दोस्तों tagdi का नाम तो आपने सुना ही होगा । आजकल वह tagdi वाला गाना काफी फेमस है। लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं पता है कि tagdi kya hota hai ? और tagdi ka matlab kya hota hai ? कमर में काला धागा बांधने के फायदे, दोस्तों वैसे tagdi का मतलब होता है कमर के अंदर पहने जाने वाला गहना जिसको करधनी के नाम से भी जाना जाता है। इस तरह से तागड़ी एक प्रकार का गहना होता है। जिसको महिलाएं और पुरूष कमर के अंदर पहनते हैं। तागड़ी कई प्रकार की होती है।
Table of Contents
तागड़ी के प्रकार
दोस्तों तागड़ी मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है। जिसमे से सोने की तागड़ी , चांदी की तागड़ी और नोर्मल तागड़ी । सोने और चांदी की तागड़ी काफी महंगी होती हैं। और इनका प्रयोग आजकल बंद हो चुका है। लोग शादी विवाह के विशेष अवसरों पर ही इसका प्रयोग करते हैं।
सोने की तागड़ी
दोस्तों सोने की तागड़ी मार्केट के अंदर विभिन्न प्रकार की डिजाइन के अंदर उपलब्ध है। लेकिन यह काफी महंगी होती है। इस वजह से इसका प्रयोग पैसे वाले ही करते हैं। लेकिन हर वक्त महिलाएं इसको पहनकर नहीं रखती हैं। केवल विशेष मौकों पर इसका प्रयोग करती हैं। सोने की तागड़ी केवल महिलाएं ही पहनती हैं। पुरूष इसका प्रयोग नहीं करते हैं। ज्योतिष के अनुसार कमर के अंदर सोना नहीं धारण करना चाहिए । क्योंकि यह शुभ नहीं होता है। इस वजह से अधिकतर महिलाएं सोने की तागड़ी का प्रयोग नहीं करती हैं।
चांदी की तागड़ी
दोस्तों चांदी की तागड़ी तो अधिकतर घरों के अंदर मिल ही जाएगी । चांदी की तागड़ी के अंदर पूरा सेट चांदी का होता है। और यह अलग अलग डिजाइन के अनुसार आता है। इस प्रकार की तागड़ी का प्रयोग भी केवल महिलाएं ही करती हैं। हालांकि कुछ महिलाएं और बच्चे काले डोरे के अंदर चांदी के घूंघरू आली तागड़ी का प्रयोग करते हैं। शादी विवाह के अंदर इसका प्रयोग गहने के रूप मे होता है। चांदी की बनी तागड़ी को फायदे मंद माना गया है। जिन लोगों के अंदर पेट की समस्याएं अधिक होती हैं। उनको कमर के अंदर चांदी से बनी तागड़ी को धारण करना चाहिए । ऐसा करने से फायदा पहुंचता है।
आम तागड़ी
दोस्तों आपने देखा होगा की कुछ बच्चे काले डोरे को कमर के उपर बांधे रखते हैं। इस काले डोरे को आम तागड़ी के नाम से जाना जाता है। इस काले डोरे का प्रयोग महिलाएं और पुरूष दोनो ही करते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा प्रयोग महिलांए करती हैं। ऐसा माना जाता है कि काला डोरा कमर मे बांधने से शुभ रहता है।
कमर मे काला धागा पहने के फायदे
दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा कि अधिकतर लोग कमर के अंदर कालाधागा पहनते हैं। जिसको हम तागड़ी के नाम से जानते हैं। क्या आपको पता है कि कमर के अंदर काला धागा पहनने से क्या क्या फायदे होते हैं? यदि नहीं पता है तो नीचे पढ़े और आज ही काला धागा कमर के अंदर बांधे ।
दोस्तों प्राचीन काल से लेकर आज तक हमारे पूर्वज तागड़ी का प्रयोग करते आए हैं। और इस संबंध मे यह कहा जाता है कि तागड़ी का प्रयोग करना चाहिए । हालांकि उस समय लोग नहीं जानते थे कि कमर के अंदर काले धागे से बनी तागड़ी को क्यों पहनना चाहिए ? लेकिन अब विज्ञान भी सिद्व कर चुका है कि तागड़ी पहनने के अनेक फायदे होते हैं। हमारे समाज के अंदर पुरूष और महिलाएं दोनो ही काले धागे को कमर पर बांधती हैं। जबकि महिलाओं के लिए यह नियम है कि उनको हमेशा तागड़ी बांधी रखनी चाहिए । जबकि पुरूषों के लिए जब वे बड़े हो जाते हैं तो तागड़ी हटा देते हैं।
1.नजर दोष नहीं होता है
यदि आप कमर पर काला धागा बांधते हैं तो आपको नजर दोष होने संभावना कम हो जाती है। खास कर बच्चों को नजर दोष बहुत अधिक होते हैं। यदि आपके घर के अंदर भी कोई छोटा बच्चा है तो उसके शरीर पर काला धागा अवश्य ही बांधे नजर दोष कभी नहीं होगा ।
2.शनि देवा की क्रपा
यदि आप कमर के उपर काला धागा बांधते हैं तो आपको शनिदेव और हनुमानजी की क्रपा बनी रहती है। जिन लोगों का शनि अच्छा नहीं चल रहा होता है। उनको अपनी कमर पर काला धागा बांधने की आवश्यकता है।
3.नकारात्मक उर्जा को दूर करता है
काला धागा बांधने का एक फायदा यह भी है कि यह हमारे आस पास मौजूद नकारात्मक उर्जा को दूर करने का काम भी करता है। हमारे आस पास कई तरह की नकारात्मक उर्जा होती है। जो हमे किसी ना किसी तरीके से प्रभावित करती है।
4.आपकी मनोकामना पूर्ण होती है
यदि आप लंबे समय से कोई मनोकामना रखे हुए हैं। और चाहते हैं कि आप की यह मनोकामना पूर्ण हो जाए तो आपको अपनी कमर के अंदर एक काला धागा बांध लेना चाहिए । ज्योतिष कहता है कि इससे आपके कार्य सिद्व हो जाते हैं।
5.कमर मे काला धागा बांधने के फायदे दर्द से राहत
दोस्तों ज्योतिष के अनुसार यदि आप कमर के अंदर काला धागा बांधते हैं तो आपको कमर दर्द से छूटकारा मिल सकता है। दोस्तों यदि आपके कमर के अंदर दर्द की शिकायत रहती है तो आपको यह जरूर यूज करना चाहिए । भले ही दर्द पूरी तरीके से ना जाए लेकिन आराम अवश्य ही मिलेगा ।
6.मोटापे की जानकारी
दोस्तों अक्सर जो लोग कमर के अंदर धागा बांधे रखते हैं। वो इस बात को इंगित करते रहते हैं कि उनका मोटापा बढ़ रहा है या घट रहा है। जब कमर के अंदर बांधा जाने वाला धागा लूज हो जाता है तो उनको पता चल जाता है कि वे पतले हो रहे हैं। और जब यह टाइट हो जाता है तो उनको पता चल जाता है कि वे मोटे हो रहे हैं। इस प्रकार से वे अपनी डाइट वैगरह का अच्छे से ध्यान रख पाते हैं।
7.पेट के आकार को कम करता है
जिन लोगों को पेट बढ़ने की समस्या है। उन लोगों के लिए यह बहुत अच्छा तरीका है। जब आप कमर के उपर धागा बांधते हैं तो यह पेट के आकार को इंगित करता है। आप व्यायाम वैगरह करते हैं तो आपको आसानी से यह पता चल जाता है कि पेट का आकार कम हो रहा है या नहीं ।
8.धन लाभ
यदि आपका कोई बिजनेस नहीं चल रहा है। तो आपको अपनी कमर के अंदर काला धागा बांधना चाहिए। यह आपके आस पास की नकारात्मक उर्जा को दूर करेगा और जो चीजें आपके धन लाभ के अंदर बाधक बन रही हैं।उनको दूर करेगा ।
9.नाभि खिसकने से रोकने के लिए
लोगों का यह भी मानना है कि कमर के अंदर काला धागा बांधने से नाभि खिसकने से होने वाली समस्या से नीजात मिल सकता है। यदि आपको नाभि खिसकने की समस्या है तो आप एक बार अपनी कमर के अंदर काला धागा अवश्य बांधे ।
ऐसा कौन सा जीव है जिसके तीन आंखें हैं ? इंसानों के भी कभी थी तीन आंखे
कैटरीना कैफ कौन से धर्म की है? कैटरीना की धार्मिक आस्था
chakmak patthar kya hai? चकमक पत्थर की जानकारी
This post was last modified on May 6, 2019