उल्लू को मारने से क्या होता है ullu ko marne se kya hota hai ,वैसे तो हम सभी उल्लू के बारे मे अच्छी तरह से जानते ही हैं। उल्लू को दिन की बजाय रात के अंदर दिखाई देता है। इस वजह से यह एक निशाचर पक्षी होता है। इसके पंजे काफी नुकीलें होते हैं जिससे कि यह अपने शिकार को आसानी से दबोच लेता है। उल्लू का मुख्य भोजन जो होता है वह चूहें होते हैं। यदि हम उल्लू की द्रष्टि की बात करें तो उल्ली की द्रष्टि काफी तेज होती है।जिससे कि वह अपने शिकार को दूर से भी देख लेता है।
उल्लू से जुड़ी अनेक प्रकार की शुभ और अशुभ मान्यताएं भी मौजूद हैं। दुनिया के हर देश के अंदर उल्लू पाया जाता है। कुछ जगहों पर उल्लू को भूत से जोड़कर देखा जाता है तो भारत जैसे देश के अंदर उल्लू को देवी लक्ष्मी का वाहन माना जाता है।प्राचीन यूनानियों में बुद्धि की देवी, एथेन के बारे में कहा जाता है कि वह उल्लू का रूप धारकर पृथ्वी पर आई हैं।इसके अलावा उल्लू को वैसे तो मूर्ख कहा जाता है लेकिन यह सही नहीं है। वैज्ञानिक अब सिद्ध कर चुके है कि उल्लू काफी बुद्धिमान जानवर होता है।
शेक्सपियर के अपने 1883 के लोक-कथा में उल्लू के बारे मे यह कहा गया है कि यह अपशकुनी है।उल्लू के बारे मे य ह बताया गया कि यह मौत का अग्रदूत है। इसी तरह से कई लेखकों ने उल्लू को अच्छा नहीं माना है।
भले ही उल्लू अपशकुनी हो लेकिन आपको उल्लू को मारना नहीं चाहिए ।कई लोग क्या करते हैं कि अपने शौक के लिए उल्लू का वध करते हैं जोकि अनुचित है। तो कई दुराचारी लोग इसको मारने मे आनन्द महसूस करते हैं। तो इस तरह के लोगों का तो कहना ही क्या ? इस लेख के अंदर हम बताएंगे कि उल्लू को मारने से क्या होता है ? क्यों उसे नहीं मारना चाहिए ?
Table of Contents
1.उल्लू फसल नष्ट करने वाले चूहों का शिकार करता है उल्लू को मारने से क्या होता है
दोस्तों चूहे की संख्या कभी भी कम नहीं होती है। और ऐसी स्थिति के अंदर उल्लू एक वरदान साबित हो सकता है।भले ही आप कितनी भी दवा का प्रयोग करलें आप चूहों को पूरी तरह से समाप्त नहीं कर पाएंगे । ऐसी स्थिति मे उल्लू किसानों के लिए फायदेमंद होता है।यदि आप एक भी उल्लू को मारते हैं तो इससे किसानों को भारी नुकसान होता है क्योंकि चूहों की संख्या नियंत्रण करने वाली दूसरी कोई चीज नहीं होती है। और वर्तमान मे सांप तो वैसे ही नहीं रहे हैं।आपको यह पता होना चाहिए कि एक उल्लू एक साल मे 100 0 चूहे खा जाता है। यदि आपको किसानों की चिंता है तो फिर उल्लू को नहीं मारना चाहिए ।
हमारे इलाके के अंदर भी अब उल्लू की संख्या कम हो चुकी है। और इसका परिणाम भी साफ दिखने लगा है । चूहों की संख्या खेतों मे बढ़ चुकी है। जहर भी उतना कारगर साबित नहीं हो रहा है। चूहे फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
यदि आप उल्लू को पाल नहीं सकते हैं तो कम से कम मारें नहीं ।और अब तो कई किसान उल्लू को पाल भी रहे हैं। क्योंकि यह उनके खेतों को नष्ट करने वाले चूहों का शिकार करता है।
2.उल्लू को मारना सांप की आबादी को बढ़ा सकता है
दोस्तों हम सभी जानते हैं कि सांप कितना घातक होता है।वर्तमान मे सांप की आबादी नहीं पढ़ने का सबसे बड़ा कारण इंसान ही हैं। अब सांप को खाने वाले मोर और नेवले की प्रजाति भी काफी कम होती जा रही है। यदि आप एक उल्लू को मारते हैं तो वह कम से कम एक साल मे 10 सांप को आसानी से मार देता है।इस तरह से देखा जाए तो उल्लू आपकी सांपों से रक्षा करने मे काफी मदद करता है। यदि आप उल्लू की आबादी को नष्ट कर देगें तो कहीं ना कहीं सांपों की आबादी बढ़ जाएगी ।
3.यह आपके स्वास्थ्य के लिए खराब होगा ।
दोस्तों उल्लू अनेक प्रकार के उड़ने वाले कीड़ों को खाता है। यदि आप उल्लू को मारते हैं तो कई हजारों कीड़े मरेंगे नहीं और वातावरण के अंदर घूमते रहेंगे । जिससे कि बीमारियां होंगी । और वर्तमान मे आपको पता ही है कि हर इंसान बस डोज लेकर जिंदा है। भले ही आप कीड़ों को मारने के लिए दवाओं का प्रयोग करें ।लेकिन जो नैचुरल संतुलन होता है। वह जितना फायदेमंद होता है उतना दूसरा किसी तरह का तरीका फायदेमंद नहीं होता है।
4.आप अपनी फसल की रक्षा को खो देंगे
दोस्तों मलेशिया के अंदर एक आईलैंड पर 1100 से अधिक उल्लू को रखा गया है। और यह हे, केंचुए और कीड़े खाकर पेड़ों को बचाते हैं।इस तरह से पाम पेड़ की रक्षा करने मे उल्लू का प्रयोग किया जा रहा है। एक तरह से आप यदि उल्लू को मारते हैं तो जैविक नियंत्रण को नष्ट कर रहे हैं।जोकि किसानों के लिए हितकारी नहीं है। पहले मलेशिया के अंदर भी इस स्थान पर कीटनाशकों का प्रयोग किया रहा था लेकिन यह सब के लिए ही घातक है। अब उल्लू के लिए 1000 से अधिक बॉक्स यहां पर लगाए गए हैं।
5.आप उल्लू को मारकर नैचुरल सुंदरता को नष्ट कर रहे हैं
दोस्तों उल्लू काफी सुंदर पक्षी होता है और यदि आप उसे मार रहे हैं तो एक तरह से आप नैचुरल सुंदरता को नष्ट कर रहे हैं। यदि इसी तरीके से चलता रहेगा तो उसके बाद आपको उल्लू देखने को भी नहीं मिलेगा । आप उसे सिर्फ किताबों मे देखेंगे चित्र बना हुआ ।
6.उल्लू को मारना महापाप के अंदर आता है
दोस्तों बिना किसी जायज वजह के यदि आप उल्लू को मारते हैं तो आप फालतू के अंदर पाप के भागी बन रहे हैं। अब यहां पर बहुत से लोगों को यह लगता है कि पाप वाप कुछ नहीं होता है। वे तो कुछ भी कर सकते हैं लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि सब कुछ गहरा विज्ञान है।
और हर चीज जो आप करते हैं उसका परिणाम भी आपको भुगतना होता है।भले ही मूर्ख उसे ना माने लेकिन यह नैचुरल है। जो इंसान उल्लू को मारते हैं या किसी दूसरे जानवर को अपने छोटे मोटे फायदे के लिए मारते हैं तो इस प्रकार के कर्म करने से उनके मन मे दायारहित भावना घर कर जाती है। और ऐसे इंसान किसी भी प्राणी मात्र के लिए दया नहीं करते हैं।और जब यह कर्म बढ़ते हैं तो इसके संस्कार उनके दिमाग मे स्टोर होते हैं और मरने के बाद इसी संस्कारों के वशीभूत प्रेत योनी मे भटकते हैं। इस तरह से इस योनी मे वे वासना की आग मे जलते रहते हैं।आपको यह पता होना चाहिए कि उल्लू को मारने वाले अधिकतर इंसान तमोगुणी होते हैं।
7.उल्लू को मारने से आप कानूनी लफड़े में फंस सकते हैं
भारतीय वन्य जीव अधिनियम, 1972 की अनुसूची एक के तहत उल्लू संरक्षित है।और यदि कोई उल्लू मारता हुआ पाया जाता है तो उसे पुलिस पकड़ कर ले जा सकती है। इसके अंदर उसे 3 साल तक की सजा हो सकती है।रॉक आउल, ब्राउन फिश आउल, डस्की आउल, बॉर्न आउल, कोलार्ड स्कॉप्स, मोटल्ड वुड आउल, यूरेशियन आउल, ग्रेट होंड आउल, मोटल्ड आउल विलुप्त प्रजाति के रूप में आते हैं। यदि इनको कोई पालता है या बेचता है तो यह अपराध के अंदर आता है।
आपको बतादें कि उल्लू की कुछ दुर्लभ प्रजातियों की विदेशों के अंदर भारी मांग है तो कुछ लोग उल्लू को ग्रामिणों से पकड़वाते हैं और उसके बाद उनको विदेशों मे बेच आते हैं। इससे उनको काफी अच्छा पैसा मिलता है। हिमाचल के एक अधिककारी के यहां पर छापा मारा गया तो यहां पर 50 उल्लू बरामद किये गए ।उल्लू को पकड़ने वाले वनों के अंदर आग जलाते हैं और उसके बाद उल्लू को जाल बिछा कर पकड़ लेते हैं।
8.उल्लू को मारना माता लक्ष्मी का अपमान हो सकता है
दोस्तों उल्लू को मारना वैसे भी अच्छा नहीं होता है लेकिन हिंदु लोग उल्लू को माता लक्ष्मी की सवारी मानते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर दिवाली की रात को उल्लू आना बहुत शुभ माना जाता है। यदि आप उल्लू को मारते हैं तो एक तरह से आप माता लक्ष्मी को रूष्ट कर रहे हैं जोकि अच्छी बात नहीं है। खास कर उन लोगों के लिए जोकि देवताओं के अंदर विश्वास रखते हैं।
भारत मे उल्लू को अशुभ क्यों माना जाता है ?
दोस्तों उल्लू को लेकर भारत मे एक मान्यता है कि यह अच्छा नहीं होता है। मतलब इसे अशुभ माना जाता है।इसके पीछे एक सीधा सा लॉजिक काम करता है।उल्लू एक निशाचर पक्षी होता है। और यह मांसहारी भी होता है। मांसहारी होने की वजह से इसकी संगत किसी दूसरे पक्षी या जीव के साथ नहीं रह सकती है। गांव के अंदर एक बरगद का पेड़ है।रात को पहले उसके उपर बहुत सारे पक्षी रहते थे । बाद मे उल्लू का निवास हो गया तो अब कोई भी पक्षी उसे उपर नहीं रहता है। एक तरह से उल्लू जहां पर रहने लग जाता है वह ऐरिया सुनसान हो जाता है। और सुनसान को अशुभ माना जाता है। इस वजह उल्लू को अशुभ माना जाता है। आपको बतादें कि उल्लू का रात मे घर आना शुभ होता है लेकिन दिन मे अशुभ मानते हैं।लेकिन यह बस एक मान्यता है। इसका विपरित प्रभाव अज्ञात है। लेकिन जहां तक मुझे लगता है कि उल्लू का घर मे रहना इसी विषय से जुड़ा है। कि उल्लू घर मे रहेगा तो घर भी सुनसान हो जाएगा।
लेकिन उल्लू कम ही घरों मे रहते हैं जोकि खंडर हो चुके हैं और उनके अंदर कोई भी नहीं जाता है। यह दिन के अंदर इन्हीं घरों मे आराम करते हैं और रात मे अपने शिकार की तलास करते हैं।
उल्लू को लेकर अजीब अजीब मान्यताएं भी मौजूद हैं ।इसको लेकर एक मान्यता है कि उल्लू को कभी भी पत्थर से नहीं मारना चाहिए । वरना उल्लू उसको लेजाकर पानी मे डाल देता है तो मराने वाला पत्थर के साथ ही गलता रहता है।
तंत्र क्रिया के लिए मारे जाते हैं उल्लू
दोस्तों एक किताब है उल्लूक तंत्र इस किताब के अंदर उल्लू के ढेरों प्रयोग दिये हुए हैं। और तांत्रिक लोग उल्लू को पकड़ कर तंत्र क्रिया करते हैं और उसे मारते हैं। वशीकरण वैगरह करने के लिए भी उल्लू का कई तरीके से प्रयोग करते हैं। जबकि आपके पास दूसरे विकल्प भी उपलब्ध हैं तो उल्लू को मारने से क्या लाभ हो सकता है ?इस प्रकार के कई तांत्रिक पकड़े जातें हैं जोकि उल्लू को मारते हुए पाये जाते हैं।
जब दीवाली और होली का समय होता है तो फिर उल्लू की मांग काफी अधिक बढ़ जाती है। आमतौर पर उल्लू 500 रूपये के अंदर मिलता है जो इस समय 6 हजार से लेकर 15 हजार तक मिलता है। और उसको तांत्रिक लोग खरीदते हैं। उल्लू की मदद से कई वशीकरण क्रियाएं की जाती हैं।
तंत्र के अंदर उल्लू को लेकर अनेक प्रयोग किये जाते हैं। जिसके अंदर कि उल्लू की पूजा होती है उसे मदिरा और मांस खिलाया जाता है।तांत्रिक लोग उल्लू के पैर को धन बढ़ाने मे उपयोग लेते हैं इसी तरीके से आंख के बारे मे यह मानते हैं कि इससे किसी को सम्मोहित किया जा सकता है। कलेजा किसी को वशीभूत करने के काम मे लिया जाता है।उल्लू की चोंच से मारण क्रिया होती है और उसके पंख से भोजपत्र पर लिखा जाता है।
उल्लुओं की ख़रीद और बिक्री का ज़्यादातर बाज़ार राजस्थान और उत्तर प्रदेश में फैला हुआ है।ये लोग मुख्य तौर पर जयपुर, भरतपुर, अलवर और फ़तेहपुर सिकरी के अंदरूनी ग्रामीण इलाक़ों में रहते । और कई लोग ऐसे भी होते हैं जोकि उल्लू को चुपके से पालकर रखते हैं और उनका प्रजनन करवाते हैं। अपने पास रखते हैं जब दीवाली वैगरह आ जाती है तो उसके बाद उंचे दामों के अंदर उन उल्लू को बेच देते हैं।
वर्तमान मे भारत के अंदर उल्लू की प्रजातियां काफी तेजी से घट रही हैं। यदि इसी तरह से चलता रहा तो भारत मे उल्लू पुरी तरह से समाप्त हो जाएगा ।हालांकि यदि हम अपने इलाके की बात करें तो यहां पर भी अब उल्लू गिने चुने ही बचे हैं। वो भी नष्ट होते जा रहे हैं।
उल्लू को मारने से कैसे बचाए
दोस्तों उल्लू को मारने से बचाने के लिए आप कई तरीके आजमा सकते हैं। और उल्लू को अपने इलाके के अंदर संरक्षित कर सकते हैं। नीचे हम इसके लिए कुछ टिप्स आपको प्रदान कर रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं।
- उल्लू को तंत्र क्रिया ना करवाएं । दोस्तों उल्लू की तंत्रक्रिया ना करवाएं । इस तरह की क्रिया करने वाले लोग काली शक्तियों की पूजा करते हैं। जो आपके लिए किसी भी तरह से कोई फायदेमंद नहीं होगा । आप उल्लू की तंत्र क्रियाओं से दूरी बना लें। और भी बहुत सारी क्रिया हैं जिसके अंदर जीव की हत्या नहीं करनी पड़ती है वह करवा सकते हैं।
- दोस्तों यदि आप अपने इलाके के अंदर उल्लू को संरक्षित करना चाहते हैं तो उल्लू का शिकार या उसको कभी भी नहीं पकड़ना चाहिए । वरन उसको उसके हाल पर छोड़ देना चाहिए ।
- यदि आपको कोई ऐसा इंसान नजर आता है जोकि उल्लू को खरीदता है या बेचता है या फिर इसका शिकार करता है तो इसकी सूचना आपको पुलिस को देनी चाहिए । यही आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
चीन में लोग क्या क्या खाते हैं china food list
सपने मे मूली देखने के 15 मतलब sapne mein muli dekhna
साइबर अपराध से बचाव के उपाय type of cyber crime in hindi
Refurbished Meaning in Hindi Refurbished प्रोडेक्ट कैसे खरीदे
गाना कैसे लिखना है ,गाना लिखने का तरीका song writing tips
बजरंग बाण सिद्ध करने की विधि और इसके फायदे
गन्ने की खेती कैसे करें ? गन्ने की खेती का वैज्ञानिक तरीका
सूर्य की उत्पति कैसे हुई ? सुरज के बारे मे रोचक तथ्य
पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु बेहतरीन उपाय
सरपंच की सैलरी कितनी होती है सरपंच के रोचक तथ्य
कोयले से बिजली कैसे बनती है coal power plant
This post was last modified on December 10, 2021