Tree man syndrome एक अजीब बीमारी है

‌‌‌यह एक अजीब प्रकार की बीमारी है। जोकि जीन से जुड़ी होती है। यह बीमारी इंसान की स्किन को प्रभाविम करती है।  जब यह किसी इंसान  को हो जाती है तो उसके हाथ और पैर पेड़ की तरह सख्त होने लगते हैं। यह रोग सबसे ज्यादा हाथ और पैरों को प्रभावित करता है।

‌‌‌हालांकि इस रोग से ग्रसित रोगी विश्व के अंदर बहुत कम पाए जाते हैं। एक जानकारी के अनुसार रोमानिया के एक व्यक्ति को यह रोग हो गया था ।
‌‌‌जिसने 2013 के अंदर हाथों की सर्जरी कराई थी। जोकि तीन स्टेपस के अंदर पूरी हूई थी आपको यह बतादें कि इस रोग के जीन से जुड़े होने की वजह से इसका सर्जरी भी कोई स्थाई ईलाज नहीं है।

‌‌‌इसी रोग के भारत के अंदर भी कई मामले सामने आ चुके हैं। यह रोग ज्यादातर बच्चों के अंदर सबसे अधिक देखा गया है। जब यह रोग हो जाता है। तो हाथ और पैरों का आकार बढ़ जाता है। और वे पेड़ की साखाओं की तरह दिखाई देने लगते हैं। जिसकी वजह से रोगी को काफी परेशानी होती है। ऐसे व्यक्ति की कोई मदद भी नहीं ‌‌‌ करता है।

Leave a Reply

arif khan

यदि आपको गेस्ट पोस्ट करनी है। तो हमें ईमेल पर संपर्क करें । आपकी गेस्ट पोस्ट पेड होगी और कंटेंट भी हम खुदी ही लिखकर देंगे ।arif.khan338@yahoo.com