भारत के अंदर आज भी बहुत स्थानों पर बेटियों को बोझ माना जाता है। माता पिता मानते हैं कि बेटी तो पराया धन होती है। जिसको पराए घर जाना है। सो वे उसे पढ़ाते लिखाते भी कम ही हैं। और वैसे भी लड़कियों की संख्या लड़कों से कम ही है। इस योजना का प्रमुख उदेश्य लड़कियों को पढ़ानो लिखाने मे और उनकी संख्या को बढ़ाने के लिए यह योजना शुरू की गई है। जोकि काफी लोकप्रिय रही है।
जब किसी परिवार के अंदर बेटी का जन्म होता है तो माता पिता को उसकी शादी की चिंता भी रहती है। इसलिए भी माता पिता को बेटी खटकती है। इस योजना के अंदर बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कई अच्छी बातें जोड़ी गई हैं।
Table of Contents
सुकन्या योजना के कुछ नियम
- इस योजना के अंदर खाता केवल बेटी के ना से ही खुलता है।
- इस योजना के अंदर हिस्सा लेने के लिए बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए
- खाता खोलने के लिए बेटी का जन्म प्रमाण प्रत्र और ऐड्रस प्रूफ की जरूरत पड़ती है।
- इस खाते के अंदर प्रतिवर्ष 1000 रूपये से 150000 रूपये तक डाल सकते हैं।
- इसके अंदर पैसों पर 9 प्रतिशत कीदर से चक्रवर्ति ब्याज मिलता है।
- आप बेटी के पैसों को उसकी पढ़ाई लिखाई के लिए निकाल सकते हैं। लेकिन केवल 50 प्रतिशत ही रकम मिलती है।
- इसमे कोई उतराधिकारी का प्रावधान नहीं है। यदि बेटी की मौत हो जाती है तो सारे पैसे उसके माता पिता को देदिये जाते हैं।
- इस योजना के अंदर आप बेटी की आयु 21 वर्ष होने के बाद ही उसके खाते से पैसे निकाल सकते हैं।
सुकन्या सम्रद्वी के लाभ
दोस्तों वैसे इस योजना के कई लाभ आपको मिलते हैं। यदि आपकी बेटी या बहन को इस योजना से आप जोड़ते हैं तो
सबसे अधिक ब्याज
सुकन्या सम्रद्वि योजना के तहत खुलाए गए खाते के अंदर आपको सबसे अधिक ब्याज मिलता है। हर साल वैसे ब्याज दर अलग अलग हो सकती है। यह ब्याज दर सरकार ही निर्धारित करती है।
टेक्स की बचत
सरकार ने लोगों को इस योजना से अधिक से अधिक जोड़ने के लिए टेक्स के अंदर छूट देने का प्रावधान भी किया है। इस वजह से काफी लोग इस योजना के अंदर दिलचस्पी ले रहे हैं। और पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं।
रकम सीधी लड़की को मिलती है
इस योजना का यह एक बड़ा फायदा है कि जब लड़की 21 साल या शादी योग्य हो जाती है तो वह अपना अकाउंट खुद ही मैनेज कर सकती है। और सारे पैसे उसे दिये जाते हैं। जिसका पूरा फायदा लड़की को मिलता है।
बीच मे पैसा नहीं निकाल सकते
इस योजना की सबसे बड़ी खास बात है कि आप तभी पैसा निकाल सकते हैं जब लड़की 21 साल की हो जाती है। यदि वह बीच मे पैसा निकाला चाहे तो संभव नहीं है। जिसकी वजह से पैसा काफी लम्बे समय तक सुरक्षित रह पाता है।
इस योजना के अंदर कैसे भाग ले सकते हैं
यदि आप के परिवार की कोई लड़की इस योजना से जुड़ना चाहती है तो आपको आवश्यक दस्तावेज के साथ बैंक जाना होगा और उनको इस बारे मे बताना होगा । आगे की सारी पक्रिया वो आपको अच्छी तरह से समझा देंगे ।
आप इसके अलावा इस योजना से पोस्ट ऑफिस के अंदर खाता खुलाकर भी जुड़ सकते हैं। इसकेलिए आपको एक फोर्म भरना होगा जिसको आप नेट से डाउन लोड कर सकते हैं। या फिर वहीं से लेकर भर सकते हैं।
इस योजना की कुछ कमियां
दोस्तों वैसे देखा जाए तो यह योजना हर एंगल से अच्छी है लेकिन इस योजना के अंदर कुछ नगेटिव पॉइंट भी आते हैं । आइए जानते हैं उनके बारे मे भी ।
1.लम्बा समय
इस योजना का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आप इसके अंदर एक फिक्स समय के लिए पैसा इन्वेस्ट करते हैं। यदि आप बीच मे पैसा निकालना चाहें तो यह संभव नहीं है। यानि आपको 14 साल तक सिर्फ इन्वेस्ट करना होता है। उसके बाद ही आप पैसा वापस निकाल सकते हैं।
2.ब्याज दर स्थिर नहीं है
यदि आप सोच रहे हैं कि इसमे पैसा इन्वेस्ट करने के बाद आपको सिर्फ फिक्स ब्याज मिलता है तो आप गलत सोच रहे हैं। इसमे ब्याज कोई फिक्स नहीं है। ब्याज दर सरकार द्वारा समय समय पर घोषित की जाती है। वही इसमे लागू होती है।
विचार विमर्श
मेरे हिसाब से यह योजना काफी फायदे मंद है। उन लोगों के लिए तो और भी फायदे मंद है जिनको टेक्स भरना होता है। यदि वे इस योजना के अंदर इन्वेस्ट करते हैं तो उनको टेक्स के अंदर छूट मिल जाती है। दुसरी बात इस योजना मे आपको 14 साल तक केवल इन्वेस्ट करना ही होता है। इतने लम्बे समय मे काफी पैसा एकत्रित हो जाता है। और ब्याज भी अच्छा मिलता है। जोकि लड़की की शादी के अंदर काम आ जाता है। शादी करने के लिए अधिक पैसा उधार नहीं लेना पड़ता । जिसकी वजह से मांगत कम हो जाती है। वैसे यह योजना गरीब परीवारों के लिए काफी अच्छी है।
This post was last modified on November 7, 2018