अपने तोते को अब बोलना सीखाएं आसान तरीकों से

‌‌‌ ‌‌‌आप एक तोता पाल रहे हैं तो आपके सामने यह समस्या आ सकती है कि तोते को बोलना कैसे सिखाएं (tote ko bolna kaise sikhayen)  ? तोते को बोलना सिखाने का तरीका  पर हम बात करने वाले हैं।

बहुत से लोग अपने घर के अंदर तोता पालते हैं।वाकाई मे तोता पालना बेहद ही शानदार होता है। और इसी के चलते लोग तोता पालते हैं। वैसे तो तोता पालने के कई सारे फायदे होते हैं। लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि ‌‌‌तोते को पालना काफी आसान होता है।इसके अंदर उतना अधिक झंझट नहीं होता है। यदि आप दूसरे जानवरों को पालोगे तो उसमे आपको अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है।

‌‌‌लेकिन तोतो को कुछ ज्यादा देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है।बस आपको इसको समय पर खाना खिलाना होता है और इसके पिंजरे की सफाई करनी होती है। ‌‌‌और इतना का तो हर कोई आसानी से कर ही सकता है।हमने भी एक बार तोता पाला था हालांकि वह अधिक समय तक नहीं रहा लेकिन यह काफी आसान था और इस तोते को हमने बोलने की ट्रेनिंग भी दी थी। इसकी पूरी प्रोसेस के बारे मे हम आपको नीचे बताने वाले हैं।

‌‌‌दोस्तों तोता एक ऐसा जानवर है जो मानव भाषा के कुछ शब्द बोल सकता है। हालांकि तोता ज्यादा शब्दों को याद नहीं कर पाता है लेकिन वह कुछ शब्दों को आसानी से याद कर लेता है। यदि आपके पास एक बोलने वाला तोता है तो यह काफी शानदार होगा ।

‌‌‌जब मैं एक महिला के यहां पर गया था तो उसके पास एक बोलने वाला तोता था। मैं घर मे प्रवेश किया तो वह तोता बोला वैलकुम हालांकि वह घर से किसी के बाहर जाने पर नहीं बोलता था। महिला से मैंने जब बात की तो उसने बताया कि इस तोते को हम कहीं से खरीद कर लाए थे और ‌‌‌उसके बाद ही हमने इसको बोलना सिखाया था।

tote ko bolna kaise sikhayen)

‌‌‌बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं ,जो तोते को कोई बोलना नहीं सीखाते हैं। वरन वह अपने आप ही बोलना सीख जाता है।एक न्यूज आई थी कि दो पति पत्नी आपस मे लड़ते थे और एक दूसरे को गालियां देते थे । यह उनकी रोज की कहानी थी। उन पति पत्नी को यह पता नहीं था कि पिंजरे मे बंद तोता यह सब सीख रहा है।

‌‌‌एक दिन जब कोई पड़ोसी उन लोगों के घर आया तो वही तोता उस पड़ोसी को गाली देने लगा । जिसे देखकर पति पत्नी दोनो हैरान हो गए । और दोनेां को शर्मिंदा भी होना पड़ा । इसी तरह की एक खबर और भी आई थी।

जिसमे एक पड़ोसी ने तोते की मदद से एक महिला को गाली दिलवाई।‌‌‌उसके बाद पुलिस केस हो गया और पुलिस आई व तोते को पकड़कर लेकर चली गई।आपका तोता यह नहीं जानता है कि क्या अच्छा है या बुरा है। आपके लिए कोई शब्द गाली हो सकते हैं। लेकिन किसी दूसरे के लिए वे शब्द गाली नहीं हो सकते ।‌‌‌हमारे कहने का मतलब यही है कि आप अपने तोते को अच्छी बाते सीखाएं ताकि आपको शर्मिंदा नहीं होना पड़े ।

Table of Contents

‌‌‌ तोते को बोलना कैसे सिखाया जाता है तोते को खुद बोलकर बताना

सबसे आम तरीका तो यही है कि आप अपने तोते को क्या सीखाना चाहते हैं। सबसे पहले वह सलेक्ट करें ।उसके बाद आप जब भी अपने तोते के पास जाएं वही शब्द बोलें । आपकेा यह भी याद रखना है कि तोते के पास दूसरे किसी भी प्रकार के शब्द ना बोलें ।

क्योंकि ऐसा करने से तोता के सीखने ‌‌‌की गति कम हो जाती है।जैसे आपको अपने तोता को राम राम सीखाना है तो तोते के सामने बैठें और उसे राम राम बोलें । आपको रोजान जितना बार हो सके तोते के सामने यही शब्द बोलना है।‌‌‌एक तोता जब बार बार राम राम यही शब्द  सुनेगा तो धीरे धीरे इन शब्दों को सीख लेगा और फिर वह राम राम बोलनेग लगेगा । असल मे राम राम बोलता हुआ तोता काफी शानदार लगता है।

  ‌‌‌जब आप तोते के के लिए कोई भोजन खिलाएं तो उसे राम राम बोलकर सुनाएं । जब ही भोजन दें राम राम बोलें । ऐसा करने से तोते मे सीखने की दर बढ़ जाती है।

‌‌‌लेकिन इस तरीके की सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसमे तोते के सीखने की दर बहुत धीमी होती है। क्योंकि आप तोते के सामने लगातार राम राम नहीं बोल सकते हैं। क्योंकि आपको और काम भी करने होते हैं।‌‌‌फिर भी बहुत से लोग अपने तोते को मुंह से बोलकर ही बोलना सीखाते हैं।

‌‌‌ तोते को बोलना सिखाने का तरीका  टेप रिकार्डर का प्रयोग से

तोते को बोलना सीखाने के लिए आप मोबाइल या टेपरिकार्डर का प्रयोग कर सकते हैं। इसमे आपको करना यह है कि वह ध्वनी रिकार्ड करें जिसको आपको तोते को बोलना सीखाना है।आप इसको नेट से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर खुद ही रिकॉर्ड कर सकते हैं।‌‌‌यदि आप मोबाइल का प्रयोग कर रहे हैं।मोबाइल को तोते के पिंजरे के पास रखदें और रोजाना 1 से लेकर 2 घंटा तक वही ध्वनी तोते के सामने चलाएं । ऐसा लगातार करते रहें । कुछ ही समय के अंदर आप देखेंगे कि आपका तोता भी वही ध्वनी बोलने लग जाएगा ।

‌‌‌किसी भी तोते को बोलना सीखाने के लिए यह प्रयोग बहुत ही शानदार होता है। इसमे आप एक घंटा की ध्वनी रिकार्ड करें और उसके बाद तोते के पास इसे चला कर रखदें ।‌‌‌आपको इसमे अधिक मेहनत नहीं करनी होती है।यह तोते का ही नहीं इंसानों का भी स्वाभाव होता है कि वे जैसा सुनते हैं वैसा ही अपने आप बोलने लग जाते हैं। जैसे यदि आपने राम राम रिकार्ड किया है तो कुछ ही समय मे आपका तोता यही शब्द बोलेगा ।

तोते को बोलना सिखाने की विधि टेप रिकार्डर और भोजन प्रयोग

‌‌‌यह तरीका भी उपर दिये गए तरीके के जैसा ही है। इसमे आपको सबसे पहले एक रिकार्डर के अंदर वह आवाज रिकार्ड करनी होती है जिसको आप तोते को सीखाना चाहते हो । उसके बाद उस आवाज को तोते के समाने तब तब लेकर जाना होता है जब जब आप उसे भोजन खिलाते हो । ऐसा करने से तोता उस आवाज का कनेक्सन भोजन के साथ जोड़ ‌‌‌लेता है। इस तरह से आप तोते को बोलना सीखा सकते हैं।आमतौर पर चूहों पर किये गए प्रयोग से यह बात सामने आई है कि जानवरों को भोजन के समय यदि कोई आवाज सुनाई जाती है तो उनके सीखने की दर बढ़ जाती है।

तोते को बोलना सिखाने की विधि

‌‌‌एक वैज्ञानिक ने एक कुत्ते के साथ यह प्रयोग किया था।एक कुत्ते को पहले घंटी सुनाई जाती और फिर उसको खाने के लिए दिया जाता । इस प्रकार से कुछ दिन चलता रहा । और बाद मे एक दिन घंटी तो सुनाई दी लेकिन कुत्ते को खाने के लिए नहीं दिया गया तो वह कुत्ता काफी बेचेन हो गया ।

‌‌‌विडियो का यूज करना

दोस्तों एक तोते को बोलना सीखाने का एक तरीका यह भी है कि आप अपने मोबाइल के अंदर एक ऐसा ही तोते का विडियो निकालें और उसके अंदर अपनी आवाज को भर दें जो कि आप उसे सीखाना चाहते हैं। उसके बाद अपने मोबाइल को इस प्रकार से तोते के सामने रखदें । जिससे कि वह तोता आसानी से सामने ‌‌‌दूसरे तोते को देख सके ।ऐसा करने का फायदा यह होगा कि कोई भी जानवर हो या तोता हमेशा अपने जैसे दिखने वाले के प्रति आकर्षित होता है और हमेशा वही करने की कोशिश करता है जो वह जीव करता है।

‌‌‌जब आपका तोता यह देखेगा कि सामने वाला तोता बोल रहा है तो वह भी बोलने की कोशिश करेगा । इस प्रकार से वह धीरे धीरे बोलना सीख जाएगा ।‌‌‌यह तरीका तोता को बोलना सीखाने का एक प्रभावशाली तरीका है। और आप इसको प्रयोग करके देख सकते हैं। नश्चिय ही यह काम करता है।

parrot talking training app

‌‌‌यह तोते को बोलना सीखाने वाला एप्स है। इसके अंदर आपको कई प्रकार के साउंड दिये होते हैं। और आप उस साउंड का बार बार रिपिट कर सकते हैं। संख्या उसके अंदर आप सैट कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप इसके अंदर यह भी सैट कर सकते हैं कि किस वार को तोते को क्या सीखाना है। ‌‌‌आप इसको एक बार ट्राई कर सकते हैं। ट्राई करना कोई बुरी बात नहीं है।

‌‌‌तोते को बोलना सीखाने से जुड़े टिप्स

उपर हमने तोते को बोलना सीखाने के बारे मे तरीके बताएं हैं। आप उनमे से किसी भी तरीके का यूज कर सकते हैं। अब नीचे हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जो आपको तोते को बोलना सीखाते समय ध्यान रखना चाहिए । जिससे कि आपका तोता जल्दी बोलना सीख सके ।

‌‌‌एक छोटे तोते को पालें

‌‌‌एक छोटे तोते को पालें

यदि आप किसी तोते को बोलना सीखाना चाहते हैं तो एक छोटे बच्चे को लेकर आएं और उसके बाद  उसे पालें । यदि आप एक बड़े तोते को पकड़ कर ले आए और उसके बाद उसे बोलना सीखा रहे हैं तो यह कारगर नहीं होगा ।‌‌‌जब तोते बच्चे देते हैं तो वे थोड़े बड़े होने पर आप उनको उठाकर ला सकते हैं और कुछ पिलाकर जीवित रख सकते हैं। और आप आसानी से बोला भी सीखा सकते हैं।

‌‌‌एक तोते के लिए आसान शब्द चुनें

यदि आप अपने तोते को बोलना सीखा रहे हैं तो उसके लिए कुछ आसान शब्दों का आपको चुनाव करना होगा ।आसान शब्दों का मतलब यह है कि जो बोलने मे आसान हो और उनके अंदर जीभ का कम प्रयोग किया गया हो । जैसै हैलो , राम , अंदर आओ ,नमस्ते इस प्रकार के शब्द आप प्रयोग मे ले सकते ‌‌‌ हैं। आपको एक तोते को कभी भी जटिल शब्दों को सीखाने का प्रयास नहीं करना चाहिए क्योंकि भले ही वे इसे याद करलें लेकिन बोलने मे सक्षम नहीं होते हैं। आप एक तोते को कुछ शब्द रटवा सकते हैं।

‌‌‌पक्षियों का जीवन सिर्फ भोजन के उपर ही टिका होता है।यदि एक तोता झुंड के अंदर रहता है तो वह भोजन से जुड़े शब्दों को आसानी से सीख जाता है और तोते के झुड़ की भी अपनी भाषा होती है। हालांकि उनकी भाषा सांकेतिक बहुत अधिक होती है।‌‌‌वैज्ञानिक रिसर्च मे यह बात सामने आई है कि तोते झुड़ के अंदर रहते हैं तो वे आपस मे संवाद भी करते हैं। यदि आप तोते को कुछ बोलना सीखा रहे हैं तो उसे आसान शब्द दें और फिर भोजन के साथ उन शब्दों को जोड़ें ।

‌‌‌तोता बोलना सीखा या नहीं कैसे पता चलेगा

दोस्तों आपको पता होना चाहिए कि तोता भी जब किसी शब्द को सीख रहा होता है तो उसका सही सही उच्चारण नहीं कर पाता है। ऐसी स्थिति मे हमे यह पता नहीं चलता है कि तोते ने कुछ सीखा या नहीं ?

‌‌‌इसके लिए आप एक रिकार्डर लें और उसके अंदर तोते की आवाज को रिकार्डर करें । उसके बाद आराम से उसकी आवाज को सुनें । आपको इससे यह पता चल जाएगा कि आपके द्वारा सिखाई जाने वाली बातें तोता सीख रहा है या नहीं ? ‌‌‌यदि तोता अस्पष्ट बोल रहा है तो इसका अर्थ यह है कि आपको तोते को और अधिक ट्रेनिंग की आवश्यकता होगी ।

‌‌‌दूसरे तोते से भी बोलना सीख सकता है आपका तोता

दोस्तों जंगल के अंदर जो तोते रहते हैं वे अपनों से बड़ों से बोलना सीखते हैं और संकेतों को भी सीख लेते हैं। कई वैज्ञानिक रिसर्च से यह बात सामने आई है कि पक्षी आपस मे बातें करते हैं।‌‌‌यदि आपके पास कोई ऐसा तोता है ,जोकि बोलता है तो उस तोते को बिना बोलने वाले तोते के पास रखदें । दोनों का पिंजरा आप पास पास रख सकते हैं। ऐसा करने का फायदा यह होगा कि जो तोता नहीं बोलता है वह भी बोलना सीख लेगा ।

‌‌‌एक वैज्ञानिक ने एक ऐसे पूरे तोतों के झुंड को सुंदर पक्षी बोलना सीखाया था। हालांकि उनको ऐसा करने मे थोड़ा समय लगा था।

‌‌‌तोते को हमेशा शांत जगह पर रखें

दोस्तों यदि आप तोते को कुछ सीखा रहे हो तो उसे शांत जगह पर रखने का प्रयास किया जाना चाहिए । जैसे आप तोते को राम राम बोलना सीखा रहे हो और यदि आप उसे किसी शोरगुल स्थान पर रखते हैं तो फिर यह सही नहीं होगा और तोते के सीखने की स्पीड कम हो जाएगी ।‌‌‌इसके विपरित यदि आप तोते को किसी शांत वातावरण मे यह सीखाते हैं तो यह बहुत ही जल्दी आप कर पाएंगे ।

‌‌‌अपने तोते को पुरस्कार देना ना भूलें

जब आप तोते को बोलना सीखा रहे हैं तो जब भी वह कभी क भार बोले तो बोलते ही उसे उसके पसंद का खाना दिया जाना चाहिए । यह बस आप एक विशेष समय पर कर सकते हैं। और जब वह नहीं बोले तो पसंद का खाना ना दें । इसी प्रकार से कुछ ही दिनों के अंदर तोता यह शब्द बोलना सीख ‌‌‌जाएगा जो कि आपने उसे सीखाए हैं।

‌‌‌यदि तोता नहीं बोलता है तो आपको उसके उपर अत्याचार नहीं करना चाहिए और उसे पिंजरे से निकाल कर जानवरों के आगे या मरने के लिए नहीं छोड़  देना चाहिए ।

‌‌‌दिन मे कई बार तोते को बोला सिखाएं

यदि आप चाहते हैं कि आपका तोता बहुत ही जल्दी से बोलना सीख ले तो दिन के अंदर कई बार उसे बोलना सीखाने का प्रयास करें । कम से कम दिन मे तीन बार आप उसे बोलना सीखा सकते हैं।‌‌‌इस तरह से कुछ ही दिन मे वह बोलना सीख जाएगा ।

‌‌‌शब्द को फिक्स रखें

यदि आप तोते को एक से अधिक शब्द सीखाना चाहते हैं तो आप उसे एक साथ सभी शब्दों को ना सीखाएं । इससे तोते को सीखने मे काफी कठिनाई होती है। सबसे पहले आपको एक शब्द चुन लेना चाहिए और उसके बाद उसको तोते को सीखाया जाना चाहिए । जब वह उसे थोड़ा सीख लेता है तो फिर आप उसे दूसरा ‌‌‌शब्द सीखा सकते हैं। यह काफी शानदार एहसास हो सकता है।इस तरह से आप अपने तोते को कुछ शब्द आसानी से सीखा सकते हैं।

‌‌‌तोते को बोलना सीखाने के बाद क्या तोता भूल सकता है ?

आपको इस बात की भी सावधानी रखनी है कि यदि तोता कुछ शब्द बोलता है तो समय समय उन शब्दों को आप तोते से किसी भी तरह से बुलवाते रहें ।‌‌‌ऐसा करने का फायदा यह होगा कि तोता उन शब्दों को भूलेगा नहीं । बहुत से लोग तोते को बोलना तो सीखा देते हैं और बाद मे उसके उपर कोई ध्यान नहीं देते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर तोता उन शब्दों को वापस भूल जाता है।

‌‌‌जब तोता सहज हो तो उसे आप बोला सीखा सकते हैं

यदि आप अपने तोते को खाना खिलाते हैं तो वह आपको बेहद ही अच्छी तरीके से जानता है। तो आपको ही उसे बोलना सीखाना चाहिए । ऐसा नहीं होना चाहिए कि आज आप उसे बोलना सीखा रहे हैं कल आपके घर का कोई दूसरा सदस्य उसे बोलना सीखाए ।‌‌‌जब तोता आपको अच्छी तरह से जानने लगता है तो फिर वह आपके साथ सहज हो जाता है और आप उसे आसानी से सीखा सकते हैं। लेकिन यदि वह डरा हुआ है तो आप उसे कुछ भी नहीं सीखा सकते हैं।

‌‌‌सीटी बजाने वाला तोता क्या बोल सकता है ?

यदि आपके पास जो तोता है वह सीटी बजाता है या बजाना सीख गया है तो वह बोल सकता है। और आप यदि उसके उपर कुछ और मेहनत करेंगे तो वह बोलने लगेगा । हां तोते आमतौर पर 2 साल तक सीखते हैं। उसके बाद उनमे सीखने की गति कम हो जाती है।‌‌‌मादा और नर तोते मे कौन बोलने मे बेस्ट है

आप यदि बोलने के लिए तोते लेकर आ रहे हैं तो एक नर तोता ही लेकर आएं । क्योंकि एक नर तोता ही बोलने मे और सीटी बजाने मे सक्षम हो सकता है। लेकिन एक मादा तोते को आप कोई गुर सीखा सकते हैं।

‌‌‌स्पष्ट स्वर मे शब्दों को बोलें

‌‌‌स्पष्ट स्वर मे शब्दों को बोलें

दोस्तों यदि आप तोते को बोलना सीखाना चाहते हैं तो आपको स्पष्ट शब्दों के अंदर बोलना होगा। आप जो भी शब्द बोल रहे हैं वह उंची आवाज के अंदर और स्पष्ट रूप से तोते के सामने बोलें  । इसके लिए बेहतर होगा कि आप उस शब्द को रिकार्ड कर लें । और फिर ‌‌‌इस रिकार्डिंग को चालू करके तोते को सुनाएं । और ऐसा करते रहे जिससे तोता अपने आप ही बोलना सीख जाएगा ।

‌‌‌एक सही प्रजाति का चुनाव करें

यदि आप बोलना सीखाने के लिए एक तोता खरीद रहे हैं तो आपको एक सही प्रजाति का तोता खरीदने की आवश्यकता होगी ।क्योंकि कुछ तोते बोलने मे सबसे अधिक महिर होते हैं। इनके अंदर अफ्रीकी ग्रे तोते, अमेज़ॅन तोते, कॉकैटोस और कॉकटेल आते हैं।क्वेकर तोते और लवबर्ड्स को समय के साथ बोलना सिखाया जा सकता है। आप अपने जहां से तोता खरीदने जाएं वहां पर भी व्यापारियों से इसके बारे मे बात कर सकते हैं । क्योंकि जो लोग तोता बेचते हैं वे इसके बारे मे अच्छे से जानते भी हैं।‌‌‌एक बोलने मे माहिर तोता खरीदने का फायदा यह है कि आप उसे बेहद ही आसानी से बोलना सीखा सकते हैं।

‌‌‌सबसे अधिक शब्द याद करने वाले तोते

दोस्तों यदि हम कुछ तोंतों की बात करें तो अफ्रीकी ग्रे तोते इसके अंदर आते हैं और यह तोते दूसरे तोते से बहुत अलग होते हैं।कुछ अफ्रिकी ग्रे तोते 1000 शब्द याद कर सकते हैं।इन तोतों के उपर वैज्ञानिकों ने भी रिसर्च किया था और यही निष्कर्ष निकाला था।

एलेक्स एक अफ्रीकी ग्रे तोते का नाम था जो अपनी परिष्कृत और व्यापक शब्दावली के लिए जाना जाता है  यह सब कुछ उसकी गहरी समझ है। यह पक्षी, जो 2007 में एवियन दिमाग पर व्यक्तिगत अध्ययन के दशकों के बाद निधन हो गया था, माना जाता था कि रंगों को अलग-अलग बताने की क्षमता है ‌‌‌यह शब्दों के माध्यम से रंगों को बता सकता था।

चीजों के आकार को समझने में सक्षम था। यदि एक निश्चित वस्तु एक दूसरे से छोटी या बड़ी थी, तो इस पक्षी को शब्दावली शब्दों का उपयोग करके भेद करने में सक्षम माना जाता था।

तोते को पिंजरे के अंदर सीखाएं या बाहर

दोस्तों आप तोते को दोनो ही तरीकों से सीखा सकते हैं। यदि आपका तोता छोटा है तो आप उसे पिंजरे के अंदर सीखा सकते हैं। लेकिन यदि आप बाहर निकाल कर सीखाना चाहते हैं और तोता भी इसके अंदर रूचि ले रहा है तो इसमे कोई बुराई नहीं है।

‌‌‌जब तोता एक ही शब्द को बार बार दौहराने लग जाए तो क्या करें

यदि आपने तोते को कोई शब्द सीखाया है और तोता उसी शब्द

को बार बार दोहरा रहा है तो इसका अर्थ है कि वह दूसरे शब्दों को सीखने के लिए तैयार नहीं है। बस आप इसको इग्नोर करदें । और जैसे ही वह चुप हो जाए उसे कुछ खाने को दें । ऐसा करने से ‌‌‌वह एक ही शब्द को बार बार दोहराना बंद कर देगा ।इसके अलावा आप उस शब्द के साथ कोई दूसरा शब्द जोड़कर भी तोते को सीखा सकते हैं।

‌‌‌बात करने के लिए कुछ बेहतरीन तोते

दोस्तों तोते की कुछ प्रजातियां ऐसी होती हैं जिनको विशेष रूप से बात करने के लिए ही पाला जाता है।जिनके बारे मे हम आपको नीचे बता रहे हैं।

  • अमेज़ॅन तोते बोलने के अंदर सबसे अधिक माहिर होते हैं।और बोलने वाले तोते के रूप मे इनको सबसे अधिक पसंद किया जाता है। येलो-हेडेड अमेज़न , पीले ताज पहनाया अमेज़न , पीला नेप्ड अमेज़न  नीले फ्रंटेड अमेज़न , सफेद फ्रंटेड अमेजन , लिलाक – क्राउन अमेजन , नारंगी पंखों वाला amazon , पनामा amazon और आटे का अमेज़न ‌‌‌मुख्य रूप से पाले जाते हैं। 
  • अफ्रीकी ग्रे तोते ( Psittacus ) बोलने मे भी काफी माहिर होते हैं। यह अपनी संज्ञानात्मक क्षमताओं के लिए भी जाने जाते हैं।यह अपने जन्म के 1 साल के भीतर ही बोलना सीख लेते हैं यदि आप इनको ठीक से  सीखा पाते हैं तो ।
  • ऑस्ट्रेलियाई गैलाहस ( इलोफ़स रोज़िकैपिला ) बात कर सकते हैं,  नर को मादाओं की तुलना में सिखाना आसान होता है।
  • पीला कलगी कौकेटू ( Cacatua sulphurea ) बात करने के लिए अच्छा होता है।
  • स्कैटी-सिर वाले तोता  आमतौर पर बात करना नहीं सीख पाता है।
  • Derbyan तोता ( Psittacula derbianais ) तोता काफी स्पष्ट रूप से बोल सकता है लेकिन यह अधिक शब्दों को याद नहीं कर पाता है।
  • अफ्रीकी रिंग-नेक पेराकेट ( Psittacula krameri krameri ) यदि आप इनको कम उम्र के अंदर नहीं सीखाएंगे तो यह कभी भी सीख नहीं पाएंगे ।
  • गुलाबी चक्राकार तोता ( Psittacula krameri manillensis ) यह तोता काफी अच्छे तरीके से बोलने मे सक्षम होता है और काफी लोकप्रिय भी है।
  • ऑस्ट्रेलियाई राजा तोता ( Alisterus scapularis )  यह बात करने मे सक्षम होता है यदि इसको हाथ से आप पालते हैं तो ।
  • भिक्षु तोता ( Myiopsitta monachus) इसे आप बोलना सीखा सकते हैं। अच्छा बोल लेता है।

‌‌‌बात करने वाले तोते ने की शॉपिंग

18 Dec 2018 को इंग्लैंड के एक न्यूज पेपर के अंदर एक खबर छपी थी जिसके अंदर एक शैतान तोते के बारे मे बताया गया था।अफ्रीकी मूल के रेक्को नाम  का तोता काफी चालबाज है।  ‌‌‌क्रिसमिस का सीजन चल रहा था तो अमेजन ऐलेक्सा का प्रयोग करते हुए अपने मालिक की आवाज मे कई सारे चीजे मंगवाली। इस तोते ने पसंदीदा स्नैक्स के अलावा तरबूज, किशमिश, ब्रोकली और आइसक्रीम जैसी चीजों का ऑडर ही दे डाला । ‌‌‌जैसा कि आपको बता ही चुके हैं की अफ्रिका के यह तोते अपनी शानदार आवाज के लिए जाने जाते हैं। जब तोते का मालिक घर आया तो उसने शॉपिंग लिस्ट के अंदर कुछ ऐसी चीजों को देखा जिससे वह हैरान रह गयी बाद मे पता चला कि यह सब तोते का काम है।

‌‌‌तो जनाब आपको भी सावधान रहने की आवश्यकता है कहीं आपका तोता भी ऐसा कर सकता है।

‌‌‌जब तोते ने दी गाली तो पुलिस ने किया उसे अरेस्ट

यह घटना है महाराष्ट्र के चंद्रापुर जिले के राजुरा की । यहां पर एक 85 साल की महिला पुलिस स्टेशन पहुंची और उसके बाद उसने कहा कि उसको कुछ दिनों से लगातार एक तोते के द्धारा गाली दी जा रही है। ‌‌‌पुलिस ने उस तोते को अरेस्ट कर लिया और उसके बाद महिला ने बताया कि उसके सौतेले बेटे का उसके साथ जमीन को लेकर विवाद है और उसी ने तोते को गालियां देना सीखाया । उसके बाद पुलिस ने तोते पर नजर रखी लेकिन फिर उसने एक शब्द भी नहीं बोला शायद तोता पुलिस को देखकर संभल गया ।

‌‌‌पुलिस पुलिस बोलकर तस्करों को अलर्ट करता तोता

पिछले दिनों ब्राजिल के अंदर एक अनोखा मामला सामने आया । जब पुलिस तस्करों को पकड़ने के लिए गई तो एक तोता पुलिस पुलिस चिल्लाने लगा । ‌‌‌उस तोते को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस के अनुसार इस तोते को इस प्रकार से सीखाया गया है कि वह सिर्फ तस्करों की बात को ही सुनता है। गिरफ्तार  होने के बाद भी वह बहुत अधिक वफादार है। पुलिस इस तोते के पूछताछ कर रही है लेकिन यह अपना मुंह खोलने को तैयार नहीं है।

‌‌‌यह तोता काफी समय से ऐसा ही करता रहता है। बहुत दिनों तक पुलिस को यह भी पता नहीं चल पाया कि तस्करों को पुलिस के आने की सूचना कौन देता है। पुलिस के अनुसार तस्कर इस तोते को उंची जगह पर बैठाते हैं और जैसे ही पुलिस इस तोते को नजर आती है वह अपने मालिकों को सूचना दे देता है। ‌‌‌पुलिस के अनुसार इस तोते को 3 महिने तो जेल मे रखा जाएगा और उसके बाद चिड़िया घर को इसे सौप दिया जाएगा ।

आइंस्टीन द पैरेट इंसानों की तरह बात करने वाला तोता

आइंस्टीन द पैरेट एक ऐसा तोता है जो पूरी तरह से इंसानों की तरह बात कर ता है।यह आई लव यू हैप्पी बर्थडे जैसे 200 से अधिक शब्दों को बोल सकता है। ‌‌‌इतना ही नहीं यह इंसानों की तरह छिंकने और खांसने का काम भी करता है। यह इंसानों की नकल उतार सकता है। अपने जन्म दिन पर इस तोते का एक विडियो भी वायरल हुआ था जिसमे यह इंसानेां की तरह बात करते हुए दिख रहा था।

खरगोश पालने के 22 अनोखे फायदे और 7 नुकसान

तोता पालने से होते हैं यह 26 फायदे और 9 नुकसान

मछली पालने के 24 फायदे जानकर आप हैरान रह जाएंगे

‌‌‌लड़कियों को  देखकर सीटी बजाने वाला तोता

आपने ऐसा तोता तो देखा ही होगा जो सीटी बजाता है लेकिन एक न्यूज के अनुसार ब्राजिल के अंदर पुलिस ने एक ऐसे तोते को पकड़ा जो लड़कियों को छेड़ रहा था। पुलिस के अनुसार यह तोता कॉलेज के पास पेड़ पर बैठता है और वहां पर एक लड़की को देखकर जोर जोर से सीटी बजाने ‌‌‌लगता है।लड़की कुछ दिनों तक तो इग्नोर किया लेकिन बाद मे भी जब तोता नहीं रूका तो लड़की पुलिस स्टेशन पहुंची और कहा कि तोता उसको छेड़ता है। जिसकी वजह से दोस्तों के सामने उसे शर्मिंदा होना पड़ता है।

‌‌‌पुलिस ने इस तोते को बड़ी ही मुश्किल से पकड़ा है।और पुलिस अब इस तोते का मुंह खुलवाने का प्रयास कर रही है ताकि यह अपने मालिक का नाम बता सके । हालांकि पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि तोते का मालिक कौन है ?

‌‌‌भारत मे तोते की कीमत कितनी है ?

दोस्तों भारत के अंदर तोते की कीमत अलग अलग होती है। और यह तोते की प्रजाति के उपर निर्भर करती है।

  • indian Ringneck parrot 500 Rs
  • Scarlet Macaw 120000 Rs
  • Blue and Gold Macaw 140000 Rs
  • Green Winged Macaw 150000 Rs
  • Hyacinth Macaw 300000 Rs
  • African Grey Parrot 45000 Rs

‌‌‌

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।