दोस्तों t-shirt par naam likhna अब बहुत आसान काम हो गया । हर हर कोई चाहता है कि उसकी t-shirt पर उसके पसंद का नाम लिखा जाए । लेकिन बहुत से लोगों को t-shirt par naam likhne ka tarika पता नहीं है। इस लेख के अंदर हम आपको t-shirt par naam likhne ka tarika बताने वाले हैं।जिसकी मदद से आप इजली ही अपनी टी शर्ट पर अपना नाम लिखवा सकते हैं।
दोस्तों वैसे आज कल अलग अलग नामों के टीशर्ट काफी पसंद किये जाते हैं। जैसे, तेरे बाप को मत सीखा ,इसी तरीके से कुछ लोग अपने बिजनेस का लॉगो भी अपनी टी शर्ट पर बनवाते हैं। t-shirt par naam likhne कोई एक फायदा नहीं है। वरन बहुत सारे फायदे हैं। यदि आप बिजनेस करते हैं तो आप टीशर्ट पर अपने बिजनेस का नाम लिखकर पहन सकते हैं। इसका बड़ा फायदा यह होता है कि जब भी आप कहीं पर जाते हैं तो आपके बिजनेस का प्रचार अपने आप ही होता जाता है।
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप छोटा बिजनेस चला रहे हैं या बड़ा । आप अपने बिजनेस का नाम लिखवा सकते हैं। और इसके अंदर कोई ज्यादा खर्चा भी नहीं आता है। यह सब कैसे करना है। इस संबंध मे हम आपको पूरे विस्तार से बताने वाले हैं।
Table of Contents
t-shirt par naam likhne ka tarika
t-shirt पर अपना नाम लिखने के कई सारे तरीके हैं। जो तरीका आपको पसंद आता है। आप उसी तरीके का प्रयोग करके टी शर्ट पर अपना नाम लिखवा सकते हैं या आप लिख सकते हैं। यदि आपको इस संबंध मे विडियो देखना है तो आप यूटूब पर विडियो देख सकते हैं। वहां पर आपको कई सारे विडियो मिल जाएंगे ।
दोस्तों ऑनलाइन वैसे कई सारी वेबसाइट हैं जोकि टी शर्ट पर आपको नाम लिखकर देती हैं। वैसे आप टी शर्ट पर नाम लिखने की मशीन भी खरीद सकते हैं। लेकिन यह ज्यादा मंहगी आती है। जो आम जन के लिए नहीं है। यदि कोई बिजनेस करना चाहता है। तो यह उसके लिए सही रहती है।
printvenue.com
दोस्तों उपर दी गई वेबसाइट की मदद से आप किसी भी तरह की टी शर्ट पर अपना नाम लिखवा सकते हैं। तो आइए जानते हैं आपको यह सब कैसे करना है? ताकि आपको समझने मे आसानी रहे । सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा और अकाउंट बनाना होगा ।
जब आप इसके अंदर जाकर रजिस्टर पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक फोर्म खुल जाएगा जिसके अंदर आपको अपना ईमेल एड्रस भरना होगा ।और नाम वैगरह भरने के बाद आप के पास एक कन्फोर्मेसन ईमेल आएगा । उसके बाद आप कन्फोर्म करदें । और अकाउंट के अंदर लॉगइन करें । दोस्तों यह वेबसाइट काफी मजेदार है। इसकी सबसे बड़ी खास बात है कि आप इस वेबसाइट की मदद से केवल टी शर्ट पर ही अपना नाम नहीं लिखवा सकते हैं। वरन आप टोपी ,पेन और मोबाइल कवर वैगहर पर भी अपना लोगो बना सकते हैं। फिल्हाल हम आपको केवल यह बताएंगे कि आप t-shirt par naam कैसे लिखवा सकते हैं।
वेबसाइट के अंदर लॉगइन होने के बाद आपको उपर की तरफ clothing नाम दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा ।
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा ।नीचे आपको कई सारे कपड़ों के प्रकार दिखेंगे। उनमेसे वह प्रोडेक्ट को चुनना है। जिस पर आप अपना नाम लिखवाना चाहते हैं तो हम एक टी शर्ट को चुन लेते हैं।उसके बाद आपको सलेक्ट पर क्लिक करना होगा । फिर एक नया पेज खुल जाएगा ।
इस पेज के अंदर आपको customize पर क्लिक करना होगा । यहां पर आप उस लॉगों को सलेक्ट कर सकते हैं। जिस पर आप नाम लिखना चाहते हैं। नहीं तो आप अपना खुद का लॉगो भी अपलोड कर सकते हैं। जैसे ही आप customize पर क्लिक करोगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा ।
ध्यान दें यदि आप खुद का लॉगो अपलोड करना चाहते हैं तो आपको अपलोड लॉगो वाली ईमेज पर किल्क करना होगा । यदि आप केवल अपना नाम टी शर्ट पर लिखवाना चाहते हैं तो आप इमेज को सलेक्ट कर सकते हैं।
अब आप जैसे ही कस्टमाइज पर आएंगे यहां पर आप अपना लोगो अपलोड करदें । ध्यानदें लोगो png or इसके अंदर दिए गए विवरण के अनुसार ही होना चाहिए । यदि आप लोगो अपलोड नहीं कर रहे हैं तो फिर आप केवल अपना नाम लिख सकते हैं। उसके बाद आपको कैसी साइज चाहिए उसे सलेक्ट करना है और
पेमेंट करने के लिए आप एड कार्ट पर क्लिक कर सकते हैं। यहां पर आपको यदि डिस्काउंट कूपन मिल रहा है तो आप इसके कोड को भी इंटर करदें । बस आपका पेमेंट होने के बाद यह टी शर्ट अपने आप आपके घर पर आ जाएगी। यदि आपको कोई समस्या हो रही है तो आप वेबसाइट के स्पोर्ट टीम से बात कर सकते हैं।
vistaprint.in
t-shirt par naam likhna हो तो यह वेबसाइट भी अच्छी है। और इसका भी रियल यूजर एक्सपिरियंस एक बंदे ने शैयर किया था। यह पहली वाली वेबसाइट की तुलना मे ईजी है। और आप आसानी से अपनी टी शर्ट पर नाम लिखवा सकते हैं।
टी शर्ट पर अपना नाम लिखवाने के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट के अंदर जाना होगा । उसके बाद printed T-Shirts किल्क करना होगा ।
Women’s T-Shirts ,Men’s T-Shirts ,Kids’ T-Shirts यह तीन आप्सन आपको मिलेंगे आप अपनी जरूरत के अनुसार इन तीनों मे से कोई भी चुन सकते हैं।उसके बाद Get Started पर क्लिक करें ।
उसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा । यहां पर आपको कई चीजें मिलेंगी । सबसे पहली बात तो यदि आप केवल अपना नाम या कम्पनी का या कोई बिजनेस का नाम टी शर्ट पर लिखवाना चाहते हैं तो आप किसी एक अच्छी डिजाइन को चुन सकते हैं। यहां पर बहुत सारी डिजाइन हैं।
यदि आप खुद का लोगो अपलोड करना चाहते हैं तो फिर आपको अपलोड डिजाइन पर क्लिक करना होगा उसके बाद एक नया पेनल खुल जाएगा ।
उसके बाद आपके सामने एक लोगो अपलोड का आप्सन आएगा । आप यहां पर अपना लोगो अपलोड कर सकते हैं। लोगो अपलोड हो जाने के बाद यह कैसा दिखेगा आप यह भी यहां पर देख सकते हैं। यदि आपको ठीक लगता है। तो आप नेक्स्ट पर क्लिक करें नहीं तो कोई और लोगो अपलोड कर सकते हैं।
Review Your Basic Polyester T-Shirt का आप्सन आएगा । जिसके अंदर आप यह देख सकते हैं कि आपका टी शर्ट फोरंट और बैक साइट से कैसा दिखेगा ।
उसके बाद आपको complete Your Order के बारे मे कहेगा । यहां आपको कितनी टी शर्ट चाहिए । उसके बारे मे इंटर करना होगा ।
और अंत मे आपको बस Checkout करना है। आपको बतादें कि यह वेबसाइट बहुत ही ईजी साइट है।
उसके बाद आपके सामने एक फोर्म इंटर होगा । जैसाकि आप देख सकते हैं। उसके अंदर आपको इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाना है। और किस एड्रस पर आपको यह टी शर्ट चाहिए इसके बारे मे बताना है। और अंत मे आपको पेमेंट कर देना है। दोस्तों यह काफी अच्छी वेबसाइट है। और यह कई लोगों को अपनी सेवाएं दे चुकी है। जिसका रिव्यू मे पहले ही आंखों से देख चुका हूं तो देर किस बात की आज ही अपने पसंद की टी शर्ट को ऑडर कर दीजिए।
घर पर t-shirt par naam likhne ka tarika
वैसे मैं आपको इस तरीके का प्रयोग करने की सलाह नहीं दूंगा क्योंकि जहां तक मैंने कई लोंगो को कहते हुए सुना है कि यदि आप इंक जेट फोटो पेपर की मदद से अपनी टी शर्ट पर लोगो वैगरह प्रिंट करते हैं तो यह आसानी से प्रिंट हो जाता है। लेकिन क्वालिटी के मामले मे यह बिल्कुल अच्छा नहीं होता है। और काफी ज्यादा महंगा पड़ता है। इसके लिए आपको स्पेसल पेपर की आवश्यकता होती है। जिसका 50 रूपया पड़ता है। और एक बार धोने के बाद यह खराब भी हो जाता है।
यदि आप इस तरीके को आजमाना चाहें तो अजमा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अमेजन से t shrit transfer paper खरीदना होगा । फिर इन पर इंक जेट प्रिंटर की मदद से आप वह लोगो या नाम प्रिंट करें जिसको आप अपनी टी शर्ट पर छापना चाहते हैं।उसके बाद आपको फ्रेस लेना है जोकि कपड़ों पर करते हैं। उसको कुछ समय तक गर्म करना होगा उसके बाद प्रिंट पेपर को टी शर्ट पर उल्टा रखदें । और हीट फ्रेस को प्रिंट पेपर पर जो देकर कुछ समय तक घुमाएं । बस उसके बाद आपका लोगो प्रिंट हो जाएगा । यह काफी ईजी लगता है।
यदि आप इस तरीके से पहली बार प्रिंट करने जा रहे हैं तो मैं आपको सजेशन दूंगा कि आप पहले कोई पुराना कपड़ा ही यूज करें । क्योंकि नए नए के अंदर गलती होने का खतरा रहता है। यदि आप सही से प्रिंट नहीं कर पाए तो आपका कपड़ा पूरा खराब हो जाएगा ।
अंतिम शब्द
दोस्तों वैसे तो नेट पर और भी कई ऐसी वेबसाइट होगी जो टी शर्ट प्रिंट करती हैं । लेकिन मैं उनके बारे मे ज्यादा नहीं जानता हूं । और उनका यूज हमारे किसी जानकार ने नहीं किया है। यदि आप भी अपनी टी शर्ट पर नाम या लोगों प्रिंट करवाने की सोच रहे हैं तो आप दोनों वेबसाइट का यूज कर सकते हैं। यदि आपके पास कम्यूटर नहीं है तो आप मोबाइल का यूज कर सकते हैं। यदि आप मोबाइल का यूज करते हैं तो विस्टा प्रिंट का यूज करना बेहतर होगा । क्योंकि इसके अंदर आप सब कुछ आसानी से कर पाएंगे ।
दोस्तों उम्मीद करते हैं t-shirt par naam likhne ka tarika आपको पसंद आया होगा ।