आज कल टेक्नोलाजी का जमाना है। पहले तो आपने रोबोट को कई कामों के अंदर हाथ बटाने के बारे मे सुना होगा । जैसे रोबोट होटल चलाते हुए । और पीजा डीलीवरी करते हुए । लेकिन अब चीन ने एक पत्रकार रोबोट भी बना दिया है। जोकि पत्रकारिता के
क्षेत्र मे काम करने को पूरी तरह से एक्सर्पट है।इस रोबो का xiao nan नाम है जिसका आविष्कार एक बड़ा चमत्कार है। यह मात्र 1 सैकिंड के अंदर 300 words लिख सकता है। इस रोबोट के द्वारा लिखा गया लेख चीनी मिडिया के अंदर प्रकाशित हुआ । यह काफी तेजी से सारे शब्द बिना किसी गलती के लिख देता है।
रोबोट के द्वारा लिखा गया यह लेख भीड़ के बारे मे था। अब इस रोबोट की काफी चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि यह हर प्रकार की खबरे लिखने मे माहिर है।
हालांकि चीनी से पहले अभी कई रोबोट बनाए हैं यह रोबोट अलग-अलग क्षेत्रों में एक्सपर्ट थे जैसी दुर्गम स्थानों पर जहां पर मानव नहीं जा सकता वहां पर इस तरह के रोबोट को भेजा जाता है ताकि किसी तरह की कोई हानि ना हो
इसी तरह का एक रोबोट जापान ने भी बनाया था जोकि पिज़्ज़ा डिलीवरी करता था और इतना ही नहीं कई जगहों पर सारे कारी रोबोट के द्वारा किए जा रहे हैं यह पिक रोबोटिक्स क्रांति का हिस्सा है