पटाखे चलाते समय बरते यह सावधानियां

दोस्तों दिवाली काफी मजे वाला त्यौहार है। हम इसमे काफी एंनजोय करते हैं इसके लिए पटाखे भी छोड़ते हैं। पटाखे छोड़ना कोई बुरी बात नहीं हैं किंतु इनका यदि आप सावधानी से प्रयोग नहीं करते हैं तो उल्टा आपको ही नुकसान हो सकता है। लापरवाही के अंदर छोड़ा गया पटाखे आपके आस पास किसी भी व्यक्ति को लग सकता है। और यदि आपके आस पास कोई कच्चे छप्पर हैं तो उनमे आग लग सकती है। आप यदि पटाखे छोड़ते हैं तो जरा सावधानियां बरते ताकि अच्छे से दिवाली मना सके
पटाखे छोड़ते वक्त कुछ सावधानियां

पटाखों को ‌‌‌हमेशा छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखें

यदि आपके घर मे छोटे बच्चे हैं तो आपको इन बच्चों के हाथ मे पटाखें नहीं थमाने चाहिए वरना इनको पटाखें कहीं लग सकते हैं और चोट लग सकती है। कई बार हमारा ध्यान बच्चों पर नहीं रहता और वे कहीं से कोई पटाखे उठा लाते हैं और देखा देखी के अंदर उसे चला देते हैं। जिससे उनको चोट लग जाती है। इसलिए आपके घर के नटखट बच्चों पर नजर जरूर रखें

 खतरनाख पटाखों को चलाएं

 

यदि आप किन्हीं खतरनाख पटाखे छोड़ने के ‌‌‌शौकिन हैं तो  अपने इस सषैक को पूरा करने की कोषिष करें पटाखों के अंदर बारूद भरा जाता है। यह खतरनाख पटाखे आपके लिए खतरा बन सकते हैं। आपको इनकी कहीं लग सकती है। इसलिए जहां तक हो सके इनका प्रयोग नहीं करें।

पटाखे चलाते वक्त उनपर अपना मुंह नहीं झोंके

कई लड़कों को मैने अक्सर देखा है  िकवे पटाखे के आग लगाने के बाद बवह कुछ देर तक नहीं चलता तो अपना मुंह उस पर झोकते हैं ऐसा करना वास्तवमेखतरे से खाली नहीं है तो ऐसा कतई नहीं करें ।यदि पटाखा नहीं चला तो उसे दूर से इधर उधर करें की हाथ लगाकर

पटाखे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चलाएं

आपको पटाखे ऐसे स्थान पर नहीं चलाने चाहिएं जहां पर भीड़ हो वरन पटखे चलाने के लिए ऐसा स्थान सबसे अच्छा रहता है जहां पर आबादी ही नहीं हो इसका फायदा यह रहता है कि पटाखे किसी के लगने का डर नहीं रहता है।

 

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।