swing trading strategies in hindi के बारे मे हम आपको बताने वाले हैं। swing trading का नाम तो आपने सुना ही होगा । असल मे swing trading ट्रेडिंग करने का एक तरीका होता है। और एक तरह से हम इसको खास विधि कह सकते हैं। जिसकी मदद से कम समय के अंदर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । लेकिन यदि आप swing trading को सही तरह से नहीं करते हैं , तो इसकी वजह से आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। एक तरह से देखा जाए तो swing trading काफी अधिक सेफ होती है। हालांकि जैसा कि आपको पता ही है कि हर ट्रेडिंग की कुछ कमियां होती हैं। वहीं कुछ फायदे भी होते हैं , तो swing trading की भी कुछ कमियां हैं। और इसके फायदे भी हैं।
swing trading के अंदर जब हम कोई स्टॉक को खरीद लेते हैं , तो उसके बाद हम उसके फिर से उपर जाने के लिए इंतजार करते हैं। और यदि वह उपर की तरफ नहीं जाता है , तो तब तक हम इसका इंतजार करने का काम करते हैं। मतलब वह वेट करते हैं। swing trading के अंदर वेट का समय काफी लंबा हो सकता है। जैसे कि कोई सेक्टर किसी वजह से समस्या के अंदर फंसा हुआ है , और वह चल नहीं रहा है , तो swing trading उसके अंदर पैसा लगाते हैं , और चलने पर बड़े मुनाफे के साथ बेच देते हैं।
swing trading को काफी सही तरह से करना होता है। यदि आपको कंपनी के बारे मे पूरी जानकारी नहीं है , तो इससे आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। और कंपनी को सही तरह से विश्लेषण करना आपको आना चाहिए । वरना तो बड़ा नुकसान होने की उम्मीद हो जाती है।
swing trading के अंदर काफी अच्छा पैसा बन सकता है। बस आप यदि प्रोपर तरीके से काम करते हैं , तो यदि आप एक प्रोपर तरीके से काम नहीं करते हैं , तो कोई अच्छा पैसा बनने की उम्मीद नहीं है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
यह लेख बस ज्ञान के लिए है। किसी भी तरह का धन निवेश करने से पहले आपको अपने जानकार से सलाह लेना जरूरी है। वरना आपको नुकसान हो सकता है। बेहतर होगा कि आप जानकार से सलाह लिए बिना कोई कदम ना उठाएं ।
Table of Contents
swing trading strategies in hindi
swing trading strategies किस तरह से काम करती है , इसके बारे मे भी हम आपको बता देते हैं।
मान लिजिए एक शेयर अपने उपर के मूल्य से आपको 10 फीसदी नीचे मिल रहा है। तो आपने उसकी 10 क्वाटिटी खरीद ली । और उसके बाद वह 10 फीसदी और गिर गया तो आपने 10 और खरीद ली । फिर कुछ समय आपने इंतजार किया और वह 10 फीसदी और गिरा तो आपने 10 और खरीदी । इस तरह से आपके पास 30 क्वाटिटी हो चुकी हैं।
अब मान लें वह शेयर जो आपने खरीदा था वह 100 रूपये का था और 10 फीसदी गिरने पर 90 रूपये का हो गया । तो
90X10 = 900
80 x 10 = 800
70×10 = 700
900+800+700 = 2400
मतलब आपने 2500 रूपये इन्वेस्ट किये थे । अब और शेयर नहीं गिरा और आप वहीं पर बैठे रहे । कुछ दिन वह शेयर नहीं चला । और उसके बाद वह शेयर चल गया और शेयर फिर से 100 रूपये हो गया । तो फिर क्या होगा । आपको मुनाफा होगा । उदाहरण के लिए
100x 30 = 3000 – 2400 = 600
swing trading इसी तरह से काम करती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यह तो हमने ऐसे ही कोई उदाहरण लिया है। लेकिन हम यहां पर आपको रियल बैंक का उदाहरण लेकर बता रहे हैं , ताकि आपको चीजें ठीक तरह से समझ आ सकें ।
State Bank of India के शेयर के ग्राफ को आप देख सकते हैं। यह अपने उपर के मूल्य से 10 डाउन है। असल मे swing trading का तरीका यहां पर अप्लाई हो सकता है। तो swing trading वाले क्या करते हैं कि इस शेयर की 30 क्वांटिटी खरीद लेते हैं। अब यदि यह 10 फीसदी और डाउन हो जाता है , तो 30 क्वांटिटी और खरीद लेते हैं।
अब मान ले की
30x 560 = 16800
30x 528 =15840
30 x 500 =15000
15000+15840+16800 = 47640
यह सब एक अंदाजन है। और आपको यह भी बतादें कि एसबिआई का शेयर 15 फीसदी से अधिक नहीं गिरता है। तो आप इसके अंदर 15 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।
अब यदि एसबिआई के शेयर की हाई प्राइस 612 रूपये पर चली जाती है , तो आप सारे शेयरों को बेच देते हैं।मतलब यही है कि इस तरीके से आपने 7440 रूपये का मुनाफा कमा लिया । इस तरह से swing trading काम करती है। इसके अंदर आपको सिक्योरिटी काफी अच्छी मिल जाती है। और यही इसका सबसे बड़ा फायदा है। यहां पर हम आपको इसके बारे मे बताएं ।
swing trading के लिए स्टॉक कैसे चुना जाता है ?
यदि आप swing trading के लिए स्टॉक को चुन रहे हैं , तो आपको असल मे सही स्टॉक को चुनना होगा । यही सबसे अधिक जरूरी होता है। यदि आप सही स्टॉक को नहीं चुनते हैं , तो फिर आपको नुकसान हो सकता है। यह सबसे महत्वपूर्ण पाइंट होता है। swing trading के अंदर कई बार आपको लंबे समय तक होल्ड करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति के अंदर आपको एक अच्छी कंपनी के स्टॉक की जरूरत होगी ।
swing trading के लिए कंपनी मे कोई इंटरनल ईश्यू नहीं होना चाहिए
सबसे पहले आपको इसके अंदर यह देखना होता है कि कंपनी के अंदर कोई इंटरनल इश्यू तो नहीं है। यदि कंपनी के अंदर इस तरह का कोई इश्यू है , तो फिर आपको इस तरह की कंपनी के साथ दूरी बनाने की जरूरत होती है। इसके लिए आप कई तरह के न्यूज पेपर की स्टड़ी कर सकते हैं। जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि कंपनी के अंदर कोई इश्यू है या फिर नहीं है ?
यदि कंपनी के अंदर कोई इंटरनल इश्यू होता है। तो उसके बाद कंपनी नहीं चल सकेगी । और आप उस स्टॉक के अंदर फंसे हुए रह जाएंगे ।
swing trading के लिए कंपनी के भविष्य को देखें
swing trading के लिए आपको कंपनी के भविष्य को देखना चाहिए । जैसे कि भविष्य के अंदर कंपनी कैसा कर सकती है ? यदि आपको लगता है कि कंपनी भविष्य के अंदर काफी अच्छा कर सकती है , तो फिर आप इसके साथ जा सकते हैं। बस आपको कंपनी के बिजनेस के बारे मे ठीक से पता होना चाहिए । नहीं तो आपको आत्मविश्वास नहीं आएगा । और घाटे के अंदर शेयर को बेचना पड़ सकता है।
swing trading के लिए कंपनी के ग्राफ को देखें
swing trading के लिए आपको कंपनी के इयरली ग्राफ को देखना होगा । क्योंकि यदि आप ग्राफ को देखते हैं , तभी तो आपको यह पता चलेगा कि कंपनी किस तरफ जा सकती है। यदि कंपनी का ग्राफ उपर की तरफ ही जा रहा है , और नीचे की तरफ नहीं जा रहा है। तो यह कंपनी आपके लिए ठीक हो सकती है। देखिए कंपनियों के ग्राफ कई तरीके से चलते हैं । एक तो बहुत अधिक लहर दार ग्राफ लेकिन उपर की तरफ जाता हुआ । और एक बहुत कम लहरदार मगर उपर की तरफ जाता हुआ । और एक होता है , बस लहरदार । तो इन सभी के अंदर आप ट्रेड कर सकते हैं। लेकिन लहरदार उपर की तरफ जाता हुआ ग्राफ आपको अच्छे रिटर्न दे सकता है। आप इस तरह की कंपनी को स्टडी कर सकते हैं।
swing trading एक बड़ी गिरावट का फायदा लेता है
swing trading के अंदर एक बड़ी गिरावट का फायदा लिया जाता है। इसके लिए करना यह होता है कि कंपनी के बारे मे ठीक से पता कर लेने के बाद उसके अंदर खरीदारी होती है। जैसे कि कोविड आ गया तो बहुत सारे स्टॉक जमीन पर आ गए । लेकिन swing trading करने वालों को पता था कि एक दिन यह फिर से भागेंगे । और यही हुआ । स्टॉक के अंदर पैसा निवेश कर दिया । और आज आप देख सकते हैं , कि वे स्टॉक कहां पर हैं ? जैसे किसी देश के अंदर मंदी आ गई , तो मंदी की वजह से स्टॉक गिरेगा । और वैसे ही swing trading उसका फायदा उठाना शूरू कर देते हैं। क्योंकि मंदी हमेशा नहीं रहने वाली होती है।
swing trading के लिए न्यूज के बताए स्टॉक यूज ना करें
दोस्तों swing trading के लिए जो स्टॉक न्यूज के अंदर बताये जाते हैं उनसे आपको दूरी बनाकर रखनी होगी । आप इस बात को समझ लें । हां यदि आपका पर्सनल सलाहकार है , तो फिर आप उपयोग ले सकते हैं। लेकिन न्यूज वाले अधिकतर स्टॉक तब आपको बताते हैं कि जब वे अपने उपर के लेवल पर होते हैं। और यहीं से यदि आप उनको खरीदते हैं , तो फिर आपके वहां पर फंसने का डर हमेशा बना रहता है।
swing trading के लिए आप जो भी स्टॉक चुन रहे हैं , आपको खुद के विवेक से चुनना होगा । तभी आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । नहीं तो आप कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं।हां आप विधि वैगरह को जानकारों से पूछ सकते हैं। मगर दिमाग खुदा का ही प्रयोग करें ।
swing trading strategies के फायदे
दोस्तों swing trading के फायदे के बारे मे यदि हम बात करें , तो यह काफी अधिक फायदेमंद होती है। swing trading के फायदे क्या क्या होते हैं ? इसके बारे मे भी हम आपको यहां पर बता रहे हैं , ताकि आप चीजों को ठीक तरह से समझ सकते हैं।
swing trading strategies मे रिस्क काफी कम होता है
swing trading strategies के फायदे के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि इसके अंदर रिस्क काफी कम रहता है। मतलब आपका पैसा डूबने के चांस काफी कम ही होते हैं। क्योंकि इसके अंदर आप जो भी कंपनी को चुनते हैं , वह काफी अच्छी कंपनी होती है। और वह वर्तमान मे किसी रिजन की वजह से चल नहीं रही होती है। तो ऐसी स्थिति के अंदर जब वह चलती है , तो आपको मुनाफा देकर जाती है।
जो लोग शेयर मार्केट के अंदर रिस्क फ्री खेलना चाहते हैं , या फिर कम रिस्क पर खेलना चाहते हैं , उनके लिए swing trading strategies काफी अधिक फायदेमंद होती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
swing trading strategies मे आपको पूरे दिन मार्केट पर चिपके रहने की जरूरत नहीं
दोस्तों swing trading strategies के अंदर आपको एक ट्रेडर की तरह पूरे दिन मार्केट पर चिपके रहने की कोई जरूरत नहीं होती है। आप बस कुछ समय देख सकते हैं। और उसके बाद आपको दिन पर देखने की जरूरत नहीं होती है।कुल मिलाकर swing trading strategies का उपयोग आप कभी भी और कहीं भी कर सकते हैं। जोकि अपने आप मे एक बहुत ही अच्छा तरीका हम कह सकते हैं।
swing trading strategies कुछ ही समय के अंदर आपको 20 फीसदी तक मुनाफा दे सकती है
दोस्तों swing trading strategies की सबसे बड़ी खास बात तो यह होती है , कि यह कुछ ही दिनों के अंदर या फिर महिनों के अंदर आपको 20 फीसदी से अधिक का मुनाफा दे सकती है। , जोकि अपने आप मे एक बहुत ही बड़ी बात होती है। यदि आपने एक लाख रूपये लगाये हैं , तो उनका 20 फीसदी आपको सेफ तरीके से मिलेगा । जोकि एक अच्छी बात है। जब आप सेफ खेलना चाहते हों ।
swing trading strategies मे पोजिशन को एडजस्ट करना
दोस्तों swing trading strategies के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि इसके अंदर आप अपनी पोजिशन को एडजस्ट कर सकते हैं , जोकि एक बड़ा फायदा आपको मिलता है। आप पहले से ही मान कर चलते हैं कि यह शेयर और अधिक गिरेगा । और इस तरह से आप अपनी पोजिशन को एडजस्ट कर सकते हैं।कुल मिलाकर पोजिशन को एडजस्ट करने से आप मार्केट प्राइस के आस पास आ जाते हैं।
swing trading strategies को आप लॉंग टर्म भी लेकर जा सकते हैं
swing trading strategies के अंदर यह कोई बंदिश नहीं है , कि आपको इसको आज ही बेचना है। आप इसको लंबे समय तक होल्ड कर सकते हैं। और यही इसको सबसे सुरक्षित बनाने का काम करती है। आप इस बात को समझ सकते हैं। swing trading के अंदर शेयर को लंबे समय तक यदि आप होल्ड करते हैं , तो फिर आपको बड़ा लाभ मिलने के चांस काफी अधिक हो जाते हैं।
swing trading strategies मे ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं होती है
दोस्तों यदि आप swing trading strategies का प्रयोग कर रहे हैं , तो उसके अंदर आपको कैंडल वैगरह देखने की जरूरत नहीं होती है। और जो बिगनर होते हैं , वे आसानी से इस तरीके से शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं। कुल मिलाकर यह एक अच्छा तरीका है। swing trading strategies नए बंदों के लिए काफी अधिक उपयोगी होती है। इसको मैं खुद भी यूज करता हूं ।
swing trading strategies के नुकसान
दोस्तों जैसा कि हमने आपको उपर बताया कि swing trading strategies हो या कोई और strategies अपने आप मे कोई भी फरफेक्ट नहीं होती है। हर strategies के अंदर कुछ ना कुछ समस्याएं होती हैं। तो इस strategies की भी कुछ समस्याएं हैं। जिनके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और इसका यूज करने से पहले आपको चीजों को ठीक तरह से समझना होगा । और उसके बाद ही प्रयोग करना होगा ।
swing trading मे प्रोफिट बनाने मे समय लगता है
swing trading मे यदि आप सोच रहे हैं , कि आपका पैसा तुरंत ही बन जाएगा । तो आप गलत सोच रहे हैं। जैसे कोई शेयर 20 फीसदी तक नीचे आ चुका है। और आप यहां पर उसको खरीद कर बैठ गए । अब यदि उसे 20 फीसदी उपर जाना है , तो ऐसा है नहीं कि वह उपर चला जाएगा । लेकिन असल मे इसके अंदर काफी अधिक समय लगता है। तो यदि आप जल्दी से जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं , तो आपके लिए swing trading नहीं है। आपको इस बात को समझ लेना चाहिए ।
swing trading के अंदर आपको काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है। तभी यहां पर आपका पैसा बनता है। यदि आप लंबा इंतजार नहीं कर सकते हैं। तो उसके बाद आपका पैसा बनने का कोई चांस नहीं होता है। swing trading के अंदर आपको धैर्य रखना होगा ।
swing trading मे आपको अधिक धन की जरूरत होगी
swing trading के अंदर आपको पैसा कमाने के लिए अधिक धन की जरूरत होगी । आप इस बात को अच्छी तरह से समझ लें । आप इसको 10 सेक 20 हजार के अंदर नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको कम से कम 2 से 3 लाख रूपये की जरूरत होगी । यदि इतना पैसा आपके पास है , तो फिर आप swing trading कर सकते हैं। जैसा कि आपको पता ही है , कि हर किसी के पास इतना पैसा होता नहीं है। तो जिनके पास इतना पैसा नहीं है , उनके लिए swing trading के अंदर इंटर करना इतना आसान नहीं होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।
swing trading की तुलना मे यदि आप इंटरा डे करते हैं , तो यह आपके लिए काफी आसान होगी । क्योंकि इसके आपको काफी कम कैपिटल देना होगा । और आप इसकी मदद से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
swing trading मे गलत स्टॉक का चुनाव आपको बड़ा नुकसान कर सकता है
swing trading के अंदर स्टॉक को बहुत ही बड़े ध्यान से चुनना होगा । यदि आप एक भी गलत स्टॉक का चुनाव करते हैं , तो यह एक बहुत ही बड़ी समस्या पैदा कर सकता है। क्योंकि वह स्टॉक बढ़ने की बजाय घटता ही चला जाएगा । जोकि आपके लिए काफी बड़ी समस्या होगा । इसलिए swing trading के अंदर जो भी स्टॉक हम चुनते हैं , वह सही होना चाहिए । और उस कंपनी के अंदर ग्रोथ का अनुभव होना चाहिए । यदि कंपनी के ग्रोथ नहीं है , तो फिर आप इसकी मदद से कोई नहीं कमा सकते हैं।
swing trading मे ऐसी किसी कंपनी का चुनाव नहीं किया जाता है , जिसके अंदर कोई बुरा दौर चल रहा हो । यदि आप एक बुरे दौर वाली कंपनी का चुनाव करेंगे तो आपको नुकसान होने के चांस काफी अधिक होंगे।
swing trading मे आप रोजाना प्रोफिट नहीं कर सकते हैं
दोस्तों यदि हम swing trading के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि इसके अंदर आप रोजाना प्रोफिट नहीं कर सकते हैं। आपको लंबा वक्त लगता है। यदि आप इस तरह के इंसान हैं कि आपको रोजाना प्रोफिट चाहिए , तो swing trading आपके लिए नहीं है। आपको इंटरा डे करना चाहिए । तभी आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद हो सकता है।
swing trading मे जोखिम अधिक होता है
swing trading के बारे मे आपको बतादें कि इसके अंदर जोखिम काफी अधिक होता है। इसका कारण यह होता है , कि समाचार और न्यूज आदि आती रहती हैं। और जिस कंपनी का आप शेयर खरीद रहे हैं , यदि उसके लिए कोई बेड न्यूज आ जाती है , तो शेयर गिर जाएगा । और आपको नुकसान होगा । swing trading के अंदर एक बुरी खबर आपको बहुत ही बड़ा नुकसान या फिर सेडबैक दे सकती है।
swing trading हर किसी के लिए नहीं होती है
swing trading भले ही एक अच्छा तरीका है। लेकिन आपको बतादें कि यह हर किसी के लिए नहीं होती है। आप इस बात को समझ लें । क्योंकि swing trading के अंदर बहुत अधिक धैर्य की जरूरत होती है। और शेयर मार्केट के अंदर आने के बाद हर कोई काफी जल्दी जल्दी पैसा कमाना चाहता है , तो ऐसी स्थिति के अंदर उनके लिए swing trading नहीं है।
swing trading मे बार बार ऐवरेज करने की समस्या
swing trading के अंदर अक्सर हम जो स्टॉक चुनते हैं , वह डाउनट्रेंड के अंदर होता है। ऐसी स्थिति के अंदर वह बस गिरता ही रहता है। ऐसी स्थिति के अंदर हम उसको बार बार ऐवरेज करने का प्रयास करते हैं। एक तरह से देखा जाए तो बार बार ऐवरेज करने की वजह से हमें अधिक अमाउंट भी खर्च करना पड़ता है।
swing trading मे कम प्रोफिट और बड़ा लोस का खतरा
swing trading के अंदर भले ही हम यह मानते हैं कि प्रोफिट होता है। लेकिन यदि गलती से भी किसी कंपनी के खिलाफ बड़ी बेड न्यूज आ जाती है , तो शेयर पूरी तरह से क्रेस हो जाएगा । और इसकी वजह से बड़ा लोस हो जाएगा । यहां तक कि इतना लोस हो जाएगा कि आपका सारा कमाया हुआ पैसा तक जा सकता है।
swing trading जब हमने की थी , तो मेरे साथ भी यही हुआ । मैने कुछ दिनों मे 1000 रूपये कमाए । मगर दो गलत ट्रेड की वजह से सारे पैसे उड़ गए तो शेयर मार्केट का यह एक तरह से बहुत ही बड़ा नुकसान हम कह सकते हैं।
अधिक लागत और कम प्रोफिट
दोस्तों स्वींग ट्रेडिंग का यह एक बहुत ही बड़ा नुकसान देखने को मिलता है। इसका मतलब यह है कि आपको swing trading strategies के अंदर उतना अधिक प्रोफिट नहीं हो पाता है। उससे अधिक तो आपका चार्ज कट जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । swing trading के अंदर हम बार बार खरीदते हैं , और फिर बेचते हैं , जिससे क्या होता है कि हमे अधिक फालतू के चार्ज देने पड़ते हैं , जिससे कोई फायदा नहीं होता है। वरन नुकसान ही होता है। खास कर यदि आप कम पैसों से यह ट्रेडिंग कर रहे हैं , तो आप नुकसान मे ही रहेंगे।
swing trading strategies in hindi के बारे मे हमने विस्तार से जाना और उम्मीद करते हैं , कि आपको यह लेख पसंद आएगा । हम आपको यह कह रहे हैं , कि यह बस जानकारी के लिए इसको पढ़कर किसी भी तरह से शेयरों को बाए या सैल करने की कोशिश ना करें । वरन नुकसान हो सकता है। अपने जानकार से परामर्श करके ही आपको कदम उठाने चाहिए ।
- intraday trading के लिए कमाल के 27 tips जो आपकी बहुत मदद करेंगे
- मेरा परिचय संस्क्रत भाषा के अंदर 15 line
- 70 गृह उपयोगी वस्तुओं के नाम संस्कृत में
- सपने में चोरी होना शुभ या अशुभ जाने सच वरना हो सकती है गड़बड़
- नायका कंपनी क्या करती है ?नायका कंपनी का शेयर कैसा रहेगा
- intraday trading के लिए कमाल के tips जो आपकी बहुत मदद करेंगे
- सपने में चोरी होना शुभ या अशुभ जाने सच वरना हो सकती है गड़बड़
- नायका कंपनी क्या करती है ?नायका कंपनी का शेयर कैसा रहेगा
- ट्रेडिंग के 16 फायदे जानकर आपका चैन सकून छिन जाएगा
- तड़ित चालक क्या होता है? lightning conductor working principle