बिना लक्ष्य के तीर चलाओ

एक बार दो लोग एक सन्यासी के पास पहुंचे और बोले बताओ हम दोनों मे से कौन आगे जाकर कामयाब होगा । सन्यासी के लिए इस प्रश्न का उत्तर देना काफी कठिन था किंतु उसने पहले व्यक्ति को धनुष बाण दिया और बोला तीर चलाओ और सटीक निशाना लगाओ । व्यक्ति ने तीर चला दिया

target  photo

‌‌‌किंतु वह किसी भी जगह पर सटीक निशाना नहीं लगा सका । उसके बाद दूसरे व्यक्ति को धनुष बाण दिये और बोला तीर चलाओ निशाना सटीक होना चाहिए । किंतु उसने तीर नहीं चलाया । और वैसे ही खड़ा रहा । जब सन्यासी ने पूछा तुम तीर क्यों नहीं चला रहे हो ।

वह बोला … मैं बिना लक्ष्य के तीर तो चला सकता

 

‌‌‌हूं किंतु सटीक निशाना नहीं लगा सकता । आप बताएं लक्ष्य क्या है।

तब संयासी ने कहा । मुझे तुम्हारे प्रश्न का उत्तर मिल गया  है। उसने पहले व्यक्ति को कहा . तुम जिंदगी के अंदर काफी पीछे हो क्योंकि तुम बिना लक्ष्य के तीर चलाने वाले इंसानों मे से हो तुम यदि अपनी आदत को नहीं सुधारा तो ।

 

‌‌‌पूरी जिंदगी मे इधर उधर ही भटकते रह जाओगे । जबकी दूसरा व्यक्ति तुमसे ज्यादा सफल है। वह सीधा अपने लक्ष्य की तरफ जाएगा । और सफलता प्राप्त करलेगा ।

 

सच ही है कि जिस इंसान का कोई लक्ष्य नहीं होता है। वह जिंदगी मे कभी भी सफल नहीं हो सकता । इसलिए आज ही अपना लक्ष्य तय करें ।

 

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।