने वाला चार्ज speed post price

‌‌‌वजन ​​‌‌‌लोकल ​Up to 200 Kms. 201 to 1000 Kms. 1001 to 2000 Kms.​ ​​​​ Above 2000 Kms.
​Up to 50 grams INR 15​ ​INR 35 ​INR 35 INR 35​ ​INR 35
51 grams to 200 grams INR 25​ ​INR 35 ​INR 40 ​INR 60 ​INR 70
​201 grams to 500 grams ​INR 30 ​INR 50 ​INR 60 ​INR 80 INR 90
​Additional 500 grams or part thereof ​INR 10 ​INR 15 ​INR 30 INR 40​ INR 50

speed post kitne din mein aata hai

‌‌‌स्पीड पोस्ट कितने दिन मे पहुंचता है ? यह बहुत से तथ्यों पर निर्भर करता है। इसके अंदर कई फेक्टर देखे जाते हैं। जैसे यदि आप अपने किसी लोकल एरिया के अंदर स्पीड पोस्ट कर रहे हैं तो वह 2 दिन के अंदर मिल जाता है। कई बार 3 दिन भी लग जाते हैं। लेकिन यदि आप अपने ऐरिया से 200 किलोमिटर दूर ‌‌‌स्पीड पोस्ट कर रहे हैं तो इसके अंदर लगभग 6 या 5 दिन का समय लग सकता है। और आप नीचे टेबल के अंदर देख सकते हैं जोकि पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर दी हुई है।

‌‌‌जगह
‌‌‌पहुंचने का समय
Local * 1-2 Days
Metro-Metro 1-3 Days
State Capital to State Capital 1-4 Days
Same State 1-4 Days
Rest of the Country 4-5 Days

‌‌‌स्पीड पोस्ट पर दिया जाने वाला डिस्काउंट

दोस्तों यदि आप प्रति दिन स्पीड पोस्ट करते हैं तो आपको डिस्काउंट भी मिलता है। जैसे INR 2,000/- to 1,00,000/ तक का स्पीड पोस्ट करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलता है। और यदि आप प्रतिदिन 1 लाख से अधिक का स्पीड पोस्ट करते हैं ‌‌‌तो आपको 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलता है। ‌‌‌डिस्काउंट स्ट्रेक्चर आप नीचे की तालिका के अंदर देख सकते हैं।

Monthly Revenue
Discount rate
INR 50,001 to 5,00,000 10%
INR 5,00,001 to 25,00,000 15%
INR 25,00,001 to 100,00,000 20%
INR 100,00,001 – to 500,00,000 25%
Above INR 500,00,000 30%

‌‌‌स्पीड पोस्ट पर एड्रस कैसे लिखना है?

Indian postal service. Educational card, late 19th or early 20th century.

‌‌‌स्पीड पोस्ट के कुछ नियम होते हैं। जिनको आपको फोलो करना होता है। यदि आप उनको फोलो नहीं करते हैं तो फिर आपकी स्पीड पोस्ट को ऐसेप्ट नहीं किया जाता है। तो आइए जानते हैं उन नियमों के बारे मे भी ।

  • ‌‌‌लिफाफे पर सही तरीके से एड्रस लिखना होता है। उसके अंदर पिन कोड लिखना ना भूलें ।
  • लिफाफे के पीछे भेजने वाले का नाम और पूरा पता लिखना आवश्यक होता है।
  • एड्रस को साफ साफ शब्दों के अंदर लिखें ताकि आसानी से समझ मे आ जाए ।
  • प्रेषक कंपनी का लोगो और नाम शीर्ष बाएं कोने पर लिखा जा सकता है और प्राप्तकर्ता के पते ब्लॉक से न्यूनतम 10 मिमी के अंतर वाले शीर्ष दाएं कोने पर स्टैम्प या फ्रैंक इंप्रेशन लिख सकते हैं।
  • address ब्लॉक में ऊपर से न्यूनतम 40 मिमी का अंतर होगा।
  • टिकटों या फ्रैंक छापों को अधिकतम 74 मिमी क्षेत्र में चिपका दिया जाएगा।
  • लिफाफे के नीचे बार कोड प्रिंटिंग के लिए 15 मिमी छोड़ा जाएगा और 2 डी बारकोड के आसपास 5 मिमी का स्थान होना चाहिए।
  • प्रेषक का लोगो आकार 25 x 50 मिमी से अधिक नहीं होना चाहिए और 2 डी बारकोड का न्यूनतम आकार 18 x 18 मिमी होना चाहिए।
  • मुद्रित बार कोड का आकार न्यूनतम 60 मिमी लंबाई और लिफाफे की खिड़की में चौड़ाई में 10 मिमी रखा जाना चाहिए और स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए।

International Speed Post

यदि आप स्पीड पोस्ट का प्रयोग करते हुए विदेशों के अंदर कुछ भेजना चाहते हैं तो इसकी भी व्यवस्था मौजूद है। आपको पहले बतादें कि इंडिया पोस्ट कई देशों के अंदर स्पीड पोस्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाता है। आप लिस्ट को चैक कर कर सकते हैं।उसके बाद ही स्पीड पोस्ट ‌‌‌भेजने का निर्णय लें ।‌‌‌इंटरनेशल स्पीड पोस्ट के लिए भी आपको ट्रेकिंग सिस्टम दिया जाता है। इसके अलावा अधिकतम वजन 35 किलो है। हालांकि कुछ देशों के अंदर कम वजन ही स्वीकार किया जाता है।इसके अलावा लंबाई चौड़ाई का भी अपना निश्चित माप होता है।‌‌‌आइए जान लेते हैं। 2018 के अपडेट के अनुसार किन किन देशों के अंदर स्पीड पोस्ट की सुविधा उपलब्ध है।

S. No ‌‌‌देश के नाम ‌‌‌अधिकतम वजन grams
1 Afghanistan​ 30000
2 Argentina 20000
3 Australia 20000
4 Austria 30000
5 Bahrain 20000
6 Bangladesh 30000
7 Barbados 31500
8 Belarus 20000
9 Belgium 30000
10 Bermuda 20000
11 Bhutan 30000
12 Botswana 30000
13 Brunei Darussalam 30000
14 Bulgaria 30000
15 Cambodia 30000
16 Canada 30000
17 Cape Verde 30000
18 Cayman Islands 10000
19 China (People’s Rep.) 30000
20 Cuba 10000
21 Cyprus 30000
22 Democratic Republic of Congo 30000
23 Denmark 30000
24 Egypt 30000
25 El Salvador 30000
26 Eritrea 30000
27 Estonia 30000
28 Ethiopia 30000
29 Fiji 30000
30 Finland 30000
31 France 30000
32 Georgia 30000
33 Germany 30000
34 Ghana 30000
35 Greece 30000
36 Guyana 20000
37 Hong Kong 30000
38 Hungary 30000
39 Iceland 30000
40 Indonesia 30000
41 Iran 30000
42 Iraq 30000
43 Ireland 30000
44 Israel 20000
45 Italy 30000
46 Japan 30000
47 Jordan 30000
48 Kenya 31500
49 Korea (Republic of) 35000
50 Kuwait 30000
51 Latvia 30000
52 Luxemburg 30000
53 Macao 31500
54 Malawi 20000
55 Malaysia 30000
56 Maldives 30000
57 Mauritius 30000
58 Mexico 30000
59 Mongolia 20000
60 Morocco 30000
61 Namibia 30000
62 Nauru 20000
63 Nepal 30000
64 Netherlands 30000
65 New Zealand 30000
66 Niger 30000
67 Nigeria 30000
68 Norway 30000
69 Oman 30000
70 Pakistan 30000
71 Panama 30000
72 Papua New Guinea
30000
73 Philippines 30000
74 Poland 20000
75 Portugal 30000
76 Qatar 30000
77 Romania 31500
78 Russia 30000
79 Rwanda 30000

80
Saudi Arabia 30000
81 Senegal 30000
82 Singapore 30000
83 South Africa 30000
84 Spain 30000
85 Sri Lanka 30000
86 Sudan 30000
87 Sweden 30000
88 Switzerland 30000
89 Taiwan 20000
90 Tanzania 30000
91 Thailand 30000
92 Tunisia 30000
93 Turkey 30000
94 Uganda 30000
95 Ukraine 20000
96 United Arab Emirates (UAE) 30000
97 United Kingdom 30000
98 United States of America 31500
99 Vietnam 31500
100 Yemen 30000

By india post gov

International Speed Post – Delivery

दोस्तों हर देश के अंदर स्पीड पोस्ट डिलिवरी का समय लगभग समान सा ही है। कुछ देशों के अंदर आपको यह 3 दिन के अंदर मिल जाती है तो बाकी देशों के अंदर यह 9 दिन के अंदर मिल जाती है। International Speed Post – Delivery  के अंदर कम से कम 3 दिन और अधिकतम 9 दिन का ‌‌‌समय लग सकता है।

‌‌‌इंटरनेशनल स्पीड पोस्ट के प्रतिबंध

दोस्तों इंटरनेशनल स्पीड पोस्ट के अंदर कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए । जिनको स्वीकार नहीं किया जाता है। जैसे

  • कोई भी अभद्र या अश्लील मुद्रण, पेंटिंग, फोटोग्राफ, लिथोग्राफ, उत्कीर्णन, पुस्तक या कार्ड, या कोई अन्य अश्लील या अश्लील लेख।
  • किसी भी कागज के उपर अभद्र, अश्लील, देशद्रोही, भयावह धमकी देने वाला या घोर आपत्तिजनक स्वभाव का डिज़ाइन।
  • विस्फोटक, ज्वलनशील, खतरनाक, गन्दा, विषाक्त या हानिकारक पदार्थ भी स्पीड पोस्ट के अंदर स्वीकार नहीं किया जाएगा ।जिसमे डाकिया के घायल होने की संभावना हो ।
  • विज्ञापन या लॉटरी से संबंधित कोई अन्य मामला भी इसके अंदर शामिल हो सकता है।

International speed post के लिए शुल्क

दोस्तों इंटरनेशनल स्पीड पोस्ट के लिए शुल्क अलग अलग देश के लिए अलग अलग होता है। नीचे आप टेबल के अंदर अलग अलग देश के स्पीड पोस्ट शुल्क को देख सकते हैं।

S.No. Country ‌‌‌वजन
First 250 grams or part thereof INR For every additional 250 grams or part thereof INR
01 Afghanistan 970 100
02 Argentina 1000 160
03 Australia 860 110
04 Austria 1230 70
05 Bahrain 1240 50
06 Bangladesh 670 50
07 Barbados 1240 270
08 Belarus 1310 100
09 Belgium 1430 80
10 Bermuda 1050 80
11 Bhutan 910 50
12 Botswana 1310 130
13 Brunei Darussalam 750 120
14 Bulgaria (Rep) 860 70
15 Cambodia 680 60
16 Canada 1180 140
17 Cape Verde 1170 150
18 Cayman Island 1360 220
19 China (People’s Republic) 680 60
20 Cuba 1090 140
21 Cyprus 1190 110
22 Democratic Republic of Congo 1310 160
23 Denmark 1740 70
24 Egypt 1030 70
25 El Salvador 1220 140
26 Eritrea 1300 110
27 Estonia 1160 130
28 Ethiopia 1380 100
29 Fiji 980 240
30 Finland 1370 80
31 France – 3660 340
32 France – Rest of France 1150 70
33 Georgia 1280 120
34 Germany 1300 80
35 Ghana 1140 130
36 Great Britain 1390 110
37 Greece 1260 80
38 Guyana 1200 280
39 Hong Kong 1180 60
40 Hungary 1260 80
41 Iceland 1690 120
42 Indonesia 790 90
43 Iran 1130 70
44 Iraq 830 80
45 Ireland 1380 80
46 Israel 1150 80
47 Italy 1320 70
48 Japan 910 60
49 Jordan 1250 60
50 Kenya 1280 90
51 Korea (Republic of) 820 50
52 Kuwait 910 50
53 Latvia 980 130
54 Luxembourg 1150 70
55 Macao (China) 1290 90
56 Malawi 960 110
57 Malaysia 1250 60
58 Maldives 680 50
59 Mauritius 1070 110
60 Mexico 1100 140
61 Mongolia 1060 110
62 Morocco 1410 130
63 Namibia 870 130
64 Nauru Islands 840 160
65 Nepal 670 40
66 Netherlands 1110 80
67 New Zealand 990 120
68 Niger 1080 130
69 Nigeria 1140 140
70 Norway 1910 90
71 Oman 1240 40
72 Pakistan 810 70
73 Panama Rep. 1330 140
74 Papua New Guinea 1440 200
75 Philippines 860 70
76 Poland 1030 80
77 Portugal 1060 90
78 Qatar 1180 50
79 Rwanda 950 100
80 Romania 1370 80
81 Russia 1310 110
82 Saudi Arabia 1020 60
83 Senegal 1100 130
84 Singapore 1080 60
85 South Africa 1120 110
86 Spain – Canary Island 1550 80
87 Spain – Rest of Spain 1050 80
88​ Sri Lanka 790 50
89 Sudan 1280 120
90 Sweden 1710 80
91 Switzerland 1600 80
92 Taiwan 730 80
93 Tanzania 1060 100
94 Thailand 790 60
95 Tunisia 1180 120
96 Turkey 1030 80
97 Uganda 1280 90
98 Ukraine 1310 130
99 United Arab Emirates 1240 50
100 United States of America 850 150
101 Vietnam 690 70
102 Yemen 730 110

​ ​

Speed post charge calculator

‌‌‌यदि आप कोई स्पीड पोस्ट भेज रहे हैं और आपको नहीं पाता है कि इसका चार्ज कितना लगेगा तो आ‌‌‌प speed post

पर जाएं और यहां पर आप स्पीड पोस्ट का चार्ज कैलकुलेट कर सकते हैं।‌‌‌उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप किस प्रकार का स्पीड पोस्ट करना चाहते हैं। जैसे Domestic,International या फिर Miscellaneous और उसके बाद आपको कहां से कहां तक स्पीड पोस्ट करना है। उसकी सारी डिटेल भरनी है। इसके नीचे कॉलम के अंदर आपको Weight  और लंबाई चौड़ाई लिख देनी है।

‌‌‌स्पीड पोस्ट पार्सल को पैक करना

दोस्तों स्पीड पोस्ट पार्सल को सही तरीके से पैक किया जाना आवश्यक होता है। यदि सही तरीके से पैक नहीं किया जाता है तो सामान के डेमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। इस वजह से डाक विभाग पैकिंग के लिए भी दिशा निर्देश  जारी करता है।

  • ‌‌‌पार्सल को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए अच्छे से पैक करना चाहिए।
  • अगर किसी पार्सल में कपड़ा या ऊनी सामग्री होती है, तो उसे स्ट्रा कार्ड-बोर्ड या कपड़े के बाहरी आवरण के साथ एक मजबूत आवरण में पैक किया जाना चाहिए।
  • तरल पदार्थ को डबल रिसेप्सन  के साथ भेजा जाना चाहिए ।‌‌‌सबसे पहले लकड़ी या धातू का मजबूत बॉक्स होना चाहिए ।उसके बाद कोई अवशोषित पदार्थ होना चाहिए जो तरल निकलने पर अवशोषित कर सके । इसके बाद उपर बॉक्स लगाना चाहिए।
  • एंथ्रेक्स बीजाणु वैक्सीन की बोतलों को केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा अनुमति प्राप्त प्रयोगशालाओं द्वारा प्रेषित किया जा सकता है जो इस तरह के लेखों को भेजने या प्राप्त करने लिए बने हैं।
  • इसके अलावा कांच की बोतलों को अच्छे तरीके से पैक किया जाना चाहिए। उनके ढक्कन को सही से बंद करना चाहिए।
  • प्रेषक को अपने पार्सल के अंदर सामग्री के हिसाब से एक घोषणा पत्र भी पेश किया जाना चाहिए ताकि डाक विभाग सामग्री की पक्रति को समझ सके और सही से उसका परिवहन किया जा सके ।

‌‌‌इन सबके अलावा भी बहुत से पैकिंग रूलस हैं। जिनको आप इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। Speed post kya hai लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके हमे बताएं ।

बिजली चोरी की शिकायत नंबर mp जरूरी सूचना

कैसा होगा 20 का नया नोट ?और ‌‌‌इसका पूरा इतिहास

बिजली का बिल चेक करना up who chack bijali bill online in up

This post was last modified on September 9, 2019

View Comments (1)

Related Post