smile ‌‌‌करते रहें मिलेंगे यह शानदार 6 फायदे

 
यदि आपके पास एक सच्ची मुस्कान है तो आपके पास समझो बहुत कुछ है। अपनी मुस्कान से बडे़ बड़ों का दिल जीत सकते हैं। और वैसे भी बहुत से ऐसे बिजनेस होते हैं जिनमे मुस्कान का बड़ा महत्व होता है। जैसे आपने देखा होगा कि सैल्सरूम मे बहुत ज्यादा जगहों पर लड़की को रखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि लड़की की मुस्कान क्यूट होती है। जिसका असर कस्टमर पर पड़ता है।


smile ke fayde
पर कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जोकि हर वक्त पर मुस्कराते रहते हैं। उनका व्यक्तित्व इसी वजह से ‌‌‌आकर्षक हो जाता है। दुसरी बात जब यह हर जगह पर मुस्कुराकर बात करते हैं तो हर कोई आसानी से इनसे दोस्ती कर लेता है। लेकिन जो नहीं ‌‌‌मुस्कुराता है बस गम्भीर होकर रहता है। उन लोगों से आसानी से कोई दोस्ती नहीं करता है।
 
जब आप निरंतर‌‌‌मुस्कुराते हैं तो आपको निम्न फायदे होते हैं।

जी हां मुस्कान का यह भी एक फायदा होता है। जब आप कभी पजलड़ काम में फंस जाते हैं यदि आपमे मुस्कुराने की आदत हैतो आपके सहयोगी भी इससे प्रेरित होंगें वे भी उबेंगें नहीं आप भी आसानी से काम के बोझ को अपने उपर हावी नहीं होनें देंगें। जब हम सामान्य ‌‌‌दसा मे काम करते हैं तो भी हमे इसका फायदा मिलता रहता है।

2 .Everyone wants to talk to you


हर समय मुस्कुराने व्यक्ति से हर कोई बात करना चाहेगा क्योंकि हमारा मनोविज्ञान ही कुछ इस प्रकार का है कि वह हंसते लोगों को पसंद करता है। इसकी वजह से आपके हजारों दोस्त होंगें। और आजकल जितनी जानकारी हो उसका फायदा मिलता ही है किस किसी तरह से

3.Beneficial for Business


यदि आप कोई ऐसे बिजनेस कर रहें हैं जिनमे कि आपको किसी से मिलना जुलना पड़ता है। उनसे काम करवाना होता है तो आपमे मुस्कुराने का गुण होना चाहिये इसकी वजह से आप आसानी से किसी व्यक्ति को प्रभावित कर सकते हैं। जब आपको कोई टेंडर लेना होता है तो आपकी मुस्कान आपके काम आती है।


‌‌‌4.अपना पन महसूस कराना



जब आप किसी के साथ मुस्कुराकर बातें करते हैं तो उनको अपना पन महसूस होता है। इसकी वजह से संबंधों मे नजदिकियां बढ सकती हैं। जैसे एक पत्नी पति के सामने ‌‌‌हमेशा मुस्कुराती रहती है तो जाहिर सी बात है वह बहुत अच्छी होगी जब एक टीचर कक्षा मे पढ़ाता है और हर बच्चे को मुस्कान के साथ कुछ बताता है तो सीखने मे तेजी जाती है। कुल मिलाकर मुस्कान वैध जगहों पर काम आती है।


5. Your smile will show you the best.

 
जब आप किसी से मुस्कुराके मिलते हैं तो उन पर इसका बड़ा प्रभाव पड़ता है। लोग आपको पसंद करेंगे। उनकी नजरों मे आपका स्थान काफी बड़ा हो जायेगा लोग ‌‌‌हमेशा ही यही चाहेंगें कि उस व्यक्ति से मिलें तो कम से कम एक बार मुस्कुरा तो लें इसलिये अच्छा दिखने के लिये मुस्कान पहली सीढी है।

‌‌‌

6. तनावग्रस्त जगह के लिये



कई बार ऐसी स्थिति जाती है जब सारा वातावरण तनावग्रस्त हो जाता है और ऐसी स्थिति मे जब वहां पर कोई ऐसा व्यक्ति आता है जोकि मुस्कुराना जानता हो तो वह सबको अलग तरह का एहसास करवा सकता है। ऐसा तो आपने देखा ही होगा कि तनावग्रस्त जगहों पर कुछ व्यक्ति आकर सबको हंसा देते हैं।

ऐसा कभी ना करें



किसी को चोट पहुंचाकर उसकी ओर जहरीली हंसी हंसना
किसी ‌‌‌शेाक भरे वातावरण मे कभी नहीं मुस्कुरायें जहां पर आप सें सहानूभुति की अपेक्षा हो।
यहां पर मैं एक अच्छी स्टोरी का जिक्र् कर रहा हूं


आदमीकी ‌‌‌परिभाषा


भव्य कोठी के सामने ‌‌‌शानदार कारें खड़ी हैं कोठी का मालिक वहां पर फोन पर बात करते हुये इधर उधर घूम रहा है। मुख्य दरवाजे पर एक दीन व्यक्ति ‌‌‌प्रकट होता है। सेठजी सुबह से बाहर सफाई कर रहा हूं कहीं पर पानी नहीं है पानी पिलादो


‌‌‌बातों मे व्यवधान पड़ने पर सेठ बोलता है। अभी घर मे कोई आदमी नहीं है।
हाथ जोड़ कर वही आदमी फिर कहता है सेठजी आप ही कुछ देर के लिये आदमी बन जाइये
  मेरा इस कहानी को बताने का यही ‌‌‌उदेश्य थाकि आपको हर व्यक्ति की समस्याओं कों सुनना चाहिये और हल भी करनी चाहिये जोकि आप कर सकते हैं।


 

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।