vidvas shabd roop in sanskrit विद्वस् शब्द के रूप के बारे मे

vidvas shabd roop in sanskrit विद्वस् शब्द के रूप के बारे मे हम आपको इस लेख के अंदर बता रहे हैं। यहां पर आपको एक लिस्ट दी गई है उसके अंदर विद्वस्  शब्द रूप दिया गया है आप देख सकते हैं। और आपको यह काफी अधिक पसंद आएगा । और यदि आपका कोई सवाल है तो उसे हमें बताएं । और हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे । आप इस बात को ‌‌‌ समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

vidvas shabd roop in sanskrit विद्वस् शब्द के रूप के बारे मे

विभक्तिएकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथमाविद्वान्विद्वांसौविद्वांसः
द्वितीयाविद्वांसम्विद्वांसौविदुषः
तृतीयाविदुषाविद्वद्भ्याम्विद्वद्भिः
चतुर्थीविदुषेविद्वद्भ्याम्विद्वद्भ्यः
पंचमीविदुषःविद्वद्भ्याम्विद्वद्भ्यः
षष्ठीविदुषःविदुषोःविदुषाम्
सप्तमीविदुषिविदुषोःविद्वत्सु
सम्बोधनहे विद्वन् !हे विद्वांसौ !हे विद्वांसः

विद्वस् शब्द के बारे मे यदि हम बात करें तो आपको बतादें कि इसका मतलब ज्ञानी होता है। जो इंसान ज्ञान को रखता है। उसको ज्ञानी के नाम से जाना जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌वैसे ज्ञानी होना और ज्ञानी आचरण का होना दोनो अलग अलग बातें होती हैं। एक राक्षस भी ज्ञानी हो सकता है। लेकिन उसके अंदर गुण राक्षसों वाले होते हैं। इसका मतलब यह है कि एक रेप करने वाला इंसान भी ज्ञानी हो सकता है। रावण का नाम तो आपने सुना ही होगा । और रावण भी एक बहुत बड़ा ज्ञानी हुआ करता था लेकिन ‌‌‌उसने अधर्म आचरण किया था । तो इस तरह से आपको बतादें कि जो धर्म के विरूद्ध आचरण करता है वह ज्ञानी समाज के लिए काफी अधिक घातक होता है। यही ‌‌‌कारण है कि जो ज्ञानी इंसान होता है वह समाज को काफी अधिक नुकसान पहुंचाने का काम करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इस देश को और समाज को कु बुद्धि वाले ज्ञानियों से सबसे अधिक खतरा होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌असल मे जो इंसान बुरे गुणों वाला होता है वह अपने ज्ञान का उपयोग गलत उदेश्यों के लिए किया करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।जैसे कि धर्म ग्रंथों के अंदर मिलावट करने का काम हो या फिर कोई ऐसा काम जो कि समाज को नुकसान पहुंचाने का ‌‌‌ काम हो यह सब ज्ञानी ही तो करते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । तो इस तरह के ज्ञानी लोगों से आपको बचकर रहन चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं और यही आपके लिए सही होगा । क्योंकि यदि आप इस तरह के ज्ञानी लोगों के संपर्क मे आएंगे ‌‌‌ तो आप भी उनके जैसे ही हो जाएंगे । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । असली ज्ञानी वह होता है जोकि अपने ज्ञान को सिर्फ दिमाग के अंदर ही भरकर नहीं रखता है वरन वह अपने दिमाग से ज्ञान का उपयोग भी करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌बाकि ज्ञान तो हर किसी के पास होता है। लेकिन इंसान वही होता है जोकि अपने ज्ञान को सिर्फ दूसरों को ही नहीं बताता है वरन उस ज्ञान को अपने उपर सबसे पहले लागू करता है। और इस तरह के जो इंसान होते हैं वे काफी कम ही होते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके ‌‌‌ लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। तो दोस्तों ज्ञान यदि आपके पास है तो आपको समाज की भलाई के लिए काम करना चाहिए । समाज की बुराई के लिए कोई भी काम नहीं करना चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए ‌‌‌ सही होगा ।

‌‌‌ऐसे तो आपको बहुत सारे ज्ञानी घुमते हुए मिल जाएंगे । जोकि गलियों के अंदर शराब पीकर पड़े होंगे । लेकिन असल मे वे ज्ञानी नहीं है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा । यदि आपके अंदर ज्ञान है तो फिर आपको उस ज्ञान को समाज की भलाई के अंदर खर्च ‌‌‌ करना चाहिए । यही सबसे अच्छी बात होगी । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते है।। और यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । दोस्तों ज्ञान को हाशिल करना आजकल पहले जितना कठिन नहीं रहा है।

‌‌‌क्योंकि आजकल इंटरनेट पर आपको जिस प्रकार की बुक चाहिए आपको मिल जाएगी । और आप उस बुक को घर बैठे खरीद सकते हैं और उसके बाद उसको पढ़ सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और यही आपके लिए सही होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌सिर्फ किताबें पढ़ने से ही कुछ नहीं होता है। आप यदि किताबें पढ़ते हैं तो उसके बाद आपको उस ज्ञान को अपने उपर लागू करना होगा तभी आपके लिए कुछ फायदेमंद हो सकता है। यदि आप उस ज्ञान को अपने उपर लागू नहीं करते हैं तो फिर कोई भी फायदा नहीं होने वाला है। आप भी दूसरे ज्ञानी की तरह घूमते रहेंगे ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तों ज्ञान तो आपको हर जगह पर मिल जाएगा । लेकिन वह इंसान आपको मिलना काफी  अधिक कठिन हो जाएगा जोकि ज्ञान को अपने उपर लागू करता है। ऐसा यह आसान काम नहीं है। इसके अंदर काफी अधिक समय लगता है और आपको बहुत अधिक अभियास करन पड़ता है। तब जाकर सब कुछ संभव होता है। ‌‌‌ऐसा नहीं है कि आपने ज्ञान को हाशिल कर लिया और उसके बाद आपके उपर वह लागू हो जाएगा । इतना आसान कुछ नहीं है। आपको काफी अधिक अभियास करना पड़ेगा । यदि आप अभियास करेंगे तभी आप ज्ञान को अपने उपर लागू कर पाएंगे । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌इस तरह से लेख के अंदर आपने ज्ञानियों की स्थिति के बारे मे विस्तार से जान ही चुके हैं ।

This post was last modified on October 27, 2023

Related Post