world top 5 robot जिनको आप अपनी गर्लफ्रेंड बना कर रख सकते हैं

आज कल हर काम रोबोट की मदद से किया जाने लगा है। छोटे से छाटे काम को लेकर बड़े से बड़े काम रोबोट की मदद से किये जा रहे हैं। निकट भविष्य के अंदर हर काम रोबोट से होने लगेगा और लगभग हर जग पर इंसानों की जरूरत ही खत्म हो जाएगी ।

‌‌‌इसी सिल सिले के अंदर हम आपको 5 ऐसे फीमेल रोबोट से मिलवाने जा रहे हैं जो एक पुरूष की अच्छी मित्र बन सकती हैं। वरन वे उसकी शारीरिक जरूरत को भी पूरा कर सकती हैं। यह रोबोट दुनिया के सबसे टॉप फिमेल रोबोट मे से एक हैं। ‌‌‌इतना ही नहीं इन फीमेल रोबोट को आप अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी की तरह भी रख सकते हैं। ‌‌‌इनका लुक और कलर देखकर कोई भी इंसान यह अंदाजा नहीं लगा सकता कि यह रोबोट हैं। यह एक फीमेल की तरह बातें भी करती हैं। तो आइए जानते हैं। इन बेस्ट फीमेल रोबोट के बारे मे ।

1. R- oxy female robot

efbfcedeebeedcbf  robot girl

‌‌‌यह एक एंड्रॉइड रोबोट है जोकि आर्टिफिसियल इंटैलीजैंस के साथ आता है। यह रोबोट चल सकता है और बोल सकता है। इसकी त्वचा सिंथेटिक रबर से बनी है जोकि देखने मे एक रियल लड़की की तरह लगती है। इसके बाल और ब्रेस्ट साईज भी अलग अलग चुन सकते हैं।Roxy भी पांच व्यक्तित्व के साथ आता है ‌‌‌यह 2 मिटर के लगभग लम्बा और 54 किलोग्राम वजन के साथ आता है। मालिक अपनी पसंद के अनुसार पर्सनलटी चुन सकते हैं।

रोक्सी को इंटरनेट से भी कनेक्ट किया जा सकता है। जिसकी मदद से वह खुद अपने मालिक को ईमेल भेज सकती है और अपना सिस्टम भी अपडेट कर सकती है।‌‌‌ इस रोबोट की कीमत लगभग 506354.64 रूपये है। जिसको आप truecompanion.com से खरीद सकते हैं। ‌‌‌जब आप इस वेबसाईट पर जाएंगे तों आप अपनी पसंद के अनुसार रोबोट की हैयर स्टाईल और हैयर कलर वैगरह चुन सकते हैं। यहां पर कई सारी हैयर स्टाईल आपको मिल जाती हैं।

2. Harmony robot

‌‌‌यह काफी मजेदार रोबोट है। यह खास कर उन पुरूषों के लिए बनाया गया है जिनको महिलाओं को गलत बोलने की आदत होती है। यह इसके साथ ही पुरूषों की शारीरिक जरूरतों को पूरा करने के लिए भी बनाया गया है। ‌‌‌आप इस रोबोट के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं । अपने मन पसंद गानें भी सुन सकते हैं। यह आपके इंपोरटेंट दिन को भी याद रख सकता है। इसके साथ यदि आप होते हैं। आपका समय आराम से कट सकता है। बोर होने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता है।

‌‌‌आप अपने मन पसंद चुटकले भी इससे सुन सकते हैं। यह रोबोट 18 पर्सनलटी के साथ आता है। आप इस रोबोट को realdoll.com से खरीद सकते हैं। आपको इस वेबसाईट पर कई सारे इस प्रकार के रोबोट मिल जाएंगे । यहां आपको रोबोट का चेहरा वैगरह चुनने की आजादी भी मिलती है।

3. Samantha robot

world top 5 robot

आप इस रोबोट को £ 2,500 मे , syntheamatus.com से खरीद सकते हैं। यह काफी अच्छा रोबोट है। यह भी कई फैचर के साथ आता है। इसके अंदर कई सारे सेंसर लगे हुए हैं। जिनकी मदद से यह रोबोट हर चीज को सेंस कर सकता है। इस रोबोट की आंखों की स्टाईल भी आप बदल सकते हैं। आपको कैसी आंखें चाहिए । आप वैसी ही आंखे चुन सकते हैं।

4. Cow Kylie

‌‌‌इस रोबोट का प्रयोग डबलिन के एक वैश्यालय के अंदर किया गया था । इस फीमेल रोबोट को एक घंटे के £88 वसूल करने के लिए बनाया गया था । कम्पनी का यह प्लान काफी लोक प्रिय भी हुआ ।लेकिन बाद मे कुछ लोगों ने इस रोबोट को तोड़ डाला । और वहां के स्थानिये लोगों के विरोध करने के बाद । इस सेवा को बंद ‌‌‌कर दिया गया ।

‌‌‌यह रोबोट फिल्हाल ऑनलाईन उपलब्ध नहीं है।

5. Erica robot

‌‌‌इसको जापान की एक कम्पनी ने Advanced Telecommunications Research Institute International (ATR). ने बनाया है। यह रोबोट देखने मे 23 साल की लड़की की तरह ही लगता है। इसे देखकर कोई नहीं कह सकता है कि यह एक रोबोट है। एरिका आम इंसान के साथ बात भी कर सकती है। और उसके प्रश्नों का उत्तर भी दे सकती है। ‌‌‌यह आम इंसानों की तरह अपने हाथ पैर को मूव भी कर सकती है।

‌‌‌यह थे कुछ टॉप रोबोट यह तो मात्र रोबोट की शुरूआत है। भविष्य के अंदर इन रोबोट के अंदर और अधिक सुधार होगा और इनको इंसान के साथ रहने के लिए पूरी तरह से कम्फोर्टेबल बनाया जाएगा ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।