आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे रहस्मय पेड़ों के बारे मे जोकि इंसान को खा जाते हैं। यानि यह मांस हारी पौधें हैं। हांलाकि इन पेड़ों के बारे मे कोई खास सबूत अबतक उपलब्धनहीं है। किंतु कुछ ऐसी घटनाएंघटी हैं जिनकी वजह से यह स्वीकारा जाता है कि कुछ ऐसे पेड़ हैं जोकि इंसान का मांस भी खाते हैं। इस तरह के पेड़ों के बारे मे आप मूवी के अंदर देंखते भी होंगें । साथ ही कुछ रिसर्चर भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि इन पेड़ों का अस्तित्वमौजूद है।
Table of Contents
1.Madagascan tepe and kumanga
यह एक खतरनाख पेड़ माना जाता है। इसकी सबसे पहले खोज कार्ल liche ने 1878 के अंदर की थी । यह खोज कई जगहों पर प्रकाशित भी की कई । इस पेड़ की उंचाई 8 फीट है। और इसका कांटेदारपतियों के रूप मे वर्णन किया गया था ।
इसी खोज से प्रेरित होकर 1911 व 1912 के अंदर और भी रिसर्चर उस पेड़ को देखने को निकले हांलाकियहपता लगाने मे सफल नहीं हो पाये कि यह पेड़ सच मे ही है ?
1988 के अंदर फिर इस पेड़ की तलास के अंदर एक अभियान भेजा गया किंतु फिर भी कार्ल के प्रमाण के कोई भी सबूत प्राप्त नहीं हो सके । 1935 के अंदर एक ब्रिटिस अधिकारी ने एक पेड़ की तस्वीरें ली जिसके नीचे जानवरोंकेकंकाल पड़े हुए थे । और यह एक अज्ञात प्रजाती थी । जोकि kumanga पेड़ होने का संदेह था ।
हांलाकि इस बारे मे अभी भी सही सही ज्ञात नहीं हो पाया ।
2.Central America the ya ate veo tree vampire tree
इस प्रकार का पेड़ मध्यम अमेरीका के कुछ हिस्सों के अंदर छुपा हुआ है। इस पेड़ के कई रस्सेदार कांटे से होते हैं जब कोई इंसान इसके नजदीग पहुंचता है तो तो यह उसका खून चूस लेता है। और फिर मार देता है।
1892 के अंदर एक वनस्पती विज्ञानी निकारगुआ झील के आस पास कुछ आंकड़े एकत्रितकररहा था । तब उसने अपने कुत्ते को दर्द से चीखते हुए सुना । जब जाकर देखा तो उसके कुत्ते को एक बड़े पेड़ ने दबोच रखा था ।
इस तरह की एक खबर 1992 के अंदर मैक्सिकों के अंदर समाचार मे छपी थी । जिसमे बताया गया था कि कैसे एक पेड़ एक पंछी कोखागया था ।
3.South America the octopod and monkey trap tree
यह पेड़ मांस की गंध उत्सर्जन करता है। जब कोई जानवर इसके पास आता है। तो यह उसे पकड़कर उसका खून चूस लेता है। बोलीविया के चाको जंगल के अंदर डॉ शका एचने1894 के अंदर एक कहानी के अंदर इसी प्रकार के पेड़ का वर्णन भी किया है।
4.India mouse eating tree or cow eating tree
यह एक ऐसा पेड़ है जोकि हिंद महासागरों के अंदर मौजूद है। और यह विशेष प्रकार की खुशबू से चुहों को attract करता है। और कभी कभी मेंढक और छिपकली भी खा जाता है। 18 अक्टूबर 2007 के अंदर आनन्द गौर की गाय जंगल के अंदर चरने गयी थी । और अप्रत्यासित ढंग से पेड़ ने पकड़ा और खा गया । बाद मे ग्रामिणोंनेपेड़ पर हमला बोल दिया । इस प्रकार के पेड़ को वहां की स्थानिये language के अंदर पिली मारा कहा जाता है।
अन्य रोचक जानकारी भी पढ़ें ।
This post was last modified on March 24, 2019