voynich manuscriApt एलियन की किताब

यह एक हाथ से लिखी हुई किताब है जिसकी भाषा को पढ़ने के अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है कार्बन डेटिंग तकनीक से यह पता लगाया गया है कि इस किताब को 1404 से 1438 के बीच लिखा गया है उसको polish डीलर wifrid ने खरीदा था

दुनिया की रहस्यमय किताबें

इस किताब के कुछ पन्ने गायब हो चुके हैं  इसकी लिखाई लेफ्ट राइट की ओर है इसके अंदर रेखाचित्र बनाए गए हैं  book को समझने के लिए काफी लोगों ने प्रयास किया लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिल पाई है

इस संबंध में कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह किताब का  चिकित्सा से जुड़ी हुई किताब है

इस किताब के अंदर के चित्रों का और पेंट का प्रयोग किया गया है इस किताब में दिखाई देने वाले चित्र और पेड़ को भी बड़ी अजीब प्रकार के हैं जो कि लगभग जहां कहीं पर भी देखने को नहीं मिलता जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि किताब काफी अजीब है


इस किताब के बारे में निरंतर वैज्ञानिक शोध करते रहे हैं लेकिन कई वैज्ञानिक इसको मेक्सिको से जोड़  कर देखते हैं तो कभी इसको इटालियन से जोड़ कर देखते हैं अभी आए एक शोध के अनुसार इस किताब में यह बताया गया है कि इसमें जो प्लांट दिए गए हैं वह पृथ्वी के अंदर पाए जाते हैं

Leave a Reply

arif khan

यदि आपको गेस्ट पोस्ट करनी है। तो हमें ईमेल पर संपर्क करें । आपकी गेस्ट पोस्ट पेड होगी और कंटेंट भी हम खुदी ही लिखकर देंगे ।arif.khan338@yahoo.com