study music का प्रयोग करने के 6 excellent फायदे

‌‌‌कई बार पढ़ते वक्त हमारा दिमाग डिस्टर्ब हो जाता है। और हम लाख चाहकर भी अपने ध्यान को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। स्टड़ी म्यूजिक एप आपकी कई तरह से मदद कर सकता है। यह आपके ध्यान को कंट्रोल करने के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं। इन एपस के अंदर वैसे सॉग नहीं होते हैं ।वरन टूनश होती हैं।

‌‌‌जोकि आपके मैमोरी पॉवर को बढ़ाने का काम भी करती हैं।

Benefit of study music app

 

‌‌‌1.बूस्ट योवर मैमोरी

यदि आप स्टड़ी करते समय इन एपस का प्रयोग करते हैं तो यह आपकी मैमोरी पावर को बढ़ाने का काम करते हैं। यह बात कुछ रिसर्च के अंदर भी प्रमाणित हो चुकी है। इसलिए आपको स्टड़ी करते समय इन एप का प्रयोग जरूर करना चाहिए । प्ले स्टोर पर यह एप उपलब्ध हैं।

2. ‌‌‌ध्यान लगाने मे मदद करते हैं

 

कई बार कई कारणों की वजह से हम चाह कर भी पढ़ाई के अंदर अपना ध्यान नहीं लगा पाते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो आप इन एप का प्रयोग करके देख सकते हैं। इनके अंदर मौजूद टयूनश आपको एकाग्र करने मे मदद करेगी ।

 

3. ‌‌‌रिलेक्स होने मे मदद करते हैं

 

इनके अंदर कुछ ऐसे साउंड भी होते हैं जोकि आपको रिलेक्स होने मे भी मदद करते हैं। जब आप का दिमाग किसी problems  से परेशान रहता है तो यह आपको रिलेक्स कर सकते हैं। जिसका फायदा यह होता है कि आप चीजों को आसानी से याद कर सकते हैं। इसके लिए इनमे रिलेक्स साउंड ‌‌‌होता है।

4. improve more skill

‌‌‌more skill मे भी यह मदद करते हैं। क्योंकि स्टड़ी म्यूजिक की वजह से आप किसी भी चीज को आसानी से याद कर सकते हैं। और आप पॉजिटिव अनुभव करते हैं। यानि आप ऐसा नहीं सोच पाते हैं कि अब नहीं पढ़ेगें । क्योंकि आपको आनन्द आता है। जोकि आपके अंदर अधिक स्किल को बढ़ाता है।

 

‌‌‌5.बोरिंग रोकने मे मदद

यदि आप स्टड़ी के दौरान बोर होने की समस्या से परेशान हैं तो आपको स्टड़ी म्यूजिक एप का प्रयोग जरूर करना चाहिए । इसके प्रयोग से आपको बोर होने की समस्या से छूटकारा मिल सकता है। एक बार आप इसका प्रयोग करे जरूर देखें आपको इससे अवश्य ही फायदा मिलेगा ।

 

‌‌‌6.मोटिवेट

आप मोटिवेट स्टडी म्यूजिक का प्रयोग भी अपने मोटिवेशन के लिए कर सकते हैं। जिसका फायदा यह रहता है कि यह आपको मोटिवेट कर देता है। आपके अंदर नई जान डाल देता है। यह एनर्जी आपको स्टड़ी करने मे काम आती है।

 

‌‌‌तो दोस्तों मेरा तो यही कहना है कि आपको एक बार स्टडी म्यूजिक का प्रयोग करके देखें आप किसी भी स्टड़ी म्यूजिक एप को प्ले स्टोर से डाउन लोड कर सकते हैं।

 

This post was last modified on November 4, 2018

Related Post