इस लेख मे हम बात करेंगे virtual keyboard kya hai और virtual keyboard के फायदे व नुकसान क्या हैं ? keyboard के बारे मे आप सभी जानते हैं। keyboard की मदद से ही हम कम्प्यूटर के अंदर टाइप करते हैं। हालांकि अमरजेनशी के अंदर हम ऑन स्क्रीन की बोर्ड का प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन आम keyboard के साथ कई तरीके की समस्याएं हैं। यदि आप बिना बलूटूथ वाला keyboard यूज करते हैं तो आप उसे अपने कम्प्यूटर से दूर बैठ कर काम नहीं कर सकते हैं।
और अक्सर अधिकतर लोग बिना बलुटूथ वाले कीबोर्ड का ही यूज करते हैं। बहुत बार हमे कम्प्यूटर से दूर आराम से बैठकर काम करने की इच्छा होती है। ऐसी स्थिति के अंदर बिना बलुटुथ वाला की बोर्ड काम नहीं करता है। इसके अलावा एक आता है। बलुटुथ वाला keyboard वैसे देखा जाए तो यह अच्छा है। और आम की बोर्ड की तरह ही होता है।
लेकिन इसकी सबसे बड़ी खास बात तो यह होती है कि इसके अंदर आपको कम्प्यूटर से तार वैगरह जोड़कर नहीं रखना होता है। बस यह बलुटुथ से आपके कम्प्यूटर से कनेक्ट होता है। आप इसको कहीं पर भी बैठकर टाइप कर सकते हैं। मतलब आप इसकी रेंज के अंदर काम कर सकते हैं। virtual keyboard दोनों से ही एडवांस टेक्नॉलाजी है।
Table of Contents
virtual keyboard kya hai
virtual keyboard एक प्रकार का कीबोर्ड होता है। जिसका प्रयोग ऑप्टिकल-डिटेक्टेबल क्षेत्र मे टाइप करके या कूंजी को दबाकर उपयोग किया जाता है।यह इस प्रकार का कीबोर्ड है जो कहीं पर भी बनाया जा सकता है। कहने का मतलब है। यह एक प्रोजेक्टर के जैसे होता है। एक डिवाइस प्रोजेक्टर का काम करता है। और उसकी मदद से एक virtual keyboard तैयार होता है। आपको इससे जब भी कुछ टाइप करना होता है। तो virtual की को दबाना होता है। उसके बाद इस सूचना को कम्प्यूटर डिटेक्ट करता है। और आपका टाइप किया हुआ कम्प्यूटर पर दिखता है।
virtual keyboard शब्द का उपयोग कभी-कभी एक नरम कीबोर्ड के लिए किया जाता है, जो एक डिस्प्ले स्क्रीन पर एक छवि मानचित्र के रूप में दिखाई देता है। कुछ मामलों में, सॉफ़्टवेयर-आधारित कीबोर्ड को अनुकूलित किया जा सकता है जो टच स्क्रीन आधारित होता है।
लेकिन सही मायने के अंदर virtual keyboard का मतलब होता है। ऐसा की बोर्ड जो भौतिक रूप से ना हो । इसका अर्थ आप समझ ही चुके हैं कि भौतिक मतलब आपके मोबाइल का की बोर्ड जो ऑन स्क्रीन है virtual keyboard है। आपके कम्प्यूटर का ऑन स्क्रीन की बोर्ड भी virtual keyboard के अंदर आता है। लेकिन आप जो की पैड वाला फोन रखते हैं उसके अंदर का की बोर्ड virtual keyboard के अंदर नहीं आता है।
virtual keyboard types in hindi
दोस्तों virtual keyboard भी कई प्रकार के होते हैं। वर्चुअल की बोर्ड के बारे मे बेहतर तरीके से जानने के लिए आप इसके नीचे दिये गए प्रकारों के बारे मे विस्तार से पढ़ सकते हैं। विभिन्न डिजिटल क्षेत्रों में कीबोर्ड की आवश्यकता होती है। न केवल स्मार्टफ़ोन को एक virtual keyboard की आवश्यकता होती है, बल्कि वे डिवाइस भी virtual keyboard सिस्टम का प्रयोग करते हैं जो virtual वर्ल्ड बनाते हैं।
2008 में आईबीएम के इंजीनियरों द्वारा एक ऑप्टिकल virtual keyboard का आविष्कार और पेटेंट किया ।यह मानव हाथ की उंगली और उसकी गति का पता लगाता है। और उसका विश्लेषण करता है। फिर उनको एक भौतिक इनपुट के अंदर बदलता है। सभी यांत्रिक इनपुट इकाइयों को ऐसे आभासी उपकरणों द्वारा प्रतिस्थापित किया जा सकता है।
Software virtual Keyboard
Software Keyboard भी एक प्रकार का virtual keyboard है। इसके बारे मे आप जानते ही होंगे । आप अपने स्मार्ट फोन के अंदर जिस की बोर्ड का यूज करते हैं। वह एक वचुर्अल की बोर्ड ही तो है। इसके अलावा आप अपने कम्प्यूटर के अंदर ऑन स्क्रीन की बोर्ड का यूज करते हैं। इसे Software Keyboard के नाम से जाना जाता है। दोस्तों Software Keyboard एक प्रकार के प्रोग्राम की मदद से तैयार किया जाता है। यह कोई भौतिक की बोर्ड नहीं होता है।
Laser Light Project virtual Keyboard
Laser Light Project Keyboard आपको अमेजन पर मिल जाएगा । आपने प्रोजेक्टर के बारे मे सुना होगा । जिसकी मदद से आप पर्दे पर मूवी देखते हैं। यह उसी सिद्वांत पर काम करता है।इन की बोर्ड के अंदर एक लेजर सिस्टम का प्रयोग किया जाता है। लेजर डिवाइस की मदद से आप इसको कहीं पर बना सकते हैं। यदि आप अपने सोफे पर बैठे हुए हैं तो सोफे के एक तरफ डिवाइस को रख सकते हैं और उसके बाद वहीं पर बैठे टाइप कर सकते हैं। Laser Light Project Keyboard की मदद से आप एक दीवार को भी की बोर्ड बना सकते हैं। वैसे यह काफी शानदार की बोर्ड है।
Computer video vision 3D virtual keyboard
iRIID (इंटेलिजेंट रोबोट इंटरफ़ेस इनपुट डिवाइस) का नाम तो सुना ही होगा । यह एक प्रकार का virtual keyboard की की तरह है।जिसका आविष्कार Inventor: Hsien-Hsiang Chiu ने किया है। iRIID, एक जेस्चर इंटरफ़ेस रोबोट है, जोकि उपयोग कर्ता के आदेशों को समझ सकता है।वर्चुअल कंट्रोल पैनल इंटरफेस बनाने में सक्षम है,IRIID के वर्चुअल इंटरफ़ेस के साथ, आपके कंप्यूटर के माउस, कीबोर्ड, रिमोट कंट्रोलर नियंत्रण इंटरफ़ेस की कोई आवश्यकता नहीं ।
iRIID रोबोट वास्तव मे एक virtual keyboard ही नहीं है। वरन यह बहुत कुछ है। आप इसकी मदद से अपने ईशारों से अपने कम्प्यूटर को नियंत्रित कर सकते है। यदि आपने वो क्रिस वाली मूवी देखी होगी । जिसे अंदर काल किस तरीके से अपने ईशारों से चीजों को नियंत्रित करता है। यह ठीक उसी तरीके से है।
- iRIID रोबोट कंप्यूटर संचालन कार्यों को नियंत्रित कर सकता है, कार्यक्रमों को निष्पादित कर सकता है, “a – z, A – Z, 0 – 9,” फ़ंक्शन और प्रतीकों की कुंजी टाइपिंग, माउस नियंत्रण आदि आप इसकी मदद से कर सकते हैं
- अपने हाथ हिलाकर आप इसको नियंत्रित कर सकते हैं। बिल्कुल साइंस फिक्सन मूवी की तरह।इतना ही नहीं आप हाथ हिलाकर नेट भी चला सकते हैं।मतलब आप वेब सर्च कर सकते हैं।
- iRIID की मदद से आप हाथों के ईशारों से डीजे बजा सकते हैं। मूवी वैगरह भी देख सकते हैं। गाने सुन सकते हैं।
- इसकी मदद से आप एक गेम भी खेल सकते हैं। वो भी मात्र अपने हाथों के ईशारों से । है ना काफी मजेदार चीज ।
- इसके अलावा, शून्य गुरुत्वाकर्षण वातावरण में, iRIID रोबोट भी उपयोगी है, क्योंकि अंतरिक्ष यात्री मशीनों को संचालित करने के लिए iRIID को निर्देश देने के लिए हाथ आगे बढ़ा सकते हैं।
मैजिक iRIID उन लोगों के लिए सबसे अच्छा वर्चुअल इंटरफ़ेस प्रोग्राम है, जो साइंस फिक्शन फिल्मों से प्यार करते हैं वे कंप्यूटर को उन तरीकों से नियंत्रित करना चाहते हैं, जो केवल विज्ञान- फिल्मों में मौजूद थे। iRIID Gesture Interface रोबोट को कई उपयोगों के लिए डिजाइन किया गया है।जिसके अंदर गेम्स ,मूवी , मनोरंजन और व्यवसाय
दोस्तों अक्सर आप फिल्मों के अंदर इस प्रकार की टेक्नॉलॉजी देख कर सोचते होंगे कि कभी ऐसी टेक्नॉलॉजी भी आएगी तो अब आपका सोचना हकीकत मे बदल चुका है।
virtual keyboard ke fayde
virtual keyboard के कई फायदे हैं। जिनको नीचे दिया जा रहा है।
हेंडलिंग मे आसान है
यदि आप लेजर आधारित की बोर्ड का प्रयोग करते हैं तो यह काफी छोटा डिवाइस होता है। जिसको आप कहीं पर ले जा सकते हैं। यह अधिक स्थान नहीं घेरता है। जो इसका काफी बड़ा फायदा है।
स्पेस
virtual keyboard का एक फायदा यह है कि आपको इसके अंदर काफी स्पेस मिलता है। मतलब आप कहीं पर भी बैठ कर टाइपिंग कर सकते हैं। लेकिन आम की बोर्ड के साथ आप ऐसा नहीं कर सकते हैं । आप कम्प्यूटर से अधिक दूर बैठकर टाइप नहीं कर सकते हैं।
स्क्रीन को बड़ा करना
आमतौर पर जब स्मार्ट फोन के अंदर virtual keyboard दिया जाता है। तो इसका यह फायदा रहता है कि आपके मोबाइल की स्क्रीन आपको काफी बड़ी मिल जाती है। नहीं तो फालतू के अंदर की बोर्ड आपके मोबाइल का आकार बढ़ा कर सकता है। और स्क्रीन के आकार को घटा सकता है।
यूज करने मे आसान
iRIID जैसे virtual keyboard को यूज करना भी आसान है। आपको इसमे कुछ भी नहीं करना होता है। बस आप अपने हाथ के ईशारों से इनपुट कर कर सकते हैं। जिससे यह काफी आरामदायक होता है। आपको घंटो कम्प्यूटर के आगे बैठे रहने की आवश्यकता नहीं होती है।
virtual keyboard ke nuksan
virtual keyboard के अनेक फायदे हैं। वही सही मायने मे वचुअल की बोर्ड के नुकसान ज्यादा हैं। यदि आप एक वर्चअल की बोर्ड लेने जा रहे हैं तो आपको कई प्रकार की समस्याओं का बादमे सामना करना पड़ सकता है।
virtual keyboard अधिक महंगे होते हैं
सबसे बड़ी बात तो यह है कि virtual keyboard जैसे प्रोजेक्टर की बोर्ड के लिए आपको 4000 रूपये तक खर्च करने होंगे । जबकि एक भौतिक की बोर्ड आप 600 रूपये के अंदर घर ला सकते हैं। virtual keyboard महंगा होना इनका एक बड़ा नुकसान है।
virtual keyboard टाइपिंग जैसी चीजों के लिए सही नहीं
यदि आप यह सोच रहे हैं की आप एक virtual keyboard की मदद से बेहतर तरीके से टाइप कर पाएंगे तो आप गलत सोच रहे हैं। आप एक virtual keyboard की मदद से अच्छे से टाइप नहीं कर सकते हैं। क्योंकि वह एक तरह से अव्यवस्थित की बोर्ड होता है।
अधिक रिपेयरिंग खर्च
यदि virtual keyboard की बात करे तो प्रोजेक्टर के अंदर बैटरी यूज की जाती है। यह एक लेजर प्रोजेक्टर होता है। इसकी बैटरी की लाइफ काफी कम होती है। इस वजह से आपको बा र बार बैटरी को बदलना होता है। जिससे खर्चा बढ़ जाता है। जबकि आम की बोर्ड के अंदर आपको किसी भी प्रकार के चार्जिंग झंझट का सामना नहीं करना पड़ता है। एक आम कीबोर्ड के अंदर आपको बस एक बार पैसा खर्च करना पड़ता है। और वह तब तक चलता रहता है। जबतक की वह खराब नहीं हो जाता है।