नेट की पहुंच आज कल हर घर के अंदर हो चुकी है।नेट का जहां पर सही इस्तेमाल होता है। वहीं पर इसका गल यूज भी बहुत से लोग करते है। खास कर बच्चे नेट के उपर वो फिल्में देखने लग जाते हैं। जिसकी वजह से उनके दिमाग पर कम उम्र के अंदर गलत असर पड़ता है।यदि आपके घर के अंदर बच्चे हैं और वे नेट का यूज करते हैं तो बेहतर होगा आप एडल्ट वेबसाइट को ब्लॉक करके रखें ताकि उनके दिमाग पर गलत असर ना पड़े ।
इस लेख के अंदर हम आपको एंड्रोयड फोन के अंदर एडल्ड कन्टेंट को ब्लॉक करने के तरीके बताने जा रहे हैं।
Table of Contents
Safe Search को इनेबल करें
क्या आपने अपने child को जो मोबाइल दे रखा है। उसके अंदर सेफ सर्च इनेबल है? यदि नहीं तो आपको इनेबल कर देना चाहिए । गूगल ले एडल्ड कन्टेंट को फिल्टर करने का यह तरीका दे रखा है। इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर के अंदर जाना होगा उसके बाद Settings> Parental Controls मे जाकर इसको ऑन कर देना है। आप चाहें तो पिन का भी यूज कर सकते हैं। उसके बाद जब आप सर्च करेंगे तो विडियो इमेज वैगरह आपके सर्च रिजेल्ट के अंदर नहीं आ पाएंगे ।
Funamo Accountability app
यह एक स्पेसल प्रकार का एप है जो एडल्ट कन्टेंट को ब्लॉक करने के लिए बनाया गया है। आप इसको 19 $ के अंदर खरीद सकते हैं। वैसे यह सिर्फ दो दिन के ट्रायल पर आता है। वैसे यह काफी अच्छा एप है। लेकिन इसका सबसे बडा नुकसान तो यह है कि यह आपकी ब्राउजिंग को ट्रेक करता है।
Norton Family parental control
यह बहुत ही अच्छा एप है। आप इसकी मदद से कई सारी वेबसाइट को ब्लॉक कर सकते हैं। जैसे एडल्ट कन्टेंट और धुम्रपानवाली वेबसाइट आदि को । इस एप की जो सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह इस बात की रिर्पोट भी आपके मेल बॉक्स के अंदर भेजता है। कि आपके चाइल्ड ने क्या क्या सर्च किया था ।यह 30 दिन के ट्रायल के साथ आता है। आप बाद मे इसको पैसे देकर खरीद सकते हैं।
PornAway app
यह बहुत ही अच्छा एप है। यह सभी प्रकार के ब्राउजर के अंदर अडल्ट वेबसाइट को ब्लॉक कर देता है। इस बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है कि आप कौनसा ब्राउजर यूज कर रहे हैं। इसको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह फ्री के अंदर ही उपलब्ध है।
यह एप root access का प्रयोग करता है। जिसकी मदद से एडल्ट कन्टेंट को ब्लॉक कर देता है।
Use OpenDNS
यह एडल्ट वेबसाइट को फिल्टर करने का बहुत ही अच्छा तरीका है। इसकी मदद से आप केवल एडल्ट वेबसाइट को ही फिल्टर नहीं करसकते । वरन अन्य कई सारी आपतीजनक सामग्री को फिल्टर कर सकते हैं। इसमे आपका फोन open dns server का प्रयोग करता है। आपका फोन जो भी रिक्वेस्ट भेजता है। वह पहले dns server के पास पहुंचती है। उसके बाद वह आपके रिजेल्ट को फिल्टर कर देता है।Setting > WiFi > home WiFi > Advance Option > Change DNS setting >
उसके बाद आपको निम्न सेट करना है।
DNS 1: 208.67.222.123
DNS 2: 208.67.222.123
यह सर्विस एक स्पेसल संगठन के द्वारा संचालित की जाती है। जब भी कोई नई एडल्ट वेबसाइट बनती है तो वह अपने आप इस सर्विस से जुड़ जाती है। आप इसके अंदर अकाउंट बनाकर अपने फिल्टर लेवल को भी चुन सकते हैं।इसकी मदद से पूरे वाईफाई को ब्लॉक कर सकते हैं। जिससे उससे जुड़े हुए सारे नेटवर्क से एडल्ट कन्टेंट ब्लॉक हो जाएगा ।लेकिन यदि आपका चाइल्ड र्स्माट है तो वह vpn का यूज कर इस सिस्टम को बाइपास कर सकता है। और दूसरा यदि आपका चाइल्ड मोबाइल डेटा का यूज करता है तो यह सिस्टम काम नहीं करता है।
App Control
यह भी एक काफी अच्छा एप है। यह cloud-based filter का यूज करता है। और इसी की मदद से यह अडल्ट कन्टेंट को ब्लॉक करता है। कन्ट्रोल पैनल को केवल ब्लॉक करने वाला ही एक्सेस कर सकता है। यह एप हर प्रकार के ब्राउजर के अंदर काम करता है। इस वजह से किसी भी ब्राउजर के अंदर एडल्ट कन्टेंट नहीं खोला जा सकता । और आपका चाइल्ड नेट पर क्या क्या सर्च करता है। वह सारी हिस्टरी आपको देता है। लेकिन इसका सबसे बड़ा डिसएंडवांटेज यह है कि यह 30 दिन के ट्रायल के साथ आता
This post was last modified on November 7, 2018