दोस्तों आज के लेख के अंदर हम आपको 12 वोल्ट की बेटरी बनाने का तरीका बताने वाले हैं।मात्र 300 रूपये के अंदर आप घर पर ही 12 वोल्ट की batteary बना सकते हैं। और उस batteary का प्रयोग आप घर पर और अपनी बाइक के अंदर भी कर सकते हैं। 12 volt batteary कैसे बनानी है। इसके अंदर क्या क्या सामान की आवश्यकता होगी । इस बारे मे हम आपको विस्तार से बताते हैं।
Table of Contents
12 वोल्ट बैटरी कैसे बनाएं घर पर
दोस्तों आप यदि 12 वोल्ट की बैटरी घर पर बनाना चाहते हैं तो आप बना सकते हैं। हम आपको सजेशन देंगे कि आप लिथियम आयन बैटरी ही बनाएं और आप इसके चार्जर को अमेजन से खरीद सकते हैं। लिथियम आयन बैटरी की लाइफ साइकिल काफी अच्छी रहती है। और इसको बनाना भी आसान है।आप लिथियम आयन सैल को अमेजन से खरीद सकते हैं।
क्या क्या मटैरियल की आवश्यकता होगी ?
- 3.7 volt के 4 sell rechargeable
- one solder
- wire
- tape
- plastic
rechargeable sell कहां से खरीदें ?
दोस्तों आपको 3.7 volt के 4 सैल खरीदने हैं। आपको यह सैल ऑनलाइन भी मिल जाएंगे । लेकिन वहां पर आपको एक सैल के 200 रूपये तक देने पड़ सकते हैं। तो आप ऑफलाइन से खरीदें । आप इनको अपने आस पास किसी इलेक्ट्रीकल की दुकान से खरीद सकते हैं। आपको एक सैल 70 रूपये से लेकर 80 रूपये के अंदर मिल जाएगा ।
कैसे बनाते हैं 12 volt की battery
दोस्तों 12 वोल्ट की बैटरी बनाना बहुत ही ईजी है। सबसे पहले आपको चार सैल को लेना है। आपको पता ही होगा कि हर सैल के अंदर पॉजिटिव और नगेटिव दो टर्मिनल होते हैं। आपको सबसे पहले एक सैल के दौनों सिरों को एक छोटे तार के साथ वैल्ड कर देना है।
उसके बाद सैल का एक सिरा दूसरे सैल के दूसरे सिरे से उल्टा कनेक्ट करें । मतलब सैल का एक सिरा पॉजिटिव है तो उसे दूसरे सैल के नगेटिव सिरे से कनेक्ट करदें । उसी प्रकार से चारों सैल को उल्टा कनेक्ट करते चले जाएं ।इस प्रकार से आपकी बैटरी तैयार हो जाएगी ।यदि वायरों का कनेक्सन आपको समझ मे नहीं आ रहा है तो आप नीचे दिए गए चित्र के अंदर भी देख सकते हैं।
अपने 12 volt sell का वोल्टेज चैक करें
उसके बाद यदि आपके पास वोल्ट मिटर है तो आप पूर्ण वोल्टेज को चैक कर सकते हैं । आपको वोल्ट मिटर के अंदर 12 वोल्ट नजर आ जाएगा । वैसे इस काम के लिए आपके पास वोल्ट मिटर ना भी हो तो भी चलेगा ।
बैटरी को फिट करदें
बैटरी तैयार हो जाने के बाद बैटरी के दो टर्मिनल को बाहर छोड़ दें और बाकी के बैटरी को पूरी तरह से पैक करदें । बैटरी हिलनी डुलनी नहीं चाहिए क्योंकि ऐसा होने से बैटरी के वायर हट सकते हैं। और उसके अंदर स्पार्किंग हो सकती है।
12 वोल्ट की बैटरी के अंदर AH को जोड़ना
दोस्तों 12 वोल्ट की बैटरी को बनाने के लिए आपको AH को जोड़ना आना चाहिए। जैसे आपको 12 वोल्ट और 12AH की बेटरी बनाना चाह रहे हैं तो माना की आपने 3v or 2ah का सैल खरीदा है तो
2*6 =12ah मतलब हमे 2ah के 6 सैल की आवश्यकता होगी सैल के ah को बढ़ाने के लिए सभी प्लस टर्मिनल को एक कर देते हैं और माइनस टर्मिनल को एक कर देते हैं। जिससे हमे 12AH मिल जाता है। आप चित्र के अंदर देख सकते हैं। यह सभी प्रकार की बैटरी के लिए काम करता है।
बैटरी के अंदर वोल्टेज को जोड़ना
दोस्तों बैटरी के अंदर वोल्टेज को भी कैसे जोड़ा जाता है। यह आपको पता होना चाहिए । उपर हमने बैटरी के ah को तो बढ़ा लिया लेकिन इसका वोल्टेज समान ही है। तो अब बैटरी का वोल्टेज बढ़ाना है इसके लिए आपको सैल का उल्टा कनेक्सन करना होगा । जैसे आपको सैल का एक आवेश दूसरे आवेश के अंदर जोड़ना होगा ।मतलब सेल के प्लस टर्मिनल को सैल के माइनस ट्रमिर्नल से कनेक्ट करना होगा ।
एक सेल का वोल्टेज 3 है तो 12 वोल्ट के लिए 4 सैल की आवश्यकता होगी ।
3*4 = 12v
12 volt battery instruction
2200mAh 3.7v Rechargeable Li-Ion Battery का एक सैल आता है। इसको आप बाइक और अपने किसी अन्य प्रोजेक्ट के अंदर भी यूज ले सकतें हैं। 12 वोल्ट बैटरी के कुछ इस्ट्रेक्सन हम आपको बता देते हैं।
- कभी भी इस बैटरी को 3 वोल्ट से नीचे डिसचार्ज नहीं करें लोड पर
- किसी भी मूव करने वाले पार्ट के साथ इसका घर्षण ना होने दें
- जबरदस्ती इस्टॉल ना करें
- पुरानी और नई बैटरी एक साथ यूज ना करें
- high-quality चार्जर का प्रयोग करें।
- बैटरी को हीट के पास ना लेजाएं
- बैटरी को लम्बे समय तक डिसचार्ज ना छोड़ें ।
देखें विडियो
यदि फिर भी आपको 12 वोल्ट की बैटरी को बनाने का तरीका समझ नहीं आ रहा है , तो आपको चाहिए कि आप युटुब पर जाएं । और उसके बाद वहां पर विडियो को देखें । वहां पर आपको कई सारे ऐसे विडियो मिल जाएंगे । जिसके अंदर कि आपको 12 वोल्ट की बैट्री बनाने के तरीके के बारे मे बताया गया है। आप उस तरीके के चुन सकते हैं। बहुत ही आसान तरीके से उनके अंदर बताया होता है। आप देख सकते हैं। और बैट्री का निर्माण कर सकते हैं।
हम आशा करते हैं कि आपको 12 वोल्ट की बैटरी बनाने का तरीका समझ मे आ चुका होगा । अगर अभी भी को डाउट है। तो नीचे कमेंट करके बताएं हम आपकी समस्या का हल अवश्य करेंगे ।
bike ka engine garam hone ke 12 आम कारण
power steering kya hota hai power steering के प्रकार और कार्य प्रणाली
- धतूरा की जड़ पहनने से मिलते हैं यह कमाल के फायदे
- disc brake kya hai ? डिस्क ब्रेक कैसे काम करते हैं ? डिस्क ब्रेक के प्रकार
- पुरानी बाइक को नया कैसे बनाएं ? use top 3 method
- train me kitna gear hota hai ? ट्रेन की गति कैसे नियंत्रित होती है
- power steering kya hota hai power steering के प्रकार और कार्य प्रणाली