टीचर स्टूडेंट ‌‌‌पर 72  मस्त जोक्स teacher student jokes in hindi

‌‌‌ teacher student jokes in hindi टीचर स्टूडेंट जोक्स इन हिंदी यदि आपको पसंद आते हैं तो नीचे कमेंट करके बताएं  यहां पर हम आपको टीचर और स्टूडेंट के जोक्स के बारे मे  कुछ यूनिक जोक्स दे रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि आपको यह जोक्स पसंद आएंगे । टीचर स्टूडें पर कुछ खास जोक्स दे रहे हैं। और यह आपको जरूर ही अच्छें लगेंगे ।

‌‌‌टीचर … बताओ सबसे अधिक नशा किसमे होता है ?

पपू ….जी मम्मी ‌‌‌मे

टीचर …. वो कैसे ?

पपू …. कल रात पापा मम्मी को कह रहे थे की

तू तो सबसे अधिक नशीली है जान ।

टीचर बेचारा बेहोश ।

——————————–

‌‌‌टीचर …..बाताओ ताजमहल किसने बनाया था ?

पपू …..जी मेरे बाप ने बनाया था ।

टीचर चौंक कर ……मगर कैसे ?

पपू जी …….जिस तरह से यह स्कूल बनाया था

टीचर …….मगर तुम्हारे पापा उस वक्त पैदा भी नहीं हुए थे ।

पपू ……मेरे पापा मिस्त्री हैं यह उनका दूसरा जन्म है ।

———————

‌‌‌टीचर …… बताओ बच्चो सबसे नालायक इंसान कौन है ?

पपू  …..जी मैं सबसे नालायाक हूं ।

टीचर ……वो कैसे ?

पपू ….पापा कह रहे थे नालायक स्कूल मे लड़कियों को

क्यों छेड़ता है कल लड़की का बाप घर पर तेरी शिकायत लेकर आया था ।

teacher student jokes in hindi

———————-

‌‌‌टीचर …….बताओ बच्चो धरती गोल है यह सबसे पहले किसने कहा था ?

पपू ……..सुनिता ने

टीचर …..क्या कहा था ?

पपू ….. कहा था कल मिलने आ जाना गोल धरती पर घूमाउंगी ।

टीचर दे धडाम धड़ ………….

————————–

‌‌‌टीचर ……आंख मारना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग करो

पपू ….जैसे सुनिता ने मुझे आंख मारी

टीचर …. इसका रियल लाइफ मे प्रयोग करो ।

पपू ने टीचर ‌‌‌को आंख मार कर कहा

…….यह मेडम इस मुहावरे का रियल लाइफ मे प्रयोग है

मेडम बेहोश ………….

————————————

‌‌‌टीचर …..एक और एक 3 क्यों नहीं होता दो

ही क्यों होता है बताओ ?

पपू ……..होता है मेडम क्योंकि कल पड़ोसन

कह रही थी जानू पहले हम दो थे अब दो से तीन

हो गए हैं ।

टीचर ने पपू का बहुत पीटा की वह अस्पताल मे भर्ती है।

—————–

‌‌‌टीचर …कुछ ऐसा बोला कि मैं उसे सुन ना सकूं ।

पपू ने पहले तो बहुत कुछ सोचा उसके बाद बोला

…….मैंडम आई लव यू ।

मेडम को काफी गुस्सा आया और पपू की धुलाई करदी ।

पपू …मेडम अब मारा क्यों आपने ही तो कहा था कि

कुछ ऐसा बोलो की मैं सुन ना सकूं ।

टीचर स्टूडेंट जोक्स इन हिंदी

———————–

‌‌‌टीचर पढ़ाते वक्त ….बताओ बच्चो आपको दिख रही है ।

पपू ………हां मेडम दिख रही है ।

टीचर …….तो देखकर बताओ क्या दिख रही है ?

पपू …..जी बताने से डर लगता है ?

टीचर ……बताओ बताओ डरो मत

पपू …जी आपकी ब्रा दिख रही है

टीचर ……कमीने मैं ब्रा की नहीं बोर्ड पर बनी आकृति के बारे मे ‌‌‌पूछ रही हूं ।

——————

‌‌‌मेडम पपू से ……तू कल स्कूल क्यों नहीं आया था ?

पपू ………जी कल मेरी शादी थी ?

मेडम  …….तो फिर आज क्यों आया है शादी मे मजा कर ।

पपू खुश होकर …..जी वो तो मैं आपका दिल रखने के लिए आ गया था।

————————–

‌‌‌टीचर …..बताओ बच्चों अमर होने का सबसे सरल तरीका क्या है ?

पपू …..जी मैं बता सकता हूं ।

टीचर …..ठीक है तुम बताओ वो क्या तरीका है ?मैं अमर होना चाहती हूं

पपू ….. जी आपको इसके लिए पहले मरना पड़ेगा । आत्मा अजर अमर है।

——————

‌‌‌टीचर …….बताओं बच्चों आपको सबसे ज्यादा क्या पसंद है ?

मोटू ….जी जलेबी खाना

टीचर ….पपू आपको सबसे ज्यादा क्या पसंद है ?

पपू …..जी रिंकी की आंखें ।

टीचर दे धमा धम ।

teacher student jokes in hindi

————————

‌‌‌टीचर …..सोनू गुप्ता बेवफा है ? इसका मतलब क्या है ?

पपू … जी इसका मतलब तो सोनू गुप्ता ही बता सकती है ।

हम कोई सोनू गुप्ता से मिले हुए थोड़े हैं।

——————-

‌‌‌टीचर ……पपू तुम गणित मे कमजोर क्यों हो ?

पपू ……..जी मेरे पापा गणित भूल गए थे ,

इसलिए आज हम 12 भाई बहन हैं ।

————-

‌‌‌टीचर ……बताओ बच्चों न्यूटन का नियम क्या था ?

पपू …….मेडम क्लाश मे नहीं बता सकता ?

टीचर ….कोई बात नहीं बताओ

पपू …….जी कल मैंने अपनी गर्ल फ्रेंड को किस किया था

बॉडी मे करंट दौड़ गया । यही न्यूटन का नियम है।

टीचर …..कमीने यह कहां लिखा है ?

पपू ……जी न्यूटन ने कहा था कि ‌‌‌हर क्रिया के विपरित दिशा मे एक प्रतिक्रिया होती है।

‌‌‌टीचर खामोश

————————–

‌‌‌ टीचर तेजी से क्लाश मे आई और बोली …….खामोश हो जाओ बच्चों ।

लपू उठकर बोला ……क्यों खामोश हो जाएं मेड़म आप कोई तोप है क्या ?

टीचर …. किसने कहा कि मैं तोप हूं ,

लपू ……. जी कुछ लोगों से सुना था कि आप तोप की तरह कक्षा मे आती हैं और बम की तरह फटती हैं।

————————-

‌‌‌टीचर ….बताओ बच्चों संविधान की आत्मा क्या है ?

लपू कुछ देर सोचने के बाद …..मेडम इंसान और जानवरों के

बारे मे तो सुना था कि उनमे आत्मा होती है । पर संविधान

मे आत्मा कब से होने लगी ? मेडम क्यों पागल बना रही हो

कोई दूसरा सवाल क्यों नहीं पूछती ।

टीचर ……..अरे गधो तुम कुछ नहीं सीख सकते।

————————-

‌‌‌टीचर …..गोलू खड़े हो जाओ क्लाश मे क्यों सो रहे हो ?

गोलू ….जी बताएं मेड़म क्या पूछ रही हो ,

टीचर …..रात को क्या कर रहे थे , कि सोये नहीं ?

गोलू …. जी रोमांच

टीचर ……किस लड़की के साथ थे ?

गोलू ……मेडम हमारे ऐसे अच्छे नसीब कहां हैं बस फोटो से ही काम चला रहा था।

———————–

‌‌‌टीचर …..आज मेरा जन्म दिन है बच्चों क्या खाओगे ?

पपू ……जी हम आपका भेजा खाएंगे ?

टीचर .. क्या बकवास कर रहे हो ?

लपू ….मैडम यह कह रहा है आप जो भी भेज देंगी उसको खा लेंगे ।

टीचर …….ठीक है मैं मिठाइयां भिजवाती हूं ।

———————-

‌‌‌टीचर …सलमान खान कौन है ?

पपू…….जी मेरा बाप ।

टीचर चौककर …..मगर उसकी तो शादी ही नहीं हुई ।

पपू ……तो क्या मैं आकाश से टपका हूं क्या ?

टीचर ……मैं तेरे बाप की नहीं । एक्टर सलमान की बात कर रही हूं।

पूप ….ओह मैड़म गलती हो गई ।

———————-

‌‌‌टीचर …… बताओ आम पेड़ पर क्यों लगते हैं ?

पप्पू …… जी नीचे यदि वे लगेंगे तो कोई भी उनको तोड़कर

खा जाएगा ?

टीचर …….भाग यहां से फालतू मे बकवास करता है।

—————————-

‌‌‌टीचर ……..अगर मैं मर जाउं तो क्या होगा ?

पप्पू …..जी कुछ नहीं होगा कम से कम एक दिन

की छूट्टी तो हो ही जाएगी ।

टीचर ………तुम लोग बहुत कमीने हो ।

———————–

‌‌‌टीचर ……ज्यादा शौर मत करो मुझे अमन और शांति चाहिए ।

पप्पू ……मैं आपको अमन और शांति का रस्ता बता सकता हूं ।

टीचर ……तो बताओ ?

पप्पू …….जी इसके लिए आपको बस छोटा सा काम करना

पड़ेगा आप मर जाओ । क्योंकि जिंदा लोगों को शांति नहीं मिल सकती ।

टीचर गुस्से मे लाल पिला हो गई ।

—————-

‌‌‌टीचर …….एक भैंस 2 रूपये की है तो बताओ 100 रूपये मे

कितनी भैंस आएगी ?

पप्पू कुछ समय तक सोचता रहा ।

टीचर …….पप्पू सवाल को हल कर सोच क्या रहा है ?

पप्पू …..समझ नहीं आ रहा है सर 2 रूपये मे भला भैंस

आपका बाप देता है क्या ?

टीचर बेहोश ।

——————————

‌‌‌टीचर ……पप्पू तुम झाड़ी के पीछे क्या कर रहे थे ?

पप्पू ……जी मैं झाड़ी उगा रहा था ।

टीचर ……नहीं लड़की के साथ झाड़ी मे क्या कर रहे थे ?

पप्पू ….जी मैं नई झाड़ी लगा रहा था । इसलिए लड़की के

संग ही जाउंगा क्या भैंस के संग जाउंगा ।

टीचर सदमे मे ।

———————————–

‌‌‌टीचर ….. तुम्हें क्या चाहिए ?

पप्पू .. जी गर्लफ्रेंड ?

टीचर ……कमीने यह नहीं पूछ रहीं जिदगी से क्या चाहिए ?

पप्पू …….जी गर्लफ्रेंड

टीचर …….चल निकल क्लाश से यहां क्यो झक मरा रहा है ?

पप्पू …..क्या करूं मैडम बिना पढ़े लिखे गर्लफ्रेंड भी कोई बनती नहीं ।

————————–

‌‌‌टीचर …रामू समंदर मे डूब गया उसकी बॉडी कैसे तलास करेंगे ?

पप्पू …..जी मैडम रहने दीजिए उसकी बॉडी तलास करना

अगर मैं डूब गया तो मेरी सुनिता का क्या होगा ?

टीचर …मैं सवाल पूछ रही हूं । तलास करने के लिए नहीं

कह रही ।

———————

‌‌‌टीचर …….अगर आपने रियल मे शैर देखलिया तो क्या होगा ?

पप्पू ……. जी कुछ नहीं होगा ?

टीचर ……कैसे कुछ नहीं होगा ?

पप्पू ……….जी हम आंखें बंद कर लेंगे ।

——————–

‌‌‌टीचर की क्लाश मे जल्दी से इंट्री हुई

टीचर ……..बाताओ बच्चो क्लाश मे सिगरेट कौन पी रहा है ?

पप्पू ….. जी पता नहीं । कहकर पप्पू ने अपनी सिगरेट को

आलमारी के बाहर खड़े गधे के मुंह मे डाल दिया ।

टीचर ……..पप्पू तुम क्या कर रहे थे ?

पप्पू जी ….आजकल कलयुग आ गया है गधा भी

सिगरेट ‌‌‌ पी रहा है ।

‌‌‌टीचर गधे को सिगरेट पीते हुए देखकर हैरान रह गई ।

————————

‌‌‌टीचर …… क्या भूत प्रेत होते हैं ?

पप्पू …. प्रेत का तो पता नहीं लेकिन भूत होते हैं ?

टीचर …… क्या तूमने भूत देखा है ?

पप्पू ….जी रोज ही देखता हूं ।

टीचर ……कहां पर ?

पप्पू …..क्लाश मे और कहां ?

टीचर ‌‌‌ने  पप्पू की धुालाई करदी ।

————————–

‌‌‌टीचर ……. पढ़ाई करने का फायदा बताओ ?

पप्पू …..जी नहीं आता है ?

टीचर ……ठीक है लपू तुम बताओ ?

लपू ……..जी ज्यादा कुछ नहीं पर एक बढ़िया

लड़की से शादी तो हो ही जाती है।

टीचर धमा धम कर रही थी ।

———————-

‌‌‌पप्पू क्लाश मे सो गया और सपने मे देखा कि

उसकी टीचर मर गई है तो वह जोर जोर से रोने लगा ।

टीचर ………पप्पू रो क्यों रहे हो ।

पप्पू बिना कुछ देखे …….जी नैना मेड़म की मौत हो गई है

इसलिए रो रहा हूं ।

मैड़म …….मगर मैं तो आपके सामने जिंदा हूं । चलो

अच्छा हुआ बच्चे मुझसे प्यार ‌‌‌तो करते ही हैं ।

‌‌‌पप्पू चौंक कर …..मैं तो खुशी से रो रहा था । गम तो अपना बाप मरा तब भी नहीं हुआ ।

मैडम शौक ……..

——————-

‌‌‌टीचर …..गणित पढ़ने मे मजा है या सामाजिक विज्ञान ?

पप्पू …..जी सामाजिक विज्ञान

टीचर …..क्यों ?

पप्पू …..क्योंकि अभी मेरी शादी होने वाली है तो गणित

की नहीं सामाजिक विज्ञान की जरूरत पड़ेगी ।

———————–

‌‌‌टीचर ……यदि पप्पू आपको पुलिस बना दिया जाए तो क्या करोगे ?

पप्पू …मैं सबसे पहले टीचरों को जेल मे डालदूंगा ।

टीचर …….क्यों ?

पप्पू …..क्योंकि बच्चों पर गुंडागर्दी यही करते हैं ।

——————–

‌‌‌टीचर ….अगर लड़कियों को छेड़ने की सजा मौत हो

तो कौन लड़कियों को छेड़ेगा ?

पप्पू …जी मैं छेड़ूंगा ।

टीचर ….क्या मरने से डर नहीं लगता ?

पप्पू …… वैसे ही आपने मार मार के मुर्दा कर दिया है ।

मुर्दों को फांसी का डर नहीं लगता ।

———————–

‌‌‌टीचर …… मैं तुम्हें आजादी दूंगा तुम मुझे खून दो इसका पालन करना चाहिए ?

पप्पू ….जी हम इसका पालन नहीं कर सकते ।

टीचर  …….क्यों नहीं कर सकते ?

पप्पू …….क्योंकि खून हमारे अंदर है ही नहीं । इतना ही खून है

कि देदिया तो आजादी की जरूरत ही नहीं होगी ।

—————————-

‌‌‌टीचर ….जो भी यह पूरा याद करके आएगा उसे एक किस्स मिलेगा ?

पप्पू पूरी रात पढ़ता रहा । और पूरी किताब याद कर लाया ।

दूसरे दिन टीचर पप्पू से …..तुम सब कुछ याद कर लाये

पप्पू …..सब कुछ याद है कहीं से भी पूछ लो ।

टीचर ने पप्पू को सब कुछ पूछा और पप्पू ने बतादिया ।

‌‌‌पप्पू …..मैडम आप किस देने के लिए बोली थी ?

टीचर …..बाहर बकरी खड़ी है किस करके आ जाओ ।

पप्पू सोच रहा था कि फालतू मे ही रात काली की ।

——————–

‌‌‌टीचर …….इंसान को कब हिम्मत हार जाना चाहिए ?

पप्पू ……जी पत्नी के आगे ?

टीचर ….वो क्यों ?

पप्पू ….क्योंकि वहां आपके पास कोई चारा नहीं होता ।

———————

‌‌‌टीचर …….पप्पू ने सुसाइड क्यों कर लिया था ?

लपू …….कुछ समस्या थी । मत पूछो ?

टीचर …..क्या समस्या थी सुसाइड करना गलत बात है ?

लपू ……जी उसकी पत्नी किसी के साथ भाग गई थी

तो सुसाइड नहीं करेगा तो क्या भजन करेगा ।

टीचर की जुबान पर ताला लग गया ।

teacher student jokes in hindi

———————–

‌‌‌टीचर ……..इंसान ‌‌‌किसे कहते हैं बताओ ?

पप्पू …….पप्पू नहीं पता

टीचर ……तुम इंसान के बारे मे नहीं बता सकते ?

पप्पू ….जी पहले इंसान तो लेकर आएं । मुझे

तो यहां पर सारे गधे ही नजर आ रहे हैं।

टीचर पप्पू को साबुन से धो रहे थे ।

————————-

‌‌‌टीचर ……चुपहोजा राहमखोर वरना जुबान काट दूंगा

पप्पू बैग से कैंची निकालते हुए टीचर को देकर ….

सर जुबान को काट ही दिजिए आजकल यह साली

हर जगह मार पड़वाती है। कल गर्लफ्रेंड के चक्कर मे

उसकी मां को आई लवयू बोल दिया था ।

————————

‌‌‌टीचर …….पप्पू तुम्हारी चड्डी क्यों फटी है ?

पप्पू …..जी कल छत से गिर गया था ?

टीचर …….. ठीक है कुछ और तो नहीं फटा ?

पप्पू …एक काम करिये यहां आकर देख

लिजिए कि क्या कुछ फटा है ?

टीचर खामोश ।

—————————

‌‌‌टीचर ……मुझे अफसोस है कि पप्पू भगवान को प्यारा हो गया

लपू ……..हमे इस बात का कोई अफसोस नहीं है ।

टीचर ……..क्यों

लपू …….क्योंकि साला मरने के बाद भी दारू मांग रहा था ।

———————–

‌‌‌टीचर ……आपके पास 100 चप्पल हैं और आप उनमे से 10 चप्पल

टूट जाती हैं तो आपके पास कितनी चप्पल बचेगी ?

पप्पू …एक भी नहीं बचेगी ?

टीचर …….क्यों नहीं बचेगी

पप्पू ……क्योंकि बाकि चप्पल को हम ‌‌‌तोड़ देंगे ।

————————-

‌‌‌टीचर ……..फेसबुक को चलाने से क्या फायदा है ?

पप्पू ……..जी बहुत सारे फायदे हैं ?

टीचर ….एक फायदा बताओ ।

पप्पू ……ज्यादा कुछ नहीं नई नई लड़कियों के

साथ चैट तो कर ही सकते हैं ?

टीचर ‌‌‌दे धमा धम

———————–

‌‌‌पप्पू ……..सर मुझे रातों मे नींद नहीं आती है ?

टीचर ……..क्यों नहीं आती है ?

पप्पू ….जी आपकी बेटी से प्यार हो गया है ?

टीचर ने पप्पू को इतना मारा की सौ हड्डी टूट गई। अस्पताल

वालों ने भर्ति लेने से मना कर दिया ।

————————

‌‌‌पप्पू टीचर की गाड़ी के आगे पसर गया

टीचर ………अरे कार के आगे से हट जा कमीने

पप्पू ……नहीं हटूंगा आज अपनी जान दूंगा

टीचर …..क्यों जान देना चाहता है ?

पप्पू …..आप वादा करो की मेरा काम करदोगे ?

टीचर …….ठीक है

पप्पू …….तो आपकी बेटी से मेरी शादी करवादो दिल आ गया है ।

‌‌‌टीचर ……भाग यहां से तू वही है जो कल पड़ोस की आंटी पर दिल आने की बात कहकर कूए मे कूद गया था फिर भी नहीं मरा ।

——————-

‌‌‌टीचर ……सबसे अधिक मुर्गे कहां पाये जाते हैं ?

पप्पू …… स्कूल में

टीचर …….. वो कैसे ?

पप्पू ……. क्योंकि रोजाना टीचर न जाने कितने बच्चों को मुर्गा बना देते हैं।

—————–

‌‌‌टीचर …….. पप्पू तू याद करके नहीं लाया चल मूर्गी बन

पप्पू ……. सर मगर

टीचर ……कुछ नहीं बस मुर्गी बन ।

पप्पू ……मगर सर मे मुर्गा बन सकता हूं मुर्गी नहीं ?

टीचर …..क्यों ?

पप्पू  ……  ठीक है सर आप पहले आदमी से औरत बनकर दिखाएं ।

टीचर …….. चुप कर बकवास कर रहा है ।

———————

‌‌‌टीचर ……. सुबह घुमने जाने के क्या क्या फायदे होते हैं ?

पप्पू ……… सर बहुत मजा आता है ।

टीचर …… वो कैसे ?

पप्पू …….. सुंदर सुंदर लड़कियों को देखकर जी खुश हो जाता है।

टीचर ने पप्पू को इतना मारा की 7 दिन हो गए होश मे नहीं आया ।

———————

‌‌‌टीचर …….. इस जमाने मे सबसे घटिया चीज क्या है ?

पप्पू ….. जी दारू

टीचर …… वो कैसे ?

पप्पू ……… दारू पीने के बाद सारा सच जबान पर आ जाता है

कल मैंने भी बहुत पीकर अपनी गर्लफ्रेंड को कलमुही कह दिया था।

———————-

‌‌‌मैल टीचर ……. बताओ पप्पू तुमको कौनसी मेडम अच्छी लगती है ?

पप्पू …….. क्यों सर दिला रहे हो क्या ?

टीचर ….. चुपकर कमीने मैं पूछ रहा हूं कौनसी मेडम पढ़ाने मे अच्छी है ?

पप्पू ….. सर गलती हो गई । कुछ और ही सुन लिया था ।

————————

‌‌‌टीचर ……. बताओ बच्चो श्मसान घाट घर से दूर क्या होता है ?

पप्पू ….. लेकिन हमारे तो घर के पास ही श्मसान घाट है

टीचर ……. तो तुमको डर नहीं लगता ?

पप्पू …… पाप को डर लगता है इसलिए मम्मी के चिपक कर रात

को सोते हैं।

टीचर खौफ मे ।

————————–

‌‌‌टीचर ….. देर रात तक मोबाइल नहीं चलाना चाहिए आंखें खराब होती हैं ?

——————–

पप्पू …… सर हम कहां मोबाइल चलाते हैं , बस मोबाइल वाली ही हमको चलाती हैं।

टीचर …… क्या मतलब ?

पप्पू …… कुछ नहीं सर आप स्कूल के टीचर हो तो स्कूल तक ही सीमित रहो फालतू

मे घरों मे क्यों घुस रहे हो जमाना खराब है।

——————————-

‌‌‌टीचर ……. क्राइम अलर्ट का क्या मतलब है ?

पप्पू ……. क्राइम करने से पहले पूरी तरह से

अलर्ट हो जाओ ताकि पुलिस आपको पकड़ ना सके ।

टीचर ….. चुपकर बे यही सीखता है क्या ?

——————————–

‌‌‌टीचर से पप्पू ……. कल सर मेरी शादी है आप भी आ जाना ?

टीचर ………. ठीक है

कुछ समय बाद

टीचर ………..कल तेरी शादी है तो फिर क्यों आया है ?

पप्पू …….. मगर सर आप मेरी होने वाली दुल्हन को छूट्टी

देंगे तभी तो शादी होगी । वह तो यहां पर बैठी है।

टीचर ने पप्पू के दांत तोड़ दिये ।

———————

‌‌‌टीचर …….. बच्चों कभी भी सिगरेट नहीं पीना चाहिए कैंसर होता है ?

पप्पू ……. ठीक है मगर एक बताए बताओ ?

टीचर ……. क्या ?

पप्पू ……. आपके बापको भी सर कैंसर था उसने कौनसी सिगरेट पी थी

टीचर खामोश ।

———————–

‌‌‌टीचर …….. बताओ खून की होली क्या होती है ?

पप्पू …. जी जो खून से खेली जाती है ।

टीचर …….तुमने कभी खून की होली खेली है ?

पप्पू ….. एक बार गर्लफ्रेंड के बाप ने दोनो को साथ पकड़

लिया था तो बस बच गया । वरना मुझे ही होलका की

जगह पर बैठा कर जला दिया होता ।

——————-

‌‌‌टीचर …….बताओ जंगल मे मंगल क्या होता है ?

पप्पू …… कुछ नहीं जो जंगल मे खेला कर दे वही जंगल मे मंगल होता है

टीचर …… विस्तार से बताओ ?

पप्पू …….कल मेरा बाप जंगल मे पड़ोसन के साथ पकड़ा गया था । यही जंगल मे मंगल होता है ।

टीचर …….रहने दे बहुत ज्यादा बकवास कर रहा है।

————————

‌‌‌टीचर ……. अंधे को दिखाई नहीं देता बहरे को सुनाई नहीं देता

आप कैसे साबित करोगे ?

पप्पू … सर ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। सालों

के सामने कुंवारी लड़की लाकर खड़ी करदो । अंधे को भी दिखाई देगा  और बहरे को भी सुनाई देगा

टीचर  को सदमा लग गया ।

——————————-

‌‌‌टीचर ……… आंख होने का फायदा बताओ ,

पप्पू …… कोई फायदा नहीं ।

टीचर ……. क्यों ?

पप्पू ….. लड़कियों को तो आप देखने नहीं

देते हो तो ऐसी आंखों का क्या फायदा ?

टीचर ने पप्पू की एक टांग तोड़ दी ।

—————————————-

‌‌‌टीचर …… पप्पू तुम क्लाश मे क्या कर रहे थे ?

पप्पू ……. जी पढ़ाई कर रहा था ?

टीचर ….. तो बताओ सुनिता की गोद मे लेटकर कौनसी पढ़ाई कर रहे थे ?

पप्पू …… जी आप भी बकवास बात करते हैं बॉयलॉजी मे प्रेगनेंसी चैप्टर पढ़ रहा था ।

—————————–

‌‌‌टीचर ……… खून की कमी से कौनसा रोग होता है ?

पप्पू ……. सर कभी खून की कमी हुई ही नहीं तो कैसे पता चलेगा ?

टीचर ….. चलो बताओ ज्यादा भूख लगने का कारण क्या है ?

पप्पू …….. पता नहीं कल पड़ोसन कह रही थी कि तुम रात मे

कम मेहनत किया करो । क्योंकि तुम वैसे ही बहुत अधिक खाते हो

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।