250  टीचर पर  मस्त जबरदस्त शायरी लिस्ट एक बार जरूर पढ़ें teacher par shayari in hindi

teacher par shayari in hindi ,teacher par shayari english mein टीचर पर शायरी मस्त । दोस्तों यहां पर हम आपके लिए लेकर आएं हैं टीचर पर कुछ मस्त शायरी और उम्मीद करते हैं , कि आपको हमारा प्रयास काफी अधिक पसंद आएगा । तो हम आपके लिए एकदम यूनिक शायरी लेकर आएं हैं। आपके टीचर के लिए यूनिक शायरी जिनको पढ़कर आपका दिल खुश हो जाएगा । तो आइए जानते हैं। टीचर पर कुछ मस्त शायरी के बारे मे ।

कोई कहता है , वो भगवान होते हैं ,

कोई कहता है , वो इंसान होते हैं ,

मगर टीचर तो सचमुच महान होते हैं।

————————–

जिदंगी जीना वो तुझे सीखाते हैं ,

आगे बढ़कर चलना वो तुझे बताते हैं।

teacher par best shayari

————————–

अगर सीखोगे कुछ टीचर से ,

तो जीवन सुगम बन जाएगा ,

अगर भागोगे पढ़ाई से ,

तो जीवन दुर्गंम बन जाएगा ।

————————–

कभी नहीं भूल पाए हम स्कूल के टीचर को ,

आखिर इंजन चलने के लिए अंदर जाना पड़ता है डीजल को ।

————————–

कभी डांटके वो हमे सीखाते हैं ,

कभी बांट के वो हमें सीखाते हैं ,

इसलिए तो सब उनको टीचर बताते हैं।

————————–

कुछ टीचर लोगों का भविष्य बना देते हैं ,

और कुछ बच्चों को महान शिष्य बना देते हैं।

————————–

बिना गुरू के कभी ज्ञान नहीं आता ,

जिस तरह से बिना माता पिता के ,

कभी इंसान नहीं आता ।

teacher day par best shayari

————————–

गुरू तो ज्ञान का भंडार है ,

लूट सको उताना लूट लो ,

————————–

अगर कद्र करोगे गुरू की ,

तो जिंदगी आसानी से कट जाएगी शूरू की ।

————————–

टीचर हो ऐसा ,

जो  किताबें घोल कर पिला दे ,

शिष्य हो ऐसा ,

जो टीचर के चरणों मे खुद को गिरा दे ।

————————–

यूं तो किताबों मे सब कुछ लिखा होता है ,

मगर टीचर के बिना किताब भी कुछ नहीं कर सकती ।

————————–

गुरू केवल वह नहीं जो ज्ञान देता है ,

गुरू तो वह है , जो एक अच्छा इंसान देता है।

————————–

कुछ ज्ञान अच्छा भी होता है ,

कुछ ज्ञान बुरा भी होता है ,

बिना गुरू के जीवन अधूरा भी होता है।

best teacher par shayari in hindi

————————–

सच बोलना हमें टीचर ने सीखाया है ,

और जिदंगी मे हमें सही रस्ता दिखाया है।

————————–

शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई हो ,

हम तो यही उम्मीद करते हैं ,

अगली बार इससे ज्यादा पढ़ाई हो ।

————————–

कोई कहता है भगवान की सूरत है टीचर ,

कोई कहता है वक्त की जरूरत है टीचर ,

मगर हमें तो लगता है ,

साक्षात ईश्वर की मूर्त है टीचर ।

————————–

यूं तो मरना भी जरूरी है ,

सच्चाई का सामना करना भी जरूरी है ,

हम प़ढ़ते ही नहीं टीचर के पास ,

मगर क्या करें हमारी भी मजबूरी है।

————————–

जिस दिन अपने टीचर से लेकर ,

ज्ञान का बीज बो दोगे ,

उस दिन अपनी सारी बुराई खो दोगे ।

————————–

टीचर सही और गलत की पहचान बताते हैं ,

मगर आजकल के बच्चों को देखकर ,

तो बेचारे बस जान बचाते हैं।

————————–

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ,

आज टीचर मौज ले रहे हैं ,

और बच्चे चाय बनाएं ।

teacher par shayari

————————–

कुछ टीचर भी शैतान होते हैं ,

कुछ सचमुच महान होते हैं ,

और कुछ के चरणों मे भगवान होते हैं।

————————–

वक्त था ,

तब टीचर से पढ़े नहीं ,

और जब वक्त आया ,

तो कभी जिदंगी मे उपर चढ़े नहीं ।

————————–

कुछ टीचर स्टूडेंट की जान होते हैं ।

कुछ टीचर स्कूल की शान होते हैं ,

कुछ टीचर दुनिया मे बड़ा नाम होते हैं।

————————–

जब गुरू का साथ मिलेगा ,

तो जिदंगी मे हर तरफ करामात मिलेगा ।

————————–

याद रखना गुलाब के फूल ,

हर जगह खिलते नहीं ,

ढूंढने से अच्छे टीचर यूं

ही किसी को मिलते नहीं ।

————————–

अगर आज टीचर की बात

मान लोगोगे ,

तो दुनिया मे हर जगह

बस सम्मान लोगे।

————————–

जीवन मे कुछ पाना है ,

तो कुछ खोना पड़ेगा ,

अगर जानना है टीचर को ,

तो टीचर की तरह होना पड़ेगा ।

best teacher par shayari

————————–

अगर नहीं पढ़ोगे ढंग से ,

तो जिंदगी भर रोना पड़ेगा ,

अगर आज पढ़ लोगे ,

तो चांद को भी तेरा होना पड़ेगा ।

————————–

अगर जीवन मे कुछ पाना है ,

तो टीचर का सम्मान करो ,

अगर जीवन मे उपर उठना है ,

तो महान काम करो ।

————————–

यूं तो ज्ञान की कोई कीमत नहीं होती ,

मगर बिना ज्ञान के कोई इज्जत नहीं होती ।

————————–

टीचर मे जिस दिन भगवान तुमने जान लिया ,

समझो उस दिन तुमने खुदा को मान लिया ।

————————–

धीरे धीरे पहाड़ों पर चढ़ाई करते रहो ,

बस मेहनत से पढ़ाई करते रहो ।

————————–

अगर तूने टीचर के वाक्य

जीवन मे उतारे होंगे ,

तो आसमान के तारे भी तुम्हारें होंगे ।

————————–

यूं तो इंटरनेट ज्ञान का भंडार है ,

फिर भी हमें तो टीचर की दरकार है।

————————–

इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को,

कोटि-कोटि नमस्कार ,

इस कमजोर स्टूडेंट पर भी दया कर देना सरकार ।

————————–

जब हमने सर उठाया था ,

अपने सामने एक टीचर को पाया था ।

————————–

गुरू तो ज्ञान का भंडार है ,

गूरू से ही रोशन यह संसार है ,

हमें भी एक सच्चे गुरू की दरकार है।

best teacher par shayari

————————–

गुरू वो दीपक है ,

जो खुद जलकर दूसरों को रोशन करता है।

————————–

गुरू के सदा हम आभारी रहेंगे ,

गुरू के बिना ज्ञान नहीं ,

हम हर बार कहेंगे ।

————————–

ज्ञान एक तपस्या है ,

गुरू के बिना जीवन मे बड़ी समस्या है ।

————————–

गुरू जानवरों को इंसान बना देते हैं ,

गुरू चाहे तो इंसान को भगवान बना देते हैं ,

गुरू तो ज्ञान देता है ,

इसलिए जमाना उनको मान देता है।

————————–

जीवन मे कमी है एक गुरू की ,

इसलिए कभी समझ नहीं पाए बातें शूरू की ।

————————-

गुरू ने हमें चलना सीखाया है ,

मुश्बितों के आगे जलना सीखाया है ,

गुरू वो प्रकृति है जिसने फलना और फूलना सीखाया है।

————————-

जीवन में कुछ पाना है तो शिक्षक का सम्मान करो।

यूं ही न किसी गुरू का अपमान करो ।

————————-

थोड़ा प्यार भी वो करते हैं ,

थोड़ा वार भी वो करते हैं ,

मगर गुरू तो गुरू होते हैं ,

रोशन संसार भी वो करते हैं।

————————-

ज्ञान मेरे गुरू ने दिया है ,

इसलिए मैंने भी ,

आसमां का रूख किया है।

————————-

गुरू आपको निखारता है ,

और जीवन को उस पार उतारता है।

————————-

गुरू मे भगवान देखा हमने ,

गुरू के बिना ,

कइयों का जीवन विरान देखा हमने ।

————————-

भगवान से बड़े भी गुरू होते हैं ,

क्योंकि सारे फैसले ,

गुरू से ही शूरू होते हैं।

favourite teacher par shayari

————————-

अगर गुरू का संग करोगे ,

तो हर मुश्बित से जंग करोगे ।

————————-

जिदंगी मे पैसा ही काफी नहीं होता ,

इंसानियत भी आनी चाहिए ।

————————-

पैदाइसी हम जानवर होते हैं ,

जग गुरू ​सीखाता है ,

तो इंसानियत के बराबर होते हैं।

————————-

टीचर और सड़क

दोनों एक जैसे होते हैं ,

खुद वहीं पर रहते हैं ,

मगर अगले को मंजिल तक लेकर जाते हैं।

————————-

क्या लिखें हम अपने गुरू के बारे मे ,

वो महान है ,

तुम इतना समझ लो बस इशारे मे ।

————————-

वह गुरू ही है ,

जिसने मुझे लिखना सीखाया है ,

वरना जमाने ने तो

मुझे सदा बेवकूफ बनाया है।

————————-

ज्ञान तो अनमोल होता है ,

मगर गुरू तो फ्री मे बांटते हैं।

————————-

जीवन मे गुरू का अहम रोल होता है ,

बिना गुरू के जीवन बस गोल होता है।

english ke teacher par shayari

————————-

जीवन जीना गुरू ने सीखाया ,

जीवन मे आगे बढ़ना गुरू ने बताया ,

मगर फिर भी हमने उनको

बहुत अधिक सताया ।

————————-

बिना चाबी के

कभी दरवाजे खुला नहीं करते ,

महान गुरू जिदंगी मे यूं

ही कभी मिला नहीं करते ।

————————-

जो मिलता है , कोई ना कोई सबक दे जाता है ,

सीखने के लिए बहुत कुछ है बंदे ,

बस सीखने का मन होना चाहिए ।

————————-

गुरू अंधेरी रात मे प्रकाश है ,

गुरू आपकी खुशी का एहसास है ,

हम सबके जीवन मे गुरू बहुत खास है।

————————-

दुनिया के गम से अनजान थे हम ,

दुनिया सर झुकाने लगी हमारे कदमों मे ,

और हमें पता ही नहीं चला ,

अपने गुरू की बदौलत इतने महान थे हम ।

————————-

जीवन कुछ नहीं बस आंखों का पानी है ,

बिना गुरू के बेकार जीवन की कहानी है ,

गुरू से बड़कर ना इस दुनिया मे कोई दानी है।

————————-

फूल तो बागों मे अच्छे लगते हैं ,

हम चाहे कितने भी बड़े हो जाएं ,

अपने गुरू के सामने तो आज भी बच्चे लगते हैं।

————————-

पढ़ाई से कभी बोर होना नहीं ,

नहीं सीख पाए अगर गुरू से ,

तो जिदंगी मे कभी चोर होना नहीं ।

————————-

क्या मजा है गुरू आपके पढ़ाने मे ,

रात को किताब लेकर सोते हैं सिराहने मे ।

————————-

कलयुग मे अच्छे गुरू भी ,

भटक रहे हैं विराने मे ,

उनका भला कौन कद्र करेगा ,

राक्षसों से भरे इस ठिकाने मे ।

————————-

जानवर को गुरू भी सीखा नहीं सकते ,

इंसानियत का मतलब वो कभी बता

नहीं सकते ।

science teacher par shayari

————————-

शिक्षा सिर्फ वो नही….

जो हमे स्कूल और कॉलेज में पढ़ाए,

शिक्षा वो भी है ,

जो हमें जिदंगी मे आगे बढ़ाए ।

————————-

इंसान जैसे जैसे जानवर होता जाएगा ,

गुरूओं का नाम तो यूंही बदनाम होता जाएगा ।

————————-

गुरू की जिदंगी को रोशन खुदा करे ,

गुरू और शिष्य की जोड़ी को ,

भगवान भी ना जुदा करे ।

————————-

कुछ बातें जिंदगी सीखा देती हैं ,

कुछ बातें वक्त बता देता है ,

मगर एक गुरू तो सिर्फ सीखाता ही नहीं

जिदंगी बना देता है।

————————-

कुछ लोग घटिया काम करते हैं ,

और गुरू को बदनाम करते हैं ,

मगर हम तो अपने गुरू

को शलाम करते हैं।

————————-

गुरू से बड़ा कोई ज्ञानी नहीं है ,

आपने गुरू की शक्ति को ,

अभी पहचानी नहीं है।

————————-

गुरू तेरी राहों को सरल बना देगा ,

अगर संग करोगे गुरू का ,

तो आसमां तक पहुंचा देगा ।

————————-

कब तक झूठ बनकर फिरोगे ,

आसमान पर जब चढ़ ही गये हो ,

तो याद रखना एक दिन जमीन पर गिरोगे ।

	
teacher day par shayari achha

————————-

दुश्मन लड़ाई के लिए होता है ,

गुरू हमारी भलाई के लिए होता है ।

————————-

कुछ लोग गुरू का अपमान करते हैं ,

कुछ लोग गुरू के संग जिदंगी महान करते हैं।

————————-

एक अच्छा गुरू आपको जीना सीखाता है ,

और एक बुरा दोस्त आपको पीना सीखाता है।

————————-

कुछ चीजें प्यार से ​सीखाई जाती हैं ,

कुछ चीजें अनुभव करके बताई जाती हैं ,

वो गुरू महान होते हैं ,

जिनके कदमों मे कलियां बिखराई जाती हैं।

————————-

गुरू के बिना ज्ञान नहीं ,

​गुरू के बिना इंसान महान नहीं ,

गुरू के बिना इस जीवन की कोई पहचान नहीं ।

————————-

जिस दिन गुरू मिलेगा ,

हो जाएगा सत्य का ज्ञान ,

फिर कभी नहीं हो पाओगे ,

जिदंगी मे तुम परेशान ।

————————-

गुरू बिना ना राम मिले ,

गुरू बिना ना काम मिले ,

जो गुरू को माने ,

उसे हर वक्त सुखों का दान मिले ।

————————-

फूल खिलते हैं ,

तो खूशबू बिखरती है ,

गुरू मिलते हैं ,

तो जिदंगी सुधरती है।

————————-

गुरू के साथ बिताए पल ,

आज भी याद आते हैं ,

भले ही हमने छोड़ दिया पढ़ना ,

मगर याद करते हो मन से

तो गुरू आज भी साथ आते हैं।

————————-

गुरू ने जो ज्ञान दिया था , स्कूल मे ,

आज पछतावा हो रहा है ,

जब हवा मे उछाल दिया था उसे भूल मे ।

teacher par best shayari

————————-

आज गुरू की बदौलत इस मुकाम पर हैं ,

आज गुरू की कृपा से हम अपने काम पर हैं।

————————-

वर्षों बाद मिले गुरू ,

तो चेहरा खिल गया ,

लगा ऐसा हमें आज ,

जैसे भगवान मिल गया ।

————————-

अंधेरे मे पैदा हुए हो ,

अंधेरे मे ही मर जाओगे ,

अगर गुरू का संग करोगे ,

तो दुनिया मे नाम कर जाओगे ।

————————-

गुरू ने हमे अच्छा इंसान बनाया है ,

गुरू की बदौलत हमने यह जीवन सजाया है।

————————-

दुनिया ने हमें गमों पर गम दिये ,

मगर मिले जब गुरू से ,

तो गुरू ने इन सब से लड़ने के दम दिये ।

————————-

खाली हाथ आए हो ,

खाली हाथ जाओगे ,

गुरू का सम्मान नहीं किया ,

तो क्या पाओगे ।

————————-

कहते हैं गुरू मे भगवान का वास होता है ,

इसलिए हमें उनमे अपने पन का एहसास होता है।

————————-

शिक्षक दिवस की बधाई देने

हम आपको आयें हैं ,

और कुछ नहीं है हमारे पास देने को ,

मगर मिठाई का डिब्बा साथ लाये हैं।

————————-

जीवन मे थोड़ी गणित  भी है ,

जीवन मे थोड़ी भूगोल भी है ,

मगर सब चीजों मे ,

गुरू का अहम रोल भी है।

————————-

शुक्रिया हमें इंसान बनाने के लिए ,

शुक्रिया हमें दयावान बनाने के लिए ,

शुक्रिया हमें आसावान बनाने के लिए ।

————————-

हम नहीं शामिल होना चाहते थे परींदों मे ,

इसलिए एक अच्छे गुरू को तलासा ,

हमने जिंदों मे ।

————————-

ख्वाब तो आते हैं नींदों मे ,

मगर गुरू नई ताकत

डाल देते हैं जिंदों मे ।

————————-

चलना आपने सीखाया है ,

अच्छा बुरा आपने बताया है ,

महान के आपके गुरू ,

जिन्होंने आपको पढ़ाया है।

teacher par best shayari

————————-

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ,

मगर नाव ही नहीं है ,

तो नदी पार नहीं होती ।

————————-

खुदा तो बस एक पुतला बनाता है ,

इंसान तो गुरू बनाते हैं ,

इसलिए ही गुरू को ,

सबसे महान बताते हैं।

————————-

जीवन तो गुरू बनाते हैं ,

बाकि आंखें तो बस ख्वाब दिखाती हैं।

————————-

गुरू ने चाहा तो सब बदल जाएगा ,

एक दिन यह खोटा सिक्का भी चल जाएगा ।

————————-

गुरू के चरणों मे स्वर्ग होता है ,

जो गुरू की बातें नहीं मानता है ,

उसका बेड़ा गर्क होता है।

————————-

कुछ लोग जन्म से शैतान होते हैं ,

कुछ लोग जन्म से परेशान होते हैं ,

​कुछ लोग गुरू की बदौलत महान होते हैं।

————————-

मैं आपके उपकार के बदले ,

कुछ दे ना सकूंगा ,

मगर कोई आपका अपमान करें ,

यह मैं सह ना सकूंगा ।

————————-

आज ना वो महान गुरू हैं ,

आज ना वो महान शिष्य ,

आजकल के गुरूओं के पास

होते हैं , बस फूहड़पन के किस्से ।

————————-

गुरू आते हैं मार्ग बदलने के लिए ,

वो आते हैं आपके साथ ,

कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए ।

————————-

कुछ गीत होते हैं ,

गुनगुनाने के लिए ,

कुछ किस्से होते हैं ,

सुनाने के लिए ,

मगर गुरू होते हैं ,

दिल से चाहने के लिए ।

————————-

गुरू कड़ी मेहनत करते हैं ,

और फिर भी कुछ शिष्य

उनको तंग करते हैं।

————————-

जो शब्दों के अर्थ को जानता है ,

जिनको जमाना सच्चा मानता है ,

उनको हर कोई गुरू के नाम से पहचानता है ।

————————-

आत्म की कोई पहचान नहीं होती ,

अपने गुरू ने बताया है ,

बिना आत्मा के शरीर मे कोई जान नहीं होती ।

————————-

यहां मिट जाती है ,बड़ों बड़ों की हस्ती ,

गुरू ही हैं , जो उस पार लगाते हैं कश्ती ।

————————-

गुरू की कृपा से लौहा भी रूप बदल देता है ,

गुरू मे वो ताकत है ,

जो हर धूप बदल देता है।

————————-

कैसे करूं मैं आपका शुक्रयादा ,

मगर आपके लिए जान भी

हाजिर है हमारी यह है हमारा वादा ।

————————-

गुरू के हम सदा आभारी रहेंगे ,

कितना भी चुकादो एहसान ,

गुरू हमेशा उपकारी रहेंगे ।

————————-

गुरू अच्छाई सीखाता है ,

जीवन जीना बताता है ,

फिर भी बुरे लोगों

से उलझ कर वह पछताता है।

best teacher par shayari in hindi

————————-

गुरू की कृपा अगर मिलेगी ,

तो बेड़ा पार हो जाएगा ,

अगर गुरू की बददुआ मिलेगी ,

तो दुश्मन यह संसार हो जाएगा ।

————————-

अंधेरे मे उजाला है वो ,

सबका रखवाला है वो ,

खूब पीओ ,

फिर भी खत्म नहीं होता ,

ऐसा अमृत का प्याला है वो ।

————————-

बिना गुरू के बड़ी बड़ी हस्तियां मिट जाती हैं ,

बिना ज्ञान के बड़ी बड़ी बस्तियां मिट जाती हैं।

————————-

कुछ लोग दिल जलाते हैं ,

कुछ लोग नासूर कहलाते हैं ,

मगर टीचर तो भगवान

होते हैं ,जो सबको रस्ता दिखाते हैं।

————————-

मौत से बड़ा कोई गम नहीं होता ,

अपने टीचर के बराबर ,

किसी मे दम नहीं होता ।

————————-

दीपक दूर करता है बाहर का अंधेरा ,

और टीचर लेकर आता है अंदर सवेरा ।

————————-

गुरू आपकी अमृत वाणी मुझे हमेशा याद रहे ,

इतना मे चाहता हूं ,

आपक कृपा से मेरा जीवन सदा आबाद रहे ।

————————-

अच्छे और बुरे की पहचान बताते हैं गुरू ,

इस दुनिया से पार होने का नाम बताते हैं गुरू ।

————————-

बड़ों का सम्मान करना ,

हमने सीखा है आप से ,

आपकी कृपा से मुक्त हो पाए हम ,

गरीबी के शाप से ।

————————-

दीप जले या अँगारे हो ,

कोशिश करोगे तो

हर मुकाम नाम तुम्हारे हों ।

————————-

डर नहीं है हमें अपनी हार का ,

मगर गुरू का शीश कभी झुकने नहीं देंगे ,

आजाएं बाधाए ​चाहे जितनी मार्ग मे ,

मगर खुद को कभी रूकने नहीं देंगे ।

————————-

कुछ भी नहीं चाहिए हमें अब इस संसार से ,

सब कुछ हाशिल कर लिया है हमने ,

अपने गुरू के प्यार से ।

————————-

हमारे भविष्य को

ज्ञान के प्रकाश से गुरू सजाते हैं ,

जिदंगी जीना वो हमें सीखाते हैं।

————————-

अंदर के अंधकार मिटते हैं ,

ज्ञान के प्रकाश से ,

हम तो बस आगे बढ़ते हैं ,

आपके एहसास से ।

————————-

सही-गलत के फर्क को,

शिक्षक बताता है।

जिदंगी के घोर

नर्क से शिक्षक ही बचाता है।

————————-

गुरू के हाथों मे सबका

भविष्य होता है ,

जो मान ले कहना गुरू का ,

 वही सच्चा शिष्य होता है।

————————-

एक अच्छा गुरू समाज

मे निखार लाता है ,

एक बुरा गुरू ,

समाज मे बुखार लाता है।

————————-

कुछ लोग हीरों का दान करते हैं ,

कुछ लोग सोने का दान करते हैं ,

मगर हमारे गुरूजी तो ,

बस विधा का दान करते हैं।

————————-

गलती करोगे तो कान भी पकड़ेंगे ,

बड़ी गलती करोगे तो पकड़ कर रगड़ेंगे ।

————————-

हमारी हर छोटी गलती को

माफ कर देते हैं वो ,

मगर जो गधा हो

उसे क्लाश से साफ कर देते हैं वो ।

————————-

धरती का भूगोल बताते ।

इतिहासों की कथा सुनाते ॥

अपने प्यारे गुरूजी सबको भाते ।

————————-

खेल खेल मे ज्ञान की बात

बता देते हैं वो ,

हैं तो अपने नहीं ,

फिर भी अपना पन जता देते हैं वो ।

————————-

जिदंगी के गीत को ,

यूं ही गाते रहेंगे ,

आप जैसा गुरू पाने के लिए

हर जन्म मे आते रहेंगे ।

————————-

भूख नहीं है उसे दौलत की ,

मगर चिंता हमेशा रहती है मौहलत की ।

————————-

दीपक की तरह जलकर प्रकाश फैलाते हैं ,

जीवन मे कुछ पाने की ,

वो आस दिलाते हैं।

————————-

अगर गुरू कक्षा मे आए

तो सर झुका लेना ,

अगर गुरू कक्षा से जाए ,

तो आसमा सर पर उठा लेना ।

————————-

जब भी देखते हैं पीछे मुड़कर ,

गुरू का साथ नजर आता है ,

जब देखते हैं आसमां की तरफ

गुरू का सर पर हाथ नजर आता है।

————————-

अगर हीरे को तराश दें ,

तो वो अनमोल हो जाता है ,

अगर गुरू तुमको सीखा दें ,

तो जीवन का अलग रोल हो जाता है।

————————-

एक सुनामी ने जीवन मे तबही लादी ,

एक गुरू की आवाज ने धरती हिलादी ।

————————-

जरूरत नहीं होती किसी की ,

एक नेक और काबिल इंसान को ,

दुनिया मे प्रकाश फैलाने के लिए ,

वह चलता है हथेली पर लेकर

अपनी जान को ।

————————-

स्कूल मे गुरू का ,

जीवन मे शूरू का ,

टाइम महत्वपूर्ण होता है।

————————-

जब गुरू ने लिखी किताब ,

तब पूरे हुए थे हमारे ख्वाब ।

————————-

मां बाप को जन्म देते हैं ,

गुरु ही इंसान बनाता है,

अंत मे सब भूल जाते हैं गुरू को ,

भला कौन उनको याद करता है।

————————-

जहर की एक बूंद काफी है ,

मरने के लिए ,

ज्ञान की एक किरण काफी है ,

जिदंगी मे कुछ बड़ा करने के लिए ।

————————-

नटखट शैतान बच्चों की

लाख शैतानियां सहता है ,

फिर भी गुरू संग संग

रहता है।

————————-

गुरू चांद नहीं ,

गुरू तो सूरज है ,

अगर कुछ करना है बड़ा ,

तो तुम्हे उस सूरज की जरूरत है।

————————-

गुरू के ज्ञान का दीपक सदा

मन मे जलता रहे ,

ना साथ दे चाहे शरीर ,

फिर भी यह तन चलता रहे ।

————————-

भाग्य के भरोसे कभी बैठना नहीं ,

मुश्बित आ जाएं चाहे कितनी भी ,

फिर भी उनके आगे कभी लैटना नहीं ।

————————-

सही और गलत की जो

पहचान कराते हैं ,

नहीं माने तो वो

आपको डराते हैं ,

गुरू की कृपा से ही हम

आज सफलता के झंडे फहराते हैं।

————————-

हर कदम पर

सफलता है , पाने वाला चाहिए ,

गुरू तो बहुत हैं दुनिया मे ,

मगर शिष्य बनाने वाला चाहिए ।

————————-

गुरू आपके मन को क्लीन करते हैं ,

वे खुदा की तरह जिदंगी को हसीन करते हैं।

————————-

गुरू देते हैं ज्ञान ,

उनकी कृपा से ही हम बनते महान ।

————————-

जो गुरू की बातें मान लेता है ,

सच कहूं तो वो खुदा

को भी जान लेता है।

————————-

अगर पाना है खुदा को ,

तो गुरू का साथ चाहिए ,

और दिल मे अच्छे

ज्जबात चाहिए ।

————————-

बिना बल्ब के घर मे अंधेरा है ,

बिना गुरू के भला किसके जीवन मे सवेरा है।

————————-

गुरू आपके चरणों मे शीश रखते हैं ,

हम कभी भी वो नहीं कर सकते ,

जो आप कर सकते हैं।

————————-

गुरू को झुककर प्रणाम किया करो ,

और उनका आशीर्वाद अपने नाम किया करो ।

————————-

अज्ञान के अंधेरे को मिटाते हैं गुरू ,

जब अंधकार मे प्रकाश लेकर आते हैं गुरू ।

————————-

अपने गुरू का सम्मान करना सीखो ,

फिर उनकी मदद से अपने ,

जीवन को महान करना सीखो ।

————————-

गुरू तो बस देना जानते हैं ,

और हम उनके शिष्य बस लेना जाते हैं।

————————-

यूं ही कोई महान नहीं होता ,

बिना गुरू के इंसान इंसान नहीं होता ।

————————-

जीवन के अंधेरे मे रोशनी की तरह आएंगे ,

तुझे छांव देने के लिए ,

बादलों की तरह छाएंगे ।

————————-

गुरू जमीन से उठाकर ,

आसमान मे पहुंचाना जानते हैं ,

इसलिए तो हम गुरू को बहुत मानते हैं।

————————-

महान टीचर को दिल से सलाम करता हूं ,

यह पूरा जीवन अपने गुरू के नाम करता हूं ।

————————-

सच्चाई के मार्ग पर चलना गुरू से सीखा है ,

वो ही अंधेरे मे एक प्रकाश की किरण मुझे दीखा है।

————————-

यह जीवन तो खुदा ने दिया ,

और गुरू ने हमको महान किया ।

————————-

जीवन जीना है तो शान से जीओ ,

मगर किसी गुरू का अपमान कभी मत कियो ।

————————-

ज्ञान की ज्योति सदा जलती रहे ,

गुरू आपकी कृपा से यह दुनिया चलती रहे ,

इतना चाहते हैं आग सीने मे सदा

सफलता की जलती रहे ।

————————-

गुरू देव जीवन की प्रगति आपसे है ,

सारे पाप कर्म मिट जाते आपके संताप से है।

————————-

दीपक की तरह उम्र भर जलता है ,

अपने शिष्यों को साथ लेकर चलता है ,

वह कोई और नहीं अपना गुरू है।

————————-

सूरज रोशन करे धरती को ,

गुरू रोशन करे मन की बेदर्दी को ।

————————-

जमीं पर चलने वाले ,

आज आसमान मे चलते हैं ,

गुरू की कृपा से ही हम ,

हर माहौल मे ढलते हैं।

————————-

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं गुरुजी ,

आप सदा खुश रहें ,

यही कमना है गुरूजी ।

————————-

ज्ञानियों मे महान हैं वो ,

खुदा के लिए सबसे बड़े इंसान हैं वो ,

मेरे लिए मेरी एक पहचान हैं वो ।

————————-

अगर मिल जाता है सच्चा गुरू ,

तो यह जीवन आसान हो जाता है ,

अगर नहीं मिलता है सही गुरू

तो यह जीवन श्मसान हो जाता है।

————————-

श्मसान मे तो सिर्फ मुर्दा जला करते हैं ,

जिंदा तो गुरू की कृपा से राहों मे चला करते है।

————————-

चाहे जीवन में आए कितने ही उतार-चढ़ाव ,

कोई कुछ नहीं तुम्हारा बिगाड़ सकता है ,

जब तक है साथ तुम्हारे गुरू का बहाव।

————————-

गुरू की महिमा शब्दों मे बयान नहीं हो सकती ,

अगर हाथ है सर पर गुरू का ,

तो जिदंगी कभी परेशान नहीं हो सकती ।

————————-

कलम खत्म हो गई ,

कागज खत्म हो गए ,

मगर गुरू की महिमा

अभी भी खत्म नहीं हुई।

————————-

जब से गुरू से ज्ञान पाया है ,

तब से हमने खुद को महान पाया है।

————————-

आप जैसा गुरू मिला हमें ,

हम तो खुशनसीब हैं ,

अब सफलता के सितारे

भी बहुत करीब हैं।

————————-

 राह में थक कर कभी रुक मत  जाना ,

कांटों के सामने कभी झुक मत जाना ,

तुम शिष्य हो हमारे ,

कभी मुश्बितों से डरकर छुप मत जाना ।

————————-

बचाया है जिसने  हमें गिरने से ,

अब हमें कोई नहीं रोक सकता

भव सागर मे तिरने से ।

————————-

गुरू भले ही खुद पीछे रह गए ,

लेकिन शिष्य हमेशा आगे होने चाहिए ।

————————-

शिक्षक कभी भी साधारण नहीं होता ,

हर समस्या का समाधान उनके पास होता है ,

जिस समस्या का तुम से निवारण नहीं होता ।

————————-

टीचर के उपकारों का मोल हम चुका नहीं सकते ,

टीचर ने जो हमको दिया ,

उसे हम और कहीं से पा नहीं सकते ।

————————-

लाखों दुआएं हमारे साथ चलती हैं,

जब एक गुरू का हमारे सर पर हाथ होता है।

————————-

गुरू के बिना ज्ञान नहीं ,

गुरू के बिना कोई महान नहीं ,

गुरू के बिना कोई मान नहीं ।

————————-

जब मुश्किल हो जाते हैं रास्ते जिंदगी के,

तब आज भी किस्से याद आते हैं ,

गुरू आपकी बंदगी के ,

————————-

अगर गुरू पीछे हैं तो डर किस बात का ,

पूरा फायदा उठाया करो गुरू के साथ का ।

————————-

गलत क्या है सही क्या है ,

गुरू ही बताते हैं ,

जिदंगी को चलाना है कैसे ,

गुरू ही सीखाते हैं।

————————-

जो हमें अच्छा इंसान बनाते हैं ,

जो हमें दुनिया मे महान बनाते हैं ,

ऐसे गुरू ही तो जिदंगी को

गहन बनाते हैं।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।