इस लेख के अंदर हम बात करने वाले हैं whatsapp use karne ke fayde और whatsapp use karne se nuksan के बारे मे । whatsapp तो हम सभी यूज करते हैं।और बहुत ही कम ऐसे लोग हैं जोकि whatsapp यूज करना पसंद नहीं करते हैं। या फिर उनको whatsapp यूज करने का समय ही नहीं मिल पाता है। whatsapp ke fayde aur nuksan के बारे मे जान लेने से पहले हम थोड़ा whatsapp के इतिहास पर संक्षिप्त नजर मार लेते हैं। ताकि आपको यह जानकारी हो जाएकि whatsapp किस तरह से आया था ? और किसने इसको बनाया था।
whatsapp की कहानी भी काफी दिलस्प रही । सन 2009 से पूर्व whatsapp को बनाने वाले ब्रायन एक्टन और जान कौम याहू के कर्मचारी थे । सितंबर 2007 में वे जब अमेरिका के अंदर गए तो उन्हें फेसबुक पर नौकरी के लिए आवेदन किया । लेकिन फेसबुक ने उनको अस्वीकार कर दिया । सन 2009 के अंदर एप की क्षमताओं का एहसास होने के बाद कोउम और एक्टन ने वेस्ट सैन जोस में कौम के दोस्त एलेक्स फिशमैन के साथ मिलकर एक नए प्रकार के एप बनाने पर चर्चा की थी। इस काम के लिए उन्हें एक iphone dvlopar की आवश्यकता थी। फिशमैन ने रेंटैकरोड डॉट कॉम का दौरा किया, रूसी डेवलपर इगोर सोलोमेनिकोव को इसके लिए सलेक्ट किया ।
दोस्तों उसके बाद 24 फरवरी, 2009 को उन्होंने कैलिफोर्निया में व्हाट्सएप को लांच किया गया।
लेकिन whatsapp के शूरूआती संस्करण क्रैस हो जाया करते थे । लेकिन कौम ने हार मानली और अपने लिए दूसरी नौकरी की तलास करने के लिए निकल पड़ा । लेकिन एक्टन ने उसे कुछ महिने और प्रतिक्षा करने के लिए कहा । जून 2009 में, Apple ने पुश नोटिफिकेशन लॉन्च किया। उसके बाद whatsapp की स्थिति बदली और फिर whatsapp को एक मैसजिंग एप के रूप मे बनाया गया । उसके बाद अचानक से 250,000 यूजर whatsapp के बढ़ गए जो इसकी पहली सफलता थी।
Table of Contents
whatsapp use karne ke fayde
दोस्तों whatsapp यूज करने के अनेक फायदे हैं। और अब तो आप whatsapp की मदद से कुछ भी कर सकते हैं। मतलब जैसे आप कॉल कर सकते है। मैसेज कर सकते हैं। विडियो कॉल कर सकते हैं , और भी बहुत कुछ इसमे आपको मिलता है। कहने का मतलब है इसमे वो सारी चीजें आपको मिल जाती हैं। जो एक एप के अंदर होनी चाहिए । तो चलो जान लेते हैं कि whatsapp use karne ke fayde क्या क्या हैं ?
1.आप अपने फ्रेंड और फैमेली से कनेक्ट रह सकते हैं
दोस्तों whatsapp यूज करने का बड़ा फायदा यह है कि आप इसकी मदद से अपने परिवार और दोस्तों से आसानी से कनेक्ट रह सकते हैं। यदि आपके परिवार का कोई सदस्य विदेश मे रहता है या फिर घर से बाहर रहता है तो आप whatsapp की मदद से इजली ही उससे कनेक्ट हो सकते हैं।
और सबसे बड़ी बात तो यह है कि whatsapp से आपको यह एहसास नहीं होता है कि आप अपनो से दूर बैठे हैं। अक्सर जो लोग विदेशों के अंदर रहते हैं। वे अपने परिवार से कनेक्ट होने के लिए whatsapp का ही यूज करते हैं। whatsapp के अंदर कई सारे फैचर आते हैं जो आपके कनेक्ट होने मे मदद करते हैं। जैसे vedio call ,massage, audio call, txt,photo आदि ।
हालांकि ऐसा नहीं है कि whatsapp ही सिर्फ यह सुविधा देता है। वरन whatsapp के अलावा भी ऐसे बहुत से एप है जो यह सुविधा देते हैं। लेकिन वो इतन पोपुलर नहीं हैं।
2. whatsapp use karne ke fayde फ्री यूज
दोस्तों आज से कुछ साल पहले लोग बात करने के लिए काफी ज्यादा पैसा देते थे । अधिकतर लोग जो अपनी गर्लफ्रेंड से बात करते थे । उनके लिए बहुत बड़ी समस्या थी। और मेरी जब सगाई हुई थी। उस समय whatsapp और यह फ्री वाला सिस्टम नहीं था तो बात बात के दिन के लगभग 200 रूपये खर्च हो जाते थे । लेकिन भला हो इन सब चीजों का आप को अब महिने के 150 रूपये खर्च करने पड़ते हैं।
बस उसके बाद आप रोजाना मन भरकर बात कर सकते हैं। और दोस्तों अब whtatsapp तो फ्री होता है। और उसके अंदर आपका सिर्फ डेटा खर्च होता है। और आप इसमे फ्री के अंदर विडियो कॉल भी कर सकते हैं। मतलब आप इसके अंदर लगभग सारा काम फ्री के अंदर कर सकते हैं। जोकि whtatsapp यूज करने का बड़ा फायदा है।
3.पूरी दुनिया से कनेक्टीविटी
दोस्तों ऐसा नहीं है कि whatsapp आपको केवल अपने घर और परिवार से कनेक्ट होने की अनुमति देता है । आप इसकी मदद से पूरी दुनिया के अंदर कनेक्ट हो सकते हैं। मतलब whatsapp ने इंसानों के दायरे को बहुत अधिक बढ़ाकर रख दिया है। यदि आप नए नए लोगों से जुड़ना चाहते हैं तो आप किसी भी देस का ग्रुप जोइन कर सकते हैं। कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं। कि whatsapp ने पूरी दुनिया के लोगों को एक दूसरे के काफी करीब ला दिया है। जिससे वे एक दूसरे के साथ अच्छी तरीके से घुल मिल सकें ।
4.पढ़ाई के लिए whatsapp के फायदे
दोस्तों आपको बतादें कि whatsapp केवल मनोरंजन करने का साधन ही नहीं है। आप इसकी मदद से किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं। और अपना नॉलेज बढ़ा सकते हैं। आपको whatsapp के अंदर ऐसे अनेक ग्रुप मिल जाएंगे जिनके अंदर काफी अच्छी अच्छी चीजें शेयर की जाती हैं। इसका फायदा यह रहता है कि आप whatsapp की मदद से अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं। और नई नई चीजें आपके टलैंट को दूगुना करने का काम भी करती हैं।
इसके अलावा कई ग्रुप ऐसे हैं। जिनके अंदर नौकरी की विकेंसी के बारे मे बताया जाता है तो यह भी आपके लिए काम के हो सकते हैं। यदि आप whatsapp का प्रयोग स्टडी के लिए करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। और सबसे बड़ी बात तो यह है कि whatsapp के अंदर शैयर की गई चीजें आम तरीके से याद की जाने वाली चीजों की तुलना मे बेहतर ढंग से याद रहती हैं। क्योंकि इन चीजों का हमारे दिमाग पर गहरा असर पड़ता है।
5.whatsapp use karne ke fayde मनोरंजन
दोस्तों whatsapp यूज करने का फायदा मनोरंजन भी है। और अधिकतर लोग whatsapp का प्रयोग मनोरंजन के लिए ही करते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि whatsapp के अंदर करोड़ों यूजर एक साथ जुड़े होते हैं और उसके अंदर चीजों को एक दूसरे को सेंड करते रहते हैं। इनमे कई मजेदार टेक्स्ट और विडियो होते हैं। कॉमेडी विडियो तो इस पर आते ही रहते हैं। इसके अलावा आप इसकी मदद से कहीं पर भी मनोरंजन कर सकते हैं। पहले जब यह सब चीजे नहीं थी तो आपको केवल टीवी के आगे बैठकर मनोरंजन करना पड़ता था। लेकिन अब आप जहा बैठेंगे वहीं टीवी होगा ।
6.फ्रेस योवर मूड
दोस्तों जो लोग अकेले रहते हैं उनके सामने समस्या यह रहती है कि उनको अकेलापन बहुत खाता है। और इसी वजह से वे कई बार डिप्रेसन के अंदर भी चले जाते हैं। लेकिन यदि वे whatsapp जैसी चीजों से जुड़े होते हैं तो उनको अकेलापन महसूस नहीं होता है। और उन्हें काफी अच्छा लगता है क्योंकि वे अपनों से जुड़े होते हैं। और ग्रुप के अंदर हंसी मजाक वाले जॉक्स ,विडियो आदि शैयर किये जाते रहते हैं। बस इन सब चीजों की वजह से मूड फ्रेस हो जाता है। आप यह सब अपने आस पास वाले लोगों को दिखाते हैं तो वे भी हंस लेते हैं और आप भी हंस लेते हैं।
7.डाक्यूमेंट सेंड करने के लिए
दोस्तों वैसे तो डॉक्यूमेंट सेंड करने के लिए ईमेल काफी अच्छा होता है। लेकिन यदि हम टंपरेली इन चीजों को सेंड करना चाहते हैं तो अधिकतर लोग अब whatsapp का यूज करने लगें । वे किसी भी डाक्यूमेंट का अपने मोबाइल से फोटो लेते हैं और फिर उसे गंतव्य स्थान पर भेज देते हैं। आप भी इन चीजों का प्रयोग करते होंगे । और स्टूडेंट आपस मे स्टडी मटैरियल का आदान प्रदान करने के लिए भी whatsapp का यूज करते हैं।
8.whatsapp use karne ke fayde Easy use
whatsapp easy use है। मतलब इसके अंदर यदि आप कुछ भी करते हैं तो आप इजली कर सकते हैं। यूजर फ्रेंडली इसका इंटरफरेस है। जिसका फायदा हर यूजर को मिला है। यदि कोई अनपढ़ भी इसको चलाना चाहे तो चला सकता है। क्योंकि इसमे कोई ज्यादा फंक्सन वाली बात नहीं है। इसको बनाया ही इसी तरीके से गया है कि आम आदमी भी बिना किसी समस्या के इसको चला सके ।
9.call cost reduse
whatsapp जैसी चीजें आ जाने के बाद कॉल कोस्ट कम हो गई है। पहले हम सभी लोग एक मीनट का एक रूपये से ज्यादा कम्पनियों को देते थे । लेकिन अब ऐसा नहीं रहा है। अधिकतर लोग कम्पनियों को अब नेट का खर्चा देते हैं। जो बहुत कम है। अब तक कम्पनियां हम लोगों को लूट रही थी।लेकिन whatsapp जैसी चीजों की वजह से खर्चा कम ही हुआ है। यदि यह सब चीजें नहीं होती तो यह कम्पनियां और अधिक दाम बढ़ा देती और हमे और ज्यादा खर्चा देना पड़ता । यह whatsapp use karne ka fayda hai
10.no ads
दोस्तों ऑनलाइन आप फ्री के अंदर जो कुछ भी देखते हैं। वह फ्री नहीं होता है। कंटेंट देने वाली कम्पनियां इसका खर्चा एड से वसूल लेती हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि आपने कुछ ऐसे एप्स भी देखे होंगे जिनके अंदर एड बहुत ज्यादा आते हैं और आप कई बार इन एडस से परेशान हो जाते हैं।whatsapp के अंदर ऐसा कुछ नहीं है। आपको इसके अंदर किसी भी प्रकार का एड देखने को नहीं मिलेगा । तो आप इसको यूज करने का और ज्यादा आनन्द उठा सकते हैं।
whatsapp ke nuksan hindi
दोस्तों जहां whatsapp ke fayde hai वहीं whatsapp chalane ke nuksan भी होते हैं। लेकिन मैं आपको बतादूं कि ऐसा कुछ नहीं है कि यदि आप whatsapp चला रहे हैं तो आपको नुकसान ही होंगे । यह निर्भर करता है आपके उपर कि आप इसको किस तरीके से चलाते हैं। जैसे यदि आप अच्छी चीजों को देखेंगे तो आपके लिए whatsapp का फायदा है। लेकिन यदि आप गलत चीजों को देखेंगे तो whatsapp आपके लिए नुकसानदायक भी है। तो आइए जान लेते हैं whatsapp chalane ke nuksan के बारे मे ।
1.भ्रम फलाने का काम
दोस्तों whatsapp भम्र भी फैलाता है। whatsapp पर कई सारी फेक न्यूज भी आती हैं। जिसकी वजह से भम्र की स्थिति पैदा हो जाती है। पीछले दिनों whatsapp पर एक विडियो आया था कि शारूखान ने पाकिस्तान को करोड़ों रूपये दिये थे जब भारत पाक के बीच तनाव था। उसके बाद मिडिया ने उस विडियो की पड़ताल की तो पता चला कि यह विडियो तो फेक है। इसी तरीके के झूठे विडियो whatsapp पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। कई विडियो तो समाज मे अशांति तक फैलादेने का काम करते हैं।
2.बच्चे गलत चीजों के आदी
दोस्तों गलत मूवी से तो whatsapp भरा पड़ा है। यदि आपके बच्चे इसका यूज करेंगे तो उनके अंदर गलत आदतों का विकास हो जाएगा । यह whatsapp यूज करने का बड़ा नुकसान है। अधिकतर whatsapp ग्रुप ऐसे मिल जाएंगे तो गलत विडियो को ही शैयर करते रहेंगे । इस लिहाज से देखा जाए तो whatsapp का यूज बच्चों के लिए काफी खतरनाख हो सकता है। और एक बार जब बच्चों को इस प्रकार की गंदी विडियो देखने की आदत पड़ जाती है तो उससे छूटकारा दिलाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। गलत चीजें देखकर वे गलत काम भी करने लग जाते हैं।
3.स्टडी मे समस्या
दोस्तों अक्सर बच्चे जब whatsapp का यूज करने लग जाते हैं तो फिर वे अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। क्योंकि उनको बस इसमे मजा आने लगता है। अधिकतर समय वे इस पर खराब कर देते हैं। जिसकी वजह से वे जिंदगी के अंदर भी पीछड़ सकते हैं। हमने ऐसे कई लड़कों को देखा है जो whatsapp or facebook के इतने दिवाने हो चुके हैं कि वे इसके चक्कर मे सही ढंग से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। अपने मोबाइल को पास मे रखते हैं
और उसके बाद पढ़ने बैठते हैं इतने मे कोई ना कोई मैसेज आ जाता है और उसके बाद उसे देखने लग जाते हैं इस तरीके से वे अपना कीमती समय whatsapp के अंदर खराब कर देते हैं।
4.नींद लेने मे समस्या
दोस्तों कुछ लोग whatsapp का प्रयोग देर रात तक करते रहते हैं। इस वजह से वे सही ढंग से सो भी नहीं पाते हैं। जिसका परिणाम यह होता है कि उनका नींद पैटर्न पूरी तरीके से डिस्टर्ब हो जाता है। ढंग से नींद नहीं लेने की वजह से उनकी परफोर्मेंस के अंदर भी गिरावट आती है। यदि आप एक स्टूडेंट हैं तो आपको समस्या होगी कि आप कंलाश के अंदर अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पाएंगे । जिसका परिणाम तो आ जानते ही हैं क्या होगा ?
5.पर्सनल इंफोर्मेसन लीक होने का खतरा
आपको बतादें कि अक्टूबर 2018 के अंदर फेसबुक के अंदर से हैकरों ने 30 मिलियन लोगों के अकाउंट की पर्सनल सूचनाओं को चोरी कर लिया था।हैकरो ने इसके अंदर से नाम, संबंध स्थिति, धर्म, जन्मतिथि, कार्यस्थल,आदि जानकारी लोगों की निकाल ली थी। आपको बतादें कि यदि आप भी whatsapp की मदद से अपनी पर्सनल ईमेज वैगरह किसी को भेजते हैं तो उसका लीक होने का खतरा बना रहता है। कई बार तो हम खुद ही गलती से इन चीजों को लीक कर देते हैं। जैसे हमे चीजें भेजनी किसी और को होती हैं और भेज किसी और को देते हैं। इसके अलावा अंजान लोगों को फ्रेंड बनाकर उनके पास अपनी पर्सनल सूचना भेज देने पर भी उसका लीक होने का खतरा रहता है।
6.सिक्योरिटी की समस्या
whatsapp का यूज करने का बड़ा नुकसान सिक्योरिटी भी है।इस एप की मदद से कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी प्रोफाइल पिक्चर , आपके ईमेज और स्टेटस को देख सकता है। इसके अलावा कई आप अनजान लोग आपकी नीजी जानकारी भी चुरा लेते हैं।
7.वायरस और बग
कई बार कुछ लोग whatsapp के अंदर स्पैम मैसेज भेजते हैं। और यदि कोई यूजर इनपर गलती से क्लिक भी कर देता है। तो इसका मतलब है कि उनके मोबाइल के अंदर कुछ फाइल डाउनलोड हो जाती हैं। यह एक तरह से वायरस फाइल होती हैं। यदि आप अपने मोबाइल के अंदर क्रेडिट कार्ड वैगरह की सूचनाओं को स्टोर करके रखते हैं तो इस बात का खतरा बढ़ जाता है कि यह आपके फोन से इन सूचनाओं को चुराकर हैकर के पास भेज सकते हैं।
8.ब्लू टिक्स
दोस्तों यह whatsapp का एक नया फैचर है। इसके अंदर होता यह है कि जब कोई आपको मैसेज भेजता है और जब आप उस मैसेज को पढ़ लेते हैं तो सामने वाले को यह पता चल जाता है कि आपने मैसेज पढ़लिया है। यदि आप रिप्लाई नहीं करते हैं और भेजने वाला आपका संबंधी है तो इस बात का खतरा बना रहता है कि रिश्ते बिगड़ सकते हैं।
9.दर्द की समस्या
दोस्तों अक्सर आप इस बात को नोटिस कर चुके होंगे कि जब आप लंबे समय तक मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो आपके उंगलियों के अंदर दर्द होने लग जाता है। दोस्तों इसी तरीके से जो लोग लंबे समय तक whatsapp वैगरह का यूज करते हैं। उनके हाथों के अंदर दर्द हो सकता है। हालांकि यह एक आम तरीके का दर्द होता है जो हाथों की नसों के अंदर दबाव बढ़ने से होता है। जो बाद मे अपने आप ही ठीक हो जाता है। इसके अलावा गर्दन को एक ही पॉजिशन के अंदर रखने की वजह से भी गर्दन मे अकड़न और दर्द हो सकता है। तो इस वजह से लंबे समय तक whatsapp का यूज नहीं करना चाहिए।
10.आंखों पर बुरा असर
यदि आप लंबे समय तक whatsapp का यूज करते हैं तो इससे आपकी आंखों पर भी बूरा असर पड़ता है। अक्सर लोग रात के अंधेरे के अंदर अधिक स्क्रीन लाइट के साथ काम करते रहते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर आपकी आंखों पर अधिक दबाव बढ़ जाता है। और अधिक समय तक तेज लाइट की वजह से आंखों की रोशनी भी कमजोर हो सकती है।
whatsapp use karne ke fayde whatsapp ke nuksan hindi
लेख आपको कैसा लगा कमेंट करके बताएं ।