ट्रेन में बिना टिकट जुर्माना कितना भरना होगा जाने रियल अनुभव से

train me bina ticket fine kitna hota hai ट्रेन में बिना टिकट जुर्माना कैसे देना होगा ? इस लेख मे हम जानेंगे।देखिए यदि आप ट्रेन मे बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं , तो आपके उपर जुर्माना लगाया जा सकता है। इसलिए कभी भी बिना टिकट यात्रा नहीं करनी चाहिए । इस लेख के अंदर हम आपको यहां पर एक जानकार के रियल अनुभव के बारे मे बताने वाले हैं , जिसको बिना टिकट पकड़ लिया गया था । तो आपको सावधानी बरतनी होगी । आप इस बात को समझ सकते हैं। बहुत से लोग क्या करते हैं , कि सोचते हैं बिना टिकट यात्रा कर लेंगे । कौन टिकट चैक करने के लिए आता है , लेकिन कई बार यह काफी बड़ी मुश्बित का कारण बन सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप जिस जरूरी काम के लिए जा रहे हैं। वहां पर आप नहीं जा पाएंगे । और पुलिस आपको पकड़ लेगी । उसके बाद कोर्ट कचहरी के चकर काटने पड़ सकते हैं। इसलिए 20 से 30 रूपये के अंदर कुछ भी नहीं होता है , बस आपको टिकट लेना होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।

Table of Contents

train me bina ticket fine  ट्रेन में बिना टिकट जुर्माना उचित पास या टिकट के बिना यदि आप यात्रा करते हैं

यदि आप ट्रेन के अंदर उचित पास या फिर टिकट के बिना यात्रा करते हैं , और यदि आप टीटी के आगे आ जाते हैं , तो फिर आपको जिस स्टेशन से ट्रेन चली है , उस स्टेशन का निर्धारित किराया लिया जाएगा । और 250 रूपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा । यह तो पहला जुर्माना है।

यदि आप पैसा नहीं भरते हैं तो क्या होगा

देखिए पहली बार यदि आप बिना टिकट के पकड़े जाते हैं , तो आपको 250 रूपये जुर्माना भरने को कहा जाएगा । और यदि आप यह नहीं देते हैं , तो आपको आरपीएफ को सौंप दिया जाएगा । वहां पर आपके खिलाफ धार 137 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा । और 1000 तक जुर्माना वसूला जाएगा । यदि आप जुर्माना नहीं देते हैं ,तो आपको 6 महिने तक की जेल भी हो सकती है।

अधिक दूरी से आगे यात्रा करते हुए पाये जाने पर जुर्माना

जैसे आपके पास टिकट दिल्ली तक की है। और आप गलती से या फिर जानबूझ कर दिल्ली से आगे की यात्रा कर रहे हैं , और टीटी ने आपको पकड़ लिया तो यह भी एक तरह से अपराध ही होता है।यह धार 138 के अंदर आता है , और यहां पर आपको जेल तो नहीं होगी लेकिन आपसे अतिरिक्त किराये को वसूला जाएगा । और चार्ज लगेगा ।तो गलती से यदि आप अधिक दूरी की यात्रा कर रहे हैं , तो भी आपको सावधान रहने की जरूरत होगी ।

धारा 138 मे अतिरिक्त प्रभार देने से मना करना

यदि धारा 138 लागू हो जाती है। लेकिन यदि कोई इंसान अतिरिक्त प्रभार को देने से मना कर देते हैं। तो उसके बाद उस इंसान को गाड़ी से उतार दिया जाएगा ।

आधी टिकट पर यात्रा करना होता है अपराध

दोस्तों यदि आप आधी टिकट पर यात्रा कर रहे हैं , तो भी इसको अपराध माना जाता है।इसके अलावा जिस क्लास की टिकट आपने खरीदी है। आपको उसी क्लास के अंदर बैठना चाहिए । यदि आप किसी भी तरह के हाई क्लास के अंदर बैठे हुए पाये जाते हैं , तो आपके उपर जुर्माना लग सकता है। और आपको 500 रूपये अतिरिक्त देना पड़ सकता है। इसके अलावा आपको कैद भी हो सकती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

यदि मेरा टिकट चोरी हो जाता है , तो क्या करना चाहिए ?

देखिए यदि आपने ई टिकट लिया था । तो ठीक है। और यदि आप किसी जनरल बोगी के अंदर जा रहे हैं। और आपने स्टेशन से ही टिकट लिया था , और अब आपके पास वह टिकट नहीं है , तो फिर बड़ी समस्या हो सकती है। क्योंकि स्टेशन पर जो टिकट मिलता है , उसके अंदर मोबाइल नंबर वैगरह नहीं पूछे जाते हैं । तो आपको करना यह है , कि दूसरे स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन रूके आपको दूसरी टिकट लेकर आनी होगी । अन्यथा पकड़े जाने पर आपके उपर जुर्माना लग सकता है। हालांकि यदि आप एसी क्लास के अंदर सफर कर रहे हैं , तो आपके मोबाइल वैगरह पर मैसेज भी आया होगा ,तो वहां पर आपको डरने की जरूरत नहीं होती है।

ऐसी स्थिति के अंदर यदि टिकट चैक करने वाला आता है , तो आप उसको  अपने मोबाइल का ई टिकट भी दिखा सकते हैं। कोई समस्या नहीं होगी ।

जब एक लड़के को बिना टिकट टीटी ने पकड़ा रियल घटना

दोस्तों यह घटना है , हमारे ही एक जानकार की । उस लड़के का नाम महेश था । यह बात है सन 2020 की जब वह किसी एक शहर से दूसरे शहर जा रहा था । तो उसके पास कोई भी टिकट भी नहीं था । जब टीटी आया तो उसने इसके उपर ध्यान नहीं दिया । उसके बाद क्या था , उसने ​टीटी को ही टिकट देने से मना कर दिया । फिर टीटी ने रेल्वे पुलिस को बुलाया और उस महेश को पुलिस के हवाले कर दिया । हालांकि वह इस तरह का लड़का था , कि उसको इस बात  से कोई फर्क नहीं पड़ता था , कि वह बिना टिकट जा रहा है , पुलिस के साथ भी वह मजे से जोधपुर कोर्ट के अंदर गया । वहां पर उसने 250 रूपये फाइन भरा और कोर्ट के अंदर प्रवेश किया । उसके बाद उसको जमानत देदी गई । लेकिन इस चक्कर के अंदर उसके 2 से 3 दिन खराब हो गए और परेशानी अलग से हुई । जब कि वह यदि 50 रूपये का एक टिकट लेलेता तो उसको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती ।

क्या टिकट चैक करने वाले हमेशा आते हैं ?

देखिए यूं तो टिकट चैक करने वाले हमेशा नहीं आते हैं , लेकिन ​कई बार वे आ भी सकते हैं। यदि आप खास कर दिन मे सफर कर रहे हैं ,तो उनके आने का खतरा काफी अधिक होता है। और रात को ट्रेन के अंदर टिकट चैक करना खतरे से खाली नहीं होता है। इसलिए मैंने आज तक किसी भी टीटी को टिकट चैक करते हुए नहीं देखा । क्योंकि रात के समय जो लोग यात्रा करते हैं , वे मार पीट भी कर सकते हैं और कई भयानक इलाके होते हैं , तो वहां पर टीटी खुद डरते हैं।

कई बार इस तरह की घटनाएं देखने सुनने को मिलती हैं कि कुछ लोगों ने टीटी को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया ।हालांकि टीटीई भी कुछ लोगों को चलती ट्रेन से नीचें फेंक देते हैं। लेकिन वे अधिकतर कमजोर लोगों को ही फेंक पाता है। अकेला होने की वजह से ताकतवर लोग उसकी ही पिटाई कर देते हैं।

जब एक दुल्हे को टीटीई ने कपड़ लिया बिना टिकट के

यह काफी पुरानी घटना है। आज से लगभग 40 साल पहले की बात यह है। हमारे गांव की ही एक घटना है। उस समय आज की तरह बस वैगरह नहीं हुआ करती थी। और बस वैगरह नहीं होने की वजह से शादी ब्याह के अंदर बारात उंट और गाड़े की मदद से जाती थी। ऐसी स्थिति के अंदर बारात हमारे गांव के पास शहर से ट्रेन के अंदर चढ़कर दूसरे गांव जा रही थी । यहां पर दो भाइयों के बीच बनती नहीं थी , तो एक भाई ने चुपके से रेल्वे को फोन कर दिया कि बारात बिना टिकट जा रही है। तो ​टीटीई आया और टिकट चैक की तो टिकट किसी के पास मिली नहीं । उसके बाद क्या था । टीटी को जुर्माना देना पड़ा और उसके बाद बारात को छोड़ा गया । तो दोस्तो यह सब पुरानी बाते हैं।

तो यदि आप बिना टिकट के यात्रा करते हैं , तो फिर बड़े संकट के अंदर फंस सकते हैं । वैसे भी रेल्वे का किराया काफी कम होता है। इसकी वजह से आपको किराया पे करना चाहिए ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानी ना हो नहीं तो आप अपने समय को नष्ट करेंगे ।

आजकल टिकट लेना हो चुका है आसान

दोस्तों आपको बतादें कि आजकल टिकट लेना काफी आसान हो चुका है। इसका कारण यह है कि पहले तो बस एक ही टिकट काउंटर होता था । और उसके उपर काफी लंबी भीड़ होती थी । लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब दूसरे काउंटर भी बाहर लगे हुए रहते हैं , जोकि आपसे 2 से 5 रूपये अधिक लेते हैं , और आपको टिकट बनाकर दे देते हैं। इसका फायदा यह होता है , कि उनको भी कमीशन मिल जाता है , और आपको भी लंबी लाइन के अंदर खड़ा रहना नहीं पड़ता है। बड़ी सीटी के अंदर इन सब सुविधाओं की वजह से टिकट लेना आसान हो गया है।

बिना वजह कभी ना खींचे चैन

दोस्तों अक्सर आप जब रेल के अंदर यात्रा करते हैं , तो आपने देखा होगा कि वहां पर हर डिब्बे के अंदर एक अमरजेंसी चैन लगी होती है। और  यह चैन इसलिए लगाई जाती है , ताकि गाड़ी को अमरजेंसी स्थिति के अंदर रोका जा सके । लेकिन यदि आप इसका गलत इस्तेमाल करते हैं , तो इसको अपराध माना जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

इसलिए जब भी आप ट्रेन के अंदर सफर करें , तो आपको इस चैन को बिना वजह नहीं खींचना चाहिए  नहीं तो आप अपराधी बन सकते हैं।Chain Pulling In Train के अंदर रेल्वे ने अब तक मतलब 2023 तक 1200 लोगों के उपर कैस दर्ज किया है। और उनसे 5 लाख रूपये जुर्माना वसूला गया है। हालांकि कुछ लोग इस तरह के होते हैं , जोकि ट्रेन की चैन् खींचने से बाज नहीं आते हैं। वे आमतौर पर रात के अंदर चलती ट्रेन की चैन खींच देते हैं। और उसके बाद उतर कर भाग जाते हैं। उनका पकड़ना इतना आसान नहीं होता है। हालांकि अनाड़ी इंसान यदि ट्रेन खींच देता है , तो वह आसानी से पकड़ जाता है।

रेल्वे के नियमों के अनुसार यदि कोई बेवजह चैन को खींचता है , तो रेलवे ट्रेन रोकने वाले व्यक्ति पर रेल अधिनियम 1989 की धारा 141 के तहत कार्रवाई करता है। और इसके अंदर एक साल तक की जेल हो सकती है , और 1000 रूपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसलिए बेहतर यही होगा कि आपको ट्रेन की चैन नहीं खींचनी चाहिए ।

पोस्टर चिपकाना भी अपराध माना गया है

अक्सर आपने देखा होगा कि रेल पर कुछ लोग पोस्टर चिपका देते हैं। लेकिन आपको बतादें कि रेल पर किसी भी तरह के पोस्टर चिपकाना अपराध के तौर पर देखा जाता है , इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।यदि आप रेल पर पोस्टर चिपकाते हैं ,तो आपको 6 महिने की जेल और 500 रूपये का जुर्माना लग सकता है। इसलिए बेहतर यही होगा कि आपको यह बस कार्य नहीं करना चाहिए । नहीं तो फालतू के अंदर आप कोर्ट कचहरी के अंदर फंस सकते हैं।

रेल के अंदर कचरा फैलाना अपराध होता है

आपको बतादें कि रेल के अंदर किसी भी तरह का कूड़ा और कचरा  फैलाना अपराध के अंदर आता है। हालांकि इस कानून को बहुत बार फोलो नहीं किया जाता है। जिसकी वजह से अक्सर आपको रेल के अंदर कूड़ा देखने को मिल जाता है। फिर भी कानून तो कानून ही होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।यदि आपको कूड़ा फैलाते देख लेता है , तो आपको पहली बार 100 रूपये का जुर्माना देना होगा । और दूसरी बार 250 रूपये का जुर्माना देना पड़ सकता है। इसलिए भूलकर भी रेल के अंदर आपको कूड़ा नहीं फैलाना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं।

रेल की छत पर यात्रा करना अपराध है

दोस्तों कई बार क्या होता है , कि रेल की छत पर लोग बैठ कर आते हैं। खास कर तब जब कोई सरकारी नौकरी का पेपर वैगरह होता है , तो बहुत सारे लोग हो जाते हैं , जोकि रेल की छत पर यात्रा करते हैं। इसके अंदर नीचे गिरने का जोखिम तो होता ही है। इसके अलावा यदि आपको पुलिस पकड़ लेती है , तो आपके उपर 500 रूपये का जुर्माना ठोक सकती है।और 3 महीने की जेल भी आपको हो सकती है। इसलिए आपको भूलकर भी रेल की छत पर यात्रा नहीं करनी चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं।

उम्मीद करते हैं , कि आपको यह लेख पसंद आया होगा । आपको कभी भी बिना टिकट के यात्रा नहीं करनी चाहिए । यदि आप ऐसा करते है , तो बहुत ही बड़ी समस्या के अंदर फंस सकते हैं। तो बेह​तर यही होगा कि आप टिकट लेकर ही यात्रा करें ।

This post was last modified on July 29, 2023

Related Post