क्या आप जानते हैं tota kya khata hai, parrot food list in hindi ? यदि आप एक तोता पालने पर विचार कर रहे हैं तो यह लेख आपके काम का हो सकता है। आजकल हर कोई तोता पालना पसंद करता है।बहुत से लोग तोते को केवल शौक से पालते हैं। और आजकल तो अनेंक रंगों के अंदर आपको तोता मिल ही जाता है।
अभी तक हमने भी दो बार तोता पाला है।हालांकि मैं कभी तोते को उसके बिल से पकड़ कर नहीं लाया लेकिन कई तोता बेचने वालों से खरीद लिया था। वैसे यदि आप तोता पालते हैं तो आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि तोते के लिए एक अच्छे पिंजरे की व्यवस्था करें ।जिसके अंदर बिल्ली और दूसरे जानवर उसको किसी भी प्रकार का नुकसान ना पहुंचा सके ।
क्योंकि मैंने देखा है कि कुछ लोग तोता तो लेकर आ जाते हैं लेकिन बाद मे बिल्ली तोते को खा जाती है। मेरे साथ भी एक बार ऐसा हो चुका है उसके बाद मैंने तोते को पालना ही बंद कर दिया है।
जब हम तोते को पालते हैं तो हमारे पास एक बेबी तोता होता है।और उसको हमे अलग तरीके से खिलाना पड़ता है। क्योंकि वह आम तोते का फूड तो खा नहीं सकता है।
Table of Contents
chota tota kya khata hai तोते के बच्चे को कैसे खिलाएं
यदि आप एक छोटे तोते के बच्चे को लेकर आते हैं जोकि अपने आप खाने मे सक्षम नहीं है तो आपको उसे खाना अपने हाथों से खिलाना होता है। मैं भी एक छोटा बच्चा लेकर आया था तो वह इतना छोटा था कि खाना नहीं खा सकता था। उसके बाद मैंने एक चम्मच से उसको खाना खिलाया था। आमतौर पर बाजरे या मक्के का आटा घोल सकते हैं और उसके बाद चम्मच की मदद से तोते को खिला सकते हैं। एक बार यदि आप उसकी चोंच मे चम्मच दे देते हैं तो वह आराम से खा लेगा ।
तोते के कंठ के नीचे एक थैली सी होती है।।उसे आपको यह पता चल जाएगा कि तोता का पेट भरा है या नहीं । और दिन के अंदर सिर्फ दो बार ही खिलाएं अधिक नहीं खिलाना चाहिए ।
और जब तोता थोड़ा बड़ा हो जाता है तो उसके बाद आप उसे मटर वैगरह खिला सकते हैं। छोटे तोते को पिंजरे के अंदर ही रखते हैं तो अच्छा होगा ।
यदि आपके पास एक बड़ा तोता है तो आप उसे बहुत कुछ खिला सकते हैं। नीचे तोते के खाने के फूड के बारे मे दिया हुआ है। उनमे से आप कोई भी फूड चुन सकते हैं। हर बार एक ही प्रकार का फूड ना दें वरन बदलाव करते रहें।
tota kya khata hai parrot food list in hindi तोतें को खिलाने के लिए फल
दोस्तों तोते को आप कुछ फल खाने के लिए दे सकते हैं। वे आमतौर पर वेही फल होते हैं जो हम इंसान खाते हैं। उनकी लिस्ट हम नीचे दे रहें । इसके अलावा खाने के तरीके के बारे मे भी बता रहे हैं।
parrot food सेब
सेब भी आप तोते को खिला सकते हैं। यदि मार्केट से सेब लाते हैं तो सीधे ही तोते को ना दें । वरन सबसे पहले इसको धोना चाहिए क्योंकि इस पर जहर लगा हो सकता है। उसके बाद सेब को कई भागों मे काट दें और फिर अ यह सिर्फ बड़े तोतों के लिए छोटे तोतों को यह नहीं खिलाना चाहिए जो खुद नहीं खाते हैं। पने तोते को खिलाएं । वह आसानी से इसको खालेगा । यह सिर्फ बड़े तोतों के लिए छोटे तोतों को यह नहीं खिलाना चाहिए जो खुद नहीं खाते हैं।
केला
आप अपने तोते को केला भी खिला सकते हैं।इसके लिए सबसे पहले केले के छिलके को उतारें और उसके बाद उसको तोते को खाने के लिए किस बर्तन के अंदर रखदें । वह अपने आप ही केले को खा लेगा ।
अंगूर तोते को खिलाएं
आप तोते को अंगूर खिला सकते हैं। यह आपके तोते के लिए काफी मजेदार हो सकता है। जब आप अपने घर मे अंगूर लाते हैं तो उसमे से थोड़ा बचाकर अपने तोते को दे सकते हैं। यह उसे एक अलग प्रकार का एहसास दिलाएगा ।
आम
तोता आम तो बहुत ही चाव से खाते हैं।ध्यान दें तोते को कैरी उतनी अधिक पसंद नहीं होती है लेकिन आम खूब पसंद होता है। आप आम तो तोते के आगे रख सकते हैं। उसके बाद वह आसानी से उसको खा लेगा ।
Crow की जानकारी और कौआ के प्रकार type of crow
doggy के लिए कुछ बेहतरीन नाम top dog name
मुर्गा कितने प्रकार का होता है ? List of chicken breeds
मोर कितने प्रकार के होते हैं types of peacock in hindi
पपीता
पीपता काफी स्वादिष्ट होता है।और आपके तोते के लिए यह एकदम से अच्छा है। पपीता काफी बड़ा होता है। और एक पूरा पपीता आपका तोता नहीं खा सकता है। तो आप उसे टुकड़े करके दे सकते हैं नहीं तो यह पूरा ही खराब कर सकता है।
अनार
अनार भी तोतों की पसंद होते हैं। वैसे तो तोते अपनी तीखी चोच से अनार को खा सकते हैं लेकिन यदि आप ने घर पर तोता पाल रखा है तो अनार के अंदर के बीजों को निकाल कर किसी पात्र मे रखकर तोते को दे सकते हैं। इससे उसको खाने मे काफी आसानी होगी ।
आडू
parrot food list in hindi के अंदर आडू भी आता है।आड़ू में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, मिनरल्स और फाइबर प्रचुर मात्रा में होते हैं जो शरीर को लाभ पहुंचाते हैं। यह तोते के लिए भी बहुत ही अच्छा होता है। आप आडू को तोते को काट कर दे सकते हैं। यह काफी मजेदार होता है।
तोते को खाने के लिए सब्जियां
आप अपने तोते को सब्जियां भी खिला सकते हैं। यह कई तरह की सब्जियां भी खाता है। उनकी लिस्ट को हम नीचे दे रहे हैं।आप जब अपने घर के अंदर इन सब्जी को लाते हैं तो अपने तोते को भी दे सकते हैं।
सतवार
एस्परैगस एक प्रकार का पौधा होता है।यह भारत, श्री लंका तथा पूरे हिमालयी क्षेत्र में उगता है। यह भी तोते के लिए काफी उपयुक्त होता है। हालांकि यह मिलना कठिन है।
कद्दू
कद्दू आप अपने तोते को खिला सकते हैं।कद्दू पीले रंग का होता है। और इसकी सब्जी बनाई जाती है। आप इसको अपने तोते को काट कर खिला सकते हैं। अक्सर जब आप इसे अपने घर के अंदर लेकर आते हैं तो कदू को तोते को दे सकते हैं। कद्दू का तना कमजोर होता है। और इसके अंदर नर और मादा अलग अलग होते हैं। इसका प्रयोग औषधियों के अंदर किया जाता है।
अजमोद
अजमोद भी एक प्रकार की सब्जी होती है। इसकी जड़ को खाया जाता है।अजमोद के पत्तों को धनिये की जगह पर इस्तेमाल किया जाता है। मध्य और पूर्वी यूरोपीय भोजन में यह सबसे आम है।
मीठे आलू
मीठे आलू तोता को आप खिला सकते हैं। आमतौर पर जब आप बाजार से आलू लेने के लिए जाते हैं तो उसके अंदर कुछ आलू मीठे निकल सकते हैं। और इस प्रकार के आलू को सब्जी के अंदर डालने से सब्जी भी खराब हो जाती है। तो इन मीठे आलू को आप अपने तोते को खिला सकते हैं। आप आलू को काट कर एक प्लेट के अंदर रख सकते हैं और उसके बाद उसे तोते को दे सकते हैं।
भिण्डी
भिण्डी को भी आप अपने तोते को खिला सकते हैं।यह भी एक प्रकार की सब्जी होती है। जिसको अलग अलग भाषाओं मे अलग अलग नाम दिया गया है। छत्तीसगढ में इसे ‘रामकलीय’ कहते हैं। बंगला में स्वनाम ख्यात फलशाक, मराठी में ‘भेंडी’, गुजराती में ‘भींडा’, फारसी में ‘वामिया’ के नाम से जाना जाता है। वैसे भिंडी को आप अपने तोते को काट कर दे सकते हैं। या वह खुद ही काट कर खा जाएगा ।
गोभी
गोभी भी एक सब्जी होती है। आपने अपने घर के अंदर भी गोभी की सब्जी बनाई होगी । वैसे तो तोते के लिए फूल गोंभी सबसे अच्छी होती है। लेकिन यह पत्ता गोभी भी खा सकता है। अबकी बार जब आप अपने घर मे गोभी लेकर आएं तो अपने तोते को अवश्य ही खिलाकर देखें ।
सिंहपर्णी के पौधे
सिंहपर्णी के पौधे भी आप तोते को खिला सकतें हैं।यह पीले रंग का दिखने वाला पौधा होता है। और खेतों के अंदर ऐसे ही उगा आपको देखने को मिल सकता है।इस पौधे का उपयोग कई प्रकार की दवाओं के अंदर भी किया जाता है। यह जस्ता, लोहा, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे खनिज में भी समृद्ध है। और आपके तोते के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा ।
तोता क्या खाता है टमाटर
टमाटर को तोते का पसंदिदा भोजन है। लाल रंग का टमाटर तोते को सबसे अधिक पसंद आता है। अक्सर आप तोते को टमाटर खाते हुए बहुत बार देख सकते हैं। आप एक पका टमाटर तोते को दे सकते हैं। या आप चाहें तो टमाटर को काट कर भी दे सकते हैं।
पालक
तोते को आप पालक भी खिला सकते हैं।यह आपके तोते की सेहत के लिए काफी शानदार होता है। पालक को उपर से काटने के बाद किसी कटोरी के अंदर तोते के आगे रख सकते हैं। वह अपने आप इसे खा लेगा ।
सरसों का सांग
वैसे तो सरसों का साग खाने मे उतना अच्छा नहीं होता है लेकिन शौक के लिए हम कई बार इसको भी बना लेते हैं।कच्चे सरसों के पत्ते का साग आप तोते को खाने के लिए दे सकते हैं।
तोता क्या खाता है काली मिर्च
काली मिर्च भी तोते के लिए काफी अच्छी होती है। आप उसे कभी कभार काली मिर्च खाने के लिए भी दे सकते हैं। हालांकि अधिक काली मिर्च तोते के लिए हानिकारक होती हैं।
भुट्टा
मक्का तोते के लिए काफी अच्छा होता है।आमतौर पर मक्का को आप बाजार से खरीद कर ला सकते हैं और फिर दाने की तरह तोते को दे सकते हैं। यह अपने आप इनको खा जाएगा । इसके अलावा छोटे तोते को भी मक्का खिलाया जा सकता है लेकिन यदि वह खुद खाने मे सक्षम नहीं है तो उसके मुंह के अंदर देना होगा ।
हरा कोलार्ड
हरा कोलार्ड भी आपके तोते के लिए काफी उपयोगी होते हैं।कोलार्ड एक ही पौधे परिवार के ब्रोकोली और ब्रसेल्स स्प्राउट्स के रूप में होते हैं।इनके अंदर कई प्रकार के पोषक तत्व पाये जाते हैं जो आपके तोते की सेहत को बेहतर बनाने का कार्य करते हैं।
- कैलोरी: 4 9
- प्रोटीन: 4 जी
- वसा: 1 जी
- संतृप्त:.1 जी
- पॉलीअनसैचुरेटेड:3 जी
- कार्बोहाइड्रेट: 9 ग्राम
- चीनी: 1 जी
- फाइबर: 5 ग्राम
गाजर
गाजर तोते के लिए अच्छी रहती है।गाजर को आप काट कर तोते को दे सकते हैं ताकि वह आसानी से अपने पैर के नीचे दबाकर खा सके । तोंते की तीखी चोंच गाजर को तोड़ने मे काफी मदद करती है।
मशरूम
तोते के लिए मशरूम बहुत उपयोगी होती है। जैसा कि आपको पता होगा मशरूम सफेद रंग की होती है। और इसका प्रयोग सब्जी बनाने मे और औषधी के अंदर बहुत अधिक किया जाता है। हालांकि मशरूम काफी महंगी आती है। इस वजह से बहुत से लोग इसको खरीद नहीं पाते हैं ।
tota kya khata hai– बक्रोली
आपके तोते के लिए बक्रोली भी काफी उपयोगी साबित होती है।बक्रोली गोभी परिवार से आती है। इसलिए यह देखने मे गोभी के जैसी ही दिखाई देती है।यह काफी स्वादिष्ट सब्जी होती है।और इसके अंदर विटामिन ए और सी, फोलिक एसिड, फाइबर, कैल्शियम, पोटेशियम और मैग्नीशियम आदि होते हैं।जो आपके तोते को उचित पोषण प्रदान करने मे सक्षम होते हैं।हालांकि यह सब्जी अभी भी बहुत सी जगहों पर उपलब्ध नहीं है।
चुकंदर
तोते के लिए चुकंदर भी बहुत अच्छा होता है।चुकंदर एक मूसला जड़ वाला वनस्पति है।विश्व के कई स्थानों पर चुकंदर को उबाल कर और भूनकर खाया जाता है।आप तोते को चुकंदर काट कर दे सकते हैं। वह आसानी से इसको खा लेगा ।
tota kya khata hai ? तोते को खिलाने के लिए अन्य चीजें
आप अपने तोते को कई प्रकार के बीज भी खिला सकते हैं।जो आपके तोते के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं।
बादाम
बादाम भी आप अपने तोते को खाने के लिए दे सकते हैं लेकिन भारत के अंदर इसकी कीमत काफी महंगी होती है।बादाम को हम लोग वैसे तो कई बार खाते हैं। बादाम को भिगोकर खाना अच्छा माना जाता है लेकिन तोते को आप बिना भिगोकर बादाम दे सकते हैं।
काजू
आप अपने तोते को काजू भी खिला सकते हैं।भारत के अलग अलग स्थानों पर खाने के लिए अलग अलग व्यंजनों के अंदर काजू का प्रयोग किया जाता है। हालांकि काजू का प्रयोग खाने के अलावा औषधी के रूप मे भी किया जाता है। आपके तोते को काजू खिलाना काफी अच्छा हो सकता है।
tota kya khata hai- अखरोट
अखरोट का फल एक प्रकार का सूखा मेवा है जो खाने के लिये उपयोग में लाया जाता है।इसका वनस्पतिक नाम जग्लांस निग्रा होता है। इसका बाहरी आवरण काफी कठोर होता है और अंदर गिरी होती है। यदि आप इसको अपने तोते को खिलाते हैं तो फिर आपको इसको फोड़ कर खिलाना होगा ।अंग्रेजी अखरोट और काले अखरोट इसकी दो प्रमुख प्रजातियां होती हैं।
पिसता भी अपने तोते को खिलाएं
खीर और हलवे के अंदर पिस्ता का प्रयोग किया जाता है। यह स्वाद को बढ़ाने का काम करता है। आप अपने तोते को भी यह खिला सकते हैं। पिस्ता एक तरह से हरे रंग का सूखा मेवा होता है जो आपके तोते को अच्छे पोषक तत्व प्रदान करेगा ।
तोते के खाने के लिए कुछ जंगली चीजें
जब एक तोता जंगल के अंदर रहता है तो वह कई प्रकार के भोजन को खा सकता है। यदि आपके पास यह भोजन उपलब्ध है तो उसे भी आप अपने तोते को खिला सकते हैं।
- Chickweed
- dandelions
- चोर बोना
- Backberries
- sloes
- नागफनी जामुन
- केला
- मोटा मुर्गी का पौधा
एक तोते को क्या नहीं खिलाना चाहिए ?
यदि आपके पास एक तोता है तो उसे कुछ भी खिलाने से बचना चाहिए क्योंकि यह तोते की सेहत के लिए नुकसान दायी हो सकता है। नमकीन, वसायुक्त शर्करा, तली हुई मानव खाद्य पदार्थ, चाय, कॉफी, शराब और अधिक वसायुक्त भोजन को तोते को नहीं खिलाना चाहिए ।
तोते को कुछ भी ना खिलाएं
दोस्तों कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो आपके तोते के लिए काफी जहरीली साबित हो सकती हैं।इसलिए तोते की फूड लिस्ट को देखें और उसके बाद उसके अंदर जो दिया हुआ है उसी को आपको खिलाना होगा ।
दिन मे कितनी बार तोते को पानी पिलाएं
यदि तोता कैद के अंदर है तो वह बहुत ही कम पानी पीयेगा आमतौर पर कैद मे सिर्फ एक बार ही पानी बदलना होगा । इसके अलावा यदि तोता बाहर घूम रहा है तो कई बार पानी पिलाना पड़ सकता है।
तोते को कितना भोजन खिलाना है इसकी जानकारी
आप नीचे तोते के वजन के हिसाब से खाना दे सकते हैं।
Parrots | वजन | आहार |
Small | 18 grams | 4 grams |
Medium | 32 grams | 7 grams |
Large | 90 grams | 20 grams |
तोता क्या खाता है parrot food list in hindi online
मार्केट के अंदर भी तोते के लिए कई प्रकार के आहार मिलते हैं। और वहां से आप खरीद सकते हैं। हालांकि यह पूर्ण आहार नहीं होते हैं। इसके अंदर कई प्रकार के बीजों को मिलाया जाता है।यह खाने मे स्वादिष्ट लगते हैं और गंध करते हैं। सूरजमुखी के बीज और मक्के इसके अंदर आ सकते हैं हालांकि यह तोते के लिए हानिकारक नहीं होते हैं लेकिन इनको अधिक मात्रा के अंदर नहीं खिलाना चाहिए ।
tota kya khata hai ? लेख के अंदर हमने तोते के अलग अलग फूड के बारे मे विस्तार से बताया है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा । यदि आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।
This post was last modified on October 24, 2020
View Comments (2)
मेरा 2महीने का तोता टोकरी के ऊपर बैठा था उसने पर खोल कर उड़ने की कोशिश की उड़ नहीं पाया और बेड पर गिर गया आज तीन महीने हो गए है चल नहीं पाता इसका kaya इलाज है
आप एक बार डॉक्टर से संपर्क करें हो सकता है कि तोते को कोई समस्या हों ।