स्त्री को पति के पैर दबाने के शानदार फायदे

अक्सर हर लड़की को एक अच्छा पति चाहिए होता है ? जिसके अंदर सभी तरह के गुण मौजूद हों । वह पैसे वाला भी हो , और एक अच्छा इंसान भी हो । लेकिन उस लड़की के अंदर भले ही सीता बनने की क्षमता ना हो लेकिन पति राम जैसा ही चाहिए होता है , मगर रियल मे ऐसा होना संभव होता नहीं है। नैचर का स्वाभाव ही ऐसा है , कि आपको यहां पर सभी चीजें एक साथ मिल नहीं सकती हैं। यह काफी कठिन हो जाता है। एक लड़के ने अनुभव मे बताया कि उसकी पत्नी हमेशा गालियां देती रहती है। और वो सुनता रहता है। एक तरफ कुछ घटनाओं के अंदर पति पत्नी को पिटता रहता है। और आजकल पति के पैर दबाने की परम्परा नारिवादियों को अच्छी नहीं लग सकती है। अच्छी लगेगी भी कैसे लिवइन रिलेशन शिप जैसे कानून समाज को गंदा कर चुके हैं। और विदेशी संस्कृति यहां पर अंदर तक घुस चुकी है। आज आप एक लड़की के साथ रहें । कल किसी दूसरी के साथ जा सकते हैं। जनाब कानून आपको छूट देता है। तो इसके अंदर पति के पैर दबाने की जैसी कोई बात नहीं है।

खैर हम यहां पर बात कर रहे हैं , कि यदि आपका पति इस लायक है , आप उसे समझती हैं। तो फिर आपको यह करना चाहिए । अक्सर आपने देखा ​होगा कि भगवान विष्णू के पैर उनकी पत्नी दबाती है। इसका मतलब यह नहीं है , कि वे भगवान के सामने छोटी हो जाती है। बस वह उनका आदर करती है। इसलिए वह ऐसा करती है। और भगवान भी अपनी पत्नी का उतना ही आदर करते हैं। एक रिचा नामक महिला कहती हैं । मैं अपने पति का बहुत आदर और उनसे बहुत प्यार करती हूँ इसलिए मुझे उनके पैर छूना अच्छा लगता है,एक तरह से मुझे सुकून देता है कि मैं उनके जिन गुणों के कारण उनका सम्मान करती हूँ उनके पैर छूकर उनके उन गुणों को मैं सत्कार करती हूँ और यह आशा करती हूँ कि उनके वह गुण उनके पैर छूकर मेरे अंदर भी पूरी तरह समा जाए क्योंकि पैर छूने या नमस्कार करने से हम दूसरों की सकारात्मक ऊर्जा का अपने अंदर वास करते हैं और मुझे सकारत्मकता ग्रहण करने में आनंद आता है।अब हम बात करने वाले हैं , कि पति के पैर दबाने से क्या क्या फायदा मिल सकता है ?

stri ko purush ke pair kyon dabana chahie पति का पैर दबाने से सुख समृद्धि आती है।

दोस्तों ऐसा माना जाता है , कि यदि कोई महिला अपने पति के पैर को दबाती है , तो उस घर के अंदर सुख समृद्धि आती है। और घर मे किसी तरह की कोई कमी नहीं रहती है। हालांकि यह कितना सच है ? इसके बारे मे कोई जानकारी नहीं है।पति के पैर में घुटने से लेकर उंगली तक शनि देव का वास होता है और पत्नी के हाथ की कलाई से लेकर उंगली तक शुक्र देव का वास होता है। और इसकी वजह से घर मे धन की कमी नहीं होती है।

आप अपने पति को तनाव मुक्त कर सकती हैं ?

ऐसा नहीं है , कि काम सिर्फ पति ही करता है। काम तो पत्नी भी पति से अधिक करती है। क्योंकि अक्सर घर के काम का कोई अंत नहीं होता है। फिर भी यदि कोई पत्नी अपने पति का पैर दबाती है , तो इसको बहुत ही अच्छा माना जाता है , और वह इस तरह से अपने पति को तनाव मुक्त कर सकती है।

स्वर्ग में पति के साथ निवास मिलता है ।

जो स्त्री अपने पति के प्रति पूरी तरह से समर्पित होती है। इस तरह की स्त्री को स्वर्ग के अंदर भी अपने पति के साथ रहने का मौका मिलता है।सीता नियमित रूप से भगवान के चरण दबाती थीं राम। सीता ने अपने पति को भगवान के रूप में माना और अपना पूरा जीवन उन्हें समर्पित कर दिया। प्राचीन काल के अंदर स​ती प्रथा भी इसी तरह से थी । जिसके अंदर एक स्त्री स्वैछा से अपने पति के लिए सती हो जाती थी । हालांकि ऐसा वह करें । यह उसकी इच्छा पर निर्भर था ।

पति और पत्नी के बीच बढ़ता है , प्रेम।

यदि कोई पत्नी अपने पति के पैर दबाती है , तो उपर दिये गए फायदे ही नहीं मिलते हैं। इसके अलावा भी पति और पत्नी के बीच प्रेम के अंदर बढ़ोतरी होती है। और रिश्तों के अंदर आपसी विश्वास काफी बढ़ जाता है। जिससे कि रिश्ता टूटने के चांस काफी कम होते हैं।

घर मे आती है खुशहाली ।

माना जाता है , कि जिस घर की स्त्री अपने पति के पैर दबाती है , उस घर के अंदर खुशहाली आती है। उस घर मे रौनक हमेशा ही बनी रहती है। ऐसा करने से पति कभी भी धनहीन नहीं होता है। और आपको पता ही है , कि आजकल धन के बिना कुछ भी नहीं हो सकता है। धन है , तो सब कुछ है।

पत्नी का सम्मान बढ़ जाएगा ।

यदि एक अच्छा पति होगा , तो  पत्नी के पैर दबाने पर उसका और अधिक सम्मान करने लग जाएगा ।मगर यदि पत्नी गुणहीन है , तो वह यह समझेगा , कि पत्नी उससे छोटी है , और वह एक नौकर की तरह है। इस तरह के मूर्ख पति के पैर  दबाने से कोई फायदा नहीं होने वाला है।

हालांकि आजकल पुरानी चीजें काम नहीं करती हैं। क्योंकि अधिकतर स्त्री और पुरूष वैभीचारी हो चुके हैं। उनका हजारों दूसरे लोगों से फिजिकल रिलेशन होता है। तो वैवाहिक रिश्तों के अंदर पवित्रता जैसी चीज ना के बराबर होती है। बाकी एक आध अपवाद तो हर जगह होता है।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।