अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के 19 टिप्स

‌‌‌इस लेख मे हम typing speed kaise badhaye ? टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं ? के बारे मे जानेंगे। आजकल कम्प्यूटर का प्रयोग बहुत अधिक बढ गया है। लगभग हर जगह पर कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाने लगा है।और कई प्रकार के कम्प्यूटर कोर्स भी चल रहे हैं। इन कोर्स के अंदर टाइपिंग भी सिखाई जाती है। कम्प्यूटर बेसिक के अंदर भी टाइपिंग सिखाई जाती है। ‌‌‌कम्प्यूटर का प्रयोग होने के साथ ही अब तो कम्प्यूटर पर परीक्षा भी लगने लगी है। ऑनलाइन एग्जाम अब कम्प्यूटर पर ही होते हैं। यदि आप किसी बड़े जॉब को पाने के लिए इंटरव्यू को देने के लिए जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले यह पूछा जाता है कि आपको कम्यूटर बेसिक आता है या नहीं ?

‌‌‌सन 2015 ई के अंदर मेरे पास पहला कम्पयूटर आया था लेकिन उस समय मेरे को कुछ भी टाइप करना नहीं आता था। तो फिर मैंने अपनी हालत को सुधारने के लिए एक कम्प्यूटर कोर्स के अंदर प्रवेश लेलिया था। मैं वहां पर एक या दो दिन गया उसके बाद मुझे वहां जाना अच्छा नहीं लगा । ‌‌‌तो मैंने उसे छोड़ दिया और घर पर ही एक दोस्त की मदद से कम्प्यूटर के अंदर गेम खेलता था। उसके बाद  मेरे अंदर लिखने का कीड़ा था तो सोचा कि क्योंना कम्प्यूटर के अंदर टाइप करूं लेकिन टाइपिंग आती नहीं थी तो फिर एक अंगुली से टाइपिंग करता था।

कुछ दिन काफी ‌‌‌ परेशान रहा । क्योंकि एक दिन मे बहुत ही कम वर्ड टाइप कर पाता था। इसी प्रकार से 4 महिने बीत गए और फिर टाइपिंग स्पीड थोड़ी ठीक हुई। इसी प्रकार से आज टाइप करते हुए लगभग 3 साल से अधिक हो चुके हैं। पर मिनट 70 वर्ड टाइप कर सकता हूं ।मैं आपको बतादूं कि मैंने सिर्फ हिंदी टाइपिंग को जानता हूं। ‌‌‌अंग्रेजी टाइपिंग मे मुझे आज भी परेशानी होती है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मैं हिंदी के अंदर ही ब्लॉग लिखता हूं ।

typing speed kaise badhaye

Table of Contents

‌‌‌1. टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं एक कम्प्यूटर कोर्स के अंदर प्रवेश लें

यदि आप कम्प्यूटर टाइपिंग सिखना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले कम्प्यूटर के बेसिक चीजों को सीखना होगा । यदि आपको बेसिक नहीं आता है तो आप कभी भी अच्छी टाइपिंग नहीं कर सकते हैं। ‌‌‌बेसिक कम्प्यूटर के लिए आप सरकारी और प्राइवेट कोर्स के अंदर दाखिला ले सकते हैं। यह कोर्स कई जगह पर फ्रि के अंदर करवाया जा रहा है तो कुछ जगहों पर इसके लिए चार्ज किया जाता है। बेसिक के अंदर आपको कम्प्यूटर कि बेसिक चीजों का ज्ञान करवाया जाता है जैसे कि

‌‌‌कम्प्यूटर के अंदर क्या क्या होता है? और किस प्रकार से काम करता है और की बोर्ड व माउस क्या है ?और उसके बाद आपको यहां पर टाइपिंग करना भी सीखाया जाता है।

‌‌‌सबसे बड़ी बात तो यह है कि यहां पर आपको टाइपिंग करने के सरल तरीकों के बारे मे बताया जाता है। और उन तरीकों की मदद से आप घर की तुलना मे कम समय मे ही अच्छी स्पीड से टाइपिंग कर सकते हैं।

 ‌‌‌यदि आप खुद ही टाइप करने का प्रयास करेंगे तो आपको अच्छी स्पीड को हाशिल करने मे समय लग सकता है। लेकिन यदि एक टीचर आपको सीखाएगा तो आप बहुत ही जल्दी सीख जाएंगे । मैं खुद ऐसे कई लड़कों के बारे मे जानता हूं जो बेसिक कम्प्यूटर कोर्स को करने के बाद   ‌‌‌अच्छी टाइपिंग स्पीड को प्राप्त कर चुके हैं। तो टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने का सबसे पहला तरीका यही है कि आप एक कोर्स के अंदर दाखिला लें ।

‌‌‌2. ‌‌‌अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए घर पर कम्प्यूटर से अभियास करें

यदि आपने कोर्स के अंदर दाखिला तो लेलिया और आपको वहां पर टाइपिंग भी सिखाया जा रहा है लेकिन उसके बाद आपको उसका घर पर अभियास करना होगा तभी आप एक अच्छी टाइपिंग स्पीड को प्राप्त कर सकते हैं। अन्यथा कुछ ही दिनों के अंदर आप चीजों को भुलने लग जाएंगे ।

‌‌‌यदि आपके पास पहले से एक कम्प्यूटर है तो कोई समस्या नहीं है लेकिन यदि आपके पास पहले से कम्प्यूटर नहीं है तो फिर आप एक नया कम्प्यूटर खरीद सकते हैं।वैसे आपको पता ही है कि बाजार मे सस्ते कम्प्यूटर आसानी से मिल जाते हैं।

‌‌‌अपने घर पर रोजाना टाइपिंग का अभियास करना चाहिए । और आप एक नियम बांध कर भी अभियास कर सकते हैं कि जैसे आपको रोजाना 1 घंटे टाइपिंग करनी है या इससे अधिक समय भी आप तय कर सकते हैं।

‌‌‌3. ‌‌‌अपनी टाइपिंग स्पीड  बढ़ाएं कीबोर्ड पर उंगली को रखना सीखें

यदि आप टाइपिंग की अच्छी स्पीड को प्राप्त करना चाहते हैं तो कीबोर्ड पर उंगली रखना आपको आना चाहिए । क्योंकि यदि आप ऐसा जाने बिना ही टाइपिंग करने लग जाएंगे तो फिर एक अच्छी स्पीड को प्राप्त करने मे आपको काफी समय लग जाएगा । ‌‌‌मैने जब टाइपिंग सीखी थी तो मैंने कीबोर्ड पर उंगली को रखना नहीं सीखा था और कुछ ही उंगली से टाइपिंग करता था । जिसका परिणाम यह हुआ कि आज भी मेरी स्पीड बहुत ही स्लो है। ‌‌‌की बोर्ड पर किस प्रकार से अंगूली को रखा जाता है और किस प्रकार से की को प्रेस किया जाता है यह एक बार अच्छे तरीके से सीख लेते हैं तो उसके बाद आपको जल्दी ही अपनी टाइपिंग स्पीड के अंदर बढ़ोतरी का अनुभव होगा ।

‌‌‌यदि आपको नहीं पता कि किस प्रकार से कीबोर्ड पर उंगली को रखा जाता है ? तो आप एक टाइपिंग मास्टर को अपने कम्प्यूटर के अंदर इंस्टॉल कर सकते हैं जिसके अंदर सारी चीजें दी हुई ‌‌‌होती हैं। इतना ही नहीं है इसके अलावा आपके लिए पहली बार अपने हाथ की सारी उंगलियों का इस्तेमाल करना असहज हो सकता है लेकिन एक बार आदत लग जाने के बाद यह समस्या भी खत्म हो जाएगी ।

‌‌‌4. ‌‌‌अपनी टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं शूरू मे कम समय टाइप करें

शूरू शूरू के अंदर टाइपिंग करने मे बोरियत महसूस होती है यह सभी के साथ होता ही है क्योंकि यह काम आपको थोड़ा कठिन लग सकता है । मुझे भी बोरियत महसूस हुई थी लेकिन जैसे जैसे मैं सीखता गया उसके बाद बोरियत कम होती गई और फिर तो टाइप करने मे ही आनंद आने लगा ।

‌‌‌जैसे आप पहले दिन 100 वर्ड टाइप करते हैं और इन वर्ड को टाइप करने मे आपको 1 घंटा लग जाता है तो 15 दिन बाद यही 100 वर्ड आप 15 मिनट के अंदर ही टाइप कर देंगे । ऐसी स्थिति मे आप अधिक समय के अंदर अधिक वर्ड टाइप करेंगे और खुद ही आपका मोटिवेशन हो जाएगा ।

‌‌‌मेरा सुझाव तो यही है कि आप शूरू शूरू के अंदर मात्र 30 मिनट ही टाइप करें और उसके बाद जब आपको यह लगे कि आप अधिक समय दे सकते हैं तो आप समय को बढ़ा सकते हैं। लेकिन हो सके जहां तक समय को कम ना करें ।

‌‌‌5. ‌‌‌अपनी टाइपिंग स्पीड  बढ़ाएं कीबोर्ड को याद करें

यदि आप अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको कीबोर्ड को याद करना ही होगा । क्योंकि बिना कीबोर्ड को याद किये आप अच्छी टाइपिंग स्पीड को नहीं प्राप्त कर सकते हैं। ‌‌‌आमतौर पर सबसे पहले आपको कीबोर्ड को पढ़कर याद करना होगा कि किस अक्षर से क्या लिखा जाता है खास कर हिंदी यदि आप टाइप करते हैं तो ।अंग्रेजी के अंदर तो कीबोर्ड पर लिखा ही आता है।

‌‌‌एक बार जब आप कीबोर्ड को याद कर लेते हैं तो उसके बाद आप देखकर आसानी से टाइप कर सकते हैं । हिंदी कीबोर्ड को याद करने का एक सरल तरीका यह है कि आप एक पन्ने पर यह लिख ले कि अंग्रेजी के किस अक्षर से क्या बनता है ? उसके बाद उसे अपने आगे रखकर देख देख कर टाइप करें । धीरे धीर आपको कीबोर्ड याद हो ‌‌‌ जाएगा फिर आप कुछ दिन इसी प्रकार से टाइप करते जाएं । आपकी टाइपिंग स्पीड बढ़ती ही चली जाएगी ।

‌‌‌6.कुछ मजेदार टाइप करें

अक्सर बहुत सारे लोगों के साथ यही समस्या होती है कि टाइप करते समय वे काफी बोर होने लगते हैं यदि आपके साथ भी इसी प्रकार की समस्या हो रही है तो फिर आपको चाहिए कि टाइप करने के लिए एक ऐसा टॉपिक चुने जो काफी मजेदार हो सकता है।

‌‌‌जैसे कि कल रात या कुछ दिन पहले आपने अपने प्रेमी के साथ कौनसे पल बिताए थे । इतना ही नहीं आप कुछ मजेदार चीजें टाइप कर सकते हैं।ऐसा करने का फायदा यह है कि आप बोर नहीं होंगे और लंबे समय तक टाइपिंग करते रहेंगे ।

‌‌‌यह सुझाव रियल के अंदर काम करता है। क्योंकि वैसी चीजों को टाइप करने से आपके दिमाग को अच्छा लगता है जो बोरियत को कम करता है और काम के अंदर अधिक से अधिक मन को लगाने मे भी काफी मददगार होता है।

‌‌‌7.बेस्ट टाइपिंग कीबोर्ड का यूज करें

बेस्ट टाइपिंग कीबोर्ड का यूज करें

वैसे तो मार्केट के अंदर अनेक प्रकार के कीबोर्ड लगे हुए हैं लेकिन इनमे से कुछ कीबोर्ड ऐसे होते हैं जोकि गेमिंग के अंदर अच्छे होते हैं तो कुछ टाइपिंग के अंदर अच्छे होते हैं। जैसे टवीएस का कीबोर्ड टाइपिंग मे अच्छा है। ‌‌‌यह कीबोर्ड काफी अच्छे से काम करते हैं और आपके हाथों को टाइप करते समय किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं होती है। जैसे बटन का जाम होना जैसी समस्याएं कम होती हैं।

‌‌‌यदि आपके पास एक अच्छा कीबोर्ड नहीं है तो आपकी टाइपिंग स्पीड बहुत अधिक प्रभावित होती है। मेरे पास पहले एक कीबोर्ड था जिसके बटन बहुत अधिक लूज हो गए थे तो टाइप करने मे काफी समस्याएं आने लगी थी । इसी प्रकार से बटनों का अधिक टाइट होना भी टाइपिंग के अंदर समस्या पैदा करता है।

‌‌‌नीचे कुछ टाइपिंग कीबोर्ड के बारे मे दिया जा रहा है। हालांकि आप एक अच्छे टाइपिंग कीबोर्ड की जानकारी खरीदते समय भी ले सकते हैं। कम्प्यूटर की दुकान से आप पता कर सकते हैं कि कौनसा कीबोर्ड बेस्ट है।

कीबोर्डस्विचचांबियाँ
अज़ियो विजनझिल्ली104-कुंजी
रोजवेल K51मेचा-झिल्ली104-कुंजी
रेजर ओरनाटामेचा-झिल्ली104-कुंजी
टेकवेयर फैंटमआउटेमू ब्राउन, ब्लू, रेड87 कुंजी
Microsoft मूर्तिकलाझिल्ली87-की + नंपद
दुर्गोद टाइपराइटरचेरी एमएक्स
ब्लू, ब्राउन, क्लियर, रेड, साइलेंट रेड, स्पीड सिल्वर, व्हाइट
87 कुंजी
Logitech G51रोमर-जी, जीएक्स104-कुंजी
Corsair K95चेरी एमएक्स स्पीड, ब्राउन110-कुंजी
DAS 4चेरी एमएक्स ब्राउन, ब्लू104-कुंजी
Topre Realforceटोपरे चर104-कुंजी

8. ‌‌‌दिमाग से टाइप करें

टाइपिंग को आप दो तरीकों से कर सकते हैं। पहला तरीका यह है कि एक पन्ने को अपने आगे रखें और उसके बाद उससे देखते जाएं फिर टाइप करते चले जाएं । यह तरीका काम तो करता है लेकिन इससे आप अधिक स्पीड को प्राप्त नहीं कर सकते हैं। इसका कारण यह है कि आपका पन्ने के अंदर देखने वाला ‌‌‌समय अधिक होता है।

दूसरा तरीका यह है कि आप के मन के अंदर जो कुछ भी चल रहा होता है आप उसी को लिख देते हैं। यह टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने का बहुत ही अच्छा तरीका है। इसमे आपको सोचने और देखने की जरूरत नहीं होती है कि क्या लिखना है और क्या नहीं लिखना है ? ‌‌‌यदि आप नए नए टाइपिंग सीख रहे हैं तो फिर आपको चाहिए कि आप वही लिखें जो आपके दिमाग के अंदर चल रहा है।

9.background music ‌‌‌का यूज करें

background music भी आप टाइपिंग के अंदर यूज कर सकते हैं। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि टाइपिंग करते समय बोर होने की समस्या बहुत अधिक होती है।और यदि आप background music का प्रयोग करते हैं तो फिर वातावरण के अंदर काफी मदहोशी आ जाती है और आपको टाइप करना भी अच्छा लगता है। वैसे हो सकता है ‌‌‌ कि पहली बार मे आपको यह सब अजीब लगे लेकिन बाद मे यह  आपके लिए अच्छा परिणाम देगा । म्यूजिक टाइपिंग के अंदर यदि बाधा पैदा करता है तो आप इसे बंद भी कर सकते हैं।

‌‌‌10.निरंतर टाइप करते रहे

अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ानें और बनाए रखने का एक ही नुस्खा है कि आप निरंतर टाइप करते रहें ।यदि आप बीच मे टाइपिंग को छोड़ देते हैं तो आपकी टाइपिंग स्पीड फिर से कम हो जाएगी । मेरे साथ भी ऐसा कई बार हो चुका है।

 ‌‌‌मैं लगभग 1 साल तक बीच मे टाइपिंग को छोड़ दिया था तो उसके बाद मेरी स्पीड के अंदर भारी कमी आ गई थी। यदि आप भी ऐसा करते हैं तो फिर टाइपिंग स्पीड कम होगी । अपनी स्पीड को बनाए रखने के लिए रोजाना या 7 दिन के अंदर कुछ ना कुछ टाइप करते रहें । ‌‌‌अक्सर आपने नोटरी वालों की स्पीड को देखा होगा ।यह लोग अक्सर टाइप करते रहते हैं इस वजह से उनकी स्पीड काफी अच्छी होती है।

‌‌‌11.खुद को आरामदायक स्थिति के अंदर रखें

यदि आप अपनी टाइपिंग स्पीड को अच्छा करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कम्प्यूटर के सामने आरामदायक पोजिशन मे बैठना होगा और अपनी उंगलियों को आरामदायक स्थिति के अंदर रखना होगा । ‌‌‌क्योंकि यदि आप सही पोजिशन के अंदर नहीं बैठे होंगे तो ठीक से टाइप भी नहीं कर पाएंगे ।इसके अलावा आप अपनी एक ही पोजिशन को सैट कर लें । जैसे कि आप जिस टेबल पर टाइप कर रहे हैं उसकी उंचाई और कुर्सी आदि को सही तरीके से सेट करें । यदि आप इनकी उंचाई को बदलते हैं तो यह आपके लिए असहज हो  सकता है।

‌‌‌12.उंगली के अंदर दर्द को नजरअंदाज करें

उंगली के अंदर पहली बार यदि टाइप कर रहे हैं तो दर्द हो सकता है लेकिन आपको उसको नजर अंदाज कर देना है। क्योंकि यदि आप लंबे समय तक एक ही पोजिशन के अंदर उंगली को रखते हैं तो फिर यह स्वाभाविक ही है। ‌‌‌यदि आपको अधिक असहज महसूस होता है तो फिर कुछ समय के लिए ब्रेक ले सकते हो ।

13.सोशल मीडिया साइट्स पर चैटिंग करे

यदि आप टाइपिंग सीखना चाहते हैं तो सोशल मिडिया भी आपकी इसके अंदर मदद कर सकता है। आप अपने किसी फ्रेड के साथ फेसबुक या किसी दूसरे सोशल नेटवर्क पर चैटिंग कर सकते हैं। ‌‌‌आप इस कार्य के अंदर अपने गर्ल या ब्योयफ्रेंड की मदद ले सकते हैं।यदि आप लंबे समय तक ऐसा करेंगे तो फिर अपने आप आपकी टाइपिंग स्पीड बढ़ जाएगी ।

‌‌‌14.एक्यूरेसी का ध्यान रखें

आमतौर पर जब आप नए नए टाइपर बनते हैं तो फिर आपकी एक्यूरेसी नहीं होती है।आप बहुत से वर्ड गलत टाइप करते हो । वहां पर बहुत से गाइड करने वाले कहते हैं कि बैक की को प्रेस नहीं करें । इससे टाइपिंग स्पीड कम होती है। वैसे तो यह सही बात है लेकिन  ‌‌‌यदि आप बिना एक्यूरेसी के टाइप करते हैं तो फिर यह किसी काम का नहीं है।क्योंकि आप गलत चीजों को सीखते चले जाएंगे। हालांकि कुछ समय के लिए आप बिना एक्यूरेसी के टाइपिंग का अभियास कर सकते हैं। इसमे कोई बुरा नहीं है लेकिन सही सही टाइप करने की कोशिश करते रहें ।

‌‌‌80 प्रतिशत एक्युरेसी को प्राप्त करने के लिए काफी लंबा समय लग जाता है। और एक्यूरेसी बहुत अधिक महत्वपूर्ण होती है। यदि आप अधिक गलतियां करते हैं तो फिर उनको सुधारने मे भी काफी लंबा समय लग जाता है। ‌‌‌पहले जब मैंने टाइपिंग सीखी थी तो बहुत अधिक गलतियां करता था लेकिन बाद मे मैंने धीरे धीरे खुद की टाइपिंग के अंदर सुधार किया और अब बहुत ही कम गलतियां होती हैं।

 ‌‌‌अक्सर जब हम लोग नए नए टाइपिस्ट बनते हैं तो गलतियों से बहुत अधिक परेशान हो जाते हैं क्योंकि इतनी गलतियां किसी के दिमाग को खराब कर सकती हैं लेकिन यह हर नए टाइपिस्ट के साथ होता है।बस आपको धैर्य बनाए रखना होगा ।

‌‌‌15.पहले एक भाषा मे टाइपिंग सीखें

आमतौर पर भारत के अंदर हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाएं अधिक चलती हैं आपको चाहिए कि आप अंग्रेजी के अंदर पहले टाइपिंग सीखें । यह आपके लिए आसान होगा क्योंकि कीबोर्ड पर अंग्रेजी लिखी हुई होती है। हालांकि आप चाहें तो हिंदी के अंदर भी टाइप सीख सकते हैं लेकिन इसमे ‌‌‌ आपको पूरे कीबोर्ड को याद करना होगा कि कौनसे कीबोर्ड से क्या लिखा जाता है। ‌‌‌एक बार जब यह याद करते हैं तो उसके बाद आपके लिए लिखना आसान हो जाएगा ।

‌‌‌16.टाइप करते समय कीबोर्ड को ना देखें

वैसे तो टाइप करने का सही तरीका यह है कि आप कीबोर्ड पर अपनी उंगली को रखें और उसके बाद स्क्रीन की तरफ देखते हुए टाइप करें । हालांकि पहली बार टाइप करते समय समस्या हो सकती है लेकिन यदि आप रोजाना प्रयास करते हैं तो फिर ‌‌‌बिना देखे आप आसानी से टाइप कर पाएंगे ।आपने बहुत से टाइपिस्ट ऐसे देखें होंगे जो बिना देखे आसानी से टाइप कर सकते हैं।आपको भी उसी प्रकार का टाइपिस्ट बनना होगा । और स्पीड टाइपिंग के साथ पूरी एक्यूरेसी भी होना आवश्यक है।

17.set your typing goals

‌‌‌आप अपनी टाइपिंग स्पीड को कितने वर्ड पर मिनट लेकर जाना चाहते हैं ? यह लक्ष्य आपको निर्धारित करना होगा ।उसके बाद आपको प्रयास करना होगा । जैसे कि आप 40wpm अपना लक्ष्य रखते हैं तो फिर आपको इसी हिसाब से प्रयास करना होगा ।

‌‌‌18.टाइम ब्रेक अवश्य लें

यदि आप टाइपिंग सीख रहे हैं तो फिर लंबे समय तक टाइपिंग ना करें । क्योंकि यह आपको बोर कर सकता है। एक बार जब आप 1 घंटे या 2 घंटे तक टाइपिंग कर लेते हैं तो फिर आपको रूक जाना चाहिए । आप इधर उधर थोड़ा घूम सकते हैं या फिर बातचीत कर सकते हैं। ‌‌‌ऐसा करने से आप फिर से अपने दिमाग को फ्रेस कर पाएंगे और फिर से टाइपिंग करने के लिए तैयार हो जाएंगे ।

19.Typing Test करते रहें

यदि आप टाइपिंग सीख रहे हैं तो बीच बीच मे आप टाइपिंग टेस्ट भी करते रहें । इससे आपको यह पता चलेगा कि आपकी टाइपिंग स्पीड कितनी हो चुकी है। टाइपिंग टेस्ट को करने के लिए ऑनलाइन भी टूल्स उपलब्ध हैं। ‌‌‌और इनके उपर जाकर आप अपनी टाइपिंग स्पीड को चैक कर सकते हैं।यदि आपकी स्पीड उस लक्ष्य तक पहुंच गई है जिसको आपने निर्धारित किया था तो ठीक है नहीं तो आपको और अधिक प्रयास करना होगा ।

TypingTest.com

TypingTest.com

‌‌‌इस वेबसाइट के उपर आप जाएंगे तो वहां पर आप अपनी टाइपिंग स्पीड को चैक कर सकते हैं।इसके लिए आप समय को सलेक्ट कर सकते हैं और किस प्रकार की टाइपिंग आप करना चाहते हैं उसको भी सलेक्ट कर सकते हैं। जैसे स्टोरी या डिफिकल्ट या फिर ईजी टेक्स्ट ।

Tricky Keys ,Typing Practice Games वैगरह भी हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी चुन सकते हैं। यदि आप टाइपिंग सीखना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन वेबसाइट है।

Speed typing online

Speed typing online

‌‌‌टाइपिंग के लिए यह भी एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है। इसके अंदर आप कई तरह से टाइपिंग को सीख सकते हैं जैसे कि यहां पर सबसे पहले आप को एक बॉक्स के अंदर कुछ दिया होगा उसको टाइप कर अपनी स्पीड को चैक कर सकते हैं।

 इसमे आप कितना एक्यूरेट टाइप करते हैं वह भी होगा और कितनी गलत इंटरी और कितनी सही ‌‌‌इंटरी आपने की है। उसके बारे मे भी दिया हुआ होगा । ‌‌‌इसके अलावा इस वेबसाइट के अंदर आपको कीबोर्ड बेसिक ,टाइपिंग गेम और टाइपिंग लेसन वैगरह के बारे मे भी जानकारी मिलेगी ।

Typing

Typing

‌‌‌यह बहुत ही सरल टाइपिंग सीखने की वेबसाइट है। इसमे आप 1 मिनट के टाइपिंग टेस्ट से लेकर 5 मिनट तक के टाइपिंग टेस्ट कर सकते हैं। इतना ही नहीं  आपको यहां पर 2 पेज तक के टाइपिंग आप कर सकते हैं। ‌‌‌इस वेबसाइट के अंदर आप अकाउंट बना सकते हैं और टाइपिंग गेम भी यहां पर उपलब्ध है।जो तरीका आपको टाइपिंग सीखने मे अच्छा लगता है वही तरीका आप प्रयोग मे ले सकते हैं।

Ratatype

Ratatype

‌‌‌यह बहुत ही सरल टाइपिंग वेबसाइट है। यहां पर आप पैराग्राम टाइप कर सकते हैं।और अपनी टाइपिंग स्पीड को चैक कर सकते हैं।और एक्यूरेसी भी यहां पर आपको देखने को मिलती है। इसके अलावा साइन अप का भी आप्सन आपको यहां पर मिलता है। typing-tutor के अंदर आपको एक कीबोर्ड स्क्रीन पर दिया हुआ मिलेगा । जिसमे आपको किस प्रकार से हाथों को कीबोर्ड पर रखना है ? के बारे मे भी दिया हुआ होगा । High scores के अंदर आपको वो यूजर मिलेंगे जिनकी टाइपिंग स्पीड बहुत अधिक है। और यदि आप यह रिकोर्ड तोड़ देते हैं तो आपका नाम भी यहां पर अंकित हो जाएगा ।

The typing cat

The typing cat

‌‌‌यदि आपको नहीं पता है कि कीबोर्ड पर किस प्रकार से उंगली को रखना है ? और कौनसी उंगली से कौनसा बटन दबता है ? तो यह वेबसाइट इसके अंदर आपकी बहुत अधिक मदद करेगी । ‌‌‌यहां पर आपको एक कीबोर्ड दिया हुआ मिलता है।उपर एक पैराग्राफ होता है और उसको देखकर टाइप करना होता है। नीचे कौनसी उंगली का प्रयोग करना है ? इस बारे मे भी दिया हुआ आता है।

‌‌‌इसी वेबसाइट के उपर आपको टाइपिंग गेम भी मिलेगे और टाइपिंग टयूटर भी मिलेंगे । यदि आप सभी फैचर को एक्सेस करना चाहते हो तो फिर आपको प्रिमियम वर्जन खरीदना होगा ।

typing academy

typing academy

typing academy भी एक टाइपिंग सीखने के लिए वेबसाइट है।हालांकि यह एक जटिल वेबसाइट है और यहां पर आपको पहले जैसी चीजें ही मिलेंगी जैसे टाइपिंग लैसन और टाइपिंग गेम वैगरह । लेकिन यहां पर आपको टाइपिंग सीखने के पैसे देने होंगे ।

10fastfingers

10fastfingers

‌‌‌इस वेबसाइट के उपर आप सिंपल टाइपिंग टेस्ट कर सकते हैं।इसके अलावा टाइपिंग टेस्ट एडवांस , कस्टम टाइपिंग टेस्ट ,मल्टीप्लेयर टाइपिंग टेस्ट वैगरह के आप्सन भी दिये हुए हैं। ‌‌‌इसके अलावा आपको नीचे टॉप यूजर की टाइपिंग स्पीड के बारे मे पता चलेगा । यह भी टाइपिंग सीखने के लिए बहुत ही अच्छी वेबसाइट है।

Indiatyping

‌‌‌टाइपिंग सीखने के लिए यह भी एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है।typing test के लिए आप समय को सलेक्ट कर सकते हैं।Passages भी यहां पर आपको कई सारे दिये हुए हैं । उनमे से किसी को भी आप सलेक्ट करके टाइपिंग कर सकते हैं। Typing Tutor के अंदर आपको Typing के बारे मे अच्छे टिप्स दिये हुए हैं। जिनको देखकर आप टाइपिंग सीख सकते हैं। इतना ही नहीं टाइपिंग गेम और ट्रांसलेशन वैगरह की सुविधा  भी आपको इस वेबसाइट पर मिल जाती है। ‌‌‌टाइपिंग टिप्स के अंदर कई प्रकार की ट्रिक दी हुई हैं जिनकी मदद से आप टाइपिंग सीख सकते हैं। 

Typingmaster

Typing master के बारे मे तो आपने नाम सुना ही था।यहां से आपको कोई भी typing software मिल जाएगा । जिसको आप अपने पीसी के अंदर डानलोड कर सकते हैं। और उसके बाद टाइपिंग सीख सकते हैं। Free Typing Games जैसी सुविधाएं भी यहां पर आपको उपलब्ध हैं।

‌‌‌हिंदी टाइपिंग सीखने की वेबसाइट

यदि आप हिंदी टाइपिंग सीखना चाह रहे हैं तो इसके लिए भी कई वेबसाइट मौजूद हैं।जैसे hindi typing एक इसी प्रकार की वेबसाइट है। जिसकी मदद से आप हिंदी टाइपिंग को सीख सकते हैं।

‌‌‌इसी वेबसाइट पर आपको यह भी दिया हुआ मिलेगा कि कौनसी उंगली से कौनसा अक्षर दबाया जाना है?वैसे आपको बतादें कि हिंदी टाइपिंग को सीखना आसान कार्य नहीं है लेकिन यदि आप लगातार प्रयास करते हैं तो फिर सीख जाएंगे ।

‌‌‌टाइपिंग सीखने से जुड़े सवाल और जवाब

फ्रीलांसिंग क्या है freelancer advantage and disadvantage

नागालैंड में आदमी कैसे काटते हैं head hunting Nagaland

दो नंबर के धंधे जिनके अंदर होती है मोटी कमाई illegal business ideas in hindi

आटा चक्की के प्रकार type of Atta Chakki Machine

पवन चक्की के 7 उपयोग pawan chakki use in hindi

अब तक हमने यह जाना कि हम किस प्रकार से अपनी टाइपिंग की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।बहुत से लोगों के दिमाग मे यह सवाल होते हैं ? कि टाइपिंग कितने समय मे हम सीख सकते हैं ? और कितनी स्पीड ठीक ठाक है ?

Q1. ‌‌‌हिंदी टाइपिंग और अंग्रेजी टाइपिंग इनमे से कौनसी आसान है ?कम्पीटिशन एग्जाम के लिए कौनसी बेहतर है ?

Ans – ‌‌‌जैसा कि हमने आपको उपर बताया कि हिंदी टाइपिंग करने मे पहले पहले काफी समस्या आती है। इसका कारण यह है कि कीबोर्ड पर एक भी हिंदी का अक्षर लिखा हुआ नहीं होता है। ‌‌‌जबकि अंग्रेजी टाइपिंग काफी आसान होती है।यदि आप कम्पीटिशन एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे हैं तो अंग्रेजी टाइपिंग को ही चुने क्योंकि अंग्रेजी के अंदर आप बहुत ही जल्दी से टाइप कर पाएंगे ।

 आधे अक्षर जैसी समस्या आपके साथ नहीं होगी । ‌‌‌जबकि हिंदी के अंदर अक्षर काफी जटिल होने की वजह से टाइपिंग स्पीड काफी स्लो हो जाती है।

Q2. ‌‌‌40 वर्ड पर मिनट प्राप्त करने मे कितना समय लग जाता है ?

Ans- देखिए यह बहुत ही चीजों पर निर्भर करता है। यदि आप अंग्रेजी की बात कर रहे हैं तो आप 4 महिने के अंदर आसानी से 40 वर्ड पर मिनट प्राप्त कर सकते हैं लेकिन रोजाना कम से कम 2 घंटे आपको टाइपिंग करनी होगी लेकिन हिंदी के अंदर आपको 6 महिने ‌‌‌और कई बार साल तक भी लग जाता है।

Q3. ‌‌‌मैं पहले अच्छी तरह से हिंदी टाइपिंग करता था लेकिन अब 1 महिने से मैंने टाइपिंग करना छोड़ दिया है क्या मेरी टाइपिंग स्पीड पर फर्क पड़ेगा ?

Ans- ‌‌‌यदि आपने अच्छी तरह से टाइपिंग सीख ली थी तो एक महिने के अंदर तो आपकी टाइपिंग स्पीड पर केवल मामूली ही फर्क पड़ेगा । लेकिन यदि आपने अच्छी तरह से टाइपिंग नहीं सीखी थी तो आपकी टाइपिंग स्पीड को नुकसान होगा । ‌‌‌और यदि आप लंबे समय तक आप टाइप नहीं करते हैं तो टाइपिंग स्पीड बहुत अधिक कम हो जाएगी ।

Q4. ‌‌‌मैं टाइपिंग करना जानता हूं लेकिन मैं जिस जगह पर नौकरी कर रहा हूं वहां पर मेरे पास कम्प्यूटर नहीं है ।तो मैं कैसे अपनी टाइपिंग स्पीड को बनाए रख सकता हूं ?

Ans- ‌‌‌यदि आपके यहां पर कम्प्यूटर नहीं है तो अपनी टाइपिंग स्पीड को बनाए रखने के लिए आपके पास दो तरीके हैं। सबसे पहला तरीका तो यह है कि आप एक टेबलेट खरीद सकते हैं और उससे कीबोर्ड को कनेक्ट कर सकते हैं। दूसरा तरीका यह है कि आप  ‌‌‌सप्ताह मे एक बार किसी साइबर कैफ पर जाकर टाइपिंग कर सकते हैं।

Q5. ‌‌‌कठिन हिंदी वर्ड की टाइपिंग स्पीड कम हो जाती है ? जबकि नोर्मल हिंदी वर्ड की टाइपिंग स्पीड 30wpm है।ऐसा क्यों है ?

Ans – ‌‌‌जैसा कि मैंने उपर बताया है कि हिंदी टाइपिंग अंग्रेजी से जटिल होती है। और यदि आप कठिन वर्ड को टाइप करते हैं तो उसके अंदर आपको आधे अक्षर का प्रयोग करना होता है नीचे उपर की मात्राओं पर ध्यान देने मे समय लगता है । ‌‌‌इस समस्या का वैसे कोई समाधान नहीं है।अंग्रेजी टाइपिंग ही कम्पीटिशन एग्जाम मे करें तो सफलता के चांस अधिक होते हैं। क्योंकि इसमे आधे अक्षरों जैसा लफड़ा नहीं होता है।

 Q6. ‌‌‌हिंदी टाइपिंग के लिए कौनसे फॉंट यूज किये जाते हैं?

Ans – हिंदी टाइपिंग के लिए कुर्ती देवी फॉंट का प्रयोग किया जाता है। आप इनको ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

Q7. ‌‌‌हिंदी सीधे कीबोर्ड से टाइप करना काफी कठिन लग रहा है और टाइप करने का मन नहीं कर रहा है क्या करें ?

Ans- ‌‌‌यह पहले पहले होता ही है। यदि आप सीधे ही कीबोर्ड से हिंदी को टाइप करने का प्रयास करेंगे तो कुछ दिन कठिन लगेगा एक बार जब आप सारे की को याद करलेंगे तो सब सही हो जाएगा ।

Q8.60wpm ‌‌‌टाइपिंग स्पीड कैसे प्राप्त की जा सकती है। कोई ऐसी ट्रिक बताएं ?

Ans – 60wpm टाइपिंग स्पीड को प्राप्त करने मे आपको कम से कम 1 साल का समय लग सकता है।हालांकि यह हिंदी की बात है। अंग्रेजी मे इससे कम समय लग सकता है।यह तो तब है जब आप रोजाना कुछ ना कुछ वर्ड टाइप करते रहते हैं यदि आप कभी कभी टाइप करते हैं तो और भी अधिक समय लग सकता है।

Q9. ‌‌‌टाइपिंग करते समय क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ?

Ans- यदि आप टाइपिंग सीख रहे हैं तो उसके लिए कुछ अएक्स्ट्रा टिप्स आपको याद रखने जरूरी हैं।

  • ‌‌‌कीबोर्ड को बिना देखे टाइप नहीं करना चाहिए । यदि आप नए नए टाइप कर रहे हैं तो कीबोर्ड को देखकर टाइप करें नहीं तो आपको सिर्फ स्क्रीन की तरफ देखना है।
  • ‌‌‌अपने हाथों को कभी भी कीबोर्ड के सहारे नहीं रखना चाहिए ।
  • ‌‌‌वैसे तो बैक स्पैस को यूज करना उपयोगी है लेकिन जितना हो सके उतना कम यूज करें क्योंकि यह आपकी टाइपिंग स्पीड को कम करता है।

Q10. ‌‌‌मोबाइल से टाइपिंग कैसे कर सकते हैं ?

Ans- यदि आपके पास कम्प्यूटर नहीं है और आप मोबाइल से टाइपिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए एक अलग कीबोर्ड आता है तो बैट्ररी से चलता है। आप मार्केट से उसको खरीद कर ला सकते हैं और उसके बाद उसको अपने मोबाइल से कनेक्ट करके मोबाइल से टाइपिंग कर सकते हैं। ‌‌‌हालांकि मोबाइल से टाइपिंग करना उतना सहज नहीं होता है।

typing speed kaise badhaye ? टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं लेख के अंदर हमने टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने के टिप्स के बारे मे विस्तार से जाना उम्मीद करते हैं कि टिप्स आपकी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने मे मदद करेंगे । यदि आपको लेख पसंद आया हो तो नीचे कमेंट करके बताएं ।

This Post Has One Comment

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।