वकील बनने के फायदे बहुत सारे होते हैं।वकील बनना सरकारी नौकरी से कहीं अधिक फायदेमंद होता है। इसकी वजह यह है , कि बढ़ते अपराध की वजह से अपराधियों को बचाने के लिए वकील की काफी अधिक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। और जो लोग बड़ा अपराध करते हैं , वे उनको मोटा पैसा भी देते हैं। हालांकि वकील इंसाफ दिलाने का काम भी करते हैं। मगर यह बस एक पैसा होता है। हकीकत तो यही है। हालांकि वकील बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत की जरूरत हो सकती है। जिस तरह से अन्य क्षेत्रों के अंदर काफी अधिक प्रतिस्पर्धा है , उसी तरह से इस क्षेत्र के अंदर भी आपको बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा आपको देखने को मिलती है। वैसे देखा जाए तो कैरियर के रूप मे यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। और यह काफी अधिक पोपुलर भी है। देश भर के लॉ कोलेज के अंदर तभी तो स्टूडेंट की भीड़ आपको देखने को मिल जाती है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2019 में 44,431 अपेक्षित उम्मीदवारों में से लगभग 36 513 छात्र एमएचसीईटी कानून परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे । हालांकि प्रतिस्पर्धा अधिक है , मगर यदि आपके अंदर जनून है , तो फिर आपके लिए कोई भी काम काफी आसान हो जाता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
यदि आप वकील बन रहे हैं , तो सबसे पहले आपको इसके फायदे के बारे मे भी जान लेना चाहिए । यदि आप इसके फायदे के बारे मे जान लेते हैं , तो इससे आपको एक आइडिया हो जाएगा , कि यह कैरियर कितना अच्छा है ? और कितना अच्छा नहीं है ।
Table of Contents
वकील बनने के फायदे बहुत सारी छूटियां
दोस्तों वकील बनने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है , कि इसके अंदर आपको बहुत सारी छूटियां मिल जाती हैं। मतलब यह है , कि हर शनिवार और रविवार को आपको छूटी मिलती है। बाकि आप किसी भी नौकरी के अंदर देख सकते हैं। आपको किसी भी तरह से इतनी अधिक छूट्टी नहीं मिलती है। तो यदि आपको छूट्टियों का आनन्द उठाना है , तो आपको वकील बनना चाहिए । या फिर इसके लिए तैयारी करना काफी अधिक जरूरी हो जाता है। अन्य नौकरी के अंदर आपको बस हार्ड वर्क करना होता है। जब छूट्टी की बात आती है , तो यह आपके बॉस पर निर्भर करता है , कि वह आपको छूट्टी देगी या फिर नहीं देगी ।
यहां अनुभव का आपको पूरा लाभ मिलता है
दोस्तों कई सारे इस तरह के कैरियर होते हैं , कि वहां पर अनुभव का कोई लाभ नहीं मिलता है। और कल के आए लोग आपसे बेहतर हो जाते हैं। बस अपने जैक के चलते । लेकिन वकील के अंदर ऐसा कुछ भी नहीं है। यहां पर आपको अनुभव का लाभ मिलता है। यदि आपको अच्छा अनुभव है , तो फिर आपकी वैल्यू होगी । और अधिक से अधिक केस आपके पास आने लग जाएंगे । और यदि आप नए नए होंगे , तो फिर आपके पास उतने अधिक अच्छे केस नहीं आ पाएंगे । आप इस बात को समझ सकते हैं। वैसे भी काम इसी तरह का होना चाहिए । जिसके अंदर अनुभव की वैल्यू हो जिस काम के अंदर अनुभव की वैल्यू नहीं हो । उस काम को आपको नहीं करना चाहिए । उसमे भविष्य नहीं होता है।
बड़े बड़े लोगों से आपकी जानकारी होती है
यदि आप एक वकील होते हैं , तो फिर आपकी जानकारी बड़े ब़ड़े लोगों से होती है। जोकि भगवान के बराबर हो चुके हैं। उनके उपर केस चलते हैं , तो वे आमतौर पर कोर्ट के अंदर आते हैं। और इतने बड़े लोगों से आज के समय जानकारी होना बहुत ही फायदेमंद होता है। क्योंकि आप फिर किसी की भी समस्या को पलभर के अंदर ही सुलझा सकते हैं। आजकल यदि कोई भी काम करवाना हो , तो फिर जैक और चैक बहुत अधिक चलते हैं। बिना जैक और चैक के कोई काम नहीं होता है।
गरीबों को इंसाफ दिलाने मे मदद होगी
यदि आप एक वकील बन जाते हैं , तो आप गरीबों को इंसाफ दिलाने मे भी मदद कर सकते हैं। क्योंकि आपको पता ही है कि इंसाफ कितना महंगा होता जा रहा है। मोटी मोटी फीस हर कोई वकीलों की नहीं दे सकता है। लेकिन ऐसे बहुत सारे वकील भी होते हैं , जोकि मोटी फीस नहीं लेते हैं। वरन कमजोर और गरीबों के लिए फ्री मे भी केस लड़ सकते हैं। इस तरह के महान वकील आप बन सकते हैं। और गरीबों की मदद कर सकते हैं। उनके लिए एक लड़ाई लड़ सकते हैं। जोकि एक पुण्य का काम ही तो है।
लोगों को कानूनी सलाह दे सकते हैं
एक वकील को कानून का अच्छा ज्ञान हो जाता है , इसकी वजह से वह कानूनी सलाह दे सकता है। तो यह भी एक तरह से फायदे का सौदा होता है। बहुत सारे लोगों को कानून की जानकारी नहीं होती है। तो वे कानूनी सलाह लेने के लिए वकील के पास आते हैं। इसके बदले उनसे वकील फीस भी वसूलते हैं , और कानूनी सलाह दे सकते हैं। इस तरह से अलग तरह से पैसा भी कमाया जा सकता है। और आजकल कानूनी सलाह मांगने वाले बहुत ही अधिक आते है।
वकील बनने मे पैसा ही पैसा है
दोस्तों यदि आप एक अच्छे वकील बन जाते हैं , तो फिर आपके पास पैसा की कोई कमी नहीं है। यदि आप बड़े कोर्ट के अंदर केस लड़ते हैं , तो फिर आप एक जमानत के ही 50 हजार रूपये चार्ज कर सकते हैं। और मैन कोर्ट मे तो एक जमानत दिलाने के लाखों रूपये लिये जाते हैं। तो इस क्षेत्र के अंदर पैसों की कोई भी कमी नहीं है। बहुत सारे पैसा मौजूद हैं , बस आपको यहां पर अच्छा ज्ञान होना चाहिए । यदि आपको अच्छा ज्ञान नहीं है , तो फिर आप यहां पर कुछ पैसा नहीं कमा पाएंगे । क्योंकि आपके पास कोई केस ही नहीं आ पाएगा । इसलिए आपको पहले सीखने पर फोक्स करना होगा ।
बाकि इस कैरियर के अंदर पैसा की कोई कमी नहीं होती है। आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं। लेकिन यदि आप सोच रहे हैं कि आप सिर्फ पैसा कमाने के लिए इस क्षेत्र के अंदर प्रवेश कर रहे हैं , तो आप इसमे सफल नहीं हो सकते हैं। आपकी रूचि इसके अंदर होनी चाहिए ।
vakil banne ke fayde समाज मे मान सम्मान होता है
दोस्तों पुलिस बनने से आपको समाज मे कोई भी मान सम्मान नहीं मिलेगा । वहीं यदि आप वकील बनते हैं , तो उसकी वजह से समाज के अंदर मान सम्मान मिल सकता है। और वकील का समाज के अंदर एक अलग ही रूतबा होता है। उसको पुलिस की तरह गलत नजरों से नहीं देखा जाता है। यदि आपको समाज के अंदर मान सम्मान हाशिल करना है , तो फिर आपके लिए यह कैरियर विकल्प काफी अच्छा सौदा हो सकता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। हर समाज के अंदर वकील को काफी सम्मान भरी नजरों से देखा जाता है।
कोई जैक और चैक नहीं चलता है
वकील बनने मे आपको अन्य नौकरी की तरह कोई भी जैक और चैक देने की जरूरत नहीं होती है। यहां पर बस एक ही चीज देखी जाती है , कि आपके अंदर कितना टैलेंट है। यदि आपके अंदर टैलेंट है , तो आप जल्दी ही वकील के रूप मे फेमस हो जाएंगे । वहीं यदि आपके अंदर टैलेंट नहीं है , तो आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। यहां पर आपको पैसा दो और नौकरी लगो वाला सिस्टम काम नहीं आने वाला है। या फिर कोई आपके सिर पर हाथ रखदे और आप वकील बन जाएंगे । ऐसा नहीं हो पाएगा ।
सरकारी नौकरी भी उपलब्ध
दोस्तों वकील दो तरह के होते हैं। एक प्राइवेट वकील और एक सरकारी वकील । तो आपको बतादें कि इस क्षेत्र के अंदर आप सरकारी वकील भी बन सकते हैं। इसके लिए आपको परीक्षा पास करनी होती है। अक्सर किसी मुकदमे के अंदर यदि कोई पक्ष अपने लिए वकील की व्यवस्था नहीं कर पाता है , तो इसके लिए सरकार खुद भी वकील को उपलब्ध करवाने का काम करती है। तो आप यहां पर सरकारी वकील भी बन सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । क्योंकि हमारे समाज के अंदर सरकारी नौकरी को काफी अधिक अहमियत दी जाती है , इसलिए सरकारी नौकरी करने की इच्छाकई लोगों के अंदर होती है।
काम मे कभी भी मंदी नहीं आएगी
दोस्तों वकील के वर्क की यदि हम बात करें , तो यहां पर कभी भी आप मंदी को नहीं देख पाएंगे । जैसे जैसे समाज के अंदर बढ़ोतरी होती चली जाएगी । वैसे वैसे काम बढ़ता ही चला जाएगा । यहां पर कभी भी मंदी नहीं आएगी । आप इस बात को समझ सकते हैं। वही दूसरें यदि आप किसी कंपनी के अंदर काम करते हैं , तो वहां पर नौकरी से आपको निकाला जा सकता है। क्योंकि मंदी आ सकती है। मगर यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं है। यहां पर मंदी नहीं आ पाएगी । समय चाहे किसी भी तरह का चल रहा हो , आपको काम मिलता ही रहेगा । काम कम होने का कोई भी खतरा नहीं है। आप इस बात को समझ सकते हैं। और आपको यह सोचने की जरूरत नहीं है , कि आप वकील का पैसा छोड़कर दूसरे कामों मे जाएं ।
नौकरी से निकालने का कोई खतरा नहीं
यहां पर आपको नौकरी से निकाले जाने का कोई भी खतरा नहीं होगा ।यह अन्य काम की तरह नहीं होता है , कि आपका बॉस आपको बिना वजह की नौकरी से निकालदें । यदि आप सही करते हैं , तो फिर आपको नौकरी से निकाले जाने का खतरा नहीं रहता है। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि यहां पर आपके टैलेंट की वैल्यू होती है।
घूस और रिश्वतखोरी जैसी कोई चीज नहीं
यहां पर तरक्की घूस और रिश्वतखोरी से नहीं होती है। क्योंकि वकील कुछ इसी तरह का पैसा होता है। यहां पर जो तरक्की होती है , वह असल मे आपके टैलेंट की वजह से होती है। जबकि बहुत सारी नौकरी इस तरह की होती है , कि वहां पर जो तरक्की होती है , वह घूस की वजह से हो सकती है। एक वकील की पौपुलरटी असल मे उसके टैलेंट से होती है। यदि कोई आपसे आगे है , तो वह अपने टैलेंट के दम पर आपसे आगे है। इसलिए नहीं है कि उसने किसी से घूस ली है।
लॉ की पढ़ाई मे खर्च कम आता है
सरकारी कॉलेजों में लॉ की फीस सालाना 10,000 से 50,000 तक होती है। निजी कॉलेजों में लॉ की फीस सालाना 50,000 से 2,00,000 तक होती है।वहीं यदि इसके मुकाबले डॉक्टर की बनने के लिए कॉलेजों की फीस देखें तो बहुत ही अधिक होती है। तो इसकी वजह से भी वकील बनना एक सस्ता सौदा हो सकता है। कोई इंसान एकदम से ही बड़ा वकील नहीं बन पाता है। पहले वह सीखता है , और उसके बाद धीरे धीरे उपर की तरफ जाता है।
छात्रवृत्ति वैगरह भी आपको इसके अंदर मिल जाती है। खास कर सरकारी कॉलेज के अंदर यदि आप पढ़ाई करते हैं , तो आपको कम पैसे देने होते हैं। वहीं यदि आप निजी कॉलेज के अंदर पढ़ाई करते हैं , तो इसके लिए आपको अधिक फीस देनी पड़ सकती है।
आगे तरक्की के बहुत सारे अवसर हैं
दोस्तों कानून के क्षेत्र के अंदर आगे तरक्की के बहुत सारे अवसर आपको मिल जाते हैं। यदि आप पहले एक अच्छे वकील बन जाते हैं , तो उसके बाद आप आगे जज भी बन सकते हैं क्योंकि जज भी कोई अलग से नहीं आते हैं , वे भी वकीलों से ही निकलते हैं , तो आप यह कर सकते हैं। बहुत से ऐसे वकील हैं , जोकि आगे चलकर जज बन गए हैं।
एक सरकारी वकील को सुविधाएं मिलती हैं
एक सरकारी वकील को कई सारी सुविधाएं यहां पर मिलती हैं।
वेतन और भत्ते: सरकारी वकीलों को सरकार द्वारा वेतन और भत्ते दिए जाते हैं। वेतन और भत्तों की राशि पद, अनुभव आदि के आधार पर अलग अलग हो सकते हैं।
पेंशन: सरकारी वकीलों को सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन मिलती है। जोकि वकील के पद के आधार पर अलग अलग हो सकती है।
चिकित्सा सुविधा: सरकारी वकीलों को सरकार द्वारा चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है। जिसके अंदर मेडिकल बीमा मिलता है। और अस्पताल के अंदर भर्ती होने की सुविधा मिलती है।
आवास: कुछ मामलों में, सरकारी वकीलों को सरकार द्वारा आवास प्रदान किया जाता है।
यातायात भत्ता: सरकारी वकीलों को यातायात भत्ता दिया जाता है ताकि वे आसानी से यात्रा कर सकते हैं। यह सब भी सरकार ही देती है।
विदेश यात्रा: सरकारी वकीलों को विदेश यात्रा का अवसर मिल सकता है।
भारत में, सरकारी वकीलों को निम्नलिखित विभागों और संस्थानों में कार्यभार प्रदान किया जाता है।
- न्याय मंत्रालय
- अधिवक्ता महाधिवक्ता
- राज्य सरकारों के विधि विभाग
- लोक अभियोजक कार्यालय
- केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)
- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)