रहस्यमय कुए का पानी जो हर चीज को पत्थर बना देता है

    Last Updated on November 8, 2018 by arif khan

वैसे तो दोस्तों आपने बहुत तरह के कुए देखे होंगे किंतु क्या आप किसी ऐसे कुए के बारे मे जानते हैं जिसके पानी के संपर्क मे आने के बाद हर चीज पत्थर बन जाए ।
‌‌‌ईग्लैंड के  एक ईलाके न्यर्जबरों के अंदर एक ऐसा कुआ है जिसका रहस्य कोई भी आज तक नहीं सुलझा सका है। यह कुआ अपने आप मे बहुत कुछ दफन किये हुए है। इस कुए के पानी के संपर्क के अंदर लकड़ी हो या साईकिल या फिर कोई अन्य वस्तु ।यह पानी इनको पत्थर के अंदर धीरे धीरे बदल देती है।
‌‌‌इस रहस्यमय पानी की वजह से यहां का इलाका देखने के लिए दूर दूर के लोग आते हैं। यह इलाका अब धीरे धीरे पर्यटन के लिए तैयार किया जा रहा है। यहां पर जब लोग देखने आते हैं तो अपनी कुछ वस्तुएं कुए के अंदर लटका जाते हैं। और फिर अगली बार जब वे वापस आते हैं तो उन्हें पत्थर के अंदर बदलता हुआ देखते हैं

 

 

‌‌‌स्थानिए लोग तो इस कुए को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। वे इस कुए को दैत्यों का कुआ कहते हैं। और इसके आस पास जाना अच्छा नहीं समझते ।

Leave a Reply

arif khan

यदि आपको गेस्ट पोस्ट करनी है। तो हमें ईमेल पर संपर्क करें । आपकी गेस्ट पोस्ट पेड होगी और कंटेंट भी हम खुदी ही लिखकर देंगे ।arif.khan338@yahoo.com