trading kitne din mein sikh sakte hain इसके बारे मे जाने विस्तार से । trading से जुड़े बहुत सारे सवाल हमारे मन मे होते हैं। दोस्तों ट्रेडिंग को हम कितने दिनों मे सीख सकते हैं ? यह सवाल तो बहुत सारे लोगों के मन मे होता है। यदि आपके मन मे भी यह सवाल है , तो इस लेख के अंदर हम इस सवाल का उत्तर देने वाले हैं। आपको बतादें कि ट्रेडिंग को सीखना उतना अधिक कठिन नहीं है , जितना की कहा जाता है। हां यह एक अलग बात है , कि इसके अंदर काफी अधिक समय लगता है , लेकिन यदि आप ईमानदारी से मेहनत करते हैं , तो फिर आप ट्रेडिंग को बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं। इसके अंदर कोई शक नहीं है।
trading सीखने के लिए कई सारे तरीके होते हैं। मतलब कई सारे टिप्स को आपको अपनाना होता है। इसके अलावा लंबे समय तक काफी कुछ अभियास करना होता है , यदि आप रूल्स को सही तरह से फोलो करते हैं , तो उसके बाद आप काफी आसानी से ट्रेडिंग को सीख सकते हैं। लेकिन यदि आप रूल्स को सही तरह से फोलो नहीं करते हैं , तो फिर आप ट्रेडिंग को नहीं सीख सकते हैं। और ट्रेडिंग आपके लिए नहीं है। इस लेख के अंदर हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से trading को सीख सकते हैं।
Table of Contents
trading kitne din mein sikh sakte hain
trading सीखने मे कितना समय लगता है ? तो यदि हम इस सवाल के बारे मे बात करें तो आपको बतादें कि ट्रेडिंग के अंदर आमतौर पर आपको एक साल का समय लग जाता है। हालांकि एक साल से अधिक ही समय लगता है। यदि आप सही तरह से अभियास करते हैं , तो उसके बाद आपको एक साल का समय लगता है , यदि आप सही तरह से अभियास नहीं करते हैं , तो इससे भी अधिक समय आपको लग सकता है।
trading के लिए बेसिक फंडामेंटल सीखें
दोस्तों यदि आप ट्रेडिंग करना चाहते हैं , तो आपको कंपनी के बेसिक फंडामेंटल के बारे मे भी पता होना चाहिए । इन सभी चीजों को सीखना होगा । और यह जरूरी भी है। किस तरह से किसी कंपनी के फंडामेंटल को चैक किया जाता है ? इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसके लिए आप बेहतर यही होगा कि किसी जानकार से सीखें । वैसे आजकल युटुब पर विडियो मिल जाते हैं , तो उन विडियों की मदद से भी आप किसी कंपनी के फंडामेंटल को किस तरह से चैक करना होता है , इसके बारे मे आप सीख सकते हैं।
एक ही ट्रेड मे पूरा कैपिटल का यूज ना करें
दोस्तों अक्सर क्या होता है , कि हम यह बहुत ही बड़ी गलती करते हैं।आमतौर पर क्या होता है , कि वे एक ही ट्रेड के अंदर पूरा कैपिटल का यूज कर देते हैं। जोकि सही नहीं होता है। इसका कारण यह है कि यदि उस ट्रेड के अंदर कुछ भी गड़बड़ होती है , तो इसकी वजह से आपका पूरा कैपिटल जा सकता है। इस बात को आप अच्छी तरह से समझ लें । इसलिए अपने कैपिटल को आपको 3 भागों मे बांटना होगा । और उनको अलग अलग तरह से लगाएं । ताकि आपका कैपिटल सेफ रहे । जब आपका कैपिटल सेफ रहेगा , तभी आप ट्रेड कर पाएंगे।
ट्रेडिंग मे रिस्क मैनेजमेंट बहुत बड़ी चीज होती है
दोस्तों ट्रेडिंग के अंदर रिस्क मैनेजमेंट होना काफी अधिक जरूरी होता है। यदि आप सही तरह से रिस्क मैनेजमेंट आप नहीं कर पाते हैं , तो फिर आप ट्रेडिंग के अंदर कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं। इसलिए आपका रिस्क रोजाना का बस फिक्स होना चाहिए । यदि आपका लोस होता है , तो लोस लेने के बाद आपको ट्रेडिंग को बंद कर देना चाहिए । तभी आपके लिए सही होगा । यदि आप पूरे दिन लगे रहेंगे ,तो फिर आपको लोस ही होगा ।
शैलर और बायर को देखकर ही ट्रेड करें
दोस्तों यदि आप इंटरा डे कर रहे हैं , तो आपको यह सबसे पहले देख लेना चाहिए ,कि शेयर के अंदर शेलर या बायर मौजूद हैं। कई बार क्या होता है , कि हम अपर सर्किट वाले शेयर के अंदर शार्ट सेलिंग कर देते हैं , जोकि काफी अधिक घातक होता है , इसलिए कभी भी अपर सर्किट वाले शेयर के अंदर आपको शॉर्ट सैलिंग नहीं करनी चाहिए । वरना तो सिर्फ आपको नुकसान ही होगा ।
जिन शेयरों के अंदर रोजाना सर्किट लगते हैं , इस तरह से शेयर से आपको दूरी बनाकर रखनी होगी । तभी आपके लिए सही होगा । नहीं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।
बाजार बंद होने से पहले ही अपनी पोजिशन को बंद कर देना चाहिए
यदि आप इंटरा डे करते हैं , तो आपको चाहिए कि शेयर बाजार के बंदर होने से पहले ही आपको अपनी पोजिशन को quare off कर देना चाहिए । यह सबसे अधिक जरूरी होता है। यदि आप अपनी पोजिशन को बंद नहीं करते हैं , तो आपका ब्रोकर आपकी पोजिशन को बंद करेगा । और इस दशा के अंदर आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। क्योंकि इसकी वजह से आपको अधिक नुकसान हो सकता है।
ट्रेडिंग के लिए चार्ट का एनालिसिस को सीखें
दोस्तों यदि आप ट्रेडिंग को करना चाहते हैं , तो आपको सबसे पहले चार्ट का एनालिसिस को सीखना होगा । यह आपके लिए काफी अधिक जरूरी होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आप चार्ट को सही तरह से रीढ नहीं कर सकते हैं , तो फिर आप ट्रेडिंग के अंदर कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसलिए चार्ट को सही तरह से आपको सीखना होगा । और चार्ट को सीखने के लिए आपको अभियास करना होगा । तभी आप सीख सकते हैं।
दूसरों के भरोसे ट्रेडिंग नहीं की जा सकती है
दोस्तों आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप कभी भी दूसरों के भरोसे ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं। आपको ट्रेडिंग के अंदर सफल होने के लिए खुद का दिमाग यूज करना होगा । अक्सर लोग क्या करते हैं , कि दूसरे के बताए हुए शेयर वैगरह बाय कर लेते हैं। और बाद मे उनको नुकसान होता है , तो काफी अधिक परेशान हो जाते हैं , तो हम आपको यही कहना चाहेंगे कि आपको दूसरे के बताए शेयरों को नहीं खरीदना और बेचना चाहिए । वरन खुद की एनालिसिस करनी चाहिए तभी आप ट्रेडिंग के अंदर सफल हो सकते हैं। नहीं तो आपको सफलता मिलना कठिन हो जाएगा ।
पहले सीखने पर फोक्स करें प्रोफिट पर नहीं
दोस्तों यदि आप ट्रेडिंग करते हैं , तो आपको सबसे पहले सीखने पर फोक्स करना चाहिए । कमाने पर नहीं । यदि आप चीजों को सही तरह से सीख लेते हैं , तो उसके बाद आप कमा भी सकते हैं। लेकिन आमतौर पर अधिकतर लोग यह गलती करते हैं , कि वे पहले सीखने पर फोक्स नहीं करते हैं , वरन कमाने पर अधिक फोक्स करते हैं। तो ऐसा आपको नहीं करना चाहिए ।यदि आप कमाने पर फोक्स करेंगे , तो उसके बाद आप कभी भी सीख नहीं पाएंगे । और कमा भी नहीं पाएंगे । क्योंकि ट्रेडिंग से पैसा कमाने के लिए आपके पास आत्म विश्वास का होना काफी अधिक जरूरी होता है।
दूसरों का प्रोफिट देखकर अपना दिमाग खराब नहीं करें
दोस्तों बहुत से लोग क्या करते हैं , कि दूसरो का प्रोफिट देखते हैं , और उसके बाद ट्रेडिंग के अंदर उतर जाते हैं , लेकिन आपको यह सब नहीं करना चाहिए । आप दूसरों का प्रोफिट देखकर ट्रेडिंग के अंदर आएं हैं , तो फिर आप इसके अंदर अधिक सफल नहीं हो सकेंगे । क्योंकि बार बार आपका दिमाग उस प्रोफिट पर ही जाएगा । तो पहले आपको सीखने के उपर फोक्स करना होगा । और उसके बाद आपको प्रोफिट के बारे मे सोचना होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।
आजकल क्या होता है कि अलग अलग सोसल मिडिया पर ट्रेडिंग के अंदर तगड़ा वाला प्रोफिट दिखाया जाता है।आप भी पैसा प्रोफिट कमा सकते हैं। लेकिन इन सब चीजों के अंदर समय लगता है। आप एक दिन मे यह प्रोफिट नहीं कमा सकते हैं।
ओवर ट्रेडिंग से दूर रहें
दोस्तों आपको यह पता होना चाहिए । कि दिन का एक या दो ट्रेड करने से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। लेकिन यदि आप लगातार ट्रेड करते ही जाते हैं , तो फिर आपका लोस भी बढ़ता ही जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । आपको दिन का फिक्स ट्रेड करना होगा । जैसे कि आपको दिन का एक ट्रेड करना है , तो फिर आपको एक ही ट्रेड करना चाहिए । और यदि आप दिन के दो ट्रेड करते हैं , तो फिर आपको दो ही ट्रेड करने चाहिए । यदि आप लगातार ट्रेड करते हैं , तो आप आए हुए प्रोफिट को भी खोदेंगे । इसलिए ओवर ट्रेडिंग से आपको बचकर रहना होगा । तभी आपको फायदा मिलेगा ।
और ओवर ट्रेडिंग एक ऐसी चीज है , जिसकी वजह से बड़ें बड़े परेशान हो जाते हैं। तो आपको इसके उपर कंट्रोल करना होगा । तभी आप एक प्रोफिटेबल ट्रेडर बन सकते हैं। नहीं तो आप एक प्रोफिटेबल ट्रेडकर कभी भी नहीं बन सकते हैं।
रोजाना कम क्वांटिटी के साथ अभियास करें
दोस्तों यदि आपको ट्रेडिंग करनी है , तो अभियास से बड़ी कोई चीज नहीं है। जितना अधिक आप अभियास करेंगे , आप उतना ही अधिक सीखते हुए चले जाएंगे । इसलिए आपको अधिक से अधिक अभियास करना होगा । इसके अलावा आपके पास कोई चारा नहीं है। पहली बार यदि आप कर रहे हैं , तो आपको कम क्वांटिटी के साथ अभियास करना होगा । और धीरे धीरे जैसे जैसे आप सीखते जाते हैं , आप अपनी क्वांटिटी को बढ़ा सकते हैं।
आमतौर पर ट्रेडिंग सारा माइंड सेट का खेल होता है। और माइंड सेट यदि आप सही करने मे सक्षम हो जाते हैं , तो उसके बाद आपको सफल होने से कोई भी रोक नहीं सकता है। आप इस बात को समझ सकते है।
मार्केट की दिशा मे चलने का प्रयास करें
दोस्तों यदि आप मार्केट की दिशा के अंदर चलते हैं , तभी आपको प्रोफिट होगा । यदि आप मार्केट के विपरित दिशा के अंदर जाने का प्रयास करेंगे , तो आपको लोस ही होगा । इसके अंदर कोई शक नहीं है। सबसे पहले आपको यह देखने का प्रयास करना होगा , कि मार्केट किस दिशा के अंदर जा रहा है , जिस भी दिशा के अंदर मार्केट जा रहा है , आपको उसी दिशा के अंदर काम करना होगा । तभी आपको फायदा होगा । आप ट्राई करके देख सकते हैं , यदि आप मार्केट के विपरित जाने का प्रयास करेंगे , तो फिर आपको लोस ही लोस होगा ।
इसलिए कोई भी ट्रेड लेने से पहले आपको यह देखना होगा कि मार्केट का ट्रेंड क्या है ? उसके बाद ही आपको आगे अपने काम को जारी रखना होगा । नहीं तो आप फंस सकते हैं।
चार्ट क्या कहता है समझने की कोशिश करें
दोस्तों आप तब तक एक सक्सेसफुल ट्रेडर नहीं बन सकते हैं , जब तक आप चार्ट को ठीक तरह से नहीं समझ पाते हैं। आपका चार्ट क्या कहता है ? इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । मार्केट खुलते ही यह पता नहीं लग पाता है , कि मार्केट का मूड क्या है ? लेकिन एक से दो घंटे बाद ही यह पता लगने लग जाता है , कि अब मार्केट का मूड क्या है ? उस आधार पर ही आपको ट्रेड करना चाहिए । यदि आप मार्केट के मूड या चार्ट को नहीं पहचान पाते हैं , तो आप कभी भी बड़ा पैसा यहां पर नहीं बना सकते हैं। आपको बड़ा पैसा बनाने के लिए चार्ट को पहले समझना होगा । और उसके बाद ही आप बड़ा पैसा बना सकते हैं।
इसलिए अपने चार्ट पर ट्रेंड लाइन को खींचें और यह देखने का आपको प्रयास करना चाहिए , कि आपका चार्ट कहां पर जा रहा है ? उसके बाद आपको अपने पोजिशन को बनाना चाहिए , तभी आपको फायदा होगा ।
याद रखें मार्केट के अंदर कभी भी तुक बाजी नहीं चलती है। यदि आप तुक बाजी करने की कोशिश करेंगे , तो फिर आप हो सकता है , कि मार्केट के अंदर कुछ समय के लिए सफल हो जाएं । लेकिन अंत मे आपको लोस का ही सामना करना पड़ेगा । इसलिए तुकबाजी को बंद करदें । और लॉजिक की बात करें , उसके बाद ही आपको कुछ फायदा मिल सकता है। आपका चार्ट जो बोलता है , आपको बस वही करना है। , तभी आपको कुछ फायदा देखने को मिल सकता है।
trading की किताबों को पढ़ें
दोस्तों यदि हम बात करें trading की तो आपको सबसे पहले trading को अच्छी तरह से सीखना होगा । इसके लिए आप कई किताबों की मदद ले सकते हैं। मार्केट के अंदर trading के लिए अच्छी अच्छी किताबें आती हैं , आप उनका प्रयोग कर सकते हैं। और उनको आनलाइन खरीद सकते हैं। उसके बाद उनको पढ़ सकते हैं। इस तरह से आप चीजों को कर सकते हैं। धीरे धीरे आप ट्रेडिंग के बारे मे बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसके अंदर काफी अधिक समय लगता है।
trading जोकि रियल मे किया जाता है , वह किताबों के ट्रेडिंग से काफी अधिक अलग होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । तो किताबों से भी आपको ज्ञान हाशिल करना चाहिए । और ट्रेडिंग को खुद करके भी देखना चाहिए । तभी आपको फायदा मिलेगा ।
trading की किताबों पर यदि आप पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं , तो फिर आप विडियो देख सकते हैं। और उसकी मदद से भी आप trading सीख सकते है। बहुत सारे चैनल आपको मिल जाएंगे , जिनके अंदर trading के बारे मे जानकारी दी हुई होती है , तो आप उन विडियो को देख सकते हैं। और उसके बाद उसकी मदद से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
trading मे सक्सेसफुल लोगों को फोलों करें
यदि आपको trading को सीखना है , तो आपको चाहिए कि आप हमेशा सक्सेसफुल लोगों को फोलों करें । यह सबसे अधिक जरूरी होता है। और ऐसा करने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। trading मे किस को फोलो करना है ? और किस को फोलो नहीं करना है ? इसके बारे मे आपको खुद तय करना होगा । बहुत सारे ट्रेडर हैं जिनकों आप फोलो कर सकते हैं । और वे अपने चैनल पर विडियो बनाकर डालते हैं , तो उनके विडियो को देखकर आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसके अलावा वे किस तरह से ट्रेड कर सकते हैं ? इसके बारे मे आपको पहले सीखना होगा । और उसके बाद ट्रेड करना होगा । धीरे धीरे आप सीखते हुए चले जा सकते हैं।
trading के कोर्स के चक्करों मे ना पड़ें
दोस्तों आजकल ट्रेडिंग के कोर्स बेचने वाले बहुत अधिक आ चुके हैं। यदि आपको trading को सीखना ही है , तो आप फ्री के अंदर सीख सकते हैं। आपको फ्री मे बहुत सारी चीजें सीखने को मिल जाएंगी । तो आपको इसके लिए पैसा देने की जरूरत नहीं होगी । हालांकि ऐसा नहीं है , कि सारे कोर्स बेचने वाले ही फेक होते हैं। बहुत सारे कोर्स बेचने वाले आपको रियल चीजें भी प्रदान करते हैं। लेकिन जब कोई पहली बार ट्रेडिंग के अंदर उतरता है , तो फिर उसके पास पैसा नहीं होता है , और जब पैसा नहीं होता है ,और यदि आप कोर्स लेकर बैठ जाते हैं , तो इससे हो सकता है , कि आपको मामूली फायदा हो जाए । लेकिन लंबे समय के बाद आपको नुकसान ही होने वाला है। आप इस बात को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए ।
और यदि आप कोई ट्रेडिंग का कोर्स ले भी रहे हैं , तो उस कोर्स के रिव्यू के बारे मे एक बार अच्छी तरह से आपको पढ़ लेना चाहिए । और उसके बाद ही आपको कोर्स लेना चाहिए । नहीं तो आपको नुकसान होने का डर होता है। आप इस बात को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए ।
पेपर ट्रेडिंग की प्रैक्टिस करें
दोस्तों यदि आप ट्रेडिंग के अंदर नए नए हैं , तो फिर आपको पेपर ट्रेडिंग का प्रयास करना चाहिए । पेपर ट्रेडिंग सीखने के लिए सबसे अच्छी चीज होती है। यहां पर आपको रियल मे कोई प्रोफिट या फिर कोई लोस नहीं होता है। बस आप अपने तरीके को परीक्षण करते हैं। यदि आपको पेपर ट्रेडिंग के अंदर काफी अधिक लोस हो रहा है , तो इसका मतलब यह है कि आपको अपने ट्रेडिंग के तरीके को बदलने की जरूरत हो सकती है। इसी तरह से यदि पेपर ट्रेडिंग के अंदर आपको प्रोफिट हो रहा है , तो फिर आपको रियल ट्रेडिंग के अंदर उतरना चाहिए । ऐसा करने का फायदा यह होगा , कि आपके अंदर धीरे धीरे आत्मविश्वास पैदा हो जाएगा । और उसके बाद आप रियल ट्रेडिंग के अंदर उतर सकते हैं। और आपको काफी अधिक लाभ भी होगा ।
पेपर ट्रेडिंग की प्रैक्टिस किये बिना जो लोग मार्केट के अंदर सीधे ही उतर जाते हैं , उनका लोस होना तय होता है। लोस हुए बिना वे नहीं बच सकते हैं।
पहली बार जब हमने ट्रेडिंग करना शूरू किया था , तो पेपर ट्रेडिंग नहीं किया था । और सीधे ही मार्केट के अंदर उतर गया था । इसकी वजह से छोटे मोटे लोस हुए । क्योंकि हम छोटे प्रोफिट ही लेते थे , तो छोटा मोटा लोस हो जाया करता था । लेकिन यदि आप पेपर ट्रेडिंग करते हैं , तो आपको बड़ा लोस होने के चांस काफी कम हो जाते हैं।
trading strategies का टेस्ट करें
दोस्तों कोई भी trading strategies हो वह पूरी तरह से सक्सेस नहीं होती है। ऐसी कोई भी trading strategies नहीं होती है , जोकि आपका एक बार भी लोस ना करवाए । यदि आप मार्केट के अंदर आएं हैं , तो आपको लोस तो करना ही होगा । आप बिना लोस लिए चल नहीं सकते हैं। लेकिन जो trading strategies आप बनाते हैं , यदि वह 70 फीसदी तक सही होता है , तो फिर आप अंत मे फायदे के अंदर ही रहते हैं , तो trading strategies को आपको टेस्ट करना होगा , कि कौनसी trading strategies आपके लिए अच्छे से काम कर रही है , और कौनसी trading strategies आपके लिए अच्छे से काम नहीं कर रही है ? उस हिसाब सें आपको काम करना होगा ।
यदि किसी trading strategies को टेस्ट करने के बाद आपको लग रहा है , कि यह आपके लिए ठीक है , तो आप उसका उपयोग करना जारी रख सकते हैं। और यदि कोई trading strategies आपको ठीक नहीं लग रही है , तो आप उसको बदल सकते हैं। trading strategies का सही होना काफी अधिक जरूरी होता है। यदि आप एक गलत trading strategies का प्रयोग करते हैं , तो इसकी वजह से आपको बड़ा लोस हो सकता है।
trading कोई रॉकेट साइंस नहीं है]
दोस्तों trading के बारे मे यदि हम बात करें , तो आपको बतादें कि trading कोई रॉकेट साइंस नहीं है , कि आप trading करने लगे और आपको फायदा होने लग जाएगा । इस बात को अच्छी तरह से अपने दिमाग के अंदर बैठा लें । trading को सीखने मे काफी अधिक समय लगता है , और यदि आपके पास समय नहीं है , तो फिर आप ट्रेडिंग को नहीं कर सकते हैं। इसके अंदर आपको धैर्य से काम मे लेना होगा । यदि आप धैर्य से काम मे नहीं लेते हैं , तो उसके बाद आपको कभी भी अच्छा प्रोफिट नहीं हो सकता है। यदि आप सोच रहे हैं , कि आप एक दिन मे इसकी मदद से पैसा कमा लेंगे , तो आप बहुत ही गलत सोच रहे हैं। इसके अंदर समय लगता है।
trading के अंदर बहुत सारे लोग अपने रियल प्रोफिट को दिखाते हैं , और आप उसको देखकर जोश मे आ जाते हैं , लेकिन आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए , कि आप अभी मार्केट के अंदर नए नए हैं , आप यह सब नहीं कर सकते हैं।
trading मे पहले इक्वेटी ट्रेडिंग करें
यदि आप ट्रेडिंग को सीख रहे हैं , तो आपको सबसे पहले इक्वेटी के अंदर ट्रेडिंग करनी होगी । bank nifty के अंदर आपको पहले नहीं घुसना है। यदि आप bank nifty के अंदर पहले ही घुस जाते हैं , तो फिर आपका लोस होना तय है , आपको कोई भी नहीं बचा सकता है , इसलिए सबसे पहले आपको इक्वेटी मे ट्रेडिंग करके धीरे धीरे चीजों को सीखना होगा । एक बार जब आप सीख लेते हैं , तो उसके बाद bank nifty के अंदर जा सकते हैं , और आप अपना प्रोफिट कर सकते हैं।
इक्वेटी ट्रेडिंग के अंदर यदि आप एक बार प्रोफिट कमाना शूरू कर देते हैं , तो उसके बाद धीरे धीरे आप आगे बढ़ सकते हैं। और इस तरह से आप कर सकते हैं। यदि आप रूल से काम करते हैं , तो फिर आपको प्रोफिट बनाने से कोई नहीं रोक सकता है। लेकिन यदि आप रूल से काम नहीं करते हैं , तो फिर आपको प्रोफिट हो नहीं सकता है।
trading मे पूरा प्रोफिट लें
दोस्तों trading के अंदर बहुत सारे लोगों को एक समस्या आती है , जब मार्केट उपर जाता है , तो फिर वे छोटा मोटा प्रोफिट बुक करके निकल जाते हैं , आपको ऐसा नहीं करना चाहिए । trading मे आपको पूरा प्रोफिट लेना चाहिए । जितना हो सके आपको उतना प्रोफिट लेना चाहिए । जैसे कि आपने ट्रेड बनाया और मार्केट उपर चला गया । अब आपको अपने बाइंग प्राइस पर स्टॉप लॉस लगा देना है , और मार्केट का वेट करना होगा । अब यदि मार्केट उपर की तरफ जा रहा है , तो ट्रेड के अंदर बना रहना है। और यदि आपको लगता है , कि मार्केट गिर रहा है , तो फिर आपको अपना प्रोफिट को बुक कर लेना है।
कम से कम आपको इतना प्रोफिट तो लेना ही चाहिए कि वह आपसे लोस से अधिक हो । ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए , कि आप लोस अधिक ले रहे हैं , और प्रोफिट कम ले रहे हैं। यह सब करना आपके लिए सही नहीं होगा । और इस स्थिति के अंदर आप महिने के अंत मे बस लोस के अंदर ही रहेंगे । तो आपके अंदर प्रोफिट को पचाने का गुण भी होना चाहिए । नहीं तो आप मार्केट के अंदर कभी भी टिक नहीं सकते हैं।
जिस दिन नियम तोड़ा बड़ा लोस होगा
दोस्तों यदि आप इंटरा डे करते हैं , तो उसके कुछ खास नियम होते हैं। और आपने जिस दिन नियम को तोड़ा आपको बड़ा लोस होगा । इस बात के अंदर कोई भी शक नहीं है। इसलिए आपको नियम को कभी भी नहीं तोड़ना है। यदि आप नियम तोड़ेंगे , तो आपको लोस से कोई भी नहीं बचा सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसलिए आपने जो भी नियम को बनाया है , आपको उन नियमों पर अमल करना होगा । जैसे कि आपको दिन का कितना लोस लेना है ? और दिन के कितने ट्रेड करने हैं , इन सबका नियम आपको बनाना है। अब इन नियमों को आपको तोड़ना नहीं है। यदि आप इन नियमों को तोड़ते हैं , तो फिर आपको बड़ा नुकसान होगा । इसकी भरपाई करना आपके लिए संभव नहीं हो पाएगा । आप इस बात को अच्छी तरह से समझ लें ।
इसलिए जो भी नियम बनाएं हैं , उनको आपको कड़ाई से पालन करना चाहिए । तभी आप मार्केट के अंदर पैसा कमा सकते हैं। यदि आप कड़ाई से पालन नहीं करते हैं , तो आप मार्केट के अंदर बड़ा पैसा नहीं कमा सकते हैं।
ट्रेडिंग के अंदर धैर्य बहुत मायने रखता है
दोस्तों आपको बतादें कि ट्रेडिंग के अंदर धैर्य काफी अधिक मायेने रखता है , यदि आपके पास धैर्य नहीं है , तो फिर आप कभी भी अच्छी ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं , आप इस बात को समझ लें । आपको अपने प्रोफिट को प्राप्त करने के लिए घंटों वेट करना पड़ सकता है। यदि आप घंटों वेट नहीं कर सकते हैं , तो फिर आपको कभी भी प्रोफिट नहीं हो सकता है। आप इस बात को समझ लें ।
कई बार क्या होता है , कि जब हम ट्रेड लेते हैं , तो वह ट्रेड माइनस मे चलने लग जाता है , और इसकी वजह से हम बहुत अधिक घबरा जाते हैं , और उस ट्रेड को हटा देते हैं , और कुछ ही समय के बाद वह ट्रेड फिर से उपर चला जाता है , तो यह सब बस धैर्य नहीं होने की वजह से ही होता है , यदि आपके अंदर धैर्य नहीं है , तो फिर आप यहां पर कुछ खास फायदा नहीं उठा सकते हैं।
इसलिए यदि आपको ट्रेडिंग के अंदर पैसा कमाना है , तो आपके पास पेशन होना चाहिए । यह पेशन आपके लिए काफी अधिक जरूरी होता है। आप इस बात को अच्छी तरह से समझ लें । यदि आपके पास पैशन नहीं है , तो आप नहीं कर पाएंगे।
- ट्रेडिंग कितने दिन मे सीख सकते हैं जानिए जरूरी बातें
- अपनी trading psychology के अंदर सुधार करने के 23 टिप्स
- लिवर की गर्मी के 18 लक्षण व लिवर की गर्मी दूर करने के उपाय
- जादू टोना करने वाले का पता करने के 6 तरीके कुछ उपयोगी टिप्स
- शादी न करने के 25 फायदे शादी करने से पहले यह जान लिजिए
- लिवर की गर्मी के 18 लक्षण व लिवर की गर्मी दूर करने के उपाय
- जादू टोना करने वाले का पता करने के 6 तरीके कुछ उपयोगी टिप्स
- 5 मुखी रुद्राक्ष पहनने के 23 फायदे 5 mukhi rudraksha benefits in hindi
- itr fill करने से होते हैं यह 17 बेमिशाल फायदे आप भी जानें
- कान छिदवाने के यह 17 फायदे बेमिशाल हैं आपको जानना चाहिए