विश्व की सभी महिलाएं ब्रा पहनती हैं।महिलाएं ब्रा का प्रयोग स्तन ढकने के लिए काफी लम्बे समय से प्रयोग करती आ रही हैं। हांलाकि प्राचीन काल के अंदर ब्रा नहीं थी तो महिलाएं साधारण कपड़े से ही अपने स्तन ढकती थी । और पहले के जमाने मे तो कुछ नीची जाती की महिलाएं खुले स्तन भी रहती थी । और तो और कुछ राजा तो स्तन ढकने पर भी कर लेते थे ।
आज आइए जानते हैं ब्रा से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे मे
1. ब्रा शब्द सबसे पहले 1907 के अंदर प्रयोग किया गया था ।
2. सैंकड़ों वर्ष पहले भी यूनानी महिलाएं ब्रा पहनती थी ।
3. मैरी फैलस ने सबसे पहले ब्रा का डिजाईन तैयार किया था । बाद मे इस डिजाईन को एक कम्पनी को बेच दिया था।
4. औसतन बा्र का आकार 36dd होता है।
5. 1968 के अंदर महिलाओं को ब्रा पहनना पसंद नहीं आया ।वे इसे प्रताड़ना समझती थी । इसलिए ब्रा को कचरे के अंदर फेंक देती थी।
6. 1907 के अंदर वोगा पत्रिकाने प्रिंटके अंदर बा्र शब्द का प्रयोगकिया था ।
7.6 बार महिलाएं अपने जीवन काल के अंदर ब्रा का आकार बदलती हैं।
8. पहली गददेदार ब्रा का आविष्कार 1997 के अंदर किया गया ।
9. 16$ अरब की राशी दुनिया भर मे खर्च होती है।
10. दुनिया की सबसे महंगी बा्र 15 मिलियन डॉलर की है।
11. 85 प्रतिशत महिलाएं ब्रा की गलत साईज पहनती हैं।
This post was last modified on October 27, 2018